छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना की जय प्रकाश विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा सोमवार को यूनिवर्सिटी सीनेट हॉल में ‘Digital India’ विषयक पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन जेपीयू के पदाधिकारी अशोक कुमार, डॉ राकेश प्रसाद, NSS के विनय कुमार, विश्वविद्यालय को ऑडिनेटर डॉ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी, डॉ सुधा बाला, धीरज पाठक और मेंहदी शॉ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

SONY DSC
SONY DSC

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में NSS के क्षेत्रीय कार्य पदाधिकारी विनय कुमार ने छात्रों को इ गवर्नेंस और डिजिटल इंडिया से जुड़ी जानकारी को प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया.SONY DSC

एनएसएस के क्षेत्रीय कार्य पदाधिकारी विजय कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि बच्चे देश की भविष्य है ऐसे में उन्हें आज की जरुरत बनी ई-गवर्नेंस के जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रेजेंटेशन और पोस्टर मेकिंग के माध्यम से NSS के बच्चों तक इसे पहुँचाया जा रहा है ताकि प्रत्येक घर में इसकी जागरूकता आये.

कार्यशाला में 20 महाविद्यालयों के 240 स्वयंसेवकों ने भाग लिया. जागरूकता के लिए स्किल प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइनिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और आईडिया जनरेशन का आयोजन किया गया.

0Shares

छपरा: पुलिस लाइन में रविवार को सेवानिवृत और प्रोन्नति प्राप्त कर्मियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.  समारोह की अध्यक्षता डीआईजी अजित कुमार राय ने की.

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सेवा में आये सभी को एक दिन सेवा सेवानिवृत्त होना है. यह सतत चलने वाली प्रक्रिया है. उन्होंने सभी के सराहनीय योगदान के लिए उन्हें बधाई दी. दूसरी और प्रोन्नति पाने वालों को बधाई देते हुए कहा कि बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोन्नति मिली है. पुलिस कर्मी अपने दायित्वों के प्रति सचेत और सजग रहे. उन्होंने सम्मान समारोह को अच्छी पहल बताते हुए कहा कि इस परंपरा आगे भी बनाये रखने की कोशिश होनी चाहिए. डीआईजी ने बताया कि पुलिस बैरक के क्षतिग्रस्त भवनों के मरम्मती के लिए आवंटन हो गया है. जल्द ही कार्य शुरू होंगे.

सभी रिटायर्ड अफसरों को शॉल देकर उनकी बिदाई की गयी. इस मौके पर SDPO सदर, मढ़ौरा SDPO अशोक कुमार सिंह, सार्जेंट राजेश सिंह उपस्थित थे. छपरा पुलिस में एसोसिएसन के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने इस कार्य के लिए सभी पुलिस कर्मियो के तरफ से छपरा एसपी को दिया धन्यवाद दिया.

 

 

 

0Shares

छपरा: अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में रविवार को किया गया. समारोह के माध्यम से विद्यार्थियों की SA-1 परीक्षा की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकायें अभिभावकों के अवलोकनार्थ प्रस्तुत की गयी. dsc04451

स्कूल मैनेजर विकास कुमार तथा शिक्षकों द्वारा सभी वर्गों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी जिससे बच्चे एवं उनके अभिभावक सुगमता पूर्वक अवलोकन कर सके. cps

विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह एवं प्राचार्य मुरारी सिंह ने विद्यालय के इस कार्य की सराहना की और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया.

0Shares

छपरा: सारण जिला पत्रकार संघ के कार्यकारिणी की बैठक रविवार को राजस्थान होटल में अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में संघ के भावी योजनाओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. वही संघ के बाइलॉज बनाने और खाता खोलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में होने की जानकारी दी गयी. सीओ पत्रकार विवाद के लिए गठित समिति ने अध्यक्ष को इस मामले में अब तक हुई प्रगति और सुलह कराने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में होने की बात से अवगत कराया.

इसके साथ ही पत्रकारों के अन्य मांगों पर भी विचार हुआ. धन्यवाद ज्ञापन संगठन मंत्री जाकिर अली ने किया.

इस अवसर पर संघ के संरक्षक डॉ.विद्याभूषण श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, महासचिव पंकज जायसवाल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव, पीआरओ नदीम अहमद, अरविन्द प्रताप सिंह,  श्रीराम तिवारी, धर्मेन्द्र रस्तोगी, मनोरंजन पाठक, कमलाकर उपाध्याय, सुरभित दत्त, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, धनंजय कुमार, कबीर अहमद समेत कई पत्रकार उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: चाइनीज सामानों का विरोध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. चीनी सामानों के बहिष्कार करने के लिए इन दिनों अलग अलग संस्थाओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

शनिवार को स्वदेशी जागरण मंच और स्वाभिमान जागरण मंच के बैनर तले मार्च निकाला गया. मार्च में बड़ी संख्या में लोग चाइनीज सामानों के विरोध में नारे लगा रहे थे. मार्च के माध्यम से लोगों को चाइनीज सामानों के बहिष्कार करने की अपील की गयी. मार्च नगरपालिका मैदान से शुरू होकर शहर के मौना चौक, कटहरीबाग़, साहेबगंज, थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पहुंचा.

0Shares

छपरा: जिले में अवैध रूप से जारी बालू खनन के खुलासे के मामले में खनन मंत्री मुनेश्वर चौधरी के तेवर सख्त है. शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री ने कहा कि वे स्वयं इस मामले की समीक्षा कर रहे है. जो भी दोषी पाए जायेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है.

इसे भी पढ़े नदी घाटों पर धड़ल्ले से उतर रही है बालू की खेप

मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि अवैध खनन पर हुई छापेमारी विभाग के प्रेशर पर हुई थी. उन्होंने कहा कि यह जांच हो रहा है कि नोट का कोडिंग कौन जारी करता था. खनन मंत्री ने भाजपा नेता सुशील मोदी के बयान पर कहा कि फिलहाल सुशील मोदी बेरोजगार है इस लिए ऐसे बयान दे रहे है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर कोई मंत्री अपने ही क्षेत्र में ऐसा क्यों करेगा.

 

0Shares

छपरा: रोटरी एवं रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन एक निजी विद्यालय में किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में कई ग्रुपों में बंटे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.  

rotary-1
छात्राओं को पुरस्कृत करते रोटरी के सदस्य                                                                                             Photo: Rotary Saran

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि बच्चों ने मिट्टी, गोबर तथा आटा से दीप बनाया था. उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि दीपावली में आवाज वाले पटाखें न जलाकर रोशनी वाले पटाखें जलायें. जिससे किसी को तेज ध्वनि की वजह से कान की बीमारी न हो. उन्होंने कहा कि दीपावली पर घरों में रंगोली बनायी जाती है और दीपक जलाये जाते है. जिसे लेकर रंगोली और दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

rotary-3
छात्राओं को पुरस्कृत करते रोटरी के सदस्य                                                                                              Photo: Rotary Saran

प्रतियोगिता के विजेताओं को रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार तथा सारण के सचिव राजेश जायसवाल ने पुरस्कृत किया.

रंगोली प्रतियोगिता 

प्रथम पुरस्कार- योग्यता प्रियदर्शनी, सुरभि सिंह, सोनाली, प्रिया कुमारी, श्रेया सिंह, स्नेहा गुप्ता, नेत्रा, तथा मनीषा शुक्ला के ग्रुप को मिला.

द्वितीय पुरस्कार- अनुष्का सिंह, सेजल प्रिया, तान्या मेहता के ग्रुप को प्राप्त हुआ.

तृतीय पुरस्कार- आरव तथा आरिन के ग्रुप को मिला.

दीप सज्जा प्रतियोगिता 

प्रथम पुरस्कार- देवराज को मिला.

द्वितीय पुरस्कार- एलिना, खुशी, दीपिका, सृष्टि, स्मिता दास, सबा परवीन के ग्रुप को प्राप्त हुआ.

तृतीय पुरस्कार-उज्ज्वल राज, आयुष गुप्ता, अमृत सिंह, उज्ज्वल कुमार, यश प्रताप के ग्रुप को मिला.

इस अवसर पर रविशंकर, मनीष कुमार सोनी, संजीव कुमार सिंह, राजन कुमार सिंह, ओम कुमार सिंह, विशाल मित्रा, बाल मुकुन्द कुमार, अजय त्रिपाठी, बैजनाथ बैठा आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रांतीय प्रश्न मंच एवं पत्रवाचन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने कराया.

संभाग निरीक्षक ललन ने कहा कि विद्या भारती बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. हमारे यहाँ के बच्चे पढाई के साथ साथ मानसिक और शारीरिक विकास के लिए कार्यक्रम चलाये जा रहे है. बच्चे खेल प्रतियोगिताओं में भी बेहतर कर रहे है. संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से कार्यशाला कर संस्कृति से सभी को अवगत कराया गया. बच्चे इनोवेशन की ओर बढ़े इसके लिए उन्हें शिक्षा दी जा रही है.

14731291_1128654797190343_1550427505837334505_n

उद्घाटन सत्र को संभाग के निरीक्षक अरुण झा, उमाशंकर पोद्दार, प्राचार्य अरुण सिंह, सीपीएस के मैनेजर विकास कुमार सिंह, प्रियव्रत सिंह समेत कई लोगों मौजूद थे. प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा. 

0Shares

छपरा: सूबे में लॉटरी  पर पाबंदी है. बावजूद इसके छपरा शहर के कई स्थानों पर पुरे दिन सरेआम अवैध लॉटरी का धंधा चरम पर है. शहर के कई स्थानों पर पुरे दिन यह बाजार गर्म रहता हैं. पुलिस की पेर्ट्रोलिंग भी चलती रहती है लेकिन लॉटरी का बिकना बंद नही हो रहा हैं.

सूत्रों के अनुसार रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस की मिली भगत से यह व्यवसाय दिन प्रतिदिन फलफूल रहा हैं. लॉटरी का धंधा इन दिनों खुलेआम चल रहा है. शहर की एक मात्र आरओबी की सीढ़ी इस व्यवसाय का मुख्य केंद्र बनी है. पुरे दिन लॉटरी खेलने वालों का जमघट लगा रहता है. जिसके कारण इस रास्ते से अब राहगीरों ने आना जाना छोड़ दिया है.

दीपावली को लेकर इन दिनों यहाँ खरीददारों की अच्छी खासी भीड़ जुटती है. बिना मेहनत के पैसा कमाने की चाह लिए लोग आते है और अपनी कमाई खोकर चले जाते हैं.

हालांकि यह अकेला स्थान नही है जहां लॉटरी का व्यापार होता है. इसके अलावा भी शहर के पश्चिमी छोर गुदरी, सरकारी बाजार, गाँधी चौक सहित कई स्थानों पर यह व्यापार चरम पर हैं.

लॉटरी के इस धंधे से जुड़े लोग युवा वर्ग को गुमराह कर लाखों रुपये कमा रहे हैं.  

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि आम लोगो की शिकायतो की सुदृढ़ कार्य प्रणाली विकसित करने तथा एक निश्चित समय सीमा के अंदर परिवाद की सुनवाई एवं उसके निवारण के अवसर का अधिकार नागरिकों को देने के उद्देश्य से बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम को पूरे राज्य में 5 जून 2016 से लागू किया गया है. अब आम जनता के परिवादो को 60 दिनों के अंदर निवारण किया जाना है. जनता को अब यह अधिकार प्राप्त हो गया है कि निश्चित समय सीमा के भीतर किसी परिवाद पर सुनवाई उसके निवारण के अवसर एवं परिवाद पर सुनवाई में किये गये विनिश्चय, निर्णय के बारे में सूचना प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त हो गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अधिनियम के अन्तर्गत परिवाद का अर्थ है कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में चलाई जा रही किसी योजना, कार्यक्रम या सेवा के संबंध में कोई फायदा या अनुतोष मांगने के लिए ऐसा फायदा या अनुतोष प्रदान करने में विफलता या विलम्ब के संबंध में या किसी लोक प्राधिकार के कृत्यकरण में विफलता से या उसके द्वारा राज्य में प्रवृत किसी विधि, नीति सेवा कार्यक्रम या योजना में उल्लंघन से अदभूत किसी मामलें के संबंध में किसी नागरिक या नागरिकों के समूह द्वारा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को किया गया कोई आवेदन परिवाद के श्रेणी में आयेगा. उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के प्रावधानों के तहत, किसी लोक सेवक चाहे व सेवारत हो या सेवानिवृत के मामलों से संबंधित कोई ऐसा मामला जो किसी न्यायालय या अभिकरण की अधिकारिता में हो. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अधीन कोई मामला या बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम 2005 के अधीन किसी मामलें या बिहार लोक सेवा के अधिकार अधिनियम 2011 के अधीन अनुसूचित सेवाओं से संबंधित शिकायते इस अधिनियम में परिभाषित परिवाद में सम्मिलत नहीं है. उन्होंने कहा कि परिवाद काउंटर पर अथवा डाक द्वारा अथवा इलेक्ट्राॅनिक माध्यम यथा ईमेल आॅनलाईन पोर्टल अथवा काॅल सेन्टर के द्वारा परिवाद अनुमंडलीय तथा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय स्थित लोक शिकायत प्राप्ति केन्द्र या सचिवालय स्थित राज्य लोक शिकायत प्राप्ति केन्द्र पर प्राप्त कराये जाते है. उन्होंने कहा कि परिवाद के सुनवाई के लिए अनुमंडल स्तर पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला स्तर पर जिला लोक शिकायत पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता होते है. जिलास्तर से उपर के लोक प्राधिकारो के स्तर पर निवारण होने वाले परिवाद के लिए विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी होते है. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को परिवाद प्राप्त होने पर नियत समय सीमा के भीतर परिवादी को उसके शिकायत निवारण से संबंधित सुनवाई का अवसर देते है. सुनवाई के दौरान परिवादी अपने दावे के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी परिवादी को सुनवाई का समुचित अवसर देने तथा संबंधित लोक सेवक द्वारा प्रस्तुत अभिलेख के अवलोकन के पश्चात् मामले के संबंध में अपना निर्णय पारित कर सकते है. उन्होंने कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत लापरवाही बरतने वाले एवं परिवाद को नजर अंदाज करने वाले पदाधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता अरूण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुनिल कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार, वरीय प्रभारी पदाधिकारी आपदा शिवकुमार पंडित, निदेशक ग्रामीण विकास मंजीत कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के मारूतिमानस मंदिर के प्रांगन में चल रहे हनुमज्जयंती समारोह के 49वें वार्षिक अधिवेशन में शुक्रवार से प्रवचनमाला की शुरुआत हो गयी. प्रवचन माला का उद्घाटन काशी के संत महामण्डलेश्वर श्री बालकदास जी महाराज ने किया.

जयंती समारोह में इस बार देश के विभिन्न राज्यों से आये ख्याति प्राप्त संतो के द्वारा प्रवचन दिया जायेगा. प्रवचन के लिए आने वाले प्रवचनकर्ताओं में रामभद्राचार्य जी (चित्रकूट), सुश्री प्रज्ञा भारती ‘पंछी देवी (हरदोई), भरतदास जी (वृन्दावन), श्रीमती हीरामणि (काशी), शिवकांत मिश्र ( काशी), वैराज्ञानंद परमहंस (खलीलाबाद), कृष्णा त्रिपाठी ‘रामायणी’ (काशी), योगेश पराशर (दिल्ली), विद्याभूषण कवि जी (छपरा) तथा शिववचन जी (आमी) शामिल है.

समारोह समिति द्वारा इस आयोजन को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. 11 दिनों तक चलने वाले इस भव्य समारोह में सारण के अलावा आसपास के जिले से भी हजारो श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं. मंदिर के प्रांगन में मेला भी लगाया गया है. जहाँ विभिन्न तरह की धार्मिक, अध्यात्मिक पुस्तकों के साथ साथ अन्य सामानों की बिक्री हो रही है.

0Shares

छपरा: बजरंग दल की नगर इकाई के द्वारा शुक्रवार को नगरपालिका चौक पर चाइनीज सामानों को जला कर विरोध किया गया. कार्यकर्ताओं ने लोगों से चीन में निर्मित सामानों का बहिष्कार करने की अपील की.

सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले जुलूस निकला जो नगरपालिका चौक पर सभा में तब्दील हो गया. कार्यकर्ताओं ने चीन का झंडा, चाइनीज लाइट जला कर विरोध किया.14795859_1845114305775197_707396759_o

बजरंग दल के संयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि भारत में चाइनीज पटाखे और लाइट की बिक्री से भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुँच रही है. युवा बेरोजगार हो रहे है. चीन की मदद से पाकिस्तान भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. भारत में चाइनीज सामान के उपयोग को रोकने के और जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रदर्शन किया गया है.

वही बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता ने प्रशासन से सरकारी विभागों में लगे चाइनीज सामानों को हटाने की मांग की.

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजू सिंह, पप्पू सिंह, दीपक गुप्ता, अमित राय, रणजीत समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे  

0Shares