दिल्ली शराब नीति केस: सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से एक बार फिर झटका
DELHI: दिल्ली शराब नीति केस में अरेस्ट सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि को 20 अगस्त कर के लिए बढ़ा दी है। सीबीआई ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया.
शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नियमित जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ ईडी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से पूछा कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है ऐसे में बेल रद्द करने की याचिका में क्या बचा है.
न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने यह पूछने पर की अगर ईडी की याचिका को अनुमति दी जाती है तो क्या केजरीवाल को फिर से गिरफ्तार करेगी। इस पर ईडी ने कहा कि गिरफ्तारी का कोई सवाल नहीं है, किसी भी अदालत ने गिरफ्तारी को अवैध घोषित नहीं किया है।