छपरा: सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले 9 अपराधियों को धर दबोचा है. साथ ही उनके पास से चोरी एवं लूट की नौ बाईक के साथ एक बुलेरो, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, पांच मोबाइल सहित पांच जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है.

SONY DSC
बरामद हथियार 

स्थानीय नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि विगत रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी एकत्रित होकर योजना बना रहे है. जिसके आधार पर त्वरित करवाई करते हुए पुलिस टीम का गठान किया गया. जिसमे नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, गरखा थानाध्यक्ष राजीव नन्दन सिन्हा, जलालपुर थानाध्यक्ष, पुअनी संजय कुमार, आनंद कुमार, अजय कुमार शामिल थे. जिनके द्वारा छोटा तेलपा स्थित अमर राय के पुराने मकान के समीप घेराबंदी की गयी. जिसको देखकर कुछ लोग इधर-उधर छिपते नज़र आये.

SONY DSC
बरामद मोटरसाइकिल

पुलिस ने तुरंत तलाशी शुरू की जिसके बाद मंटू राय के पास से एक लोडेड देसी कट्टा सहित एक मोबाइल एवं बाईक की चाबी बरामद की गयी. साथ ही जयप्रकाश कुमार उर्फ़ धुरी से पास से एक देसी पिस्टल एवं 7.65 के चार जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल. विक्की कुमार के पास से लोहे की एक भुजाली बरामद की गई. इसके अलावे सोनू राय रक्टू कुमार, अंकित कुमार, रंजन कुमार, सौरभ कुमार, अमित कुमार को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसी घर के पीछे पांच मोटर साइकिल बरामद की गई. जिसमे एक स्प्लेंडर, तीन पैशन प्रो, एक होंडा आई-स्मार्ट मोटर साइकिल शामिल है.

पूछ-ताछ के बाद मंटू राय ने पुलिस को बताया कि चोरी एवं लूट की मोटर साइकिल एवं बुलेरो अलग-अलग जगहों पर छोपाई गयी है. जिसके आधार पर पुलिस ने जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गाँव से एक बुलेरो बरामद की गयी. वही रौज़ा के विकास राय के यहाँ से एक पैशन प्रो, एक बजाज की मोटर साइकिल और एक काईनेटिक गाड़ी बरामद की गयी.
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि अवैध हथियार एवं चोरी-लूट की मोटर साइकिल को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होने बताया कि गिरफ्तार सौरभ कुमार उर्फ़ शुभम, अपराधी सूरज कुमार का सहयोगी है जो पिछले माह स्टेट बैंक मौन चौक की शाखा से हुई लूट में वांछित था. वहीं अपराधी जय प्रकाश ओड़िसा में हुई सोना लूट की घटना में वांछित था. पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ़्तारी के बाद कई लूट एवं चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया है.

0Shares

छपरा: दुर्गा पूजा के मेले की सुरक्षा को लेकर सारण पुलिस सक्रीय है. मेला की सुरक्षा को लेकर पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने बताया है कि शहर के सभी पूजा पंडालों पर पुलिस की नज़र रहेगी. मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है. जिसके आधार पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

पूजा-पंडाल के अन्दर महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिसकर्मी, बाहरी परिसर में पुरुष पुलिस कर्मी तैनात किये गये है. इसके अलावे सादे लिबास में भी पुलिस बालों की प्रतिनियुक्ति चिन्हित स्थानों पर की गयी है. करीब 1500 से अधिक पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया है. इसके अलावे शहर के कई पूजा समितिओं से CCTV कैमरा लगाने का आग्रह किया गया है. प्रशासन द्वारा भी कई जगहों पर CCTV लगाने की योजना बनाई गयी है. जिससे की त्योहारों पर सुरक्षा में आसानी हो.

0Shares

छपरा: शहर के पश्चिमी छोर पर गुरुद्वारा में माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. दुर्गा पूजा के मौके पर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा रात दिन एक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं.

समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र राय ने बताया कि इस बार माता की प्रतिमा पंजाब के गुरुद्वारा में स्थापित की जा रही हैं. पंडाल का निर्माण कोलकाता के कारीगरों द्वारा एक माह पूर्व से किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि लाखों रुपए की लागत से यह पंडाल बनाया जा रहा हैं.

पूजा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कुवांरी भोज का आयोजन किया जा रहा है. सप्तमी को हलवा, अष्टमी को खीर, नवमी को विशाल भंडारा तथा दशमी को खिचड़ी भोज किया जाएगा.

0Shares

छपरा: दुर्गापूजा एवं मुहर्रम 2016 के दौरान दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के उपस्थिति के संबंध में सारण, सीवान एवं गोपालगंज के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने निर्देश दिया है.

आयुक्त ने कहा है कि दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का ऑन-द-स्पॉट हस्ताक्षर के साथ फोटो लिया जाय. आयुक्त ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि प्रतिवर्ष जिला प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति दुर्गापूजा, मुहर्रम के मद्देनजर विभिन्न संवेदनशील स्थलो पर की जाती है. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इस कर्तव्य को गंभीरता से नहीं लेते है एवं प्रतिनियुक्त स्थलो से अनुपस्थित रहते है. हाल मे घटित घटनाओं के मद्देनजर इस तरह के आयोजनो को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए चुनौती है.

आयुक्त ने कहा कि सारण प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं आरक्षी अधीक्षकों को निदेश दिया गया है कि दुर्गापूजा, मुहर्रम 2016 के अवसर पर संयुक्त आदेश निकालकर इतिश्री नहीं कर लिया जाय, बल्कि कौन-कौन से दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी कर्तव्य पर उपस्थित है, इसकी जांच वरीय पदाधिकारी का टीम बनाकर किया जाय. इस परियोजन हेतु जिस तरह से चुनाव के अवसर पर प्रयुक्त होने वाले विजिट सीट का उपयोग किया जाता है, उसी तरह का उपयोग किया जाय. उन्होंने कहा कि विजिट सीट में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का नाम, पदनाम के साथ हस्ताक्षर का अलग काॅलम भी बना हो. वरीय पदाधिकारी जांच के दौरान प्रतिनियुक्त स्थलो पर मौजूद दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों का हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे एवं कर्तव्य स्थल पर मोबाईल फोन के कैमरा से हस्ताक्षर के दौरान फोटोग्राफी भी करेंगे.

आयुक्त ने कहा कि जांच के दौरान कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों का प्रतिवेदन एवं संबंधित सूची आयुक्त कार्यालय को प्रतिदिन प्रेषित किया जाय. उन्होंने कहा कि अनुपस्थित दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाय.

0Shares

छपरा: गणतंत्र दिवस 2017 के परेड के लिए आयोजित चयन शिविर में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (सारण) के चार प्रतिभागियों को चयनित किया गया है. भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल में आगामी 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक इस राष्ट्रीय चयन शिविर का आयोजन किया गया है.

चयन शिविर में हिस्सा लेने के लिए एनएसएस की छपरा इकाई ने जेपीएम कॉलेज की संध्या कुमारी और ममता कुमारी जबकि जगदम कॉलेज के मकेश्वर पंडित तथा यदुनन्दन कॉलेज दिघवारा के विवेक कुमार को चयनित किया है.

जेपीयू छपरा के एनएसएस संयोजक विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि सारण जिले से पिछले तीन वर्षों से लगातार एनएसएस का एक प्रतिनिधि गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित होते आ रहा है. 2014 में प्रीति कुमारी, 2015 में पूजा कुमारी जबकि 2106 के परेड में ट्विंकल कुमारी सारण का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

0Shares

छपरा: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री के 7 निश्चय, हर घर नल का जल योजना के अन्तर्गत नीर निर्मल परियोजना का एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक आनंद ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निश्चय हर घर नल का जल मे जन भागीदारी को देखते हुए जिले के चिन्हित 21 पंचायत के मुखिया को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है, ताकि बिहार सरकार की ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजना का लाभ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को मिल सकें. उन्होंने उप विकास आयुक्त से कहा कि इस योजना में अच्छे काम करने वाले मुखिया को सम्मानित किया जाय.

डीएम ने कहा कि इस योजना में 50 प्रतिशत भागीदारी विश्व बैंक, 29 प्रतिशत भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, 20 प्रतिशत बिहार सरकार एवं 1 प्रतिशत राशि लाभार्थी के अंशदान के रूप में प्राप्त किया जाना है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य चिन्ह्ति क्षेत्र के सभी घरो तक सुदीर्घता के आधार पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना, मौलिक स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराकर एवं नई रणनीति का विकास कर खुले में शौच मुक्त बनाना है. सभी स्तरों पर लोक भागीदारी को सुनिश्चित करना जिससे की संचालन और रख-रखाव लागत में अंशदान प्राप्त हो सकें, विकासपरक विकेन्द्रित व्यवस्था के द्वारा ग्रामीण जलापूर्ति और स्वच्छता सेवाओं को उन्नत बनाना, संवेदी सामाजिक परिवेश का निर्माण करना जो स्वच्छता के सभी स्तरों पर स्वीकृत हो, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सहित वातावरण स्वच्छता के विकास के लिए सभी प्रयास को स्वीकार करना है.

इस परियोजना के अन्तर्गत जिले के 20 ग्राम पंचायतों के 113555 लोगो को लाभ मिलेगा. लाभार्थी द्वारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना में सामुदायिक अंशदान के रूप में प्रति एक परिवार को 450 रूपया (सामान्य वर्ग से) एवं 225 रूपया प्रति बीपीएल परिवार द्वारा दिये जाने का प्रावधान है. जलापूर्ति योजना एवं रख-रखाव शुल्क संबंधी राशि का निर्धारण ग्राम पंचायत द्वारा तय किया जायेगा.

इस अवसर पर परियोजना के प्रबंध निदेशक शशिकांत तिवारी, अधीक्षण अभियंता निर्मल कुमार, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, उपसमाहर्ता मंजीत कुमार, सहायक अभियंता पीएचईडी मशरख, सोनपुर, कनीय अभियंता पी0एच0ई0डी0, विभिन्न पंचायतो से आये मुखियागण एवं संवेदक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: दशहरा एवं मुहर्रम के त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक, सौहार्द एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्त जिला के सभी अधिकारियो, कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का आगामी दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम अवकाश रद्द कर दिया गया है.

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि 11 अक्तूबर को विजया दशमी का पर्व मनाया जायेगा. 12 अक्तूबर को मुहर्रम का त्योहार सम्पन्न होगा. 13 अक्तूबर को मूर्ति का विसर्जन होगा. मुहर्रम का जुलूस मुहल्ले तक ही सीमित रहेगा. किसी भी मूर्ति विसर्जन में डीजे और नर्तकी का डांस किसी भी परिस्थिति में नहीं होगा.

डीएम ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्व में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अवांछित व्यक्तियों को चिन्ह्ति कर आवश्यक कार्रवाई करें.

उन्होंने कहा कि अगर किसी पदाधिकारी के कर्तव्य में लापरवाही दिखाई दी तो, उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. दशहरा एवं मुहर्रम के त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो, इसके लिए प्रशासन हर संभव मदद पूजा पंडालो एवं आखाड़ो को करेगा. उन्होंने कहा कि सारण जिला साम्प्रदायिक सौहार्द के मामलें में मिशाल रहा है. यहां गंगा-जमूनी, संस्कृति वर्षो से कायम रही है.

0Shares

छपरा: विजयादशमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होने वाले रावण दहन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार लोगों को रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के आकर्षक पुतलों को देखने का मौका मिलेगा. जिसके निर्माण में कारीगर जुटे हुए है. 

rawan
रावण के पुतले के निर्माण में जुटे कारीगर                       Photo: Chhapra Today

समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजन समिति ने प्रेस वार्ता की. आयोजकों ने बताया कि इस बार रावण का 60 फिट ऊँचा पुतला का निर्माण हो रहा है. जबकि मेघनाथ और कुम्भकर्ण के 55-55 फिट ऊँचे पुतले देखने को मिलेंगे. 

समारोह राजेंद्र स्टेडियम में होगा. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य अरुण सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, सत्यप्रकाश यादव आदि उपस्थित थे. 

आपको बता दें कि रावण दहन देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ राजेंद्र स्टेडियम में प्रत्येक वर्ष जुटती है. रावण दहन को देखने के लिए लोग दूर दूर से यहाँ पहुंचते है. इस अवसर पर होने वाली आतिशबाजी देखने लायक होती है.

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन पर यात्रियों को जल्द ही Free Wi-Fi की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर दिया जा रहा है. उक्त बातें पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम राजीव मिश्रा ने बुधवार को छपरा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान कही.

जीएम ने कहा कि जंक्शन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना मूल उद्देश्य है. इसके लिए प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा और उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक कोच डिस्प्ले बोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट डिस्प्ले बोर्ड लगाये गए है. 

प्लेटफार्म का निरीक्षण करते महाप्रबंधक.
प्लेटफार्म का निरीक्षण करते महाप्रबंधक.                                                                                    Photo: Chhapra Today   

 जीएम ने जंक्शन परिसर, फ़ूड प्लाजा, प्लेटफार्म, रनिंग रूम का निरीक्षण किया और अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जीएम जंक्शन की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.    

लगेज स्कैनिंग मशीन का किया निरीक्षण

gm-8-copy
लगेत स्कैनिंग मशीन का निरीक्षण करते महाप्रबंधक.                                                Photo: Chhapra Today

जंक्शन पर यात्रियों के सामान की जांच के लिए लगायी गयी स्कैनिंग मशीन के निरीक्षण के दौरान जीएम ने तैनात पुलिस कर्मी से इसकी जानकारी ली. यात्री सुविधा को देखते हुए उन्होंने मशीन के आसपास रेलिंग लगाने का निर्देश दिया.        

मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री का किया उद्घाटन

जीएम ने छपरा जंक्शन पर बने मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री का उद्घाटन किया. इस लांड्री की प्रतिदिन एक हज़ार बेड रौल धुलाई करने की क्षमता है. इस  लॉन्ड्री के माध्यम से छपरा से खुलने वाले ट्रेनों के यात्रियों को साफ़ बेड रौल मिल सकेंगे. gm-1-copy

यात्री ने GM से की ATVM में गड़बड़ी की शिकायत 

gm-10-copy
महाप्रबंधक से शिकायत करता युवक.                                                Photo: Chhapra Today

छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाये गए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की गड़बड़ी की शिकायत एक यात्री ने महाप्रबंधक से की. यात्री ने बताया की मशीन में सब कुछ इंट्री के बावजूद टिकट नहीं निकला और रेल अधिकारीयों ने इसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की. जिसके बाद जीएम ने तुरंत मशीन को ठीक करने के निर्देश दिए.   

यात्री से ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का जाना हाल 

gm-7-copy

स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन के कार्यप्रणाली को लेकर जीएम ने जंक्शन पर मौजूद यात्रियों से फीडबैक भी लिया.   

निरीक्षण के दौरान डीआरएम् एसके कश्यप व अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

0Shares

छपरा/डोरीगंज: सारण जिले में फल फुल रहे अवैध बालू के कारोबार पर पहली बार बड़ी कार्रवाई हुई है. जिलाधिकारी दीपक आनंद के नेतृत्व में अवैध बालू से लदे सैकड़ों ट्रकों को जब्त किया गया है. वही इसके साथ साथ पुलिस और माफियाओं में साठ गाँठ भी उजागर हुई है.

डीएम ने सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे से सुबह के चार बजे तक पूरे दल बल के साथ डोरीगंज थाने पर जमे रहे. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारी से लेकर जिला प्रशासन के कई अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास. जिलाधिकारी ने खुद ही मोर्चा सँभाला और छापेमारी की. इस कार्रवाई में जो तथ्य सामने आया वह चौकाने वाला था. जिसे देख जिलाधिकारी के भी होश उड़ गए.

छापेमारी के दौरान पकड़े गए ट्रकों के चालकों ने बताया कि प्रत्येक महीने एक कोड वर्ड या संकेत जारी किये जाते है ताकि अवैध बालू लदे ओवर लोडेड ट्रकों को कही कोई पुलिसवाला नहीं रोके. इसके लिए प्रत्येक महीने अलग अलग कोड बनाये जाते थे. जैसे कि बोल बम, 10 और 20 का नोट. अक्टूबर में 20 का नया नोट जिसका शुरूआती डिजिट 83U है, इस परमिट को जारी करने के लिए बैंक से एक ही सीरीज के कोड के नोट लिए जाते है. चेकिंग के दौरान इसे दिखाने के बाद पुलिसकर्मी तो क्या थाना प्रभारी भी इन ट्रकों को रोक नहीं सकते है. इस दौरान कई ट्रक चालकों ने ऐसे लेमिनेटेड नोट भी दिखाए है. sand4

इस मामले के उजागर होने के बाद जिलाधिकारी ने सभी थानों को निर्देश दिया कि कोई भी बालू लदा ट्रक नियम तोड़ता दिखाई दिया तो विभागीय कारवाई हेतु सरकार को लिखेंगे. साथ ही ट्रकों को पकड़ने और एफआईआर करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने उन सभी रास्तों को जेसीबी से खुदवा दिया जिन रास्तों से नदी किनारे से ट्रक मेन रोड पर आते है. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी सरकार को भेजने की बात कही है.

जिलाधिकारी द्वारा किये गए इस कार्रवाई के बाद जिले के सात स्थानों पर बैरियर लगा कर सैकड़ों ट्रकों को पकड़ा गया है. कार्रवाई की सूचना से पुरे जिले में अवैध परमिट पर बालू का परिवहन करने वाले ट्रक मालिकों और चालकों में हड़कम्प मच गया है.

0Shares

छपरा: देश के विकास और केंद्र की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह संकल्पित है. समाज के अंतिम पावदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना और केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना भाजपा का पहला लक्ष्य है. उक्त बातें बिहार विधानसभा के लेखा समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कही.

छपरा के स्नेही भवन में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास हेतु तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. मेक इन इंडिया, जनधन, कौशल विकास समेत कई महत्वपूर्ण योजनाएं सकलता पूर्वक संचालित हो रही है. केंद्र सरकार देश को विकसित बनाने के लिए संकल्पित है और नौजवानों को स्वावलंबी बनाने हेतु अग्रसर है. bjp

इस दो दिवसीय कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर में जिले के सभी प्रखंडों से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए. प्रशिक्षण सत्र में प्रदेश महामंत्री विनय कुमार सिंह, रामदयाल शर्मा एवं प्रो.रामबहादुर सिंह ने कार्यकर्ताओं को अपना उद्बोधन दिया. समापन सत्र में छपरा विधायक सी.एन. गुप्ता, जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, गंगा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वंशीधर तिवारी, रंजीत कुमार सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, राजेश फैशन ,तुफैल कादरी, राजेश सिंह, उमाशंकर साहू, रविभूषण, गुड्डू, गामा सिंह, मनोज, पारसनाथ श्रीवास्तव समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए.

0Shares

छपरा: शहर में सोमवार से विद्युत् आपूर्ति चरमरा गयी है. दिन से लेकर रात तक घंटों तक बिजली गुल रह रही है. नवरात्र के बीच ऐसा होने से व्रत करने वालों ने साथ साथ अन्य लोगों को गर्मी में बिजली नहीं रहने से समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं होने से कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत की समस्या आ गयी है.

इस बाबत बिजली विभाग के अधिकारीयों से संपर्क करने पर बताया गया कि हाजीपुर में ट्रांसमिशन लाइन में आई खराबी के कारण सारण जिले को 45 मेगावाट बिजली की जगह गोपालगंज से मात्र 10 मेगावाट बिजली जिले को मिल रही है जिससे ऐसी समस्या उत्पन्न हो गयी है. अधिकारीयों के अनुसार मंगलवार को ट्रांसमिशन लाइन में आई खराबी को ठीक कर लिया जायेगा. जिसके बाद आपूर्ति सुचारू हो जाएगी. 

0Shares