छपरा: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गरखा चिरांद रोड से वाहन चेकिंग के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी परसा थाना क्षेत्र के सिकटी गांव निवासी पप्पू मांझी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 3 मोबाइल पांच गोलियां और बाइक बरामद की है.
नगर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ मनीष एवं एसडीपीओ मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गरखा चिरांद रोड पर कुछ अपराधी अपराध करने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरु की इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख अपनी बाइक से भागने लगा संदेह के आधार में पुलिस ने उसे पकड़ उस की तलाशी ली उसके पास से एक पिस्टल 5 गोलियां और तीन मोबाइल बरामद की गई.
एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी से पूछताछ के क्रम में उसने यह स्वीकार किया है कि गत 20 अप्रैल को LIC कैश वैन लूटकांड में उसकी संलिप्तता है. वही उसने पुलिस को इस कांड में संलिप्त सात अन्य अपराधियों के नाम भी बताए है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है.
-
वार्ड सदस्यों द्वारा अपनी मांगों के लेकर नगरपालिका चौक पर दिया गया धरना
-
वह दिन दूर नही जब हमारे खिलाड़ी भी ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करेंगे।
-
राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
-
सारण नहर के 17 किलोमीटर का होगा लाइनिंग, खर्च होंगे 334 करोड़ रुपए
-
रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
-
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के लिए 134 करोड़ 97 लाख की राशि कैबिनेट ने की स्वीकृत
-
अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद