मौसम का बदला मिजाज, लगातार हो रही बारिश से बढ़ी परेशानी

मौसम का बदला मिजाज, लगातार हो रही बारिश से बढ़ी परेशानी

छपरा: मौसम ने अपना मिजाज बदला है और शनिवार शाम से लगातार बारिश हो रही है. नवरात्र में बारिश से एक और जहाँ व्रत रखने वालों के लिए राहत की बात है. वही दूसरी ओर शहर के विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा स्थापित पूजा पंडालों को नुकसान पहुंचा है. बारिश की वजह से उनकी खूबसूरती पर भी असर पड़ा है. आम तौर पर कपड़ा और बांस से बनाये जाने वाले पंडाल बारिश में भींगकर ख़राब हो गए है. लगातार हो रही बारिश पूजा पंडालों के आयोजकों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. इसके साथ ही मेला घुमने वाले भी बारिश के कारण घरों से निकल नहीं रहे है.

शहर की सड़कों का है बुरा हाल

लगातार हो रही बारिश से शहर के सभी सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ लग गया है. जो परेशानी का कारण बन रहा है. दुर्गा पूजा के पहले कई सड़कों के मरम्मती के आदेश को भी पदाधिकारियों द्वारा पूरा नहीं करने के कारण कई सड़कों पर जलजमाव है.

महाअष्टमी पूजा में हो रही परेशानी

रविवार को नवरात्र में महा अष्टमी के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना होती है. महिलाएं व्रत रखती है. जिसे लेकर मंदिरों में भीड़ रहती है. बारिश से इसपर भी असर देखने को मिल रहा है. पूजा करने मंदिरों में लोग बारिश की वजह से नहीं पहुँच पा रहे है.

लगातार हो रही बारिश ने नवरात्र में खलल डाल दी है. बावजूद इसके लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी जा रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें