छपरा: सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों का आमरण अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया. स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रोमोशन एवं सात सूत्री मांगों को लेकर विगत 24 सितम्बर से ही शिक्षक संघ के नेतृत्व में कुल 11 शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे हुए थे. आंदोलनकारी शिक्षकों को पांचवे दिन सफलता मिली और जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक नेताओं के बीच हुई वार्ता में मांगो को जल्द ही पूरा करने को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी सहमति दे दी है.

जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, सारण प्रमंडल के शिक्षा उपनिदेशक रामायण राम, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सदर एसडीओ सुनील कुमार के साथ शिक्षक नेताओं एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के बीच एक वार्ता हुई जिसमें शिक्षक संघ की विभिन्न मांगो को अविलंब पूरा करने का फैसला लिया गया. शिक्षा विभाग एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के बीच हुए समझौते के बाद अनशनकारी शिक्षकों ने अपना अनशन समाप्त किया.

विदित हो कि शिक्षकों के अनशन के दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं जिला परिषद् की अध्यक्ष मीना अरुण ने इस मामले में शिक्षकों को पूरा समर्थन देते हुए जिला प्रशासन पर विभिन्न मांगो की पूर्ति के लिए दबाव बनाया था जिसके उपरांत ही संघ एवं विभाग के बीच वार्ता संभव हो सकी. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल से भी शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मिला था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द इस मसले पर वार्ता कर अनशन समाप्त कराने का निर्देश दिया था.

शिक्षकों ने किया था डीईओ आवास का घेराव

चार दिन तक अनशन के बाद भी जब कोई निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा था तब प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने अनशन के पांचवे दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास का घेराव किया. शिक्षक नेता डीईओ से वार्ता की मांग पर अड़े हुए थे. शिक्षकों का कहना था कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्ण रूप से संवेदनहीन हो गए हैं और पांच दिन से अनशन पर बैठे शिक्षकों को मिलने भी नहीं आये. हालाँकि आवास के घेराव के दौरान शिक्षा पदाधिकारी बार-बार शिक्षकों से कार्यालय पहुँच कर वार्ता करने की बात कह रहे थे. इस दौरान आरडीडी रामायण राम स्वयं उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें अपने साथ डीईओ कार्यालय ले गए तब जाकर कहीं वार्ता संभव हो सकी.

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि मांगो की पूर्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने सहमति दे दी है. उन्होंने अनशन के बाद मिली सफलता को जिले के सभी शिक्षकों की जीत बताई है. शिक्षा विभाग एवं प्राथमिक शिक्षक के बीच विभिन्न मांगो को लेकर हुए समझौते के बाद शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है. इस अनशन में संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार, अमरेंद्र कुमार प्रभाकर,  विजेंद्र विजय, संजय कुमार, मनीष कुमार, विन्देश्वर सिंह, सत्यनारायण महतो, तौकीर अंसारी,सच्चिदानंद सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे.

0Shares

छपरा: स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर को साफ़ रखने की पहल करते हुए भारत स्काउट गाइड के कैडेटों ने मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया. शिशु पार्क में चलाये गये इस अभियान में दर्जनों कैडेटों ने भाग लिया और शिशु पार्क की सफाई की.

स्काउट गाइड के जिला सचिव त्रिवेणी कुंवर ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि शहर के विशेश्वर सेमिनरी में चल रहे तृतीय सोपान कैंप के कैडेटों द्वारा प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प के तहत शिशु पार्क की सफाई की गयी. उन्होंने बताया कि कैडेटों द्वारा आगे भी शहर के अन्य स्थानों को चिन्हित कर वहां स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.

वहीं कैडेट अमन राज ने कहा कि शिशु पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया है. इसे आगे भी जारी रखा जायेगा. इस अवसर पर सुरेश प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह, प्रणव कुमार अभिमन्यु कुमार आदि दर्जनों कैडेट उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: आगामी 1 अक्तूबर को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में पूर्वाह्न 10 बजे से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. वरीय उप समाहर्ता, विधि शाखा छपरा ने बताया कि इस शिविर में वरिष्ठ नागरिको, बच्चो एवं महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं उनकी मेडिकल टीम द्वारा की जायेगी.

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जांच निःशुल्क होगा, शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करा लें.

0Shares

छपरा: दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने शहर के गांधी से नगर पालिका चौक के बीच ख़राब सड़क को ठीक करने का निर्देश दिया है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण को इस सड़क को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द मरम्मत करने का आदेश दिया ताकि आम जनता को परेशानी ना हो.

इसके साथ ही डीएम ने डूडा के कार्यपालक अभियंता को छपरा शहर के अंतर्गत सड़क पर लगे सभी लाइट को भी दुर्गा पूजा के पहले ठीक कर लेने का निर्देश दिया.

0Shares

छपरा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामाजिक सेवा संस्थान एवं नेहरु युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किया गया.

कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा एवं मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. अतिथियों का परिचय रामदयाल शर्मा ने कराया तथा कार्यक्रम की भूमिका संस्था के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने रखा.

इस अवसर पर राजेंश्वर कुंवर, रमाशंकर शांडिल्य, कश्मीर सिंह, ब्रजेश देशमुख, गंगोत्री प्रसाद ने अपने विचार रखे.

0Shares

छपरा: नगर थाना से महज़ सौ मीटर दूर समाहरणालय के बगल स्थित कम्प्यूटर दुकान में शनिवार की रात्रि चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

चोरो ने दुकान से लाखों रुपए मूल्य की लैपटॉप और कम्प्यूटर पार्टस की चोरी कर ली. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बारिश की आड़ मे चोरों ने नगरपालिका चौक के खनुआ नाला मार्केट स्थित कम्प्यूटर दुकान हार्डवेयर सोल्यूशन में शटर तोड़ चोरी की हैं.

दुकान के मालिक संजीव कुमार सिंह के अनुसार चोरो ने लैपटॉप और अन्य कंप्यूटर पार्ट्स की चोरी कर ली. जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो शटर टूटा पाया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. 

 घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. स्वान दस्ते को भी घटनास्थल पर बुलाया गया और जांच की गयी.

इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा है. शहर के बीचों बीच समाहरणालय के बगल में चोरी की इस घटना ने पुलिस की रात्रि गस्ती और अन्य दावों की पोल खोल दी है. 

0Shares

छपरा: स्थानीय बी सेमिनरी उच्च विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा तृतीय सोपान परीक्षण शिविर लगाया गया है. शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य हीरा प्रसाद ने किया. अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि स्काउट गाइड संस्थान छात्रों को स्वावलंबी, साहसी, ऊर्जावान बनाने के साथ साथ उन्हें सभी कार्यों के करने के लिये दक्ष बनाती हैं.

आगामी 1 अक्तूबर तक चलने वाले शिविर में परीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, त्रिवेणी कुँवर और स्काउट शिक्षक सुरेश प्रसाद के संरक्षण में बी सेमिनरी, गाँधी उच्च विद्यालय छपरा, सारण एकेडमी छपरा, उच्च विद्यालय नैनी, उच्च विद्यालय खलपुरा,लोक मान्य उच्च विद्यालय छपरा के कैडेट भाग ले रहे हैं .

0Shares

छपरा: पोलियो को जड़ से मिटाने को लेकर रविवार को अभियान की शुरुआत की गई.  29 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान को लेकर सदर अस्पताल परिसर में सादे समारोह का आयोजन किया गया था.

अभियान की शुरुआत सारण के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर किया.  इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पोलियो को हमने बहुत हद तक देश से भगा दिया है. बावजूद इसके हमे सतर्क रहना जरूरी है. अपने 5 साल के छोटे बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर हम अपने परिवार और देश को सुरक्षित रख सकते हैं.

25 से 29 सितम्बर तक आयोजित इस अभियान में 643429 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए घर-घर जाकर दवा पिलाने वाले 1448 टीम का गठन किया गया है.

कार्यक्रम की सफलता के लिये 545 पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गए है जिनके द्वारा प्रतिदिन अभियान में लाभान्वित होने वाले बच्चों की रिपोर्ट सामेकन किया जाएगा. साथ ही इस अभियान के लिये 312 ट्राजिट टीम का भी गठन किया गया है.

0Shares

छपरा: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा की युवा इकाई  लियो क्लब द्वारा स्थानीय एसडीएस कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया.

दो वर्गों के लिए दो पालियों में हुई इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों के लगभग 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया. परीक्षा नियंत्रक साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण 15 अक्टूबर को ‘विश्व विद्यार्थी दिवस’ के अवसर पर किया जायेगा.14446539_1830212097265418_130985036_o

इस अवसर पर एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण सिंह, लियो के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, लियो चेयरपर्सन विक्की आनंद, पीआरओ कबीर अहमद समेत क्लब के मेम्बेर्स उपस्थित थे. जानकारी क्लब के संयुक्त पीआरओ आदित्य अग्रवाल ने दी.

0Shares

छपरा: ‘थम के बरस, जरा थम के बरस’…. जी हाँ, ऐसा ही शहरवासियों की जुबानी सुनने को मिल रहा है. तेज़ धूप और उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन लगातार हो रही बारिश से शहर की रफ़्तार थम सी गयी है.

शनिवार दोपहर से बारिश शुरू हुई, तो अब तक बरस ही रही है. शहरवासी घर में दुबक कर रहने को मजबूर है. वही दूसरी तरफ दुर्गा पूजा को लेकर बन रहे पंडाल में काम कर रहे कारीगरों के लिए बारिश मुसीबत बनी हुई है. कारीगरों की माने तो कम समय बचे होने से अब ज्यादा तेज़ी से काम करना होगा. अगर बारिश इसी तरह होती रही तो काम करना मुश्किल बढ़ जाएगी. पंडालों को वाटर प्रूफ बनाया गया है. बावजूद इसके बारिश से नुकसान हो सकता है.

लगातार हो रही बारिश से शहर के कई मुख्य मार्गों पर जलजमाव हो गया है. जिससे आवागमन में भी परेशानी हो गयी है. शहर में जारी एथेलेटिक्स प्रतियोगिता पर भी बारिश का असर देखने को मिला है. कई स्पर्धाएं बारिश की वजह से नहीं हो सकी.

0Shares

छपरा: आईपीएस अधिकारी सुधीर प्रताप सिंह को एनएसजी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. जिले के अमनौर प्रखंड निवासी सुधीर केन्‍द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के भाई हैं.

1983 बैच के राजस्‍थान कैडर के आईपीएस अधिकारी सुधीर प्रताप सिंह फिलहाल सीआरपीएफ में स्पेशल डीजी के पद पर तैनात हैं. मूलरूप से सारण के निवासी सुधीर प्रताप सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल तिलैया से हासिल की. जिसके बाद दिल्ली के हंसराज कॉलेज से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढाई पूरी की. श्री सिंह इसके पहले सीबीआई, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ जैसे विभागों में अहम पद पर योगदान दे चुके है. श्री सिंह के NSG के महानिदेशक बनने पर अमनौर समेत पूरे सारण के लोगों में हर्ष है.    

0Shares

छपरा: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 3 सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची की तैयारी नये सिरे से करने का प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने निदेश दिया है. उन्होंने कहा कि सारण स्नातक निर्वाचन से संबंधित मतदाता सूची 1 नवम्बर 2016 को अर्हता की तिथि मानकर की जानी है.

1 अक्तूबर को आम सूचना के प्रकाशन के साथ प्रपत्र 18 में योग्य स्नातकों से आवेदन पर प्राप्त किये जायेंगे. आवेदन देने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर तक निर्धारित की गयी है. वही 23 नवम्बर को प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा तथा दिनांक 23 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक दावा/आपत्तियां ली जायेगी. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसम्बर को होगा.

आयुक्त ने बताया कि स्नातक निर्वाचन के लिए प्रमंडलीय आयुक्त को ईआरओ तथा पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, सीवान एवं सारण के जिलाधिकारी, आयुक्त के सचिव, सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, भूमि सूधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को एईआरओ बनाया गया है. आम सूचना के व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु राजनीतिक दलो को आम सूचना की प्रति उपलब्ध कराना तथा सभी एईआरओ/डीओ के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करना है एवं स्नातक समकक्ष योग्यताओं की सूची का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करना है. सभी एईआरओ/डीओ को निर्देश दिया गया कि प्रपत्र 18 की आवश्यकता का आकलन कर ससमय मुद्रित कर उपलब्ध करायेंगे. डीओ के रूप में नियुक्ति हेतु सुयोग्य पदाधिकारियो का चयन, उनके गहन प्रशिक्षण तथा प्राप्ति काउंटर की व्यवस्था ससमय पूरा कर लिया जायेगा. अभिहित पदाधिकारी अपने कार्यस्थल पर 01.10.2016 से 05.11.16 तक कार्यालय दिवस को पर्याप्त संख्या में प्रपत्र 18 तथा समकक्ष शैक्षणिक योग्यता की सूची के साथ उपलब्ध रहेंगे.

आवेदन की प्रक्रिया
योग्य स्नातकों को आवेदन प्रपत्र 18 भरना होगा. जिसके साथ आवेदक की नवीनतम रंगीन फोटो और आवश्यक शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज लगाना होगा.

आवेदक को 1 नवम्बर 2013 के पूर्व स्नातक होना आवश्यक है. आवेदन डाक द्वारा भी भेजे जा सकते है. आवेदन स्वयं जमा करने की स्थिति में मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. परिवार का कोई भी व्यक्ति एक से अधिक आवेदन एक साथ दे सकता है.

0Shares