छपरा: निगरानी की टीम ने मलेरिया कार्यालय में तैनात क्लर्क को घुस लेते पकड़ लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार निगरानी की टीम ने मलेरिया कार्यालय में कार्यरत सुनील कुमार सिंह को 15 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. निगरानी की टीम को सुनील के पास से 11 हजार कैश भी मिला है.

बताया जाता है कि एक सेवानिवृत कर्मचारी को पेंशन दिलाने के एवज में 15 हजार घूस ले रहे थे लेकिन इसकी शिकायत पहले ही निगरानी को की जा चुकी थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने उनकी गिरफ्तार की.

0Shares

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपना 65 वां जन्मदिन मनाया. मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें तरह तरह के उपहार और सन्देश जरुर ही मिले होंगे. ऐसे में सारण के कलाकार अशोक कुमार ने उनके जन्मदिन के अवसर पर अपने अंदाज़ में बधाई दी.

अशोक ने सरयू नदी के किनारे रेत पर कलाकृति बना कर मुख्यमंत्री को बधाई दी. मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ साथ उन्होंने उनके लिए बधाई सन्देश भी लिखे थे.

सारण के इस सैंड कलाकार ने अपनी रेत पर बनाई कलाकृतियों के माध्यम से सारण के साथ साथ पुरे प्रदेश में अपना स्थान बनाया है. वे लगातार सैंड आर्ट के माध्यम से समाज को सन्देश देने में जुटे रहते है.

0Shares

छपरा: मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ने कदाचार में लिप्त आठ परीक्षार्थियों को निष्कासित किया किया गया. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज से 2 परीक्षार्थी, एसडीएस कॉलेज से 1 परीक्षार्थी, जगदम कॉलेज से 2 परीक्षार्थी, जेपीएम कॉलेज से 3 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. वहीँ जगलाल राय कॉलेज से 1 अवैध परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हो रही है.

0Shares

छपरा: मैट्रिक की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर शहर में परीक्षार्थियों की भीड़ बढ़ गई है. शहर के अधिकांश लॉज और निजी मकान मालिकों ने छात्रों को अपने मकान किराये पर दिए है.

शहर में परीक्षार्थियों का आने का सिलसिला मंगलवार दिन भर जारी था. खाने पीने और ओढ़ने बिछाने के सामानों के साथ परीक्षार्थी पहुँच रहे थे. परीक्षार्थियों के आने से यातायात पर पड़े अतिरिक्त बोझ से शहर में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. परीक्षार्थियों ने सबसे पहले अपने अपने परीक्षा केंद्र को देखा और फिर परीक्षा के लिए तैयारी में जुट गए.

0Shares

छपरा: स्थानीय रामकृष्ण अद्भुतानंद आश्रम में स्वामी रामकृष्ण परमहंस की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी.

इस अवसर पर आश्रम परिसर में सचिव स्वामी अतिदेवानंदजी महाराज के देख रेख में पूजन का आयोजन किया गया. जिसमे बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया. वही इस अवसर पर भंडारा का आयोजन भी किया गया.

0Shares

छपरा: बोर्ड की परीक्षा कल से यानि 1 मार्च बुधवार से शुरू होने वाली है जिसको लेकर परीक्षार्थियो का पहुँचना प्रारम्भ हो गया है. लेकिन परीक्षा प्रारम्भ होने के पहले ही शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. सड़को पर यातायात नियंत्रण के लिए खड़ी पुलिस अपनी ड्यूटी बजा रहे है और राहगीर जाम में खड़े होकर पसीनें बहा रहे हैं.

शहर की लगभग सभी सड़को पर दो पहिया, चारपहिया वाहन, रिक्शा, ठेला यहाँ तक की साइकिल सवार चींटी की तरह रेंग रहें हैं. सड़कों पर पैदल चलना भी दूभर हो गया हैं.लेकिन यातायात पुलिस यातयात को सुचारू करने की बजाय ड्यूटी कर रही है.

कुछ सड़कों की स्थिति तो भगवान भरोसें है, थाना चौक से लेकर साहेबगंज, साहेबगंज से लेकर मौना चौक और सरकारी बाज़ार, दारोगा राय चौक से श्यामचक पैदल चलना ही मुश्किल का काम हो गया हैं.

मैट्रिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियो का आना जारी है वही उनके अभिभावक और दोस्त की संख्या को मिलकर 50 हजार से ज्यादा की आबादी अचानक बढ़ गयी है. ऐसे में यातायात प्रभारी द्वारा मुकम्मल व्यवस्था ना किये जाने और सघन चौक चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती नही किये जाने से जनता त्रस्त हैं.

सड़को पर बेपरवाह तरीके से वाहन का खड़ा करना और अतिक्रमण राहगीरों की मुश्किलों को और बढ़ा रहा हैं.

0Shares

छपरा: सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने एक बार फिर जिलावासियों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है. ‘डिजिटल इंडिया’ पुरस्कार के बाद अब उन्हें डिजिटल क्रांति के माध्यम से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उन्हें फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे में बिहार के चर्चित चेहरों में शुमार किया गया है. इस सर्वे में जगह पाने वाले वह एक मात्र प्रशासनिक पदाधिकारी है. 

मैगजीन ने उनका चुनाव डिजिटल क्रांति में ‘ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड’ और आईटी क्रांति के बेहतर प्रयोग के लिए किया गया है. भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का बखूबी इस्तेमाल कर लोगों तक सूचना पहुँचाने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें चुना गया है. साथ ही विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सफल आयोजन में ऐप और व्हाट्स एप्प ग्रुप का निर्माण कर बेहतर ढंग से सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया जिसे मैगज़ीन के सर्वें में रैंकिंग का आधार बनाया.  

????????????????????????????????????

आपको बता दें कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतर कार्यों के लिए उन्हें केंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के द्वारा डिजिटल इंडिया पुरस्कार से पुरस्कृत भी हो चुके है. 

 

फेम इंडिया के चर्चित चेहरों में शुमार होने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि सारण जिला में पिछले दो सालों में हुए विकास के कार्यों और योजनाओं के डिजिटली क्रियान्वयन में टॉप फाइव में रहा है. इसे देखते हुए मैगजीन के द्वारा उन्हें जगह दी गयी है. इसके लिए उन्होंने सारणवासियों को शुभकामनायें दी. उन्होंने डिजिटल मीडिया समेत सभी को सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से विपरीत परिस्थितियों में भी उन्हें बल मिला जिससे कार्य सुगम हुए.

बताते चले कि जिलाधिकारी दीपक आनंद बांका के जिलाधिकारी रहते हुए कमजोर वर्ग के छात्रों को आईएएस बनने के गुर भी सिखाये. उन्होंने ‘सिविल सर्विसेज में में सफल कैसे हो’ नाम की एक पुस्तक भी लिखी है.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पुरस्कार वितरण सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

राष्ट्र के निर्माण में युवा वर्ग की भूमिका विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, विवि के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, रामकृष्ण मिशन आश्रम वाराणसी के स्वामी वरिष्ठानंद जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर तथा महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. n5

राष्ट्रवादी धारा को बढाने की जरुरत

समारोह को संबोधित करते हुए आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि युवा देश की रीढ़ होते हैं और इस रीढ़ को स्वस्थ रहने की जरुरत हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश को संगठित और सुसज्जित रखने की कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिसमे मुख्यतः दो नामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि NSS और NYK युवाओं को बेहतर बनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर रही है लेकिन वास्तव में इन दोनों का उद्देश्य धरातल पर नही पहुँच रहा है. n4

उन्होंने कहा कि जाति वाद, धर्मवाद, क्षेत्रवाद के कारण देश पर प्रश्रचिन्ह खड़ा लगता है लेकिन युवाओं की यह जिम्मेवारी बनती है कि वह समाज को बांटने वाली, देश को बांटने वाली विचार धारा को नही बल्कि राष्ट्रवादी धारा को बढ़ावा दें.इसके लिए सबों का दायित्व है कि युवाओं को सही रास्ते पर लाएं.

उन्होंने कहा कि युवाओं को सही रास्ते पर लाना, उनके मूल कर्तव्यों को बताना होगा. युवा अपने को नियंत्रित रखें, स्वस्थ रहें, अपने आप को बेहतर बनावें.युवाओं में अच्छा विचार,अच्छा आहार और अच्छा व्यवहार ही बेहतर देश का निर्माण करेगा.

गरीबों और स्त्रियों की अवहेलना सबसे बड़ा पाप

वही स्वामी वरिष्ठानंद महाराज ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन के अनछुए पलों को जीवन चरित्र को सबों के बीच साझा करते हुए कहा कि स्वामी जी ग़रीबो और स्त्रियों की अवहेलना को सबसे बड़ा पाप समझते थे.

उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने कहा है देश के उत्थान के लिए गरीबों के उत्थान को जरुरी कहा है.जो अपने आप पर विस्वास नहीं करता वह नास्तिक है.इसलिए अपने आप पर विस्वास रखें. अपना आदर्श बनाये और मन में हमेशा सेवा, त्याग और समर्पण का भाव रखें.

समाज को देने की जरुरत

दीपक कुमार ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम समाज को कुछ दें. राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से शहर के महाविद्यालयों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालयों में बेहतर कार्य किये जा सकते है.

काम करने का ललक रखने वाले स्वयंसेवकों का चुनाव करना चाहिये. प्रकाश विश्वविद्यालय के सबसे ज्यादा छात्र NSS के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग ले चुके है. n1

अपने उद्घाटन संबोधन में विवि कुलपति डॉ हरिकेश ने सभी अतिथियों के संदर्भ में व्यक्तिगत चरित्र पर प्रकाश डाला. साथ ही स्वामी विवेकानंद, माता शारदा और राम कृष्ण परमहंस के जीवन आदर्शो को बताया.

समारोह में प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, स्वामी वरिष्ठानंद महाराज, डॉ धर्मशीला देवी और डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. n6

इसके अलावे इस अवसर पर वर्ष 2015-2016 में बेहतर कार्य करने वाले जय प्रकाश महिला महाविद्यालय को प्रथम पुरस्कार के तहत 35,000 रूपये का पुरस्कार प्राचार्य शशि श्रीवास्तव को, द्वितीय पुरस्कार के तहत जगदम महाविद्यालय के प्राचार्य को 30,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम श्रेष्ठ राय को 25 हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया. n11

वही राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत कैडेट रितु राज, मंटू कुमार यादव और प्रीति कुमारी को भी सम्मानित किया गया. n4

समारोह का सञ्चालन डॉ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रमेन्द्र रंजन ने किया.

0Shares

छपरा: सारण जिला पत्रकार संघ और रोटरी सारण द्वारा फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित इस मैच का टॉस पत्रकार संघ ने जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी की. crick

निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 171 रन का लक्ष्य रोटरी सारण को सौंपा.

जबाब में उतरी रोटरी सारण की टीम ने बल्ले बाजी करते हुए अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया. रोटरी सारण ने 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जिसके कारण यह फैंसी क्रिकेट मैच बराबरी पर ख़त्म हो गया. वही डब्लू कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई.

पत्रकार संघ का स्कोर बोर्ड

(1) संतोष कुमार बंटी 29 रन
(2) कबीर अहमद 14 रन
(3) शिव कुमार 2 रन
(4) मनीष कुमार 9 रन
(5) नन्द लाल कुमार 1 रन
(6) किशोर कुमार 59 रन (नाबाद) कप्तान  डिक्लियर 
(7) कन्हैया कुमार 15 रन (नाबाद) डिक्लियर 
(8) सुरभित दत्त 5 रन (नाबाद) डिक्लियर 
(9) अमित कुमार 8 रन
(10) अमन कुमार 0 रन 
(11) शकील हैदर 0 (नाबाद)
अतिरिक्त 29

रोटरी सारण का स्कोर बोर्ड

(1) संजीत कुमार 3 रन
(2) अजय कुमार 4 रन कप्तान
(3) प्रमोद कुमार 1 रन
(4) राकेश कुमार 14 रन
(5) अजय कुमार 9 रन
(6) मुकेश कुमार 56 रन
(7) रमेश कुमार 32 रन
(8) मनोज कुमार 5 रन
(9) राजू कुमार 5 रन
(10) महेश कुमार 1 रन
(11) श्याम बिहारी अग्रवाल 2 रन (नाबाद)

अतिरिक्त 39 रन

ptr

इस मौके पर पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, विकास कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार मौजूद थे. 

app banner

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की युवा इकाई युवा लोक समता के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार छपरा पहुँचे राहुल कुमार सिंह का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य अभिनन्दन किया गया.

नगर परिषद् के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में युवा लोक समता और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

कार्यक्रम के प्रारंभ में रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह और रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव जहाँगीर खान को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया. 6ac86b54-5c71-40ee-9ba0-92d0d39dadd3

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के द्वारा जो जिम्मेवारी दी गयी है उस पर खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास करूँगा. उन्होंने कहा कि जिले में छात्रों की स्थिति दयनीय हैं. पुरे प्रमंडल क्षेत्र के छात्र विवि की लापरवाही और उदासीनता से त्रस्त हैं. दिन प्रतिदिन उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है. युवा लोक समता पार्टी इसे कतई बर्दास्त नही करेगी.छात्र और युवाओं की समस्या को लेकर सड़क से लेकर वरीय नेताओं की मदद से सदन तक लड़ने के लिये मैं हमेशा तैयार रहूँगा.

उन्होंने कहा कि छपरा मेरी जन्मभूमि है और यहाँ के युवा मेरे भाई की तरह है. अपने भाइयों के लिए हर समय उपस्थित हूँ.
 

 
aae04272-dd94-4879-bec2-a406db8f01e3प्रधान महासचिव जहाँगीर खान ने कहा कि युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार मिले यह उनका हक है लेकिन वर्तमान में राज्य की क्या दशा है यह सबको पता है. बिना पढ़ें टॉपर और मिलीभगत से अब नौकरी भी मिल रही है. यह इस राज्य का दुर्भाग्य है जहाँ से अधिसंख्य विभूति ने पूरे देश में अपना परचम लहराया वहां इस तरह के कार्य हो रहे हैं. अधिकारी से लेकर नेताओं के नाम धीरें-धीरें उजागर हो रहे हैं.
सरकार की साख शिक्षा और रोजगार के प्रति गिर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि गिरती प्रशासनिक साख और लचर विधि व्यवस्था को लेकर सरकार को जिम्मेवारी लेनी चाहिए.

 

लोक समता युवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने राहुल कुमार सिंह, अभिनंदन समारोह आज

वही रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने कहा कि छात्रों का भविष्य इस पुरे प्रमंडल में विवि के कारण अधर में हैं. जिसे अविलंब दूर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा.

इस मौके पर प्रवक्ता प्रद्युम्न सिंह, हिमांशु पटेल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.  

 

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा लोक समता का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह को मनोनित किया गया है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भारत सरकार उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राम बिहारी सिंह ने राहुल कुमार सिंह को मनोनित किया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जो जिम्मेवारी दी गयी है उसपर शत प्रतिशत खड़ा उतरूगा. श्री सिंह ने बताया कि छात्र की समस्या का निवारण कर वह पार्टी को गति प्रदान करेंगे.

अभिनन्दन समारोह का होगा आयोजन 

युवा लोक समता द्वारा रविवार को अभिनन्दन किया जायेगा नगर परिषद सभागार में आयोजित इस अभिनन्दन समारोह की जानकारी देते हुए सारण जिला अध्यक्ष अंजन कुमार पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह सड़क मार्ग से छपरा पहुंचेंगे. सारण में प्रवेश के साथ सोनपुर में भव्य स्वागत किया जायेगा. जिले के दर्जनों स्थानों पर अध्यक्ष के स्वागत में तोरण द्वार बनाये गए है.

वही रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने बताया कि अभिनन्दन समारोह में राष्ट्रीय और प्रवेश स्तर के कई नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधान महासचिव राम बहादुर सिंह, बंगाल प्रभारी जहाँगीर खान, प्रवक्ता प्रद्युम्न सिंह, हिमांशु पटेल मौजूद रहेंगे.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने शांतिपूर्ण, निर्वाचन हेतु सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक कर चुनाव संबंधी आवश्यक निर्देश दिये.

आयुक्त ने बताया कि बैठक में शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारी संबंधी निर्देश सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को दे दिया गया है. आयुक्त ने बताया कि निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता नियुक्त करने हेतु यह आवश्यक है कि अभिकर्ता 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का ही व्यक्ति हो. प्रचार-प्रसार एवं मतदान के दिन प्रयुक्त होने वाले वाहन आम सभा, लाउड स्पीकर आदि का उपयोग करने हेतु आवश्यक निर्देश दे दिये गये है.

मतदान केन्द्रों पर विडियोग्राफी एवं लाईव वेबकास्टिंग की व्यवस्था
आयुक्त ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर विडियोग्राफी एवं लाईव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जायेगी. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सरकार के कर्मियों को माईक्रो आबजाॅर्बर के रूप में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मतदान कक्ष में कोई भी मतदाता मोबाईल, कैमरा एवं डिजिटल पेन नहीं ले जा सकेंगा. चुनाव प्रचार में प्रयोग होने वाले डमी मतपत्र एवं मत पर्ची के विषय में स्पष्ट निर्देश दिया गया है.

0Shares