छपरा: अगर आप बाइक से शहर में निकल रहे है तो सावधान हो जाईये. बाइक चोर गिरोह आपकी बाइक पर नजर बनाये हुए है.
बाइक शहर में बाइक चोरी की बढ़ती घटना से इन दिनों लोग परेशान है. बाजार में खड़ी बाइक से हल्की से नजर नहीं हटी की चोर उस पर हाँथ साफ़ कर दे रहे है. ताजा मामला बुधवार को पेश आया जब चोरों ने पत्रकार की बाइक चुरा ली.
शहर के हरिमोहन गली स्थित छपरा टुडे डॉट कॉम कार्यालय के बाहर से चोरों ने छपरा टुडे के पत्रकार कबीर अहमद की हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक चुरा ली.
पत्रकार उस वक्त हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में भाग ले रहे थे. जब बाइक से कही जाने की बात आई तो उन्होंने उसे गायब पाया.
इस घटना को लेकर पत्रकार द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नगर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि चोरो को जल्द ही गिरफ्तार कर बाइक की बरामदगी की जाएगी.