छपरा: सारण स्नातक चुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत पर सारण जेडीयू उत्साहित हैं. चुनाव में जीत को लेकर जेडीयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने सभी मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए इस जीत को जनता की जीत बताया.

स्थानीय जदयू कार्यालय में पार्टी के महासचिव मंजीत सिंह ने कहा कि चुनाव में यह जीत ऐतिहासिक हैं. क्षेत्र के मतदाताओं ने वर्षो वर्ष के वर्चस्व को तोड़ दिया हैं.

पार्टी के आह्वान पर मतदाताओं ने अपना समर्थन देकर यह साबित कर दिया कि नीतीश जी के प्रति उनका आकर्षण बरक़रार हैं.सारण की जनता ने धोखेबाजों को दण्डित करने का काम किया है.इसके लिए सभी मतदाता धन्यवाद के पात्र है.

इस मौके पर शैलेश प्रताप सिंह, नवलकिशोर कुशवाहा, केश्वर नट, मो0 फ़िरोज, सहित सभी दर्जनों नेतागण उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग के साथ साथ शिक्षकों की अन्य मांगों को लेकर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में शिक्षकों द्वारा धरना दिया गया.

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की सारण इकाई द्वारा नगरपालिका चौक पर आयोजित इस धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने हक़ को लेकर आज एकजुट हो रहे हैं.

सरकार न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर शिक्षकों को शोषित कर रही है.सरकार को निद्रा से जगाने के लिए संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है.जिंसके तहत जिला मुख्यालय में धरना देकर सभी शिक्षक अपनी मांग को रख रहें है.

उन्होंने कहा कि सरकार समान कार्य के लिए समान वेतन देने के साथ साथ सेवाशर्त का निर्धारण करें, सभी शिक्षको को राज्यकर्मी का दर्जा दें, स्थानांतरण, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे देने के साथ उन्हें गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखें.

धरने को जाहिर अहमद हुसैन, दिलीप कुमार, सुरेंद्र राम, दिनेश सिंह, रवींद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, राकेश कुमार सिंह, राष्मिलता, बबिता कुमारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को शिक्षकों का हक़ देना होगा.उनका कहना था कि जब तक मांग पूरी नही की जायेगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा.

उन्होंने बताया कि आगामी 21 मार्च को मशाल जुलूश तथा 23 मार्च से अनिश्चित कालीन विधानसभा घेराव किया जायेगा.

0Shares

छपरा: ग्लोबल स्तर की तेज गति वाली इन्टरनेट की सुविधा अब सारणवासियों को उपलब्ध हो सकेगी. स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से ऐसा संभव होगा.

रेलटेल की नई ब्रॉडबैंड सेवा से छपरा भी अब प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया योजना से जुड़ जायेगा और सन 2022 में प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया की परिकल्पना को साकार करने में अहम सहयोगी होगा. इसके लिए केन्द्रीय दूरसंचार विभाग ने रेलटेल नेटवर्क से सहयोग लेते हुए सात करोड़ की राशि भी आवंटित कर दी है.

सारण के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने मुलाकात की. केन्द्रीय मंत्री रूडी श्री रूडी ने कहा कि इस सुविधा से छपरा भी दूरसंचार के क्षेत्र में अन्य महानगरों के जैसा समृद्ध हो जायेगा.

बैठक में भारत संचार निगम के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव, मंत्री के निजी सचिव कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव चुनाव जीत गए है. मतगणना प्रारम्भ होने के बाद से ही महागठबंधन प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनडीए  के डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह से  आगे चल रहे थे. 

चुनाव में जीत के लिए उन्हें कुल 28552 मतों की आवश्यकता थी. जबकि उन्हें 28385 मत मिले. वही डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह को 23271 मत ही मिल सका. इस प्रकार द्वितीय वरीयता के मतों के माध्यम से फैसला हुआ और डॉ वीरेंद्र नारायण यादव 5114 मतों के अंतर से विजयी घोषित किये गए.

चुनाव जीतने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता ने अपना मत दिया है. उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया है. 

वीडियो में सुनिए

 यह भी पढ़े 

⁠⁠⁠सारण स्नातक चुनाव मतगणना के क्रमागत प्रथम वरीयता के परिणाम

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त 

मतगणना के मद्देनज़र मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए है. मतगणना स्थान के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ देखी जा सकती है.  secu

परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखे समर्थक

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में मतगणना शुरू होते ही विभिन्न दलों के कार्यकर्त्ता परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखे. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बनाये गए मतगणना स्थल के पास बने अपने अपने कैंप में समर्थक बैठे नजर आये.

तगणना के लिए 14 टेबल

LIVE रिपोर्ट 

मतगणना के लिए 14 टेबुल बनाये गए थे. मतगणना सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई पर मतपत्रों के बंडल बनाये जाने के बाद शाम साढ़े आठ बजे के बाद पहले राउंड की जानकारी प्राप्त हो सकी. दिनभर समर्थक टकटकी लगाये मतदान केंद्र के बाहर जमे थे.

अफवाहों का भी चला दौर

सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर भी चला. मतगणना की जानकारी आने के पहले ही कई लोगों के द्वारा अनुमान लगाये जाने लगे और बिना प्रमाणिकता में मेसेज से लोग परेशान हुए.

राउंड के अनुसार मिले वोट 

नौवा राउंड

डॉ वीरेंद्र नारायण यादव 25355

डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह 21905

ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी 4793

दिनेश सिंह 2688

आठवां राउंड

प्रो वीरेंदर नारायण यादव 23543

डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह 20346

ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी 4360

दिनेश कुमार सिंह 2209

सातवां राउंड

प्रो वीरेंदर नारायण यादव 20819

डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह 17763

ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी 3559

दिनेश कुमार सिंह 2180

 

दूसरा राउंड

प्रो वीरेंदर नारायण यादव 6018

डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह 4827

ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी 834

दिनेश कुमार सिंह 1093

पहला राउंड

प्रो वीरेंदर नारायण यादव 3017

डॉ महाचंद्र प्रसाद  प्रसाद 2264

ज्ञानदेव मनी त्रिपाठी 512

दिनेश कुमार सिंह 612

 

0Shares

छपरा: वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा , बिहार के विभिन्न बैनर के तहत इंटर मुल्यांकन कार्य 2017 का 15 मार्च से डिग्री एवं इंटर कॉलेज एवं माद्यमिक शिक्षक संघ के सैकड़ो शिक्षकेतर कर्मचारियों ने शत प्रतिशत बहिष्कार का आवाहन किया था.

इसके साथ ही जगदम कॉलेज और जिला स्कूल मूल्यांकन केंद्रों पर धरना का व्यापक कार्यक्रम रखा, जिसमे प्रदर्शनकारियों ने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे वित्त रहित शिक्षकेतर कर्मचारियों की मांग को अनदेखा कर रहे है और 5 वर्षो के बकाया का भी भुगतान नहीं किया जा रहा और मुख्यमंत्री  के बयान को वापस लेने की मांग की गयी अन्यथा इंटर मूल्यांकन बहिस्कार किया जायेगा. जब तक उनकी मांगों को सुना न जाये इस आंदोलन में जिला स्तर पर प्रो.रौशन कुमार, प्रो.नंदकिशोर, प्रो.संजय, प्रो.ओमप्रकाश एवं जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश, जीतेन्द्र प्रसाद ने बहिस्कार का समर्थन किया.

0Shares

छपरा: हाल ही के दिनों में देश में नोटबंदी के बाद सरकार के द्वारा लोगों को कैशलेस लेनदेन करने के लिए जागरूक किया गया. जिसके बाद छोटे से लेकर बड़े दुकानदारों ने भी अपनाया था. लेकिन अब वह कार्ड से पेमेंट लेने से कतरा रहे है. दुकानदारों द्वारा नए नए तरीके अपनाकर ग्राहकों को कार्ड से पेमेंट लेने की बजाय नगद में छूट का प्रलोभन दिया जा रहा है.fb

होली में खरीदारी करने निकले तरुण, मुकेश जैसे ग्राहकों ने बताया कि दुकानदार द्वारा कार्ड से पेमेंट लेने में आनाकानी की गयी. यही नहीं कैश पेमेंट पर छूट देने और कार्ड से पेमेंट करने पर कोई छूट नहीं देने की बात कही जा रही है. साथ ही इससे सरकार को टैक्स को भी चुराने का जुगाड़ लगाया जा रहा है.

बाजार में व्यापारियों के द्वारा ऐसा किये जाने से ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वही सरकार के कैशलेस मुहीम में भी बाधा आ रही है.

0Shares

छपरा {अमन कुमार की रिपोर्ट}: रंगों का त्योहार होली पूरे भारत के साथ-साथ विश्व के अनेक देशों में जोश व उमंग के साथ मनाई जाती है. फाल्गुन माह के पूर्णिमा के एक दिन बाद  मनाए  जाने वाले इस त्योहार को भारत के अनेक राज्यों में विभिन्न रूपों में मनाया जाता है. यह हिन्दू धर्म का एक बेहद खास पर्व है.

आपसी मेलभाव को दर्शाता है त्योहार
होलिका जलने के अगले दिन मनाए  जाने वाले होली में सभी एकजुट होकर रंग खेलते हैं. रंगों का खास महत्व होने के कारण सभी एक दुसरे को रंग लगाकर बधाइयाँ देने के साथ खुशियाँ भी बांटते हैं. खुशियों का त्योहार होली आपसी भाईचारे का भी एक अनूठा एहसास दिलाता है. एक दुसरे को गुलाल लगाना परिवार के साथ होली खेलना, खूब मस्ती करना, यह इस त्योहार की खासियत चाहे छोटे हो या बड़े सभी खूब मस्ती करते हैं.

खाने खिलाने की है परम्परा
चूँकि होली खुशियों का त्यौहार भी त्योहार है तो फिर लोग खाने खिलने में भी कहाँ पीछे रहने वाले हैं. लोगों अपने घरों में तरह तरह के पकवान बनाना तथा मेहमानों को खिलाकर उनका स्वागत करने की भी परम्परा है. मेहमानों को कई तरह के पकवान भी खिलाते हैं.

दही बड़ा व पुआ का है खास महत्व
उत्तर भारत में शुरू से ही होली जैसे खास पर्व के सभी के घरों में दही बड़ा व पुआ खासतौर पर बनाये जाते है और इनका लज़ीज़ स्वाद इस त्योहार की ख़ुशी को और भी दोगुना कर देता है.

बढ़ जाती है बाज़ारों की रौनक
होली जैसे खास त्योहार के लिए लोग पहले से तैयारियां करनी शुरू कर देते हैं. इसके लिए कुछ दिन पहले से ही खरीदारी शुरू हो जाती है. खाने-पीने के सामान से लेकर घरों को सजाने वाली वस्तुओं की लोग जमकर खरीददारी करते हैं. इस वजह से बाज़ार भी गुलज़ार रहते हैं.

ट्रेडिशनल कपड़ो का भी है महत्व
होली के दिन सांस्कृतिक लिबास का भी अपना एक अलग महत्व है. लोग खास तौर पर कुर्ता व पैजामा पहनना पसंद करते हैं तो महिलाएं भी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना पसंद करती हैं.

नये कपड़ों की खरीदारी
इस पर्व में सभी नये कपडे पहना पसंद करते है. इस वजह से बाज़ार में कपड़ो की बम्पर बिक्री बढ़ जाती है और सबसे ज्यादा युवा ही नये कपड़ो की खरीदारी करते नज़र आते हैं.

मॉल व मार्ट का बढ़ा क्रेज
बदलते ज़माने के साथ युवाओं की सोंच भी बदल रही है और उनके फैशन में भी बदलाव आ रहा है. युवा अब दूकान की बजाय मॉल व मार्ट से कपड़े खरीदते नज़र आ रहे हैं.

कई रूपों में मनाई जाती होली
देश के विभिन्न राज्यों में होली को कई रूपों में मनाया जाता. अलग अलग पारस्परिक रिवाज के साथ होली को विभिन्न स्थानों पर मनाया जाने की परंपरा है. इनमें प्रमुख रूप से वृन्दावन की होली, यूपी की लठमार होली, होली के और भी ऐसे कई रूप है जो विभिन्न राज्यों में लोकप्रियता के साथ माने जाते है.

बिहार में फगुआ
बात करे बिहार की तो होली को फगुआ भी कहा जाता है. रंग खेलने के साथ लोग यहाँ पारंपरिक लोक गीतों पर नाच गाना भी करते हैं.

क्या हैं पौराणिक मान्यता
पौराणिक मान्यताओ का अनुसार होली का पर्व आस्था से भी जुड़ा हुआ है. जब असुर हिरन्यकश्यप अपने ही पुत्र प्रहलाद को भगवान् विष्णु की आराधना करे के लिए मृत्यु दंड दिया था तब भगवान् ने नरसिंह अवतार में असुर हिरन्यकश्यप का वध कर दिया था. एक और मान्यता के अनुसार जब हिरन्यकश्यप की बहन, होलिका जिसे अग्नि में कभी नही जलने का वरदान प्राप्त था प्रहलाद को ज़लाने के इरादे से प्रहलाद को अपने गोद में बैठा कर खुद आग में बैठ गयी तो बुराई का साथ देने के कारण होलिका खुद उस आग में जल कर भस्म हो गयी और प्रहलाद बच गया. इसी समय से होली का त्यौहार को अच्छाई का बुरे पर जीत के प्रतीक के रूप में मानाया जाता है.

0Shares

छपरा: रंग, गुलाल का पर्व होली सोमवार को मनायी जायेगी. होली के खुमार सभी पर चढ़ चुका है. ऐसे में पत्रकार कहा पीछे रहने वाले है. रविवार को सारण जिला पत्रकार संघ के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सभी ने एक दूसरे हो गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान होली के गीतों पर थोड़ी मस्ती भी हुई. WhatsApp Image 2017-03-12 at 7.42.02 PM

समारोज में पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, संरक्षक डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव, नदीम अहमद, जाकिर अली, संतोष गुप्ता, संतोष कुमार बंटी, कबीर , अमन, देवेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष, मुकुंद श्रीवास्तव, समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: उत्तर प्रदेश, और उत्तराखंड में भाजपा की जीत और अन्य प्रदेशों में भाजपा के अस्तित्व में बढ़ोतरी से बीजेपी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.

मतदान के मतगणना के रुझान आने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. दोपहर के समय स्थिति स्पष्ट हो गयी और इसी के साथ ही पटाख़े जलाने शुरू हो गए. भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया गया.

bjp 1

नगरपालिका चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी की जीत का इजहार करते हुए लोगों को मिठाई खिलाई साथ ही जमकर पटाख़े जलाएं और होली के पूर्व ही गुलाल लगाकर होली मनाई.

????????????????????????????????????

अमनौर विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने सभी को गुलाल लगाया.

????????????????????????????????????

जीत के जश्न में महिलाएं भी पीछे नही थी.भाजपा की दर्जनों महिला नेत्रियों ने भी एक दूसरें को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, अशोक सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, जय प्रकाश वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

नई दिल्ली: मौसम ने करवट ली है. शुक्रवार की शाम हुई बारिश और ओले गिरने से तापमान में भी गिरावट आई है. हल्की-हल्की ठंड ने एक बार फिर दस्तक दी है.

बारिश के बाद मौसम तो सुहाना हो गया है पर होली की खरीदारी में जुटे लोग थोड़े परेशान हुए है. होली के अवसर पर घर वापस आ रहे लोगों को परेशानियों का सामना तो करना पड़ा पर त्योहार में उत्साह में कोई कमी नहीं आई.

मौसम के इस बदलाव से फसल को नुकसान पहुँचने की सम्भावना है.

0Shares

छपरा: प्यार, सौहार्द और आपसी मेलजोल का त्यौहार होली को शांतिपूर्ण वातावरण में मानाने को लेकर भगवान बाजार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

बैठक में एसडीओ सदर, एस डीपीओ मनीष, सदर सीओ विजय कुमार सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सहित सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल थे.

बैठक में सदस्यों से रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण तरीके से मानाने का आह्वान किया.

0Shares

छपरा: शहर हो या गाँव हर तरफ होली का जश्न मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. अमीर हो या गरीब हर कोई इस खास त्यौहार को अपने-अपने अंदाज में मनाने के लिए उत्सुक है. बाजार में अबीर, रंग, पिचकारी, खाने-पीने की सामग्री, कपड़े तथा होली से जुड़ी आवश्यक सामानों की खरीददारी जोर-शोर से हो रही है. किराना दूकान, कपड़े की दूकान और रंग-पिचकारी की दुकानों पर भीड़ दिख रही है.

HOLI

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बिक रही है पिचकारियाँ

इस बार की होली को खास बनाने के लिए पिचकारी बनाने वाली कंपनियों ने बच्चों और युवाओं के लिए कई प्रकार की पिचकारियों को मार्केट में उतारा है. इस बार बाजार में 50 रूपए से लेकर 900 रूपए तक की पिचकारियाँ उपलब्ध है. पाइप गन, स्टेन गन, पॉवर पिस्टल जैसी कई पिचकारियाँ इस बार बाजार का आकर्षण है. होली की मस्ती को और ज्यादा रोचक बनाने के लिए मुखौटे, दाढ़ी-मुछ, कृत्रिम केश, जोकर का मास्क इत्यादि खूब बिक रहा है.

0Shares