छपरा: बेखौफ अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी में घुसकर 5.75 लाख की लूट लिए और आराम से फरार हो गए. गुरुवार को शहर के भगवान बाजार थाना के मिरचईया टोला में साइजा फाइनेंस के कार्यालय में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बना लिया और बैंक के लॉकर को खुलवाकर उसमें रखे 5.75 लाख रुपये लूट लिए.
अपराधियों ने सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गए. साथ ही सभी कर्मियों के मोबाइल को भी छीन लिया. अपराधियों के फरार होने के बाद कर्मियों ने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और कमरा खोलकर सभी को बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर भगवान बाजार पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच शुरू की. माइक्रो फाइनेंस के शाखा प्रबंधक अमित यादव ने बताया कि आधा दर्जन अपराधियों ने अचानक कार्यालय में घुस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.