छपरा: सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में सीवान के पूर्व सांसद एवं राजद नेता शहाबुद्दीन के रिहाई के विरोध में 15 सितम्बर को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है.

भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने इस सन्दर्भ में बताया कि शहर के नगरपालिका चौक पर गुरुवार सुबह 10 बजे से एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा.

बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय तथा छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत हजारो बीजेपी कार्यकर्त्ता इस विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे. इस एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद करेंगे.

0Shares

छपरा: बकरीद का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण और उल्लास के साथ मनाया गया. मंगलवार की सुबह शहर के मस्जिदों में बकरीद की नमाज़ की अदा की गयी. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. क़ुरबानी के इस त्योहार पर लोगों ने परिवार और समुदाय की खुशियों क लिए दुआ मांगी.

नमाज़ की आदायगी को लेकर साहेबगंज के जमा मस्जिद में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ जमा हो गयी थी. बकरीद की नमाज अदा करने के साथ सभी ने एक दुसरे को गले लगाकर बधाईयाँ दी. साथ ही अमन चैन की दुआ मांगी.

बकरीद की नमाज को लेकर  जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे. शहर के सभी मस्जिदों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जमा मस्जिद में नमाज़ की अदायगी के समय सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा निगरानी का जा रही है.

0Shares

छपरा: सारण जिले में राजद के सच्चे सिपाही और वरीय नेता के रूप में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाले पूर्व विधायक यदुवंशी राय के अंतिम दर्शन को लेकर सभी लालायित थे. दोपहर करीब 3 बजे स्व० राय का पार्थिव शरीर नगरपालिका चौक स्थित आवास पहूँचा. शव के पहुँचते ही राजद के वरीय नेता के साथ साथ सैकड़ों लोग अंतिम दर्शन के पहुंचें. राजद के तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर से भाजपा विधायक चोकर बाबा, पूर्व मंत्री उदित राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.mudrika-raay

विदित हो कि मढ़ौरा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक यदुवंशी राय ने  गुडगांवा स्थित वेदांता अस्पताल में सोमवार को  लगभग 2 बजे दिन में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली.jitendra

1995 और 2000 में राजद के टिकट पर चुनाव जितने वाले मढ़ौरा विधान सभा के पूर्व विधायक पिछले काफी दिनों से विभिन्न रोगों से ग्रसित थे जिसको लेकर उनका इलाज वेदांता में चल रहा था. पुरे समय उनके विधायक पुत्र जीतेन्द्र राय व उनके करीबी मनोज सिंह साथ रहे.

0Shares

छपरा: राजद के कद्दावर नेता और मढ़ौरा के पूर्व विधायक यदुवंशी राय का निधन हो गया है. वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांसे लीं.

राजद सुप्रीमो लालू यादव के निकटतम सहयोगियों में से एक यदुवंशी राय के निधन से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है. राजद समेत सभी प्रमुख पार्टी और उसके नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.

यदुवंशी राय की राजद में अच्छी पकड़ थी. सारण की राजनीति में उन्होंने स्वयं को बखूबी स्थापित किया था. 1995 और 2000 में वो मढ़ौरा से विधायक चुने गए और पार्टी के विकास में अपना पूरा योगदान दिया.

उनके पुत्र जीतेन्द्र कुमार राय वर्तमान में मढ़ौरा से राजद विधायक है. यदुवंशी राय के निधन से पूरे परिवार और राजद कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है.

0Shares

छपरा: सारण जिला भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन स्थानीय राजस्थान होटल के सभागार में किया गया. अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे निभाने की पूरी कोशिश करूंगा.उन्होंने अध्यक्ष के चुनाव को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने पर पार्टी की स्थानीय इकाई और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद दिया.

SONY DSC
प्रेस वार्ता करते भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अपने सम्बोधन के दौरान काफी भावुक दिखे. उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में उम्मीदवार रहे कुछ लोगों के नाराज हो जाने को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि जो लोग भी नाराज हैं उन्हें सभी लोगों द्वारा मिलकर मना लिया जाएगा. पार्टी का विकास एकजुटता के साथ संगठित होने पर हैं. उन्होंने जिले की नवगठित कमिटी को संगठित होकर कार्य करने तथा केंद्र सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार करने तथा लोगो को लाभान्वित करने का आह्वान किया.neeraj

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी निश्चित ही काफी प्रागति करेगी. पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता नए अध्यक्ष को जिले में पार्टी के विकास के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे. वहीं समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष वंशीधर तिवारी एवं अशोक सिंह ने भी नए अध्यक्ष को उनके आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं. स्थानीय विधायक सी.एन.गुप्ता ने महिलाओं को पार्टी में सक्रिय करने पर जोर देने की बात कहते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के उत्तरोत्तर विकास की बात कही.dscn0062

इसके पूर्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष को भाजपा नेता श्यामबिहारी अग्रवाल एवं राजेश फैशन ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दन किया.

अभिनन्दन समारोह में सांसद प्रतिनिधि ई. सत्येंद्र सिंह, ब्रजमोहन प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, जयप्रकाश वर्मा, धीरज कुमार सिंह,धर्मेन्द्र चौहान, नीरज कुमार त्रिपाठी, जयप्रकाश वर्मा समेत पार्टी के कई कार्यकर्त्ता एवं वरीय नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिंह ने किया.

0Shares

छपरा: ईद- उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सारणवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सारण वासियों से आपसी प्रेम, भाईचारा, सामाजिक सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को मनाने की अपील की.

जिलाधिकारी के बताया कि बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह तत्पर एवं मुश्तैद है. वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सोनपुर तथा मढ़ौरा लगातार अपने-अपने क्षेत्रो का निरीक्षण कर रहे है एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए है. पूरे जिले मे शांति समिति की बैठक कर ली गयी है. सभी स्थलों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पूरी तत्परता एवं मुश्तैदी से अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाह्न करने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर कठोर एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक की और निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण बकरीद पर्व मनाये जाने में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

0Shares

छपरा (सारण):  सारण की ख्याति भारत में ही नहीं पूरे विश्व में स्थापित है. सभ्यता और संस्कृति की धनी सारण की धरती पर कई महान व्यक्तित्वों का अवतरण हुआ है. पर आपने कभी ये विचार किया है कि इस पवित्र भूमि का नाम सारण कैसे हुआ.

वैसे तो ‘सारण’ शब्द के उद्गम का कोई स्पष्ट विवरण नहीं मिलता है. जनरल कनिंघम के अनुसार इस शब्द का उद्गम संस्कृत के ‘सारण’ शब्द से हुआ है. जिसका अर्थ आश्रय स्थल अथवा आश्रय देने वाला होता है. इन्होंने भगवान बुद्ध की एक दंतकथा से इसका सम्बन्ध स्थापित करते हुए कहा था कि बुद्ध ने एक ऐसे दानव का ह्रदय परिवर्तन किया था जो की मानव मांस का भक्षण करता था और अंततः उस दानव ने बौद्ध धर्म को अंगीकार किया.

एक बौद्धधर्मावलंबी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि बौद्धधर्म अंगीकार करते हुए तीन चीजों (बुद्ध, धर्म तथा संघ) के आश्रय की मांग की गई थी. इस दानव के ह्रदय परिवर्तन के सारणोत्सव के उपलक्ष्य में सम्राट अशोक ने एक स्तम्भ का निर्माण कराया था.

जनरल कनिंघम के अनुसार इस स्तम्भ का नाम आश्रय अथवा पनाह स्तम्भ रहा होगा इसकी कीर्ति को देखते हुए इस जिले का नाम ‘सारण’ कर दिया गया होगा.

इसके अतिरिक्त सर्वाधिक सत्य प्रतीत होने वाला यह विचार बताता है कि सारण शब्द ‘सारंगारण्य’ का अपभ्रंश है. अर्थात इसका सम्बन्ध हिरणों के जंगल से है. स्थानीय किंवदंती के अनुसार पूर्व ऐतिहासिक काल में छपरा के सिंघही गाँव में ऋषि श्रृंगी का आश्रम हुआ करता था. जहाँ के जंगलों में हिरणों की अधिकता पाई जाती थी.

इस सम्बन्ध में एक अन्य विचार यह भी है कि सारण शब्द ‘शक्रारण्य’ शब्द का अपभ्रंश है. शक्र का एक अर्थ अर्जुन नाम के वृक्ष से भी है. संभवतः यहाँ के वनों में अर्जुन नाम के वृक्ष की अधिकता रही हो .

0Shares

छपरा: भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश प्रसाद को सारण जिला भाजपा का अध्यक्ष मनोनीत किया है. जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौर गयी.

जिला अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. स्वागत करने वालों में सदर मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह, पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र चौहान आदि शामिल है.

रमेश प्रसाद को अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर भाजपा के नगर प्रतिनिधि श्याम बिहारी अग्रवाल ने ख़ुशी जताते हुए पार्टी के निर्णय को सही बताया .उन्होंने  कहा कि रमेश प्रसाद के नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी. 

गौरतलब है कि सारण जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष पद के लिए 13 लोगों ने नामांकन किया था. जिसके बाद प्रदेश नेतृत्व ने रमेश प्रसाद पर अपना विश्वास जताते हुए उन्हें जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.  वे इससे पहले भी भाजपा क जिलाध्यक्ष रह चुके है. 

इसे भी पढ़े भाजपा के जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए 13 लोगों ने किया नामांकन

0Shares

दरभंगा/छपरा: रोटरी क्लब द्वारा दरभंगा में आयोजित जोनल फाउन्डेशन सेमिनार में रोटरी सारण को चार अवार्ड प्राप्त हुए है.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि जोनल फाउन्डेशन सेमिनार में उन्हें और रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता तथा सोहन कुमार गुप्ता को क्विज प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवम् चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ.

सेमिनार में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजेश फैशन, चन्द्र कान्त द्विवेदी, रतन लाल, प्रदीप कुमार, देव कुमार सिंह, अजय प्रसाद सम्मिलित हुए.

0Shares

छपरा: 29वें प्रांतीय एथेलेटिक्स खेल कूद प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं का दबदबा कायम रहा. एक बार फिर विद्यालय के छात्रों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए बता दिया की वह पढाई के साथ साथ शारीरिक कौशलों में आगे है.

छह से आठ सितंबर तक सरस्वती शिशु मंदिर किशनगंज में आयोजित 29 वें प्रांतीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल 26 पदक जीता है. जिसमे 2 स्वर्ण 18 रजत और 6 कांस्य पदक है. रिले दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, 200, 400, 100, 800 मीटर दौड़ तथा गोल फेक और बाधा दौड़ में छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सिमित संसाधनों के साथ बालिका बाल वर्ग ने दूसरा स्थान, बालिका किशोर वर्ग ने तीसरा स्थान का ख़िताब जीता है.

प्रतियोगिता में 22 जिले के 29 विद्यालयों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता के विजेता मुंगेर में आयोजित 22-24 अक्टूबर तक क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिसमे बिहार के साथ साथ झारखण्ड के खिलाडी भी भाग लेंगे.

प्रतियोगिता में विजयी खिलाडियों को प्रधानचार्य रामदयाल शर्मा, समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं विद्यालय के खेल शिक्षक कुंदन कुमार ने बधाई दी है.

0Shares

छपरा: एमडीएम पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन की जा रही अवैध उगाही को लेकर शिक्षक संघ आक्रोशित है. शनिवार को बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के शिक्षकों द्वारा एमडीएम पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक दिवसीय धरना दिया गया.

शिक्षक संघ के बालेश्वर प्रसाद यादव, कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षक ने अपनी एकता का प्रदर्शन किया. धरना को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता ने कहा कि एमडीएम पदाधिकारी की कार्यशैली से सभी शिक्षक क्षुब्ध है. डीपीओ द्वारा शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है. विद्यालय में एमडीएम का संचालन होने के बावजूद भी शिक्षको के उपर कार्यवाई की धमकी दी जा रही है. पूरा विभाग भष्टाचार में लिप्त है. स्कूल के निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों से अवैध वसूली की जा रही हैं, जिससे सभी त्रस्त है.

शिक्षकों ने विरोध मार्च करते हुए नगरपालिका चौक से थाना चौक तक विरोध मार्च किया. शिक्षकों द्वारा जल्द से जल्द डीपीओ को हटाने की मांग की.

0Shares

छपरा: छपरा नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा मिलते ही शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है. नगर परिषद ने शहर के सभी वार्डों में प्लास्टिक डस्टबीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी  है.

विदित हो की पूर्व में भी शहर के कई मुहल्लों में लोहे का डस्टबीन लगाया गया था पर रख-रखाव में परेशानी के कारण ये डस्टबीन कई मुहल्लों में औंधे मुंह पड़ा हुआ है. इस बार नगर परिषद द्वारा यह डस्टबीन हर उस छोटे-छोटे जगह पर लगाया जा रहा है जहाँ लोग प्रतिदिन का कचड़ा फेंकते हैं.

नगर परिषद ने लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है. इस नए डस्टबीन का मेंटेनेंस काफी आसान है. नगरपरिषद के सफाई कर्मी प्रतिदिन इस डस्टबीन में एकत्र कचड़ा को निकाल कर डंपिंग एरिया में फेंकने का काम करेंगे.

0Shares