छपरा: एनडीए के नेताओं ने शुक्रवार को नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार और अपराधियों के बीच साठ गाँठ के विरुद्ध धिक्कार दिवस मनाया गया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया.

 

यहाँ देखे वीडियो

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महासचिव विनय सिंह, छपरा विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, श्याम बिहारी अग्रवाल, जय प्रकाश वर्मा, धर्मेन्द्र चौहान, रामदयाल शर्मा, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. 

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी दीपक आनन्द ने शुक्रवार को प्रधान सहायकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर समाहर्ता राजेश कुमार को निदेश दिया कि बैठक में जो प्रधान सहायक अनुपस्थित हैं उनपर स्पष्टीकरण पुछते हुए अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगायी जाय. उन्होने कहा कि जो प्रधान सहायक बैठक में लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं उनके विरूद्ध प्रपत्र-क का गठन किया जाय. 
जिलाधिकारी ने बैठक में समीक्षा के दौरान पाया कि पंचायत सचिवों द्वारा लिये गये अग्रिम से अभी 14 करोड रूपये का समायोजन नहीं हो पाया है. उन्होंने सभी प्रधान सहायकों को निर्देश दिया कि पंचायत सचिव द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु लिये गये अग्रिम का समायोजन 30 सितम्बर 2016 से पूर्व हर हालत में होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर 25 सितम्बर 2016 से 30 सितम्बर 2016 के बीच टीम गठित कर प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालयों में जाँच के लिए भेजा जायेगा. टीम यह जाँच करेगी कि प्रखण्ड/अंचल कार्यालय में ऐसे कौन से पंचायत सचिव/कर्मचारी हैं जो अभिकर्ता के रूप अग्रिम लेकर बिना योजना को पूर्ण किये हुए चुपचाप बैठे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे सरकारी कर्मियो/पंचायत सचिवों पर गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि हर हालत में रोकड़ पंजी अद्यतन होना चाहिए.
एमजेसी/सीडब्ल्यूजेसी का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाय. सेवान्त लाभ के मामले या पेंशन के मामले का जल्द से जल्द निष्पादन हो.

जिलाधिकारी ने बैठक में निदेश दिया कि सभी अंचल/प्रखण्ड कार्यालयों में होडिंग के माध्यम से पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का नाम, मोबाईल नम्बर एवं आवंटित कार्य का उल्लेख अवश्य होनी चाहिए ताकि होडिंग में लगे फ्लैक्स के माध्यम से यह पता चल सके कि किस पदाधिकारी/कर्मचारी को कौन सा कार्य आवंटित है. 16 सितम्बर 2016 से 25 सितम्बर 2016 तक अभियान चलाकर सभी प्रधान सहायक लम्बित कार्यो एवं स्मार पत्रों का निष्पादन कर लें. सभी प्रधान सहायक अभियान चलाकर अपने-अपने कार्यालय के निरीक्षण की तैयारी करें. मैं स्वंय आकर प्रखण्ड/अचंल कार्यालयों का निरीक्षण करूगा.

बैठक में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी एवं जिला, अनुमण्डल, प्रखण्ड तथा अंचल कार्यालयों के प्रधान सहायक उपस्थित थे

0Shares

छपरा: शहरवासियों के लिए शुक्रवार का दिन जाम का दिन रहा. शहर की सभी सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. शहर के मुख्य बाजार नगरपालिका चौक, थाना चौक, मौना चौक, साहेबगंज पूरे दिन लोग जाम से परेशान दिखे.

जाम की स्थिति तो अमूमन प्रतिदिन एक जैसी रहती है पर शुक्रवार को एमडीएम रसोइयों के समाहरणालय के घेराव के चलते स्थिति गंभीर हो गयी. jam5

घंटों तक वाहन जाम में फंसे रहे. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रही. इसी बीच तेज़ बारिश के कारण जाम में फंसे लोग भींगने को विवश हो गए.

जाम में कई स्कूलों के वाहन फंसे रहे जिससे घर पहुँचने में बच्चों को देरी हुई और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.  दूसरी ओर इस महाजाम में कई एम्बुलेंस भी फंसे दिखे जिससे मरीजों को अस्पताल पहुँचने में देरी हुई.

कुल मिलाकर छपरा शहर थम सा गया. यातायात पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया और यातायात को सुचारू किया.          

0Shares

छपरा: आधी आबादी जब सड़कों पर होती है तो आलम क्या होता है इसका अहसास शुक्रवार को शहरवासियों को हुआ. मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर मध्याह्न भोजन योजना की महिला रसोइयों ने समाहरणालय के सामने घंटों प्रदर्शन किया. इस दौरान घंटों तक सड़क पूरी तरह उनके कब्जे में रहा. सड़क के दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. 

jam-4
रसोइयों को समझा कर जाम हटवाने का प्रयास करती पुलिस

सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने पहुंची रसोइयों ने मानदेय को बारह सौ रुपये से बढ़ाकर दस हज़ार करने की मांग कर रही थी. इस दौरान रसोइयों ने एक हज़ार में दम नही दस हज़ार से कम नही जैसे नारे लगाये. बड़ी संख्या में सड़क पर प्रदर्शन कर रही महिला रसोइयों को हटाने के लिए पुलिस को खासा मसक्कत करनी पड़ी. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने खुद मौके पर पहुँच उन्हें समझा बुझा के जाम हटवाया. 

बारिश में भी जारी रहा प्रदर्शन

रसोइयों के प्रदर्शन के दौरान तेज़ बारिश शुरू हो गयी. बावजूद इसके महिलाएं प्रदर्शन करती रही. 

बारिश में भी जारी रहा प्रदर्शन
बारिश में भी जारी रहा प्रदर्शन

जाम में फंसे रहे स्कूली वाहन

रसोइयों के प्रदर्शन से हुए जाम में स्कूली बच्चों की गाड़ी, एम्बुलेंस के साथ साथ पुलिस के वाहन भी फंसे रहे. जिससे स्कूली बच्चों और मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

एक ओरमानदेय वृद्धि की मांग दूसरी ओर जाम से परेशान स्कूली बच्चे.
एक ओर मानदेय वृद्धि की मांग दूसरी ओर जाम से परेशान स्कूली बच्चे.

घंटों तक समाहरणालय का घेराव करने के बाद रसोइयों का दल नगरपालिका चौक पहुंचा जहाँ पहुंचने के बाद एक बार फिर से सड़क को जाम कर दिया गया. बाद में पुलिस ने जाम हटवाया. 

0Shares

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर गुरुवार को बस रेड टिकट जांच अभियान चलाया गया. बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हडकंप मच गया. टिकट जांच अभियान में विभिन्न ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर घूमते करीब 125 बिना टिकट यात्री पकड़े गये. इस अभियान के तहत करीब 50 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई. चेकिंग अभियान चलने से टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए यात्रियों की लम्बी कतार देखी गयी.

छपरा कचहरी स्टेशन सहित छपरा-सोनपुर रेलखंड के गोल्डिनगंज, बड़ा गोपाल, डुमरी जुअरा सहित सभी स्टेशनों के काउंटरों पर टिकट लेने वालों की लंबी कतारें लगी हुई थी. टिकट जांच में डीसीआई गणेश यादव, आरपीएफ चौकी इंचार्ज अभय राय, जीआरपी चौकी इंचार्ज अरविन्द पासवान, छपरा जंक्शन सीटीटीई आरएन साह, टीटीई मिथिलेश, विनय श्रीवास्तव, विकास कुमार, पीएस मीणा, धीरज कुमार, कृष्णा कुमार, करण राज सहित वाणिज्य विभाग, आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान शामिल थे.

0Shares

छपरा: स्थानीय चन्द्रावती ऑडिटोरियम में भूतपूर्व सैनिक कल्याण संस्थान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अशोक कुमार सिंह, आर पी सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

मंचासीन मुख्य अथिति सहित वक्ताओं ने शहर के जल जमाव की स्थिति को लेकर खनुआ नाला तथा क्लिनिकल इस्टेब्लिसमेंट एक्ट एवं फिक्स डोज़ दवाओं पर किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव में विजयी भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के द्वारा गुरुवार को नगरपालिका चौक पर महाधरना का आयोजन किया गया. एनडीए ने राज्य सरकार पर अपराधियों से गठबंधन का आरोप लगाया.

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की सरकार अपराधियों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने राज्य सरकार से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को राज्य बदर करने, उन पर सीसीए लगाने और सभी लंबित मामलों में स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि एनडीए द्वारा शुक्रवार (16 सितम्बर) को जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया जायेगा. साथ ही इस दिन को धिक्कार दिवस के रूप में मनाया जायेगा. bjp


धरना कार्यक्रम को भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, अशोक सिंह, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, श्याम बिहारी अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, जय प्रकाश वर्मा, नीरज कुमार त्रिपाठी, राजेश फैशन समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.

0Shares

छपरा: पटना के गांधी मैदान से प्रारंभ हुए चंपारण पद यात्रा में शामिल होने के लिए युवा जदयू की छपरा इकाई के सैकड़ो कार्यकर्त्ता छपरा से पटना के लिए रवाना हुए.

यह यात्रा पटना के गांधी मैदान से प्रारम्भ होकर चंपारण तक जाएगी. 15 सितम्बर से 26 सितम्बर तक आयोजित इस पद यात्रा का शुभारम्भ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित गांधी मैदान से किया.

सारण जिला युवा जदयू के अध्यक्ष गुड्डू सिंह के नेतृत्व में सारण से सैकड़ो कार्यकर्त्ता इस पद यात्रा में शामिल हुए है. शराबमुक्त भारत एवं संघमुक्त भारत अभियान के तहत इस पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. गड़खा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी में हुए जेवर लूटकांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के लगभग 1 किलो चांदी के जेवर, एक ऑटोमेटिक पिस्टल, 2 मैगजीन और 8 गोली बरामद की गई है.

सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद हुई प्रेस वार्ता में बताया कि 10 सितम्बर को गड़खा थानाक्षेत्र के आलोनी के पास आभूषण व्यवसायी सोनू कुमार से दो अपराधकर्मियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर चांदी का जेवर लूट लिया था. इस सन्दर्भ में व्यवसायी द्वारा गड़खा थाना में कांड संख्या-282/16, धारा-392 भा.द.वि के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया था. 

SONY DSC
बरामद सामान 

इस लूटकांड के बाद गड़खा थाना पुलिस द्वारा अपराधियों के धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में बुधवार को थानाक्षेत्र की पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात अपराधी कमलापुर  NH-102 के पास लूटकांड को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

आनन-फानन में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा और एस.आई सुनील कुमार सिंह दल-बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देखते ही लूट के फ़िराक में खड़े 4 मोटरसाइकिल सवार अपराधी भागने लगे. पुलिस ने इनमे से 2 अपराधियों को पकड़ लिया जबकि अन्य दो भागने में कामयाब रहे.

पकड़े गए अपराधी बिट्टू शेख उर्फ़ नईम, ग्राम-केशव पुर, थाना-थावे, गोपालगंज और पंकज कुमार ग्राम-बीबीपुर, थाना-गड़खा मुख्य रूप से लूटकांड में शामिल थे. इनके पास से पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुई है साथ ही इन्ही दोनों के निशानदेही पर छपरा के साहेबगंज स्थित स्वर्ण आभूषणों का पॉलिस करने वाले एक दुकानदार आलोक सोनी, मुहल्ला-आर्यनगर, छपरा को भी गिरफ्तार किया गया जिसके पास से इनके द्वारा लुटे गए गहने बरामद हुए हैं.

गड़खा पुलिस लूटकांड में संलिप्त इन अपराधियों की अपराधिक पृष्ठभूमि खंगाल रही है एवं अन्य साथियों के गिरफ्तारी के लिए सघन पूछताछ कर रही है. गड़खा पुलिस ने इस सन्दर्भ में अपराधियों पर आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज कराया है.

पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी

पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने कहा कि लूटकांड का उद्भेदन करने वाली टीम ने काफी त्वरित कारवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की है. इस कारवाई में शामिल पुलिस टीम को पुलिस विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

0Shares

छपरा: अगर आप बाइक से शहर में निकल रहे है तो सावधान हो जाईये. बाइक चोर गिरोह आपकी बाइक पर नजर बनाये हुए है.

बाइक शहर में बाइक चोरी की बढ़ती घटना से इन दिनों लोग परेशान है. बाजार में खड़ी बाइक से हल्की से नजर नहीं हटी की चोर उस पर हाँथ साफ़ कर दे रहे है. ताजा मामला बुधवार को पेश आया जब चोरों ने पत्रकार की बाइक चुरा ली.

शहर के हरिमोहन गली स्थित छपरा टुडे डॉट कॉम कार्यालय के बाहर से चोरों ने छपरा टुडे के पत्रकार कबीर अहमद की हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक चुरा ली.

पत्रकार उस वक्त हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में भाग ले रहे थे. जब बाइक से कही जाने की बात आई तो उन्होंने उसे गायब पाया.

इस घटना को लेकर पत्रकार द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नगर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि चोरो को जल्द ही गिरफ्तार कर बाइक की बरामदगी की जाएगी.

0Shares

छपरा: हिन्दी दिवस के अवसर पर छपरा टुडे के स्थानीय कार्यालय में ‘राष्ट्रभाषा हिन्दी, दशा और दिशा विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते वरिष्ठ पत्रकार डॉ एच के वर्मा
कार्यक्रम को संबोधित करते वरिष्ठ पत्रकार डॉ एच के वर्मा
ct-seminar-3
संगोष्ठी को संबोधित करते पश्चिमोत्तर बिहार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल

संगोष्ठी में अतिथियों ने खुलकर वर्तमान समय में हिन्दी की दशा और दिशा पर अपने विचार व्यक्त किये. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरीय पत्रकार डॉ. एच. के. वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में हिन्दी की दशा और दिशा दोनों में विकास हुआ है. कल की अपेक्षा वर्तमान समय में हमारा भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है. उन्होंने कहा कि हिन्दी को लेकर अशुद्धियों को हमे पूर्ण रूप से त्यागना होगा. अशुद्धियों का केन्द्रीयकरण हमें इससे दूर करता है जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है. उन्होंने शैक्षणिक संस्थान में हो रहे प्रयोग का स्मरण कराते हुए कहा कि कल तक हिन्दी विषय का शोध पत्र अंग्रेजी भाषा में लिखे जाते थे लेकिन अब हिन्दी में लिखे जा रहे है. यह इसके विकास को दर्शाता है. लेकिन इन सबके बावजूद हिन्दी के प्रति समाज को जाग्रत् होना होगा. हम अशुद्धियों को नकारात्मक रूप में ना लेकर भाषा के प्रति सकारात्मक भावनाओं को प्रबल बनावें.  

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जेपीयू के राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० लाल बाबू यादव ने कहा कि आज हिन्दी अपने चर्मोत्कर्स पर है और हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करने की जरूरत है. यह हिन्दी के प्रति हमारा आकर्षण ही है जिसके कारण अंग्रेजी को पढ़कर हम उसका त्वरित हिन्दी अनुवाद कर लेते हैं. भाषा जनमानस में पैदा होती है इसलिए इसकी व्यापकता को समझना होगा. भारत जैसे देश में भाषा के सवाल को हल नहीं किया जा सकता क्योंकि यहां 14 हजार भाषाएँ बोली जाती हैं. 

उन्होंने कहा कि भाषा के सवाल पर हमें गंभीरता से बात करनी होगी ना कि उसकी अशुद्धियों और शुद्धिकरण पर. कोई व्यक्ति अपनी बात को दूसरे तक पहुंचा देता है यही शुद्ध भाषा है. उन्होंने भाषा के प्रबलता से उसके आधार पर बने बांग्लादेश की चर्चा की. उन्होंने हिन्दी भाषा को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम जो बोलते हैं वह सही है. यह बहता हुआ झरझर पानी है. भाषा बहती रहती है लेकिन जैसे ही उसमें व्याकरण का अंकुश लगता है तो यह खतरनाक बन जाता है. वर्तमान समय में हिन्दी अच्छी जगह पर हैं जिसकी दशा और दिशा दोनों ही ठीक है.

गोष्ठी के दौरान अन्य वक्ता के रूप में सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, पश्चिमोत्तर बिहार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, छात्र नेता विश्वजीत सिंह चंदेल, NUJI सारण के महासचिव धर्मेन्द्र रस्तोगी, पत्रकार मनोरंजन पाठक, दैनिक भास्कर समाचार पत्र के स्थानीय प्रभारी अमन कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता भंवर किशोर, तरुण प्रकाश जैसे कई गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

कार्यक्रम का संचालन छपरा टुडे डॉट कॉम के प्रबंध संपादक सुरभित दत्त ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय संपादक संतोष कुमार बंटी ने किया. छपरा टुडे टीम के सदस्य प्रभात किरण हिमांशु, कबीर अहमद और अमन कुमार ने भी इस कार्यक्रम में अपने विचार रखे और संगोष्ठी को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा: समाहरणालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि हिन्दी समृद्ध भाषा है. उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोग संकल्प लें कि अपने दैनिक व्यवहार में और किसी भी प्रकार के पत्राचार में हिन्दी का ही प्रयोग करेंगे. अन्य भाषाओं का ज्ञान रखना किसी प्रकार का गुनाह नहीं है किन्तु दैनिक कार्यो में हम हिन्दी को छोड़कर किसी अन्य भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे.

उन्होंने आशा प्रकट की हम सभी हिन्दी को अधिक से अधिक व्यवहार में लायेंगे और अपनी अगली पीढ़ी को भी हिन्दी के प्रयोग के लिए प्रेरित करेंगे.

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर सिन्हा ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग एवं अन्य परीक्षाओं में भी हिन्दी का प्रयोग शुरू हो गया है. हिन्दी से किसी भी परीक्षा में पास होना कठिन नहीं है बल्कि अन्य भाषाओं की तरह ही है. हमलोगो को अपनी मातृ भाषा हिन्दी के अच्छे शब्दों का प्रयोग हमेशा करने का प्रयास करना चाहिए.

विचार गोष्ठी में उप विकास आयुक्त के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, प्रभारी पदाधिकारी, राष्ट्रीय बचत एवं अन्य समाहरणालय के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

0Shares