छपरा: दुर्गापूजा और मुहर्रम एवं रावण वध के दौरान गुडागर्दी और छेड़खानी करने वाले अवांछित तत्वों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि 11 अक्तूबर को विजयादशमी के अवसर पर कड़ी सुरक्षा रहेगी. गुंडागर्दी और छेडखानी करने वाले किसी भी परिस्थिति में बच नहीं सकेंगे. उन्हें चिन्ह्ति कर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज होगी.

सीसीटीवी से होगी निगरानी
विजयादशमी के दिन रावण वध को लेकर राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में चारो तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सीसीटीवी के माध्यम से अवांछित तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी. सीसीटीवी से प्रत्येक क्षण के गतिविधियो का जिला नियंत्रण कक्ष में नजर रखी जायेगी.

पुलिस बल होंगे तैनात
रावण वध को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है. जिसे नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में महिला फोर्स की व्यवस्था और पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
SONY DSC


डबल वैरिकेडिंग की व्यवस्था
रावण वध देखने के लिए पहुँचने वाली भीड़ को लेकर स्टेडियम में वैरिकेडिंग की गयी है. स्टेडियम के दोनो वैरिकेडिंग के गैंगवे में (बीच में) पर्याप्त मात्रा में सादी वर्दी में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

फायर बिगे्रड एवं एम्बुलेंस की रहेगी व्यवस्था
सुरक्षा के मद्देनज़र स्टेडियम में फायर बिगे्रड एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी.

स्टेडियम में रौशनी को होगी व्यवस्था
स्टेडियम में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की गयी है. स्टेडियम के चारों तरफ हैलोजन लाईट की व्यवस्था रहेगी. आॅड एवं ईवेन नम्बर के लिए अलग-अलग दो सेट जनरेटर की व्यवस्था की गयी है. दो सेट जनरेटर के साथ-साथ एक जनरेटर स्टैन्ड-बाई में रहेगा, ताकि रावण वध के दौरान राजेन्द्र स्टेडियम में अंधेरा न रहें.

महिलाओं के बैठने के लिए अलग व्यवस्था
स्टेडियम में महिला और पुरूषो को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी. विजयादशमी समारोह समिति के द्वारा 200 स्वयंसेवक की प्रतिनियुक्त की जाएगी, जिसको बैच एवं परिचय पत्र प्रशासन द्वारा निर्गत किया जायेगा.

प्रवेश पर डीएफएमडी से होगी जांच
सुरक्षा के मद्देनजर राजेन्द्र स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) लगा रहेगा.

0Shares

छपरा: विजयादशमी के अवसर पर पिछले तीन दशकों से आयोजित किये जाने वाले रावण दहन समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रावण दहन में बार इस लोगों को रावण, मेघनाथ के पुतलों के साथ-साथ आकर्षक आतिशबाजी देखने का मौका मिलेगा. बारिश के खलल के बावजूद पुतलों के निर्माण में कारीगर जुटे थे और उन्हें अंतिम रूप दिया जा चूका है.

SONY DSC
स्टेडियम में की गयी बेरिगेटिंग

आयोजन समिति के अनुसार इस बार रावण का 60 फिट ऊँचा पुतला का निर्माण किया गया है. जबकि मेघनाथ 55 फिट ऊँचे पुतले देखने को मिलेगा. समारोह राजेंद्र स्टेडियम में मंगलवार को शाम 5 बजे से शुरू होगा.

इस दौरान स्टेडियम की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए है. स्टेडियम में पर्याप्त रौशनी, पीने का पानी की व्यवस्था की गयी है. महिलाओं को बैठने के लिए स्टेडियम के पश्चिमी छोर पर व्यवस्था की गयी है.

आपको बता दें कि रावण दहन देखने के लिए जिले के सभी जगहों से लोगों की भारी भीड़ राजेंद्र स्टेडियम में प्रत्येक वर्ष जुटती है. रावण दहन को देखने के लिए लोग दूर दूर से यहाँ पहुंचते है. इस अवसर पर होने वाली आतिशबाजी देखने लायक होती है. आतिशबाजी के माध्यम से भगवान राम और रावण की सेना में हुए युद्ध को प्रदर्शित किया जाता है. इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए लोग पहुंचते है.

0Shares

छपरा: देवी दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्रि का समापन आज नवमी पूजन के साथ होगा. नवमी के अवसर पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. नवमी रविवार रात 10.31 से शुरू हुई है जो सोमवार को रात 10.52 बजे तक रहेगी.

नवमी के अवसर पर कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया जाता है. शहर के कोट देवी, धर्मनाथ मंदिर, बुढिया माता आदि मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की कतार देखी जा रही है. इस अवसर पर बलि प्रदान किया जाता है. हवन पूजन के साथ नवरात्रि का समापन होगा.  

रविवार को परंपरानुसार अष्टमी पूजन किया गया.

0Shares

आपको आपके शहर से जोड़ने की अपनी संकल्पना के साथ हम अपने उन पाठकों, जो शहर से दूर है और दशहरा में शहर में स्थापित पूजा पंडाल देखने की इच्छा रखते है के लिए लेकर आये है सभी पूजा पंडाल से लाइव वीडियो.     

छपरा टुडे (www.chhapratoday.com) के द्वारा आप सब तक शहर में स्थापित दुर्गापूजा पंडालों और मूर्तियों को पहुँचाया जा रहा है. शहर में स्थापित कुछ पंडालों से हमने फेसबुक लाइव किया. जिसे आप यहाँ लिंक में देख सकते है.

छपरा टुडे (आपका शहर, आपके पास)      

CT LIVE काली मंदिर भगवान बाजार से LIVE

  CT LIVE गुदरी बाजार टक्कर मोड़ से LIVE

दहियावां से रामलीला LIVE

CT LIVE टक्कर मोड़ स्थित पूजा पंडाल में स्थापित वर्फ के शिव लिंग के दर्शन.

CT LIVE कटरा के रथ वाली दुर्गा पूजा पंडाल से

CT Live शहर के नगर पालिका चौक के पंडाल से लाइव

CT Live सलेमपुर चौक पंडाल से आरती

CT Live तेलपा ऑटो स्टैंड पंडाल से आरती

CT Live गाँधी चौक पंडाल से

छपरा टुडे LIVE : शहर के मशहूर कालीबाड़ी मंदिर से. जुड़िये हमारे साथ. #नवरात्र

0Shares

फना होने की इजाज़त ली नहीं जाती,
ये वतन कि मोहब्बत है जनाब, पूछ के की नहीं जाती.

शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. शहर में बने पंडालों को खास थीम पर तैयार किया गया है. इसी एक बानगी छोटा तेलपा के एक पूजा पंडाल में दिखी है जहां भारत माता की प्रतिमा को स्थापित किया गया है और पूरे पंजाल को देशभक्ति की थीम पर तैयार किया गया है.

इस पंडाल में भारत माता के अलावा महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आज़ाद, रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति भी स्थापित की गई है. इस पूजा पंडाल का निर्माण श्री श्री भारत माता पूजा समिति के तत्वाधान में किया गया है.

इस पूजा समिति से ज्यादातर युवा जुड़े हैं जो हर साल इसी थीम पर पंडाल को तैयार करते हैं. पूजा समिति से जुड़े राजन यादव ने बताया कि इस पूजा पंडाल का निर्माण साल 2001 से किया जा रहा है और तब से ही यहां भारत माता की स्थापना की जाती है, जबकि उससे पहले यहां मां दुर्गा की स्थापना की जाती थी.

0Shares

छपरा: दशहरा और मुहर्रम के अवसर पर शहर शांति व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रविवार को जिला नियंत्रण कक्ष का जिलाधिकारी दीपक आनंद ने औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी खुर्शीद आलम अनुपस्थित पाए गए. जिलाधिकारी ने उनकी खोज की लेकिन वे अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं थे. जिसके बाद जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी खुर्शीद आलम के निलंबन की अनुशंसा की है.

जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी. 

0Shares

छपरा: मौसम ने अपना मिजाज बदला है और शनिवार शाम से लगातार बारिश हो रही है. नवरात्र में बारिश से एक और जहाँ व्रत रखने वालों के लिए राहत की बात है. वही दूसरी ओर शहर के विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा स्थापित पूजा पंडालों को नुकसान पहुंचा है. बारिश की वजह से उनकी खूबसूरती पर भी असर पड़ा है. आम तौर पर कपड़ा और बांस से बनाये जाने वाले पंडाल बारिश में भींगकर ख़राब हो गए है. लगातार हो रही बारिश पूजा पंडालों के आयोजकों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. इसके साथ ही मेला घुमने वाले भी बारिश के कारण घरों से निकल नहीं रहे है.

शहर की सड़कों का है बुरा हाल

लगातार हो रही बारिश से शहर के सभी सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ लग गया है. जो परेशानी का कारण बन रहा है. दुर्गा पूजा के पहले कई सड़कों के मरम्मती के आदेश को भी पदाधिकारियों द्वारा पूरा नहीं करने के कारण कई सड़कों पर जलजमाव है.

महाअष्टमी पूजा में हो रही परेशानी

रविवार को नवरात्र में महा अष्टमी के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना होती है. महिलाएं व्रत रखती है. जिसे लेकर मंदिरों में भीड़ रहती है. बारिश से इसपर भी असर देखने को मिल रहा है. पूजा करने मंदिरों में लोग बारिश की वजह से नहीं पहुँच पा रहे है.

लगातार हो रही बारिश ने नवरात्र में खलल डाल दी है. बावजूद इसके लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी जा रही है.

0Shares

छपरा: दशहरा और मुहर्रम के त्योहार को देखते हुए विद्युत विभाग सजग नजर आ रहा है. दुर्गापूजा पर आपात स्थिति को देखते हुए सहायक विधुत अभियंता द्वारा तीन अस्थायी नियंत्रण केंद्र बनाए गए हैं. जिससे कि शहरी क्षेत्रों में विद्युत से होने वाली आकस्मिक स्थिति पर तुरंत काबू पाया जा सके. साथ ही साथ शहर में निर्वाद्ध विद्युत आपूर्ति की जा सके.

24 घंटे काम करेंगे अस्थायी नियंत्रण कक्ष

अस्थायी नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेंगे. विद्युत विभाग द्वारा बनाए गए तीन अस्थायी नियंत्रण केंद्र 7 अक्तूबर से लेकर 14 अक्तूबर तक कार्यरत रहेगा. 24 घंटे कार्यरत इस नियंत्रण केंद्र में विद्युत् आपूर्ति तथा किसी आकस्मिक घटना की सूचना दी जा सकती हैं.

इन नंबरों पर दें सूचना

नियंत्रण केन्द्र के इन फोन नंबर पर विद्युत के कारण किसी आकस्मिक समस्या की सूचना दी जा सकती है.
DCR तेलपा के दूरभाष संख्या 06152-231555
33/11 केवी उपकेन्द्र तेलपा को मोबाइल नंबर 7763815369
विद्युत् उपकेन्द्र राजेन्द्र सरोवर के मोबाइल नंबर 7368800243

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के नाम और नंबर

विद्युत् से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर विद्युत प्रशाखा तेलपा क्षेत्राधिकार में संतोष कुमार मिश्र के मोबाइल नंबर 7277497697, विवेक कुमार के मोबाइल नंबर 8294416325, विद्युत प्रशाखा पावर हाउस क्षेत्राधिकार में सुरेन्द्र कुमार मिश्र के मोबाइल नंबर 8521547006, विजय प्रकाश के मोबाइल नंबर 7292981738 तथा विद्युत प्रशाखा काशी बाज़ार क्षेत्राधिकार में दिनेश कुमार चौधरी के मोबाइल नंबर 9572034168, अनिल कुमार के मोबाइल नंबर 9934921139 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

0Shares

छपरा: नगर थाना क्षेत्र के मौना सांढा रोड में अपराधियों ने मिठ्ठा व्यापारी को शनिवार देर संध्या गोली मार दी. व्यवसायी को घायलावस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि लाह बाजार निवासी लालबाबू गुप्ता के पुत्र मनोज कुमार गुप्ता को अज्ञात अपराधियो ने गोली मार दी. अपराधियो ने उसके सर में गोली मारी. मृतक मीठा का व्यापार करता था. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ से पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

इस मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है. पुलिस घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.

शहर के व्यस्ततम बाजार में हुई इस घटना से व्यापारी सहमे हुए है.

0Shares

छपरा: दुर्गा पूजा को लेकर शहरवासियों में उत्साह धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है. आज सप्तमी की पूजा के साथ शहर में बने कई पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई और मां का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया. हालांकि, सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन इससे बावजूद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई.

शहर के म्यूनिसिपल चौक, गांधी चौक, तेलपा ऑटो स्टैंड, भगवान बाज़ार चौक, पंकज सिनेमा रोड, भगवान बाजार थाना रोड, कटरा, रथवाली दुर्गा, साहेबगंज, श्यामचक, गुदरी बाजार में मां दुर्गा के भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए लोग पहुँच रहे है. इन पंडालों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. जो देखने में आकर्षक लग रहा है. लोगों में पंडालों को देखने के लिए उत्सुकता देखी जा रही है.  

कहा कैसा बना है पंडाल     

इस बार लोगों को तेलपा टेम्पू स्टैंड में स्ट्रॉ पाइप और प्लास्टिक चम्मच से कोलकत्ता का मंदिर, गाँधी चौक पर आकर्षक पंडाल, सलेमपुर में बेलूर मठ, नगरपालिका चौक पर जमुई का प्रसिद्ध मंदिर, पंकज सिनेमा के पास नेपाल का महाकालेश्वर मंदिर, श्यामचक में गुरुद्वारा, नैनी में 14 फीट ऊँचा शिवलिंग, मांझी में वैष्णव देवी गुफा देखने को मिलेगा. बारिश के बावजूद लोग इन पंडालों को देखने के लिए पहुँच रहे है. 

0Shares

छपरा: शहर के काली बाड़ी में बंगाली समुदाय के द्वारा स्थापित माँ दुर्गा का पट शुक्रवार को खुल गया. ढ़ोल, नगाड़े और शंख की ध्वनि के साथ पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाज के अनुसार माँ का पट खुला. 

बंगाल से आये कारीगरों द्वारा माता की भव्य प्रतिमा का निर्माण किया गया है. बंगाल से आये पुरोहितों के द्वारा ही यहाँ पूजा-पाठ की जाती है.

यहाँ देखे वीडियो

छपरा में रह रहे बंगाली समुदाय के लोगों के द्वारा लगभग सौ सालों से इस पूजा का आयोजन किया जाता है. यहाँ स्थापित मूर्ति अपने भव्यता से आकर्षण का केंद्र होती है. दूर-दूर लोग यहाँ स्थापित प्रतिमा को देखने के लिए पहुंचते है. सप्तमी से लेकर नवमी तक यहाँ विशेष आयोजन किये जाते है.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब ने शुक्रवार को एक नयी परंपरा की शुरुआत करते हुए लियो क्लब के अध्यक्ष कुँवर जयसवाल के जन्मदिन के अवसर पर नगर महिला थाना की थानाध्यक्ष को पौधा सौंपा.

क्लब के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि जन्मदिन पर पौधा सौंप कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और उन्हें भी अपने जन्मदिवस पर एक पेड़ लगाने का संदेश देने की पहल की गयी. ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ और ताज़ा हवा में सांस ले सके.

इस अवसर पर लायन विक्की आनंद, लायन नवीन कुमार, लियो साचिव साकेत श्रीवास्तव, लियो कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता, लियो आदित्य अग्रवाल, लियो सिद्धार्थ कुमार आदि दर्जनों लियो मेंबर उपस्थित थे.

0Shares