छपरा: विकसित बिहार के सात निश्चय योजना के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेब कास्टिंग के जरिये किया. इस अवसर पर सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने छपरा के रतनपुरा मौज अंतर्गत बिनटोली क्षेत्र में बने परामर्श केंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की.
इस योजना के माध्यम से ‘आर्थिक हल युवाओं को बल’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम जैसे प्रमुख कल्याणकारी कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा. वहीँ 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान आर्थिक सहायता के तौर पर 1000 रुपय प्रतिमाह के हिसाब से 2 वर्षों तक दी जाएगी.
विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक जिला मुख्यालय में परामर्श केंद्र खोलने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया था. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में काफी आसानी होगी वहीं इस महत्वकांक्षी योजना से युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे.
इस कार्यकम के दौरान एसपी पंकज कुमार राज, डीडीसी सुनील कुमार, डीआईसी भगवान सिंह, अपर समाहर्ता मो. उमैर, डीईओ चंद्रकिशोर यादव, एडीएम पिंकी कुमारी, डीपीआरओ अनिल चौधरी समेत जिले के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे.