छपरा: गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में सभी को ठंडे पानी की चाहत होती है. गर्मी के मौसम शुरू होते ही देसी फ्रिज यानी मटके की मांग बढ़ गयी है.

शहर से लेकर गांवों में लोग मटके खरीद रहे है. जिसे लेकर बाज़ारों मटकों की दुकान सज गयी है. बिजली नही होने पर फ्रिज तो काम नही करता पर देसी फ्रिज के ठंडे पानी से राहत मिलती है. मिट्टी के इन मटकों की मांग बढ़ने से इस व्यवसाय में लगे लोगों के आमदनी के श्रोत बढ़े है. प्लास्टिक के बर्तनों आदि के आने के बाद से कुम्हारों के व्यवसाय पर बड़ा असर पड़ा है.

मिट्टी के मटके में रखे पानी की सोंधी खुशबू आपको भी भा रही होगी. इस प्राकृतिक फ्रिज को गावों से लेकर शहरों और महानगरों के लोग गर्मियों के दिनों में उपयोग करते दीखते है.     

0Shares

छपरा: सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को छपरा के युवाओं ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. गुरुवार संध्या कैंडल मार्च की शुरुआत गांधी चौक से हुई.

कैंडल मार्च मौना चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पहुंची. कैंडल मार्च में शहर के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया. 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि कुमार, रंजीत कुमार, अभय कुमार, प्रिंस कुमार, रणधीर कुमार, हिमांशु, राहुल आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सारण में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चूका है कि अब शहर के बीचोबीच स्थित बैंक में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित बंधन बैंक के डोर सर्विस सेंटर  से अपराधियों ने 5 लाख 28 हज़ार रुपये लूट लिए.

बैंक मैनेजर गिरधारी ने बताया कि आधा दर्जन की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बना अलमारी खुलवाकर बारी-बारी से सभी सेक्टर को देखा और रुपये लेकर भाग गए. अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा और उसका हार्ड डिस्क भी ले गए. 

घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ मनीष और नगर थानाध्यक्ष के साथ पुलिस बल बैंक पहुंचा और बैंककर्मियों से पूछताछ की. 

एसडीपीओ मनीष ने बताया कि घटना प्रथमदृष्टी में संदेहास्पद प्रतीत होती है. उन्होंने बताया कि बैंक के द्वारा थाने को कोई सूचना सुरक्षा को लेकर नहीं दी गयी थी. बैंक में रुपये का लेनदेन होता है ऐसे में सुरक्षा की मांग करना अनिवार्य है. बैंक प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के कोई बंदोबस्त भी नहीं किये गए है. उन्होंने बताया कि घटना की हर पहलुओं पर बारीकी से जाँच की जा रही है.

0Shares

छपरा: शहर से सटे या यू कहें कि बीचों बीच शिल्पी पोखरा की अस्मिता धीरें-धीरें समाप्त हो रही हैं. जिस तालाब में पानी दिखता था आज वह सूख चुका हैं. पोखरा के मुख्य द्वार पर नगर परिषद् ने बड़ा सा बोर्ड लगाकर यह बताया था कि यह पोखड़ नगर परिषद् के अधीन है.

पोखरा के चारों तरफ दुकानें भी बनी तो उम्मीद जगी की अब इस पोखरा का कायाकल्प होगा. शहर के बीचों बीच एक सुन्दर पोखरा के रूप में यह विकसित होगा जहाँ लोग अपनी थकान मिटा सकें. लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत ना पोखरा का कायाकल्प हुआ और ना ही इसके विकास को लेकर कभी नगर परिषद् सजग हुआ.

साफ़ सफाई करने की बजाय नगर परिषद् ने इसमें पुरें शहर का कचड़ा लाकर भरने का प्रयास शुरू कर दिया. आलम यह है की आज इस शिल्पी पोखरा का अस्तित्व समाप्ति के काग़ार पर हैं. रात के अँधेरे में नगर परिषद् द्वारा शहर का कचड़ा फेका जाने लगा. फेकें जा रहे कचड़ो से निकलने वाली दुर्गन्ध ने आसपास के लोगों का जीना मुस्किल कर दिया था. लोगों ने इस व्यवस्था के ख़िलाफ़ तरकीब अपने और लोगों से आर्थिक सहयोग लेकर बना दिया मंदिर और उसमे बैठा दिया हनुमान जी की प्रतिमा.

कल तक जहाँ लोग नगर परिषद् के कारगुजारियों के चलते नाक पर रुमाल रख कर जाते थे आज वह जगह अगरबत्ती की खुशबू से खुशबूदार हैं. सुबह शाम दीये जलते है. पूजा के दौरान लोगों को सुकून भी मिलता हैं.

0Shares

छपरा: रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने जरुरतमंद राजेश कुमार प्रजापति को रक्तदान कर इनकी जान बचाई. रक्तदान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है. बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है. साल में कम से कम दो बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए.


इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार तथा सचिव राजेश जायसवाल ने कहा रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष मानव सेवा में हमेशा आगे रहते है. इनसे हमें प्रेरणा मिलती है. रोटरी सारण लगातार बारह वर्षों से समाज सेवा तथा मानव सेवा में अग्रसर है.

0Shares

छपरा: गर्मी और गर्म हवाएं लोगों को सता रही है. लू चलने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. दोपहर के समय सड़के सुनसान दिख रही है. बुधवार को जिले के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी. तापमान इस मौसम के अधिकतम स्तर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया. हालांकि गुरुवार और शुक्रवार को तापमान में कमी की सम्भावना जाहिर की गयी है.

गर्मी से बचाव में जुटे लोग
गर्मी से बचने के लिए शीतल पेय पदार्थ आदि का लोग सेवन कर रहे है. सत्तू, गन्ने का जूस, आइसक्रीम आदि की मांग इन दिनों बढ़ गयी है.

लू से बचना जरुरी
गर्मी और साथ में लू से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए जरुरी है कि धूप में निकलने से पहले बचाव के उपाय किये जाए. लू से बचने के लिए पानी का सेवन अधिक से अधिक करें. साथ ही छाता का प्रयोग करें. आँखों की सुरक्षा के लिए गोगल्स का करने से राहत मिलती है.

0Shares

छपरा: दोस्त से मिलने की चाहत जगी और उससे मिलने सात समंदर पार इटली से छपरा पहुंच गए चार इटालियन मित्र. जी हां यह किसी फिल्म की पटकथा नही बल्कि हकीकत है.

छपरा के आदित्य अग्रवाल और इटली के नागरिक व साइकिल से दुनिया की सैर पर निकले विलिमा रेसनेली, मोरिजो रेडिसी, अल्बरोटो टोनी और अन्ना मजाकानी की दोस्ती सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की वर्च्युअल दुनिया से निकल कर रियल में तब दिखी जब उनके बुलावे पर उनके  इटालियन दोस्त उनके घर पहुंचे.

आदित्य अग्रवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम को बताया कि उन्होंने अपने मित्रों का स्वागत भारत के प्राचीन परंपरा अतिथि देवो भवः के भाव के साथ किया.

 

छपरा टुडे डॉट कॉम के एसोसिएट एडिटर संतोष कुमार बंटी ने इन विदेशी मेहमानों से बातचीत की. हालांकि बातचीत के दौरान भाषायी विविधता के कारण थोड़ी दिक्कत जरूर हुई. इटली के नागरिकों को अंग्रेजी बोलने में परेशानी हुए.

विदेशी मेहमानों ने नमस्ते कह कर अपनी बातों की शुरुआत की

साइकिल से विश्व भ्रमण पर निकले ये सभी अब तक लगभग 5 हज़ार किलोमीटर यात्रा विभिन्न देशों में कर चुके है. नेपाल के काठमांडू से होते हुए ये लोग भारत के गुजरात, राजस्थान से अब बिहार पहुंचे है. अपने दोस्त से मिलने के लिए इनलोगों ने छपरा का रुख किया. इन लोगों ने अपने यात्रा का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता बताया.  

0Shares

छपरा: सारण जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद में मंगलवार को सारण समाहरणालय के सभागार में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि प्रशासन चाहती है की किसी तरह की लूट एवं अपराधिक घटनाएं शहर में ना घटे इसके लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर CCTV कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है. जिससे अपराधियों की पहचान हो पाए.

उच्चस्तरीय बैठक में जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, बैंकों एवं LIC के प्रबंधक, LPG गैस शाखाओं एवं पेट्रोल पंप के व्यवस्थापक बैठक में उपस्थित थे.

0Shares

छपरा:  समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को सारण जिला स्थित सभी बैंकों के प्रबंधकों, भारतीय जीवन बीमा के निबंधको एवं पेट्रोल पंप के व्यवस्थापकों के साथ सुरक्षा के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि सुरक्षा के संबंध में बैंक भी अपने अपने बैंक से संबंधित सूचनाओं का संग्रह करें तथा उन सूचनाओं को प्रशासन के साथ शेयर करें. उन्होंने कहा कि बैंक को राष्ट्रीयकृत बैंक को एवं निजी बैंकों की शाखाओं को जो भी सुरक्षा से संबंधित संसाधन उपलब्ध होने वाले हैं, इसके लिए प्रशासन बैंक के उच्च स्तरीय पदाधिकारियों को लिखेगा बैंक को सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए प्रशासन हमेशा तत्पर है. उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि दूसरे राज्य के अपराधी स्थानीय सूचक द्वारा सूचना प्राप्त कर अपराध कर दूसरे राज्य में भाग जाते हैं, स्थानीय सूचक के संबंध में बैंक को अगर किसी तरह की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को शेयर करें अगर बैंक की शाखाओं, LIC के शाखाओं के मेजर राशि की निकासी हो रही है तो स्थानीय थाना से अवश्य सहयोग लें. प्रशासन चाहती है कि किसी तरह की लूट एवं अपराधिक घटनाएं ना घटे इसके लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर भी CCTV लगाने का निर्णय लिया गया है. पूर्ण मुस्तैदी एवं तत्परता से बैंक कर्मियों एवं LIC के प्रबंधकों द्वारा सावधानी से कार्य की जाती है तो अपराधिक घटना घटने की कम संभावना रहती है. उन्होंने कहा कि बैंक भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा पेट्रोल पंप एवं LPG गैस की शाखाओं की सुरक्षा के साथ-साथ प्रशासन और चुनौतियों का सामना करने के लिए तत्पर है. अपराधियों पर प्रशासन की कड़ी निगाहें निर्भय होकर एवं तत्परता से बैंकों के कर्मी कार्य करें.

आरक्षी अधीक्षक अनुसूया रणसिंह साहू ने कहा कि सभी बैंकों के साथ-साथ पेट्रोल पंप, भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा एवं LPG गैस की शाखाओं में सीसीटीवी कैमरा सुनिश्चित रूप से लगे. CCTV कैमरा को बाहर की तरफ से फोकस किया जाए ताकि लुटेरों का फोटो देखकर उसकी पहचान हो सके. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बैंक शाखाओं में हिडन कैमरा भी रखना चाहिए जिसकी जानकारी प्रबंधक के सिवा किसी को नहीं रहे. बैंक के बाहर पार्किंग स्थलों पर भी हिडन कैमरा रखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बैंक अपना अपना गार्ड आउट सोर सिंह के आधार पर रखें तथा आर्म्स के अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन दे. प्रशासन आर्म्स की अनुमति देने में बैंकों को मदद करेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बैंक को अपने शाखाओं के मुख्य द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर रखें ताकि कोई भी अपराधी अगर आर्म्स लेकर बैंक में घुसता है तो उसकी पहचान हो सके. बैंक के बाहर रजिस्टर संधारित रहे पुलिस पेट्रोलिंग करते समय बैंक शाखाओं में आती है तो उस पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि बैंक एवं पेट्रोल पंप उपलब्ध कराएं तथा लोग का संधारण करें. प्रत्येक सप्ताह में एक दिन सशस्त्र बल उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग प्रत्येक दिन जारी रहेगी. बैंकों के साथ-साथ पेट्रोल पंप LIC की शाखाओं तथा LPG गैस की शाखाओं में भी CCTV कैमरे लगे.

बैठक में बैंकों के प्रबंधकों एवं पेट्रोल पंप और LPG के व्यवस्थापकों द्वारा सुरक्षा संबंधित समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखी गई. बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, आरक्षी अधीक्षक अनुसूया रणसिंह साहू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, LIC के शाखा प्रबंधक, पेट्रोल पंप के व्यवस्थापक तथा LPG शाखा के व्यवस्थापक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: मंगलवार को प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास, बिहार सरकार, अरविंद कुमार चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद को नमामी गंगे परियोजना कार्य योजना की सफलता से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद बताया कि नमामी गंगे भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस पर गंगा तट पर बसे गांव को खुले से शौच मुक्त करना है. इसके अंतर्गत सारण जिले के तीन प्रखंड सदर, सोनपुर और दिघवारा का चयन किया गया है. जिसमें 61 गांव को चयनित किया जाना है. अभी तक 24 गांव को खुले से शौच मुक्त किया जा चुका है. शेष गांव को अगले माह तक खुले से शौच मुक्त कराने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने का आदेश प्राप्त हुआ है.

उन्होंने कहा कि इस परियोजना में काम कर रहे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सख्त निर्देश दिया जाएगी शेष कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जाए. आवश्यकता पड़ने पर अन्य कर्मियों को भी इस कार्य में लगाने का निर्देश प्राप्त हुआ है.

NIC सारण के कांफ्रेंस हॉल में जिलाधिकारी के साथ विकास आयुक्त सुनील कुमार एवं तीनो प्रखंड के समन्वयक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह के अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षक कर्मचारी एवं छात्रों ने विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रोफेसर डॉक्टर एस एन सिन्हा के निधन पर शोक प्रकट किया  गया. शोक सभा में डॉक्टर सिन्हा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि इस दुख की बेला में ईश्वर उनके परिवार को सहन करने की क्षमता प्रदान करें.

बताते चलें कि डॉ सिन्हा का निधन 21 अप्रैल को रात्रि 10:00 बजे नई दिल्ली में हुआ. उनकी आयु 76 वर्ष की थी. डॉक्टर सिन्हा का जन्म वर्ष 1941 में हुआ था. उन्होंने यांत्रिक अभियंता में आईआईटी कानपुर से एमटेक एवं पीएचडी उपाधि प्राप्त की तथा वर्ष 1961 में बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पटना से संकाय सदस्य के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया. वह पटना विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति रहे तथा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के संस्थापक कुलपति के साथ ही अंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर PM भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति रहे. वह कई शिक्षण संस्थानों से जुड़े रहे तथा उन्हें कई शैक्षणिक सम्मान भी प्राप्त हुए.

0Shares

छपरा: भारतीय जनता पार्टी में अपने दिवंगत कार्यकर्ता स्वर्गीय दिनेश शर्मा की हत्या के शोक में जिला भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने की. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का लगातार हत्या एवं जिला में अन्य अपराधिक घटनाएं जंगलराज कि प्रकाष्ठा है. श्री शर्मा एक नेकदिल इंसान एवं कुशल संगठन करता थे. उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया एवं ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि इस दुख की बेला में उनके परिजनों को ईश्वर शक्ति प्रदान करें.

शोकसभा के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि अपराध पर लगाम लगाने एवं दोषियों की गिरफ्तारी हेतु सारण आयुक्त को 25 अप्रैल ज्ञापन सौंपा जाएगा. शोक सभा में छपरा विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चौकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, प्रेमचंद माझी, डॉक्टर राजीव कुमार सिंह, जयराम सिंह, अवध किशोर मिश्र, बृज मोहन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राजेश फैशन, कामेश्वर ओझा, रामाकांत सिंह सोलंकी, कमलेश सिंह, सुरेश विश्वकर्मा, प्रकाश गुप्ता, राजकुमार सिंह आदि शामिल थे

0Shares