छपरा: जिले के रिविलगंज प्रखंड के मोहब्बत परसा पंचायत की मुखिया रेखा मिश्रा पर एक बार फिर जानलेवा हमला हुआ.हालांकि इस हमले में मुखिया बाल बाल बच गयी. घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.
घटना को लेकर नगर थाने में मुखिया रेखा मिश्रा ने बताया कि वह अपने घर से छपरा आ रही थी. ब्रह्मपुर के निकट जाम को लेकर वह बिनटोलिया के रास्ते छपरा आने लगी. उसी वक्त बिनटोलिया के निकट 220 पल्सर गाड़ी पर सवार दो अपराधियो ने उनपर दो फायरिंग कर दी. जिससे स्कर्पियो का शीशा टूट गया.
घटना के बाद मुखिया रेखा मिश्रा ने नगर थाना में पहुच पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद एएसपी मनीष मामले के जाँच में जुट गये है. मुखिया की गाड़ी से एक गोली भी बरामद किया गया.
विदित हो कि कुछ माह पूर्व में भी रिविलगंज के समीप मुखिया पर गोली बारी की घटना हुई थी. लेकिन पुलिस द्वारा दोषियों को नही पकड़ा गया.