छपरा: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्थानीय जन्नत पैलेस में पंडित दिन दयाल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश सह संगठन मंत्री शिव नारायण ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे. ताकि सभी लोग केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सही लाभ उठा सकें. 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बात पर जाकर सर्वे कर रिपोर्ट देने की बात कही. जिसे केंद्र सरकार को भेज जाएगा ताकि सरकार वास्तविक स्थिति से अवगत हो सके.  

प्रशिक्षण शिविर को भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, स्थानीय विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, अरुण सिंह, अशोक सिंह, जय राम सिंह ने संबोधित किया. मंच संचालन धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया. 

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवक्ता धर्मेंद्र चौहान, सुनीता गुप्ता, जयप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के कई इलाके मंगलवार की अहले सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गए. नगर निगम द्वारा नाले की सफाई की पहली बारिश ने पोल खोल कर रख दी है. सुबह जब बारिश के बाद शहरवासी बाहर निकले तो नज़ारा कुछ अलग था. शहर की मुख्य सड़कें भी तालाब में तब्दील हो गई थी. शहर के कुछ इलाके ऐसे भी देखने को मिले जहां बारिश के पानी के साथ कूड़े कचरे तैरते दिखे. चौराहों पर चर्चा का विषय यह रहा कि पहली बारिश में यह हाल है तो बरसात में क्या होगा?

बारिश के बाद शहरवासियों को मिली गर्मी से राहत

मंगलवार की सुबह हुई बारिश से मौसम दिन भर सुहाना रहा है. विगत दिनों से चल रही गर्म हवाओं और उमस भरी गर्मी से शहरवासियों को राहत मिली है.

अब देखने वाली बात यह है कि नगर निगम पहली बारिश से सबक लेते हुए बारिश से पहले नाले की सफाई करवाता है या नहीं!

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब की सदस्या मधुमिता ने एक गर्ववती महिला को रक्तदान कर उनकी ज़िंदगी बचाई.
ऐसा पहली बार नही है जब लियो के सदस्यों ने जरुरतमंदो को रक्तदान कर ज़िन्दगी बचाई हो. जब किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है, तो लियो क्लब के सदस्य आगे आते है और रक्तदान कर ज़िन्दगी बचाते है. मधुमिता के इस कदम को सभी के द्वारा सराहा जा रहा है.

इस अवसर पर लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, पीआरओ कबीर, जॉइंट पीआरओ आदित्य अग्रवाल, विकास, आशुतोष आदि दर्जनों लियो सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन पर जीआरपी ने डाउन पवन एक्सप्रेस से एक बीएसएफ जवान को 6 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जवान मिथिलेश कुमार रजक पंजाब में कार्यरत है और छुट्टी में घर लौटते वक्त शराब लेकर आ रहा था.
छपरा में जीआरपी को सूचना मिल गई और पवन एक्सप्रेस 11061 के जनरल बोगी में छापेमारी कर छपरा जंक्शन पर इनको गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे करवाई में जुट गई है. उधर आरोपी बीएसएफ जवान ने बताया कि उनको मालूम नहीं था कि कैंटीन से शराब लाना बिहार में अपराध है.

0Shares

छपरा: आपूर्ति विभाग के समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि किसी भी अवैध लाभुक को खाद्यान का लाभ नहीं मिलना चाहिए. इसके लिए आवश्यक है कि सभी लाभुकों का आधार कार्ड संख्या प्राप्त कर अवैध लाभुको का राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाय. 

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारो के साथ बैठक कर सरकार के नये प्रावधानो तथा खाद्यान के उठाव एवं वितरण समय से करने संबंधी जानकारी देंगे. खाद्यान वितरण के पश्चात् प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के सहयोग से सभी पी0डी0एस0 दुकानदार बिहार राज्य खाद्य निगम की राशि उनके खाते मे अविलम्ब हस्तांतरित करा दें अन्यथा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी लाभुको का आधार कार्ड संख्या प्राप्त कर चेक लिस्ट के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास अविलम्ब भेजा जाय, ताकि अवैध लाभुको को पहचान कर उनका राशन कार्ड निरस्त किया जा सकें. उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अवैध लाभुको की सूची तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा दें. उन्होंने कहा कि सी0डब्ल्यू0जे0सी0 में लंबित मामलो का निपटारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी 15 दिनों के अंदर कराना सुनिश्चित करें.

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एस0एफ0सी0, सभी अनूमंडल आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रेड क्रॉस डे के अवसर पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिले के चार राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त स्काउट को सम्मानित किया. समाहरणालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रेड क्रॉस और स्काउट गाइड के अधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर अमन राज, राहुल सिंह, अभिमन्यु सिंह और जिला सचिव स्काउट गाइड त्रिवेणी कुंवर को जिलाधिकारी ने प्रमाणपत्र प्रदान किया.

0Shares

छपरा(खेल संवाददाता): सीतामढ़ी में आयोजित गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण जिले की टीम सोमवार को रवाना होगी. इससे पहले टीम की घोषणा की गयी. कबड्डी संघ के संरक्षक देवकुमार सिंह ने टीम की घोषणा की. 

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले की महिला और पुरुष वर्ग की टीम रवाना होगी. जिनमे 13 सदस्यीय पुरुष और 11 सदस्यीय महिला टीम शामिल है. वही टीम के साथ कोच के रूप में जय प्रकाश और टीम मैनेजर विवेक कुमार जायेंगे.

टीम इस प्रकार है 

बालक वर्ग

राहुल कुमार सिंह
मोहित कुमार सिंह
सूरज भान सिंह
राजकुमार सिंह
जितेश कुमार
सौरव कुमार सिंह
विकास कुमार राय
धीरज कुमार गुप्ता
राहुल कुमार यादव
विनीत मिश्र
सनी कुमार
अमरजीत कुमार
राकेश सोनी

बालिका वर्ग 
मंदिरा मुस्कान
काजल कुमारी
प्राची कुमारी
अंजलि कुमारी
निशा कुमारी
मधु कुमारी
पुतुल कुमारी
सीमा कुमारी
नेहा कुमारी
आशा कुमारी
प्रिया कुमारी

0Shares

छपरा: शहर के पहले ऑनलाइन वेब न्यूज़ पोर्टल छपरा टुडे डॉट कॉम की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में  शिशु पार्क में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया. मैच के सह आयोजक सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा बेस्ट ऑफ छपरा और रेस्ट ऑफ छपरा के बीच मैच खेला गया.

 

बेहद रोमांचक मुकाबले में रेस्ट ऑफ छपरा ने बेस्ट ऑफ छपरा को मामूली अंतर से हराकर कप को अपने नाम किया. मैच में तीन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल थे. 

खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मैच का उद्घाटन छपरा टुडे डॉट कॉम के संरक्षक प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, पॉल इस्माइल और देव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. छपरा टुडे डॉट कॉम द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी से नवाजा गया. वहीं सभी खिलाड़ियों और निर्णायक मंडल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

इस अवसर पर छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि छपरा टुडे और सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा ऐसा आयोजन निरंतर कराया जाये ऐसी कोशिश रहेगी ताकि खेल और खिलाडियों को बढ़ावा मिले. 

 

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, छपरा टुडे डॉट कॉम के सह संपादक संतोष कुमार बंटी, कबीर, अमन कुमार, तरुण प्रकाश, पंकज चौहान, यशपाल सिंह, वरुण कुमार, धनञ्जय सिंह, आदित्य अग्रवाल, मनोहर मानव, अमित कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.

खिलाड़ियों ने छपरा टुडे को दिया विशेष धन्यवाद
कबड्डी मैच के उपरांत छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता से बात करते हुए विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान ने कहा कि डिजिटल के इस दौर में छपरा टुडे ने सारण में लोगों को कबड्डी के प्रति जागरूक किया है. 

0Shares

छपरा: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शनिवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में स्काउट गाइड के कैडेटों ने भाग लिया. जिला सचिव त्रिवेणी कुंवर (स्काउट गाइड सारण) के आदेश पर डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के 43 स्काउट और लोकमान्य और गांधी स्कूल की 4 गाइड ने भाग लिया.

रैली को रेड क्रॉस के जिला सचिव जीनत जरीन मसीह ने हरी झंडी दिखा के रवाना किया. साथ में सुरेश प्रसाद सिंह, जीतेन्द्र सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे. 

साईकल रैली रेड क्रॉस के ऑफिस से निकल के म्युनिसिपल चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, गाँधी चौक होते हुए खानुआ, साहेबगंज, थाना चौक के रास्ते वापस रेड क्रॉस के ऑफिस में आकर समाप्त हुई.

0Shares

छपरा: सड़कों पर तेज गर्मी के मौसम में आप चल रहे हो और यदि आपको थोड़ा रुक कर आराम करने का मन करे तो यह संभव नहीं हो पायेगा. यात्री पड़ाव ना होने के कारण शहर के लगभग हर सड़क पर लोगों तो तपती धूप में थोड़ी राहत पाने की कोई जगह नहीं दिखती है. वही सड़कों के किनारे पेड़ों का आभाव भी परेशानी का सबब बन रही है.

शहर के तमाम सड़कों पर यात्री पड़ाव जैसी कोई व्यवस्था दिखती नही है. हालांकि समाजसेवी संस्था लियो क्लब के द्वारा एक यात्री पड़ाव डाक बंगला रोड पर शिशु पार्क के सामने बनाया गया है. इसके आलावे प्रशासन या नगर परिषद के द्वारा कोई व्यवस्था नही किये जाने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

भीषण गर्मी से राहत और थोड़ा सुस्ताने के लिहे उन्हें पेड़ों के छाव और आसपास स्थित दुकानों पर शरण लेना पड़ता है. शहर की कई ऐसी सड़कें भी है जिनके किनारे एक भी छाँवदार पेड़ नही है. जिससे इन इलाकों में यात्री पड़ाव होना जरूरी लगता है. बढ़ती जनसँख्या और शहरीकरण में पेड़ों में कमी आई है. जो पेड़ थे उन्हें काट तो दिया गया पर नए लगाये नहीं गए.

इस गंभीर समस्या पर सामाजिक संगठनों का ध्यान तो गया पर प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों को यह अब तक नही दिखा. देखने वाली बात होगी की शहर के सौंदर्यीकरण में जुटा प्रशासन इस विषय पर कब तक सोचता है.

0Shares

छपरा: गर्मी की छुट्टियों में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने फिरोजपुर-दरभंगा-फिरोजपुर के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है.

गाड़ी संख्या 04974 फिरोजपुर-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी फिरोजपुर से प्रत्येक मंगलवार 9 मई से 27 जून, 2017 तक तथा 04973 दरभंगा-फिरोजपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी दरभंगा से प्रत्येक वृहस्पतिवार 11 मई से 29 जून, 2017 तक चलायी जायेगी. कुल 8 ट्रिपों में चलायी जाएगी.

04974 फिरोजपुर-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी
फिरोजपुर से 19.10 बजे प्रस्थान कर फिल्लौर, लुधियाना, सरहिन्द, दूसरे दिन राजपुरा, अम्बाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाॅपुर स्टेशनों पर रूकते हुए सीतापुर कैंट से 11.50 बजे, गोण्डा से 14.30 बजे, गोरखपुर से 17.45 बजे, देवरिया सदर से 18.35 बजे, सीवान से 19.55 बजे, छपरा से 21.15 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, तीसरे दिन समस्तीपुर रूकते हुए 3.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

04973 दरभंगा-फिरोजपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी
दरभंगा से 07.30 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 13.30 बजे, सीवान से 15.10 बजे, देवरिया सदर से 16.10 बजे, गोरखपुर से 17.50 बजे, गोण्डा से 20.50 बजे, सीतापुर कैंट से 23.50 बजे छूटकर दूसरे दिन शाहजहाॅपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिन्द, लुधियाना, फिल्लौर स्टेशनों पर रूकते हुए 17.30 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 12, साधारण श्रेणी के 03 तथा एस.एल. आर. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेगे.

0Shares

छपरा: सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आई एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने और नाजायज वसूली का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप था कि प्रसव के वक्त कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था और नर्सों ने जैसे-तैसे प्रसव कराया. जब हालत बिगड़ी सभी छोड़कर फरार हो गए. हालांकि अस्पताल प्रबंधन आरोपों को गलत बता रहा है.

मृतक महिला पूनम देवी रिविलगंज के खैरवार की रहने वाली थी और बीती रात सदर अस्पताल पहुंची थी.

फोटो: रोते बिलखते बच्चे और परिजन 

0Shares