छपरा: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण एवं जिला स्तरीय सर्तकता अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम का क्रियान्वयन युद्धस्तर पर अतिशीघ्र करने का निर्देश दिया. 

जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में समिति द्वारा सर्वसम्मति से अत्याचार से पीड़ित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के 34 लाभुको के बीच तेरह लाख बाईस हजार पांच सौ रूपया मुआवजा की राशि स्वीकृति प्रदान की गयी तथा जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि लाभुको के बीच राशि का वितरण शीघ्र करें.

बैठक में विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह, अपर समाहर्ता अरूण कुमार, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण, सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण धर्मनाथ राम, विजय कुमार प्रसाद अधिवक्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्णा कुमार, जिला लोक अभियोजन पदाधिकारी हिमांशु रंजन सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं के आभाव और उसे दुरुस्त करने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मंगलवार को सूबे के परिवहन मंत्री चंद्रिका राय से मुलाकात की.

विधायक ने परिवहन मंत्री को छपरा बस डिपो में मूलभूत सुविधा, चहार दीवारी आदि की समस्या से अवगत कराते हुए उनसे इन बिंदुओं पर शीघ्र कारगर पहल करने की मांग की. विधायक की मांग पर परिवहन मंत्री ने सार्थक पहल करने की बात कही.

आपको बता दें कि रविवार को स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता द्वारा बस डिपो का निरीक्षण किया गया था. जिसके बाद उन्होंने मंत्री से मिल समस्याओं से अवगत कराने की बात कही थी.

उक्त जानकारी विधायक के मीडिया प्रभारी जयप्रकाश वर्मा ने दी.

0Shares

छपरा(संतोष कुमार ‘बंटी’): आमतौर पर हम सभी जानते है कि चिड़ियों का बसेरा पेड़ो पर बने घोंसले में होता हैं. बचपन से लेकर आजतक किताबों में भी हमने यही पढ़ा हैं. लेकिन यह बात भी सही है कि जहां मिले प्यार वही बने घर संसार.यह बात उन सभी जीवों पर लागू होती है जो इस कायनात के बाशिन्दे है.

छपरा से दिघवारा होकर अकिलपुर दियारा क्षेत्र के रास्ते दानापुर जाने वाली सड़क के किनारे प्रकृति का कुछ अलग ही स्वरूप देखने को मिला. गंगा नदी के दियारा इलाके में रेत के कटाव में बड़ी छोटी अनगिनत गोल दिखने वाली आकृति मिलेगी.

दूर से यह किसी बड़ी इमारत के खिड़कियों की तरह दिखती हैं. रेत में बनी यह गोल आकृतिया ही चिड़ियों का आशियाना है. जहां हजारों चिड़ियों की चहचहाहट सुनने और उनके उड़ान को भी देखने को मिलेंगे. शहर से अलग दियारा इलाके के रेत की टीलों में इनका यह आशियाना ओर इनका कलरव देखते ही बनता है.

आसपास के लोग बताते है कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह इन चिड़ियों का आशियाना यहां बनता है. नदी किनारे जहां कई किलोंमीटर पेड़ पौधे नही है इसके बावजूद इन पक्षियों का झुंड 3 से 4 महीने तक रहता हैं. नदी में जलस्तर में वृद्धि की शरुआत होते ही इनका पलायन शुरू हो जाता हैं.

लेकिन जबतक नदी का जलस्तर कम रहता है यह पक्षी नदी के ऊपर उड़ते है नदी से ही छोटे छोटे कीड़े मकोड़ों को अपना भोजन बनाते हैं.

0Shares

छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब ने मातृ दिवस के अवसर पर ‘माँ तुझे सलाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उपस्थित माँ द्वारा केक भी काटा गया. लियो क्लब के सदस्यों द्वारा माँ को सम्मान में साड़ी दिया गया. क्लब द्वारा सम्मान पाकर माँ भावुक हो उठी.

इस अवसर लियो चेयरपर्सन लायन विक्की आंनद, लायन वी एन गुप्ता, लायन आशुतोष, अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत, कोषाध्यक्ष निखिल, पीआरओ कबीर, आदित्य अग्रवाल, अमर, विकास, अली, मयंक, अंकित, सुजीत, सुमित, रोहित, जयप्रकाश, शनि पठान आदि लियो सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रोटरी सारण के तत्वावधान में राजस्थान होटल में थैरो केयर के सहयोग से रक्त जाँच शिविर लगाया गया. रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह स्वास्थ्य जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में थैरो केयर द्वारा लीवर फंक्शन, किडनी फंक्शन, हर्ट प्रोफाइल, थायराइड, टी फोर, टी थ्री, टी एस एच, सी बी सी आयरन जी टी आर,मधुमेह आदि की 52 मरीजों की जाँच की गई.

इस शिविर में थैरो केयर के सुमित कुमार सिंह तथा पप्पू कुमार एवम रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, पुर्व अध्यक्ष अनुप कुमार, राजेश फैशन, पंकज कुमार नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद, चन्द्र कान्त द्विवेदी, रतनलाल, सोहन कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार, गोविन्द कुमार अग्रवाल आदि ने विशेष सहयोग किया.

0Shares

छपरा: राज्य स्तरीय महिला, पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 2017 में पुरुष टीम ने खिताब पर कब्जा कर शनिवार को सारण जिला की टीम छपरा पहुंची. सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा शहर के शिशु पार्क में महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम का भव्य स्वागत किया गया.
 

बता दें कि 38 टीमों में सारण की टीम अपना लोहा मनवाते हुए मेजबान सीतामढ़ी को फाइनल मुकाबले में 43-19 से हराकर खिताब को अपने नाम किया. प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर का पुरस्कार मोहित को मिला.
 

इस अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, जयप्रकाश, यशपाल सिंह, पंकज कश्यप, पंकज चौहान, रमेश सिंह, सूरज राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: छपरा विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता ने जयप्रकाश वर्मा को छपरा विधानसभा का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है.

इस आशय का पत्र जारी करते हुए उन्होने कहा है कि श्री वर्मा कार्यकर्ता के रूप में जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करते रहेंगे.

वही मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर जयप्रकाश वर्मा ने विधायक डॉ. गुप्ता का आभार जताया है.

0Shares

छपरा: किसी संस्था या संगठन के 75 साल उसकी जीवंतता का ऐकांतिक प्रमाण होता है और गर्व इस बात कि 25 मई को भारतीय जननाटय संघ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थापना के 74 वर्ष पूरे कर 75 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है. आम आदमी को अपनी कला का नायक बनाने वाली इप्टा अपनी शानदार यात्रा के लंबे वर्षों में जन सांस्कतिक आंदोलन बन चुकी है. उक्त बातें विधान पार्षद प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव ने शनिवार को इप्टा कर्मियों द्वारा अपने अभिनन्दन के पश्चात बैठक में कहीं.

इप्टा अध्यक्ष प्रो0 यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में तय किया गया कि 25 मई को इप्टा स्थापना दिवस सह जनसंस्कृति दिवस पर छपरा शाखा द्वारा ‘समय संवाद’ का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत जनक यादव पुस्तकालय में समय के साथ संवाद करती कविताओं का पाठ सूबे के नामचीन कवि- शायरों द्वारा किया जाएगा तो वहीं समय की एक बड़ी त्रासदी प्राकृतिक असंतुलन के मद्देनज़र लोगों को वृक्षों के संरक्षण हेतु प्रेरित करते हुए पेड़ लगाने की शपथ भी दिलाई जाएगी और पौधे वितरित किए जाएंगे. साथ ही इप्टा बैंड द्वारा जनगीतों/ इप्टा गीतों की प्रस्तुति भी की जाएगी.

बिहार इप्टा सचिव मंडल सदस्य सह छपरा सचिव अमित रंजन ने बताया कि इप्टा की स्थापना के 75 वें वर्ष पर चार दिवसीय इप्टा प्लैटिनम जुबली राष्टीय समारोह का आयोजन राजधानी पटना में किया जाएगा. जिसमें देश भर से रंगकर्मी शिरकत करेंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे तो वहीं सभी शाखायें प्लैटिनम वर्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का पूरे साल आयोजन करेंगी.

बैठक में कवि सम्मेलन सह मुशायरा का संयोजक शायर सुहैल अहमद हाशमी और संयुक्त सचिव सह राष्टीय चित्रकार मेंहदी शा, जनगीतों के लिए संगीतकार जवाहर राय और कंचन बाला को तथा पूरे स्थापना दिवस समारोह के सफल समंवयन के लिए राजेन्द्र प्रसाद राय और विनोद सिंह को संयोजन का जिम्मा सौंपा गया. बिहार इप्टा सह छपरा अध्यक्ष प्रो0 वीरेन्द नारायण यादव ने कहा कि बंगाल के आकाल के गर्भ से निकली कलाकारों की संगठित शक्ति जिसका नामकरण प्रख्यात वैज्ञानिक डा होमी जहांगीर भाभा ने किया था आज विश्व का एक चर्चित जनसांस्कृतिक आंदोलन बन चुका है. जिससे समय के अंतराल पर बलराज साहनी, हेमांगो विश्वास, कैफी आजमी, ए के हंगल, जैसे सैकडों कलाकार जुड़ते रहे हैं तो वहीं सारे जहां से अच्छा, दमादम मस्त कलंदर, तू जिंदा है तो जिन्दगी की जीत पर यकीं कर जैसे सैकडों अमर गीतों की सुर रचना इप्टा ने की तो इधर भिखारी ठाकुर से ले कर देश के तमाम नामचीन नाटककारों के नाटकों तथा अपने द्वारा आम जनता को केन्द्र में रखकर नाटकों की रचना और प्रस्तुतियां करती रही है. कला जीवन के लिए के सिद्धांत और नुक्कड़ नाटक इप्टा की ही देन हैं.

कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सानू ने बताया कि कवि सम्मेलन में बिहार के नामचीन कवि-शायर समीर परिमल, डा0 नीलम श्रीवास्तव, जौहर सफियाबादी, शकील अनवर, दक्ष निरंजन शंभु, रिपुंजय निशांत आदि समय के साथ संवाद स्थापित करेंगे. बैठक में दिनेश पर्वत, श्याम सानू, विनोद सिंह, कंचन बाला, आरती सहनी, पूनम सिंह, मेंहदी शा, राजेन्द्र राय, रंजीत गिरि, राजू कुमार महतो, जीतेन्द्र कुमार, गोविन्द कुमार, शिवांगी सिंह आदि मौजूद रहे. संचालन अमित रंजन ने किया.

0Shares

छपरा: एबीसी प्रेपरेट्री रेजिडेंसियल स्कूल नेवाजी टोला के तत्वावधान मे आयोजित क्लीन छपरा ग्रीन छपरा सेफ्टी एण्ड रूल्स व क्राईम एण्ड कन्ट्रोल विषयक थीम पर आधारित अनुसंधान के तहत गाँव व शहर की विजिट यात्रा सह जनजागरूकता अभियान की शुरूआत गुरूवार को परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान शुरू हुई. बच्चो ने खुलकर अपने विचार रखे सर्वप्रथम चर्चा की शुरूआत क्राईम एण्ड कन्ट्रोल थीम से की गई.

सुरक्षा तंत्र की लाख कोशिशो के बावजूद आए दिन बढ रहे अपराधिक घटनाओ व भ्रष्टाचार पर अपनी बेबाक राय रखते हुए छात्रो ने इसके कारणो की मूल मे सरकार के साथ साथ आम लोगो की नैतिकता को जिम्मेवार ठहराया तो वही क्लीन छपरा ग्रीन छपरा थीम पर हुई चर्चा के दौरान छात्र छात्राओ ने लोगो के द्वारा शौचालय निर्माण व उसका नियमित उपयोग कचरा प्रबंधन साफ सफाई तथा पौधा रोपण जैसे कार्यो को बढावा दिए जाने पर बल दिया.

वही इस अभियान की कड़ी मे भ्रमण करते हुए छात्र छात्राओ की टीम शहर के जाने माने नेत्र चिकिसक डॉ० एस के पाण्डेय से भी मिले जहाँ छात्रो के द्वारा बढते प्रदूषण तथा नेत्र संबंधी कई अहम बीमारियो के बारे मे खुलकर बातचीत की जिसके दौरान छात्र छात्राओ के साथ पौधारोपण कर श्री पाण्डेय ने छात्र छात्राओ को पेड़ो के अभाव मे प्रदूषणजनित कई बीमारियो के बारे मे विस्तार से बताया. कार्यक्रम का सञ्चालन सुजीत सिंह के नेतृत्व में हुआ.

0Shares

छपरा: भगवान बाज़ार थानाक्षेत्र में भोजनालय के मालिक से हुई लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने घटना में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गयी एक मोबाइल समेत तीन मोबाईल और एक पल्सर बरामद की है.

भगवान बाज़ार थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर SDPO मनीष ने बताया कि थाना क्षेत्र के लल्लू मोड़ पर 19-20 अप्रैल की रात्रि स्टेशन से आ रहे भोजनालय मालिक मुन्ना सिंह को चाकू से घायल कर अपराधियों ने उसके पास से 70 हज़ार रुपये और दो मोबाइल लूट लिए थे.

उन्होंने बताया कि कांड संख्या 138/17 दर्ज कर सर्विलांस के आधार पर रामपुर गाँव, गौरा ओपी निवासी ब्रजेश कुमार के घर से मोबाईल बरामद की गयी. जिसके बाद ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधी कनिष्क कुमार सिंह उर्फ़ भोलू सिंह, मुकरेरा, थाना रिविलगंज और कमांडर उर्फ़ अनुराग, बैंक कालोनी, भगवान बाज़ार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी भोलू सिंह गैंग लीडर है तथा कई अन्य मामलों में संलिप्त है.

SDPO ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि लूटी गयी रकम आपस में बाँट कर खर्च कर दी गयी. उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त चार अन्य अपराधी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

कांड के उद्भेदन में पुनि सुरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष भगवान बाजार, पुअनि संतोष कुमार, थानाध्यक्ष, रिविलगंज, पुअनि रमेश महतो और अनुज कुमार सिंह शामिल थे.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गरखा चिरांद रोड से वाहन चेकिंग के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी परसा थाना क्षेत्र के सिकटी गांव निवासी पप्पू मांझी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 3 मोबाइल पांच गोलियां और बाइक बरामद की है.

नगर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ मनीष एवं एसडीपीओ मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गरखा चिरांद रोड पर कुछ अपराधी अपराध करने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरु की इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख अपनी बाइक से भागने लगा संदेह के आधार में पुलिस ने उसे पकड़ उस की तलाशी ली उसके पास से एक पिस्टल 5 गोलियां और तीन मोबाइल बरामद की गई.

एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी से पूछताछ के क्रम में उसने यह स्वीकार किया है कि गत 20 अप्रैल को LIC कैश वैन लूटकांड में उसकी संलिप्तता है. वही उसने पुलिस को इस कांड में संलिप्त सात अन्य अपराधियों के नाम भी बताए है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है.

0Shares

छपरा: महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष में स्थानीय जिला परिषद के सभागार में ‘वर्तमान भारत में महाराणा प्रताप प्रासंगिकता’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. हरिकेश सिंह, राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामश्रेष्ठ राय, विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ के सचिव प्रो. रंजीत सिंह एवं जिला पार्षद प्रियंका सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.

आयोजन के संयोजक शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने आगत अतिथियों का स्वागत पगड़ी एवं तलवार भेंट कर किया.
इस अवसर पर उन्होंने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप के राष्ट्र के प्रति दायित्व बोध से युवाओं को सिख लेने की जरूरत है. वही संयोजक छात्र नेता रणवीर सिंह ने कहा कि आज के समय में महाराणा प्रताप जैसे देश भक्त की आवश्यकता है जो अंतिम सांस तक देश का मस्तक नीचे ना होने दें.

वही कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने महाराणा प्रताप को मानवीय गरिमा का मानव बताया. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का संघर्ष मानवीय स्वायत्तता का संघर्ष है. देश की स्वायत्तता का संघर्ष है.

कार्यक्रम का संचालन आकाश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन उज्वल कुमार ने किया.

इस अवसर पर हर्षवर्धन कुमार सिंह, खुशबू शुक्ला, राहुल तिवारी, अजय कुमार, सोनू राय, अजीत कुमार, अभिषेक सिंह तथा रविशंकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

0Shares