Chhapra: सारण समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में माह जुलाई 2024 का अपराध निरोध गोष्ठीकुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक (मु0), पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवता, कांडो के निष्पादन, मद्यनिषेध महासमकालीन अभियान, अवैध बालु खनन अभियान तथा लोक संवेदना अभियान के संदर्भ में विभिन्न दिशा- निर्देश दिये गये।
अपराध नियंत्रणः-
1. जिलान्तर्गत अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत नियमित गश्ती के अलावा थानाध्यक्ष भी नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगें तथा इस दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर लंबित वारंट/सम्मन का निष्पादन कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
2. अपने थानान्तर्गत वित्तिय संस्थान/बैंक/सी0एस0पी0 संचालकों के साथ बैठक आयोजित कर उनकी कार्यावधि के दौरान लगातार गश्ती कर सुरक्षा मुहैया करायेगें।
3. चोरी वाले संवेदनशील इलाकों में निरंतर गश्ती एवं चौकसी बढायें।
4. वाहन चेकिंग के दौरान हाई स्पीड बाइकर्स, लफुआ आदि पर विशेष रूप से निगरानी व चेकिंग करेगें।
5. अपने थानाक्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले हाट/बाजार में बड़ा चाकू/तलवार आदि अन्य धारदार हथियार बेचने वाले दुकानदार को नोटिस देकर इन चीजो के बिक्री पर प्रतिबंध लगाना है।
मद्यनिषेध महासमकालीन अभियानः-
1. मद्यनिषेध कानून के सफल क्रियान्वयन के दृष्टिगत जिलान्तर्गत दिनांक-04.08.2024 से 18.08.2024 तक 15 दिनों का महासमकालीन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी थानाध्यक्ष/अंचल पुलिस निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अधिक से अधिक सहभागिता दिखाकर इस अभियान को सफल बनायेंगे तथा अधिक से अधिक संख्या में गिरफ्तारी एवं बरामदगी करेंगें। इस अभियान में जिला/अंचल स्तरीय ए0एल0टी0एफ0 टीम का पूर्ण सहयोग करें।
2. जिलान्तर्गत मालखाना में पड़े शराब का शत-प्रतिशत विनष्टीकरण सुनिश्चित करें तथा जो जब्त मादक पदार्थ ट्रेसलेस है उन्हें भी इन्वेंटरी तैयार कर विनष्टीकरण हेतु उचित माध्यम से प्रस्ताव मद्यनिषेध कोषंाग में समर्पित करेंगें।
3. स्प्रीट कारोबारियों या पूर्व के हूच ट्रेजडी के अभियुक्तों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलायें।
4. शराब सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलायें।
लोक संवेदना अभियानः-
जन प्रतिनिधियों, वृद्ध, महिलायें, निःशक्त एवं समाज के वंचित वर्ग के व्यक्तियों एवं जन साधारण के प्रति संवेदनशीलता लाने तथा कार्यालयों में आने वाले आगंतुकों के लिए आवश्यक जनसुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष लोक संवेदना अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना में स्वच्छ पीने का पानी, शौचालय की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, विद्युतीकरण की व्यवस्था, सुचना पट्ट/साइनेज आदि की व्यवस्था करें। थाना परिसर के सौदर्यीकरण, पौधारोपण पर विशेष ध्यान दें।
1. पुलिस अधीक्षक द्वारा शुरू किये गये उन्मुखी know your police प्रोग्राम के तहत सभी थानाध्यक्ष तथा वरीय पुलिस पदाधिकारी अपने नजदीकी सरकारी स्कूलों में प्रत्येक शनिवार स्कूली बच्चों से सीधा वार्ता करेंगें। इस वार्ता के माध्यम से संवेदीकरण एंव सभावित अपराधों से बचने तथा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगें। डायल-112, महिला हेल्प डेस्क एवं पुलिस की अन्य सकारात्मक गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करेंगें ताकि सारण पुलिस एक संवेदी नागरिक-केन्द्रित पुलिस बन सकें।
2. may I help you स्थापित कर थानों मे आने वाले आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखें एवं उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निष्पादन करायें। पीड़ित व्यक्तियों का प्राथमिकी तुरंत दर्ज करें एवं एक प्रति पीड़ित को निःशुल्क मुहैया करायें।
3. प्रत्येक थाना में शिकायत पेटी होनी चाहिये। ताकि आम जन बिना डर-भय के अपना सुझाव/शिकायत दे सके।
4. सभी थानान्तर्गत डायल-112 के वाहनों पर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाध्यक्ष का मोबाईल नं0 अंकित कर प्रचारित करें।
अन्यान्यः-
1. 01 जुलाई 2024 से लागू तीन नये आपराधिक कानून के सफल क्रियान्वयन तथा आमलोगों के समस्याओं के निराकरण हेतु टोल फ्री नं0-1800-345-6270, दूरभाष सं0-0612-2294189 एवं दूरभाष संख्या-0612-2294073 बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किया गया है। नये कानूनों से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए उक्त दिये गये टोल फ्री नं0 तथा दूरभाष नं0 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
2. सभी थानों में अधिष्ठापित लैंडलाईन नं0 को सक्रिय हालत में रखना है।
3. कांडो के निष्पादन में तेजी लायें एवं प्रत्येक माह प्रतिवेदित कांडो का कम-से-कम 1.5 गुणा कांडों का निष्पादन करायें।
4. लूट/डकैती कांडों के अलावा चोरी के कांडों का भी सफल उद्भेदन होने पर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा।
5. erss के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर response करें।
6. छपरा शहर एवं अन्य थाना क्षेत्रान्तर्गत ट्रैफिक की समस्या से निजात हेतु आवश्यक उपाय करें एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करें। साथ ही अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध पुलिस एक्ट की धारा-34 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी को प्रस्ताव समर्पित करें।
7. थाना के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में दिये गये निरीक्षण टिप्पणी को हर-हाल में अनुपालन सुनिश्चित करेगंे एवं सभी पंजियों /दस्तावेजों को अद्यतन करेगें।
तत्पश्चात पुलिस केंद्र में पुलिस सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न रैंक के पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। इसके निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित शाखा को आदेशित किया गया।