छपरा: आईपीएस अधिकारी सुधीर प्रताप सिंह को एनएसजी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. जिले के अमनौर प्रखंड निवासी सुधीर केन्‍द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के भाई हैं.

1983 बैच के राजस्‍थान कैडर के आईपीएस अधिकारी सुधीर प्रताप सिंह फिलहाल सीआरपीएफ में स्पेशल डीजी के पद पर तैनात हैं. मूलरूप से सारण के निवासी सुधीर प्रताप सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल तिलैया से हासिल की. जिसके बाद दिल्ली के हंसराज कॉलेज से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढाई पूरी की. श्री सिंह इसके पहले सीबीआई, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ जैसे विभागों में अहम पद पर योगदान दे चुके है. श्री सिंह के NSG के महानिदेशक बनने पर अमनौर समेत पूरे सारण के लोगों में हर्ष है.