छपरा: दुर्गा पूजा को लेकर शहरवासियों में उत्साह धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है. आज सप्तमी की पूजा के साथ शहर में बने कई पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई और मां का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया. हालांकि, सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन इससे बावजूद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई.
शहर के म्यूनिसिपल चौक, गांधी चौक, तेलपा ऑटो स्टैंड, भगवान बाज़ार चौक, पंकज सिनेमा रोड, भगवान बाजार थाना रोड, कटरा, रथवाली दुर्गा, साहेबगंज, श्यामचक, गुदरी बाजार में मां दुर्गा के भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए लोग पहुँच रहे है. इन पंडालों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. जो देखने में आकर्षक लग रहा है. लोगों में पंडालों को देखने के लिए उत्सुकता देखी जा रही है.
कहा कैसा बना है पंडाल
इस बार लोगों को तेलपा टेम्पू स्टैंड में स्ट्रॉ पाइप और प्लास्टिक चम्मच से कोलकत्ता का मंदिर, गाँधी चौक पर आकर्षक पंडाल, सलेमपुर में बेलूर मठ, नगरपालिका चौक पर जमुई का प्रसिद्ध मंदिर, पंकज सिनेमा के पास नेपाल का महाकालेश्वर मंदिर, श्यामचक में गुरुद्वारा, नैनी में 14 फीट ऊँचा शिवलिंग, मांझी में वैष्णव देवी गुफा देखने को मिलेगा. बारिश के बावजूद लोग इन पंडालों को देखने के लिए पहुँच रहे है.
-
वार्ड सदस्यों द्वारा अपनी मांगों के लेकर नगरपालिका चौक पर दिया गया धरना
-
वह दिन दूर नही जब हमारे खिलाड़ी भी ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करेंगे।
-
राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
-
सारण नहर के 17 किलोमीटर का होगा लाइनिंग, खर्च होंगे 334 करोड़ रुपए
-
रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
-
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के लिए 134 करोड़ 97 लाख की राशि कैबिनेट ने की स्वीकृत
-
अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद