छपरा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी चौक स्थित उनके प्रतिमा पर जिलाधिकारी दीपक आनंद, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरूण कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी समेत शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवं समाज सेवियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब अपना राज्य पूर्ण रूप से नशा मुक्त्त होगा. 21 जनवरी को मद्य निषेध के तहत मानव श्रृंखला बनाकर हमलोगो ने एक बड़ा कारनामा भी किया है. जो आपलोगो के सहभागिता से ही संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि गांधी जी स्वदेशी के हितकारी थे. इस अवसर पर हमलोगो को संकल्प लेना चाहिए कि हम स्वदेशी वस्तुओ को अपनाकर देश और राज्य की आर्थिक ढ़ांचे को मजबूत करे. उन्होंने गांधी जी के अस्पृश्यता, सर्व धर्म सम्मान और महिला सशस्तीकरण सिद्धांत को भी अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया.  DSCN0149

जिला प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दारोगा राय चौक से गांधी चौक तक मानव श्रृखंला का निर्माण हुआ. जिसमें विद्यालयो, महाविद्यालयो एवं समाजिक संस्थाओ ने भाग लिया. सारण समाहरणालय के परिसर में गांधी जी की तस्वीर पर जिलाधिकारी, पुलिस आरक्षी अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, इप्टा के सचिव एवं रंगकर्मी अमित रंजन, समाहरणालय के अन्य सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियो द्वारा माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात् उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियो, समाज सेवियो द्वारा मानव पंक्ति बनाकर दो मिनट का मौन रखा.

दूसरी तरफ शहर के सारण एकेडमी स्कूल में गांधी जी के शहादत दिवस पर इप्टा के तरफ से विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ.

0Shares

छपरा: छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक द्वारा जगलाल चौधरी कालेज परिसर में आयोजित स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फ़ाइनल रविवार की रात्रि दूधिया रौशनी में खेला गया. फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

फाइनल डे नाईट मैच छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक एवं राजपूत स्पोर्टिंग क्लब इनई के बीच खेला गया. अति रोमांचकारी मैच में श्यामचक ने इनई को 3-1 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया. volley

इससे पहले प्रथम सेमीफाइनल में श्यामचक ने मुकरेरा को 3-0 से एवं इनई ने आमी को 3-1 से हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया था. टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्यामचक के पिंटू यादव को मैंन ऑफ़ द मैच, इनई के अभिषेक चौहान को मैन आफ द सीरीज, श्यामचक के राहुल शर्मा को बेस्ट लिफ्टर, आमी के अमन सिंह को बेस्ट अटैकर और आमी के ही नविन को बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड दिया गया.

पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक डॉ अनिल कुमार ने किया एवं मंच संचालन सारण जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अमित सौरभ ने की.

इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच अवधेश सिंह, कोच राजीव सिंह, कोच जहागीर खान, मुकेश राय, पीकू यादव, विजय शंकर यादव, प्रमोद कुमार, अनिल राय, पंकज कुमार, ओम प्रकाश, डॉ आशुतोष, हुकुम सिंह, अमित कुमार, सनी राय, सारण जिला वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुनील कुमार, अर्जुन यादव, ललन राय, भानू सिंह, गोरख राय, हरेंद्र दास सहित हजारो खेल प्रेमी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: लायंस क्लब छपरा द्वारा डॉ ओम प्रकाश गुप्ता की देख रेख में स्थानीय हॉली कीड्स इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 150 बच्चों की हीमोग्लोबिन जाँच की गयी. जांच के उपरांत बच्चों को मुफ्त में आयरन गोली, सिरप एवं पेट के कीड़े की दवा के साथ शरीर में खून की मात्रा सही रहे इसकी जानकारी दी गयी.

मुख्य रूप से सेक्रेटरी चन्दन कुमार, पीके सिंह, वी एन गुप्ता एवं सभी लायन मौजूद थे. जानकारी गणेश पाठक ने दी.

0Shares

मशरक: बाबू छपिया महादलित बस्ती में शुक्रवार की रात दस फुसनुमा घर जल कर राख हो गए थे. रोटरी सारण के तत्वावधान में महादलित बस्ती में साड़ी, कम्बल, चुड़ा, मिठ्ठा, पहनने के कपड़े शर्ट, पैन्ट, जैकेट, ऊनी कपड़े आदि का वितरण किया गया. सामग्री वितरण के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि  महादलित बस्ती में रहने वालों को देखकर ताज्जुब होता है कि ये लोग कैसे अपना जीवनयापन करते है. सरकार को इन पर ध्यान देना चाहिए. रोटरी सारण ऐसे ही समाज से विमुक्त लोगो की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर है. WhatsApp Image 2017-01-29 at 3.40.06 PM

रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने महादलित बस्ती के बच्चों को शिक्षित करने को प्रेरित किया तथा कहा कि पाठ्य सामग्री रोटरी सारण मुहैया कराएगा. सामग्री वितरण में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी,देव कुमार सिंह, अजय गुप्ता,रतनलाल, राजु अग्रवाल, अजय प्रसाद, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार आदि शामिल हुए. बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी बुढ़ों तथा महिलाओं की खुशी चरम पर थी. लाभार्थियों ने बताया कि इतने कपड़े मिल गए है कि कुछ सालों तक और कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ेगी.

0Shares

 छपरा: सदर अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे एक बुजुर्ग के पेट में पूरा गिलास मिला. गिलास पेट में कैसे पहुंचा इस बारे में बुजुर्ग ने कुछ भी नहीं बताया. हालांकि सदर अस्पताल के एक्स रे विभाग के रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हो गई है. चिकित्सकों ने मरीज को पटना रेफर कर दिया है. मरीज बिंदा साह सीवान जिले के श्यामपुर के रहने वाले है.

0Shares

छपरा: राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश्वर नन्दन ने जिलाधिकारी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत उप चुनाव की तैयारी की समीक्षा की.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फरवरी माह में पंचायत उप चुनाव संभावित है. जिसकी तैयारी चल रही है. पंचायत उप चुनाव से संबंधित नाम निर्देशन, वैलेट पेपर छपवाने, पोलिंग पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मतदान की तिथि एवं समय का निर्धारण की जानकारी विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिया जाय. उन्होंने कहा कि समीक्षा में यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि किसी भी जिला पदाधिकारी को पंचायत उप चुनाव का तिथि एवं समय में परिवर्तन कराना चाहते है, तो वे राज्य निर्वाचन आयोग बिहार, पटना से आग्रह कर सकते है.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में पंचायत उप चुनाव के मद्देनजर सभी प्रखंड के पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच तथा पंच पदो के निर्वाचन हेतु निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) के रूप में नियुक्त किया जा चुका है, जो निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन, संवीक्षा, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियो का प्रतीक आवंटन, मतदान, मतगणना एवं चुनाव परिणाम की घोषणा आदि कार्यो का संपादन एवं संचालन बिहार पंचायत राज्य अधिनियम के सुसंगत प्रावधानो के अनुसार करेंगे.

0Shares

छपरा: सात निश्चय के तहत के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 31 जनवरी को छपरा आ रहे है. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है.

सारण समाहरणालय भवन का रंग-रोगन का कार्य हो रहा है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों और डिवाइडर पर सात निश्चय के प्रचार प्रसार के लिए को अलग अलग होर्डिंग लगाये गए है. इसके जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

विदित हो कि सात निश्चय के तहत सूबे के मुखिया नीतीश कुमार सीवान, गोपालगंज होते हुए छपरा पहुंचेंगे. छपरा के खैरा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है. विगत दिनों सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था. इधर छपरा में बैठकों का दौर जारी है.

0Shares

छपरा: जेपीयू के नये कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद का प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं विश्वविधालय के लंबित परीक्षाओं सहित अन्य विषयो पर चर्चा किया. जिसमे मुख्य रूप से प्रांत अध्यक्ष डॉ. कुमार मोती, विवि संगठन मंत्री विवेक कुमार, विभाग प्रमुख सह सिनेट सदस्य अखिलेश माँझी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशुतोष कुमार रितेश, आकाश मोदी आदि मौजूद थे.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष प्रो कुमार मोती की अध्यक्षता में कुलपति से की मुलाकात, छात्रों की समस्याओं से कराया अवगत.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के द्वारा स्थानीय जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में छात्राओं के आत्म सुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ शनिवार को हुआ.

4 फ़रवरी तक चलने वाले इस आत्म सुरक्षा शिविर के पहले दिन विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग सौ छात्राएं भाग ले रही है. छात्राओं को प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक अनिल कार्की ने बताया कि पहले दिन बेसिक जानकारी दी गयी. जिसमे पंचिंग, एल्बो स्ट्राइकिंग, स्टेपिंग और पंचिंग का प्रशिक्षण दिया गया.

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य, NSS के समन्वयक प्रो. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी आदि शामिल थे.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की छात्र इकाई छात्र लोक समता का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार को नियुक्त किया गया है.

पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राम बिहारी सिंह के द्वारा जारी पत्र में उनके मनोनय की जानकारी देते हुए उन्हें जुझारू छात्र नेता बताया है.

0Shares

छपरा: बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार का शासन प्रशासन पर पकड़ समाप्त हो गया है. राज्य से लेकर सारण जिले में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं ने इस बात की पुष्टि कर दी है. शहर के प्रसिद्ध बर्तन व्यवसायी और मांझी में भाजपा नेता की हत्या से जिले के लोगों में भय व्याप्त है. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि व्यवसायी की हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी है. पतली गली में अपराधियों ने घटना को अंजाम देते हुए पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है. ऐसी अपराधिक घटनाओं से यह साफ़ है कि सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.

राज्य सरकार शराबबंदी के बाद भले ही अपराधिक घटनाओं में कमी का दावा करती हो पर आकडे कुछ और ही कहते है. सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ा है स्थिति भयावह हो गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए है. भाजपा इस मुद्दे को लोकतान्त्रिक तरीके से सदन में उठाएगी. 

sushil modi

इससे पहले श्री मोदी ने दिवंगत व्यवसायी भोला प्रसाद के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी. मौके पर सांस जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक डॉ. सी एन गुप्ता, जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, श्याम बिहारी अग्रवाल, चौधरी बाबा, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे.

उन्होंने मांझी में दिवंगत भाजपा नेता केशवानंद गिरी के परिजनों से भी मुलाकात कर उनको सांत्वना दी.  

0Shares

छपरा: बिहार राज्य सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. व्यवहार न्यायालय परिसर में 10:30 बजे से आयोजित किया जायेगा. राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता के आधार पर सुलाहनीय वादों का निष्पादन किया जायेगा.

जानकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी.

0Shares