अस्पताल में लगा बोर्ड, मरीजों को दलाल से बचने की दी सलाह

chhapra: सदर अस्पताल में एक पोस्टर लगाया गया है। इसमें लोगों को दलालों के खिलाफ सावधान किया जा रहा है। सदर हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को बहला फुसलाकर निजी अस्पताल में ले जाने वाले दलालों को पहले भी हिदायत दी गई थी लेकिन, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल परिसर में दलालों से बचने का बैनर लगवा दिया है। यह सदर अस्पताल के गेट के ठीक सामने लगाया गया है। सिविल सर्जन को इस मुहिम पर काम करने का आदेश दिया गया है। छुट्टी होने के बावजूद घूम-घूम कर सभी वार्ड सहित अन्य तरह की जानकारी लेने को कहा गया है।

पोस्टर में स्वास्थ्य विभाग और बिहार सरकार का लोगो का चिन्ह भी है। बोर्ड पर स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि दलाल से सावधान रहना है और किसी भी तरह की जानकारी अथवा मदद के लिए पदाधिकारी से मरीज को मिलना है। किसी भी बाहरी व्यक्ति से बातचीत या सलाह नहीं लेना है। किसी के बहकावे में नहीं आना है। मरीज की सहायता के लिए सदर अस्पताल के प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अधीक्षक व सिविल सर्जन का मोबाइल नंबर तक दिया गया है। ताकि, मरीजों को किसी प्रकार की समस्या होने पर इन नंबरों पर संपर्क किया जा सके। बताया जाता है कि बोर्ड के लग जाने से गरीब जरूरतमंद लोगों को राहत जरूर मिलेगी। वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि यह बैनर लोगों को जागरूक करने के लिए लगाया गया है।

0Shares

बेहतर प्रशिक्षण के लिए छात्रों को मैट्रिक स्तर पर ही प्रोत्साहित किया जाना चाहिए- डीएम

Chhapra: डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मैट्रिक में नामांकन के दौरान ही विद्यालयों में विद्यार्थियों का सक्रियता से मानचित्रण किया जाए। कक्षा 10 और 12 से ही प्रशिक्षण देने से बेहतर परिणाम मिलेंगे और फील्ड अधिकारियों को अपना लक्ष्य हासिल करने में भी मदद मिलेगी।

आज डीआरसीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में डीएम ने डीआरसीसी भवन की स्थिति की जानकारी ली।आवेदकों को हो रही परेशानी को देखते हुए कार्यपालक अभियंता को तत्काल मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए गए ।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और कुशल युवा कार्यक्रम जैसी प्रमुख योजनाओं के लिए डीएम ने संबंधित नोडल अधिकारियों को लक्ष्यों को बहुत गंभीरता से लेने को कहा है।

जिले के सभी कौशल विकास केन्द्रों को रैंकिंग दी जानी चाहिए। रैंकिंग बुनियादी ढांचे, प्रशिक्षण की गुणवत्ता और नामांकन की संख्या के आधार पर की जानी चाहिए|

सरकार प्रत्येक केवाईपी केंद्र को प्रति छात्र 8500 रुपये की दर से प्रोत्साहन देती है। जो केंद्र महीने दर महीने खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ते के लाभार्थियों के संबंध में, प्रति ब्लॉक कम से कम 5 लाभार्थियों का प्रोफाइल तैयार करना महत्वपूर्ण है।

प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि केवल वैध लाभार्थी ही योजना का लाभ उठा सकें।

0Shares

Chhapra: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (NM-JAY) के अधीन लाभार्थियों के कार्ड निर्गत करने हेतु बनियापुर प्रखण्ड में आयोजित विशेष अभियान का पर्यवेक्षण, अनुश्रवण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा किया गया।

विशेष अभियान के तहत जन वितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर Common Service Center (CSC) के Village Level Entrepreneurs (VLE’s), कार्यपालक सहायक, आवास पर्यवेक्षक, पंचायत रोजगार सेवक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर इत्यादि के माध्यम से निःशुल्क कार्ड निर्माण किया जा रहा है।

उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन पात्र लाभार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पॉंच लाख रूपये तक के निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने हेतु किया जा रहा है ।

साथ ही बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को संपूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में डेटाबेस से शेष बचे लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करते हुए इसका संचालन प्रधानमंत्री आरोग्य जन योजना के साथ एकीकृत प्लेटफार्म पर किया जा रहा है।

बनियापुर प्रखण्ड में कार्ड के शत प्रतिशत आच्छादन का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु दिनांक 18.07.2024 से 31.07.2024 तक विशेष अभियान आयोजन किया गया है।
भ्रमण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बनियापुर उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा एवं तरैया में चीनी मिल की जमीन की मापी कराकर अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है।

इसको लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान  जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।

0Shares

Chhapra: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी इंटरनेशनल की युवा इकाई रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी 11 अगस्त रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है.

इस संबंध में प्रोजेक्ट चेयरमैन अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का परीक्षा केंद्र इसबार भी स्थानीय एसडीएस पब्लिक स्कूल को बनाया गया है.

प्रतियोगिता दो चरणों में सीनियर एवं जूनियर वर्ग में होगी बच्चों के बीच 50 सामान्य ज्ञान के प्रश्न रखे जाएंगे जिनका ओएमआर शीट रंग के उन्हें उत्तर देना है.

सफल प्रतिभागियों को आगामी 1 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा.सीनियर वर्ग और जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार के रूप में साइकिल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में मोबाइल फोन एवं स्मार्ट वॉच, तृतीय पुरस्कार के रूप में सीलिंग फैन एवं आयरन के साथ प्रत्येक वर्ग में 10-10 सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे.

प्रत्येक वर्ष विभिन्न विद्यालय के बच्चे इसमें हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हैं और अपने प्रतिभा का लोहा मानवाते हैं इस बार भी हमे पूरी उम्मीद है की बड़ी संख्या में इसमें प्रतिभागी भाग लेंगे. जल्दी ही सभी विद्यालयों में आवेदन पत्र पहुंचा दिया जाएंगे.

इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अवध बिहारी प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, राजा कुमार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के 9वें स्थापना दिवस पर नगरा प्रखण्ड के ककड़िया गाँव में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आम जन मौजूद रहे।

सभा का संचालन जिला युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंटू कुमार माँझी ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छपरा जिला के हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के जिला अध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी आज जिस मुकाम पर पहुँची है, उसमें पार्टी के संरक्षक जीतन राम माँझी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने अपने मुख्यमंत्रीत्व काल के 9 महीने का समय में जो अनेकानेक योजनाओं को क्रियान्वित किया वह गरीब, पिछड़े, दलितों के लिए गौरवान्वित करने वाला था। उन्होंने याद दिलाया कि पुलिस कर्मियों का 13 महीने का वेतन, मीडिया कर्मियों के लिए प्रेस भवन का निर्माण, मिड डे मील के रसोईयो का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव, आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णा के लिए नौकरी में आरक्षण देने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन आदि अनेक महत्वपूर्ण ऐसे फैसले लिए जो कभी किसी मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान नहीं लिया गया था।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से जीतन राम मांझी ने विगत 9 सालों से पार्टी का संचालन करते हुए इसका जनाधार आम जन के बीच बढ़ाया है वह अतुलनीय है। उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि आज बिहार में केन्द्र सरकार के द्वारा करोड़ो रूपये की सौगात मिली है। जिस तरीके से उन्होंने लोक सभा चुनावों में आम जन से वादा किया था कि गया के महाबोधि मन्दिर और विष्णुपद में कॉरीडोर का निर्माण करायेंगे आज उन्होंने इस वादे को पूरा कर दिखाया। उनके द्वारा किया गया दूसरा वादा जो बिहार के गरीबों को सशक्त बनाने का था वह भी आने वाले दिनों में पूरा करके दिखायेंगे।

उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी के किये गये कार्यो व उनके कर्मठता के लिए में आज पार्टी के स्थापना दिवस पर उनका आभार प्रकट करता हूँ तथा उनसे वादा करता हूँ कि उनके पद चिन्हों पर चलते हुए पार्टी को उत्तरोत्तर विकास के पथ पे अग्रसर करूँगा।

कार्यक्रम में जिला युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शैलेश राय, जिला सचिव अभय राय, युवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष श्रवण कुमार, अलियाकत खान, आकाश सिंह, प्रभुनाथ श्रीवास्तव, जीतेन्द्र कुमार, अमित कुमार, रामसेवक मांझी, गया मांझी, दीपक मांझी, उमाशंकर मांझी, राजन कुमार, रोहित, रवि, नीलम देवी, सुगान्ती देवी इत्यादि मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की उप महापौर रागनी कुमारी के द्वारा सफाई, अपनाओं बिमारी भगाओ स्वच्छता सन्देश के जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  

जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। 

रैली शहर के नगर निगम से थाना चौक, मजहरुल चौक होते हुये फिर नगर निगम में पहुंची। रैली में उप नगर आयुक्त अजीत कुमार पाण्डेय, सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मिशन मैनेजर, सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सामुदायिक संगठक नितेश चौहान, दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका के सी आर पी छोटी देवी, मनोरमा देवी, रानी कुमारी, सुशीला देवी, दीपमाला कुमारी, मीणा देवी, सीमा, सुषमा देवी, संगीता देवी, नगर निगम के सभी सफाई निरीक्षक, संजय कुमार, राजनाथ राय, असगर अली, अखिलेश राय,सफाई कर्मी महिला मे बसंती देवी, धंवन्ति देवी, रूबी देवी, पछिया देवी, गीता देवी, लीला देवी आदि उपस्थित थे।

 

 

 

 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर थानान्तर्गत अवस्थित सारण समाहरणालय स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास जमीन निबंधन को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व लप्पड़-थप्पड़ किया गया। 

इसी बीच एक पक्ष के रमण सिंह, उम्र 62 वर्ष, पिता- स्व० शेषनारायण सिंह, सा०- राठौर नेवाजी टोला, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण के द्वारा अपना लाइसेंसी पिस्टल दुसरे पक्ष के पवन कुमार, उम्र- 42 वर्ष, पिता- तेजनारायण सिंह, सा०- राठौर नेवाजी टोला, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण पर तान देने से वहाँ मौजूद लोगों में अफरा तफरी मैच गई। इसे देखकर परिसर में मौजूद लोगो ने हो- हल्ला किया। 

इस पर वहाँ मौजूद पुलिस, सुरक्षाकर्मियों द्वारा बीच-बचाव कर पिस्टल को अपने कब्जे में लिया गया व दोनों पक्षों के लोगो को हिरासत में लेकर नगर थाना को सूचित किया गया। 

नगर थाना द्वारा घटनास्थल से उक्त पिस्टल और 6 कारतूस को बरामद कर दोनों पक्षों से अबतक 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।  पुलिस ने बताया कि फायरिंग की घटना नहीं हुई है। पुलिस इस पुरे मामले की छानबीन गहराई से कर रही है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।

दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस मामले को लेकर हिंसा, उन्माद या अफवाह फैलाने वाले पर भी नज़र बनाये हुए है। इसके दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

0Shares

वाराणसी 23 जुलाई, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मण्डल के छपरा जं0 के प्लेटफार्म संख्या-5 के उन्नयन कार्य हेतु दिये गये ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेषन/शॉर्ट ओरिजिनेशन 23 जुलाई से 06 अगस्त,2024 तक निम्नवत बढ़ाया जा रहा है।

शार्ट टर्मिनेशन-
– 05247 सोनपुर-छपरा मेमू गाड़ी छपरा जं0 के स्थान पर छपरा कचहरी में यात्रा समाप्त करेगी ।
– 05245 सोनपुर-छपरा मेमू गाड़ी छपरा जं0 के स्थान पर छपरा कचहरी में यात्रा समाप्त करेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन-
– 05248 छपरा-सोनपुर मेमू गाड़ी छपरा जं0 के स्थान पर छपरा कचहरी से चलाई जायेगी ।
– 05246 छपरा-सोनपुर मेमू गाड़ी छपरा जं0 के स्थान पर छपरा कचहरी से चलाई जायेगी ।

 

0Shares

नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। रेल यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने बांद्रा-गोरखपुर, उधना-छपरा और कटिहार-अमृतसर के बीच विशेष रेलगाड़ियां कुल 42 फेरे लगाएंगी।

उत्तर रेलवे ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रेलगाड़ी संख्या 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर जं. – बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 22 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 23 जुलाई से 27 अगस्त तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को मुंबई बांद्रा से रात्रि 00.05 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होगी। वहीं गोरखपुर से यह ट्रेन 24 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को दोपहर एक बजे मुंबई बांद्रा के लिए रवाना होगी। ट्रेन में एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोइसर, वापी, वलसाड, उधना जंक्शन, सूरत, सायन, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन, आगरा किला, टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर जंक्शन, ऐशबाग जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन, गोंडा जंक्शन और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलगाड़ी संख्या 09041/09042 उधना-छपरा-उधना अनारक्षित विशेष ट्रेन कुल 12 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 21 जुलाई से 25 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को उधना से 11.15 बजे रवाना होगी और छपरा से 22 जुलाई से 26 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को रात्रि 11 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर शहर और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलगाड़ी संख्या 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन कुल 8 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 25 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से 11.40 बजे रवाना होगी। वहीं यह ट्रेन अमृतसर से 27 जुलाई से 17 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को 4.25 बजे रवाना होगी। एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नौगछिया, थाना बिहपुर जं., मानसी जं., खगड़िया जं., बेगुसराय, बरौनी जं., हाजीपुर जं., सोनपुर, छपराग्रामीण, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी जं., लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, अलीगढ जं., खुर्जा जं., हापुड, मेरठ सिटी, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर जंक्शन, अंबाला कैंट, सनहवाल, लुधियाना, जालंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर ठहरेगी।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के कोपा थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले युवक को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। 
             
सारण पुलिस ने बताया कि हर्ष फायरिंग  और अवैध हथियार के विरुद्ध सारण  पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक – 20. 07.2024 को  कोपा थाना को  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो  प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक द्वारा अपने हाथ में अवैध कट्टा  के साथ प्रदर्शन कर  धमकी दिया जा रहा है। 
क्त विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि वीडियो में दिख रहा युवक की पहचान ऋषि कुमार प्रसाद, पिता- गणेश प्रसाद , सा०- मिल्की जानकी नगर , थाना- कोपा, जिला- सारण के रूप में की गयी  है। कोपा थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए  उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में थाना काण्ड संख्या- 123/24, दिनांक – 21.07.2024, धारा- 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।  साथ ही एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया है।  
गिरफ्तार करने वाली टीम में लालबाबू प्रसाद, पु०अ०नि०-सह- थानाध्यक्ष कोपा थाना, प्र०पु०अ०नि० सोनू कुमार मंडल कोपा थाना  एवं  थाना के अन्य कर्मी शामिल थें। 
0Shares

Chhapra:सावन माह की पहली सोमवारी को जिले के शिवालयों और मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

सुबह से ही शिव भक्त शिवालय पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तो ने कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ भांग धतूरा और फूल के साथ पूजा अर्चना की।

इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव, जय शिव शंकर,बाबा भोलेनाथ की जय की नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

इधर सावन की पहली सोमवारी को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से से सुरक्षा के विशेष इतजाम किए गए। सभी मंदिरों में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था संधारण को लेकर की गई थी। 

जिला प्रशासन के निर्देश पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति रही, जो व्यवस्था बनाए रखने में तल्लीन दिखे।

0Shares