आकस्मिक परिस्थिति में इन नंबरों पर दे विद्युत् विभाग को सूचना

आकस्मिक परिस्थिति में इन नंबरों पर दे विद्युत् विभाग को सूचना

छपरा: दशहरा और मुहर्रम के त्योहार को देखते हुए विद्युत विभाग सजग नजर आ रहा है. दुर्गापूजा पर आपात स्थिति को देखते हुए सहायक विधुत अभियंता द्वारा तीन अस्थायी नियंत्रण केंद्र बनाए गए हैं. जिससे कि शहरी क्षेत्रों में विद्युत से होने वाली आकस्मिक स्थिति पर तुरंत काबू पाया जा सके. साथ ही साथ शहर में निर्वाद्ध विद्युत आपूर्ति की जा सके.

24 घंटे काम करेंगे अस्थायी नियंत्रण कक्ष

अस्थायी नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेंगे. विद्युत विभाग द्वारा बनाए गए तीन अस्थायी नियंत्रण केंद्र 7 अक्तूबर से लेकर 14 अक्तूबर तक कार्यरत रहेगा. 24 घंटे कार्यरत इस नियंत्रण केंद्र में विद्युत् आपूर्ति तथा किसी आकस्मिक घटना की सूचना दी जा सकती हैं.

इन नंबरों पर दें सूचना

नियंत्रण केन्द्र के इन फोन नंबर पर विद्युत के कारण किसी आकस्मिक समस्या की सूचना दी जा सकती है.
DCR तेलपा के दूरभाष संख्या 06152-231555
33/11 केवी उपकेन्द्र तेलपा को मोबाइल नंबर 7763815369
विद्युत् उपकेन्द्र राजेन्द्र सरोवर के मोबाइल नंबर 7368800243

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के नाम और नंबर

विद्युत् से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर विद्युत प्रशाखा तेलपा क्षेत्राधिकार में संतोष कुमार मिश्र के मोबाइल नंबर 7277497697, विवेक कुमार के मोबाइल नंबर 8294416325, विद्युत प्रशाखा पावर हाउस क्षेत्राधिकार में सुरेन्द्र कुमार मिश्र के मोबाइल नंबर 8521547006, विजय प्रकाश के मोबाइल नंबर 7292981738 तथा विद्युत प्रशाखा काशी बाज़ार क्षेत्राधिकार में दिनेश कुमार चौधरी के मोबाइल नंबर 9572034168, अनिल कुमार के मोबाइल नंबर 9934921139 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें