छपरा: शहर के पहले ऑनलाइन वेब न्यूज़ पोर्टल छपरा टुडे डॉट कॉम की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शिशु पार्क में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया. मैच के सह आयोजक सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा बेस्ट ऑफ छपरा और रेस्ट ऑफ छपरा के बीच मैच खेला गया.
बेहद रोमांचक मुकाबले में रेस्ट ऑफ छपरा ने बेस्ट ऑफ छपरा को मामूली अंतर से हराकर कप को अपने नाम किया. मैच में तीन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल थे.
मैच का उद्घाटन छपरा टुडे डॉट कॉम के संरक्षक प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, पॉल इस्माइल और देव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. छपरा टुडे डॉट कॉम द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी से नवाजा गया. वहीं सभी खिलाड़ियों और निर्णायक मंडल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि छपरा टुडे और सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा ऐसा आयोजन निरंतर कराया जाये ऐसी कोशिश रहेगी ताकि खेल और खिलाडियों को बढ़ावा मिले.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, छपरा टुडे डॉट कॉम के सह संपादक संतोष कुमार बंटी, कबीर, अमन कुमार, तरुण प्रकाश, पंकज चौहान, यशपाल सिंह, वरुण कुमार, धनञ्जय सिंह, आदित्य अग्रवाल, मनोहर मानव, अमित कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.
खिलाड़ियों ने छपरा टुडे को दिया विशेष धन्यवाद
कबड्डी मैच के उपरांत छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता से बात करते हुए विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान ने कहा कि डिजिटल के इस दौर में छपरा टुडे ने सारण में लोगों को कबड्डी के प्रति जागरूक किया है.