छपरा: लड़कियां आज किसी भी मामले में लड़कों से कमजोर नहीं है. बस एक मौका मिले तो वह भी अपने को साबित कर सकती है. वह भी लड़कों के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकती है.

कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है सारण की बेटी निशा राज ने, जिसने रूस की राजधानी मास्को में हुए एनसीसी के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेकर आधे घंटे तक जेट विमान उड़ाई और अपने सपने को नई उड़ान दी.

शहर के रामनगर शिवटोला निवासी धनंजय सिंह एवं मनोरमा देवी की पुत्री निशा राज ने एनसीसी की 7 बिहार बटालियन का प्रतिनिधित्व करते हुए मास्को में दो सदस्यीय टीम के साथ आधे घंटे तक आसमान में जेट उड़ाने के गुर सीखे.

निशा जगदम कॉलेज की जूलॉजी आनर्स प्रथम खंड की छात्रा है. निशा ने बताया है कि बचपन से उन्हें सेना में ऑफिसर बनने का शौक रहा है. जिसके कारण उन्होंने कॉलेज में नामांकन के साथ ही एनसीसी को ज्वाइन किया है. निशा ने बताया कि अगर उसे मौका मिला तो एक दिन वह अकेले भी जेट उड़ाएंगी.

0Shares

छपरा: मंगलवार को दिनभर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर SP के नेतृत्व में वाहन जाँच किया गया. भगवान बाज़ार, राजेंद्र सरोवर, नगर पालिका चौक, थाना चौक आदि चौक-चौराहों पर दिन भर सघन वाहन जाँच चलाया गया. जिसमे लगभग 300 वाहनों को पकड़कर उसका चालान काटा गया. जब तक वाहन जाँच चलता रहा शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप में चलती दिखी.

शहर के गाँधी चौक पर संध्या में SP अनुसुईया रण सिंह साहू ने खुद वाहन की जाँच की और लगभग सैकड़ों वाहन को पकड़ा. वाहन जाँच में सबसे ज्यादा बिना हेलमेट बाईक सवार शामिल थे. बिना हेलमेट चलने वाले का 100 रूपये चालान हुआ, बिना डीएल और इंश्योरेंस पकडे गये बाईक सवार का 1000 का चालान काटा गया. चालान नही जमा करने पर वाहन को जब्त कर लिया गया.

0Shares

छपरा: बिजली के दरों में अचानक की गयी वृद्धि का लोक जनशक्ति पार्टी ने विरोध किया है.

मंगलवार को स्थानीय जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी विद्युत दरों में बढ़ोतरी को सरकार से वापस करने की मांग करती हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य पिछड़ा है ऐसे में एक मुश्त विद्युत दरों में बढ़ोतरी का जनता बर्दास्त नही कर पायेगी. उन्होंने कहा कि सूबे में किसान बदहाल है उसपर यह वृद्धि उनपर दोहरी मार देगी.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चरण में राज्य सरकार को पत्राचार के जरिये दर कम करने का आग्रह किया जायेगा. अगर सरकार कुछ नही करती है तो पार्टी आम जनता के हक़ में सड़क से लेकर सदन तक चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी

0Shares

छपरा: स्वच्छ जल को लेकर जलमीनार के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. सदर अंचल के जलालपुर पंचायत के काजीपुर गांव में जलमीनार बनाया जाना है.सोमवार को खनन एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी द्वारा निर्माणाधीन स्थल पर भूमि पूजन किया गया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार सूबे के हर घर में स्वच्छ जल पहुँचाने को कटिबद्ध है.जिंसके तहत जल मीनार की स्थापना की जा रही है.

भूमि पूजन के मौके पर सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, जलालपुर के मुखिया सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के बस स्टैंड में लगाये गये डिजनी लैंड मेले में रविवार को बड़ा हादसा होते होते टल गया. करीब आठ बजे रात में छोटे बच्चों वाला झूला घूमते-घूमते अचानक से गिर कर टूट पड़ा. झूला उस वक्त टूटा जब बच्चे झूल रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बच्चे को चोट भी आई है.

डिजनी लैंड संचालक ने बताया कि किसी  बच्चे को कोई चोट नही आई है

0Shares

छपरा: राजकीय रेल पुलिस ने 12492 मौर्यध्वज़ एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल कोच से 55 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

जीआरपी ने छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी ट्रेन से शराब बरामद की है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में मुजफ्फरपुर जिला के कटरा का रहने निवासी मनोज महतो और रामचंद्र महतो शामिल है. जीआरपी ने दोनों को जेल भेज दिया है.

0Shares

छपरा: शहर के एक निजी संस्थान में ‘केयर फॉर द पुअर’ संस्था की ओर से एक व्यक्ति को वैशाखी व वस्त्र दिया गया. दोनों पैरों से दिव्यांग उस व्यक्ति का दुनिया में कोई नही है और वह अपनी ज़िन्दगी लाचारी में गुज़ार रहा है.

‘केयर फॉर द पुअर’ के सचिव रविशंकर ने कहा कि ऐसे लोगों की हमेशा मदद की जाएगी और इन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा ताकि ये अपनी जिंदगी ठीक तरीके से गुज़ार सकें.

वहीं संस्था के अध्यक्ष राम कुमार ने बताया की यदि किसी लाचार दिव्यांग, बेसहारा व्यक्ति को किसी सामग्री या मदद कि आवश्यकता हो तो आप लोग संस्था को ज़रूर सूचित करें.

0Shares

अमनौर: पंजाब नेशनल बैंक की भेल्दी शाखा से हुई  लूटकाण्ड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया हैं. पुलिस ने इस घटना में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए लूट के 13500 रु नगद भी बरामद किये है.

बैंक लूट काण्ड की घटना को छः अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था. जिसमे तीन हाजीपुर के दो डेरनी थाना एवं एक अवतार नगर थाना क्षेत्र के बताये गए है. पुलिस अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित कर लगातार छपेमारी कर रही है.

घटना को लेकर अमनौर थाना परिसर में एसडीपीओ मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 20 मार्च को भेल्दी के पंजाब नेशनल बैंक में लुटेरों ने 4.95 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिंसके बाद से पुलिस लगातार अपराधियो को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. उन्होंने बताया कि लूट के अनुसंधान के क्रम में वैशाली जिले के राजा पाकर थाना क्षेत्र में लूट करते दो अपराधी अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी मुन्ना राय व डेरनी थाना क्षेत्र के छोटू पंडित को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि यह दोनों बैंक लूट की घटना में संलिप्त थे.

इनके स्वीकारोक्ति के बाद अपराधियों की गिरफ़्तारी को लेकर छापेमारी की गयी. जिसमे डेरनी थाना से संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया साथ ही लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व पास से 13,500 रु भी बरामद किया गया. साथ ही उसने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनो अपराधियो के द्वारा बताया गया है कि भेल्दी में ही बैंक लूट की योजना बनाई गई थी. लगभग अपराह्न 12 बजे बैंक लूटने के बाद ग्रामीण सड़क से भागकर गरखा में मिले और वहाँ से लूट के पैसे, हथियार, सीसीटीवी के हार्ड डिस्क लेकर हाजीपुर के तीन अपराधी हाजीपुर की तरफ चले गए.

एएसपी ने बताया कि बैंक लूटकांड में छः अपराधी शामिल थे. जिसमे तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य तीन हाजीपुर के अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित कर लगातार छापेमारी जा रही है. उन्होंने इसमें शामिल सभी पदाधिकारियो को इनके सफल कार्य के लिए काफी सराहा.

 प्रेसवार्ता के मौके पर अमनौर थाना प्रभारी उदय कुमार, डेरणी थाना अध्यक्ष राज रूप राय, भेल्दी थाना अध्यक्ष खलिद अख्तर, एस आई संतोष रजक, अरविन्द सिंह, अरुण तिवारी शामिल थे.

0Shares

नगरा: खैरा बाजार पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष शैलेश कुमार के अध्यक्षता में बिहार सरकार द्वारा बिजली रेट के वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया है.

जिसमे जिला कार्य समिति के कार्यकर्ता एवं मंडल प्रभारी गामा सिंह, अमरेंद्र प्रसाद, सुधीर सिंह, लालबाबू कुशवाहा, दिलीप साह, सन्तोष बाबा, बिधावती मिश्रा, गामां राम, नगीना राय, बिभूति प्रसाद सहित अन्य लोग भी शामिल थे.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र से रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली ली थी कि  खैर में एक शख्स शराब को पलोथिन में भर कर बिक्री कर रहा है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी तो ढाई लीटर शराब बरामद किया गया.

0Shares

छपरा:लियो क्लब छपरा द्वारा स्थानीय पार्टी क्लब में ‘मधुर झंकार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीणा गुप्ता और स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि लियो क्लब अपने समाज सेवा के कार्यो के बदौलत बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने सभी सदस्यों द्वारा जाड़े के दिनों में कम्बल वितरण कार्य की सराहना की.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा समारिका ‘मित्र’ का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर दर्शक झुमने को मजबूर हुए. 

कार्यक्रम में लियो अध्यक्ष कुँवर जयसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, VDG-1 इलैक्ट डॉ एस के पांडे, मनोज कुमार वर्मा संकल्प, विक्की आनंद के साथ साथ सभी लियो और लायंस क्लब के सदस्य मौजूद थे.

0Shares

सीवान(नवीन सिंह परमार): हिन्दू नवसवंत्सर विक्रम संवत् 2074 के स्वागत की तैयारियों के क्रम में नवसवंत्सर स्वागत समिति, सीवान के तत्वावधान में रविवार को शहर के मखदुम सराय स्थित महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर के सभाकक्ष में अपराह्न 01.00 बजे ‘विक्रम संवत् की वैज्ञानिकता व प्रासंगिक’ विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित किया गया है.

उक्त आशय की सूचना नवसवंत्सर स्वागत समिति के संयोजक व सीवान के प्रसिद्ध सर्जन डाक्टर विनय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष नवसवंत्सर विक्रम संवत् 2074 के स्वागत के लिए नवसवंत्सर स्वागत समिति के तत्वावधान में सीवान नगर सहित ग्रामीण अंचलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है.

वहीं समिति के सह संयोजक नवीन सिंह परमार ने बताया कि इस वर्ष सीवान शहर में संगोष्ठी व वर्षप्रतिपदा चैत्र शुक्ल एकम तदनुसार 28 मार्च को शहर के प्रमुख चौराहो व मंदिरों में समिति के कार्यकर्ताओं व नगर नागरिकों के द्वारा दीपमाला का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

0Shares