Chhapra: सारण जिले के मुकरेड़ा में विगत 8 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग के बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने वाला शिक्षण संस्थान विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के बीच हरित दिवस व आत्म जागरूकता दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज, प्राचार्य तथा समस्त शिक्षकगणों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय की समन्यविका अंकिता सिंह तथा संबंधित शिक्षिकाओं के द्वारा तैयार की गई।
विद्यालय के इन जूनियर्स बच्चों वृद्धि, काव्या, अनन्या, अर्शिया, रघुवेंद्र, रुद्र प्रताप, विभूति तथा सानवी ने अपने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के दौरान कई प्रकार के फलों तथा बेहतरीन संदेश भरी चित्रकारियों के साथ वर्षा ऋतु का स्वागत करते हुए परिचयात्मक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। धरती पर पौधों का कितना महत्व है, अपनी प्रस्तुति के द्वारा बच्चों ने विशेष संदेश दिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो द्वारा लोगों को यह भी संदेश दिया कि सभी लोग इस मौसम में सर्वप्रथम अपनी सेहत का अच्छी तरह ख्याल रखें तथा उसे बेहतर बनाने हेतु तत्पर रहें क्योंकि इस मौसम में रोग प्रतिरोधी क्षमता अत्यधिक मात्रा में रहना अति आवश्यक है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम सभी को प्रतिदिन ताजे फलों का आहार लेना चाहिए एवं अपने आसपास अधिक से अधिक हरे पेड़-पौधे लगाने चाहिए ताकि हमें ताजा एवं शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने इन छोटे-छोटे बच्चों के इस अनोखे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। उन्होंने इन बच्चों को आत्म जागरूक बनाने का प्रयास किया तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बच्चों को बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से ज्यादा बातचीत नही करनी चाहिए, उनके द्वारा दी गई वस्तु का उपयोग नहीं करना चाहिए इत्यादि। साथ ही अच्छे आचरण और विचारों को अपनाने हेतु उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि इनका दृढ़ विश्वास इस बात का साक्षी है कि हमारे पर्यावरण और हमारी संस्कृति को ये सदैव ही बरकरार रखेंगे।