छपरा: शहर के मारूतिमानस मंदिर के प्रांगन में चल रहे हनुमज्जयंती समारोह के 49वें वार्षिक अधिवेशन का समापन रविवार को हो गया. समापन के बाद शहर में भगवान हनुमान की शोभा यात्रा निकाली गयी. मारुती मानस मंदिर से निकलकर शोभा यात्रा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए पुनः मारुती मानस मंदिर में जाकर समाप्त हुई. शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए.
जयंती समारोह में इस बार देश के विभिन्न राज्यों से आये ख्याति प्राप्त संतो ने प्रवचन दिया. प्रवचन देने वाले प्रवचनकर्ताओं में रामभद्राचार्य जी (चित्रकूट), सुश्री प्रज्ञा भारती ‘पंछी देवी (हरदोई), भरतदास जी (वृन्दावन), श्रीमती हीरामणि (काशी), शिवकांत मिश्र ( काशी), वैराज्ञानंद परमहंस (खलीलाबाद), कृष्णा त्रिपाठी ‘रामायणी’ (काशी), योगेश पराशर (दिल्ली), विद्याभूषण कवि जी (छपरा) तथा शिववचन जी (आमी) शामिल थे.
समारोह समिति द्वारा इस आयोजन को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया था. 11 दिनों तक चलने वाले इस भव्य समारोह में सारण के अलावा आसपास के जिले से भी हजारो श्रद्धालु सम्मिलित हुए. मंदिर के प्रांगन में मेला भी लगाया गया था. जहाँ विभिन्न तरह की धार्मिक, अध्यात्मिक पुस्तकों के साथ साथ अन्य सामानों की बिक्री हो रही थी.