छपरा: छपरा नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन बुधवार (5 जुलाई) से शुरू होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न0)-सह- जिला दंडाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न कराने हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है.

नामांकन की प्रक्रिया 5 से 13 जुलाई तक चलेगी.

नामांकन पत्रों की संवीक्षा 14 और 15 जुलाई को होगी.

नामांकनों की सूची का प्रकाशन प्रपत्र-14 में 15 जुलाई को होगा.

नाम वापसी 17 जुलाई तक

अभ्यर्थी की अंतिम सूची तथा प्रतीक चिन्ह् का आवंटन 17 जुलाई को

नगर निगम के लिए मतदान 6 अगस्त को होगा.

मतदान पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक सम्पन्न होगा. मतगणना 8 अगस्त को होगी.

जिला दंडाधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के दौरान अभ्यर्थियों के साथ उनके समर्थकों के साथ भीड़-भाड़ होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर छपरा के पूर्व अनुमति के बाद ही सभा जुलूस आदि किया जायेगा.

0Shares

छपरा: शराबबंदी के बाद बिहार में शराब मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. कभी चावल, कभी दाल और कभी आलू किसी ना किसी तरीके से शराब का आना जारी है.

लेकिन इस बार शराब कारोबारियों ने नया तरीका अपनाया और भूसा लदे वाहन में शराब की पूरी खेप भेज दी. हालांकि इस बात का पता उत्पाद विभाग को लग गया और उसने वाहन को पकड़ लिया.

बिहार में शराब बंदी के बाद हरियाणा से शराब की बड़ी खेप लगातार पहुंच रही है.

सोमवार की रात पुलिसिया कार्यवाही में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से मांझी के रास्ते बिहार में लायी जा रही शराब की बड़ी खेप को ट्रक के साथ जप्त कर लिया.पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को भी पकड़ लिया है.

पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में भूसे से लदी ट्रक से हरियाणा निर्मित शराब की 550 कार्टून शराब जप्त किया है.

पुलिस ने ट्रक के चालक गुरविंदर सिंह और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

0Shares

छपरा: शिक्षकों को जल्द से जल्द अप्रैल और मई माह का वेतन मिलने जा रहा है. डीपीओ दिलीप कुमार सिंह ने मंगलवार को शिक्षकों के वेतन विपत्र पर हस्ताक्षर कर दिया.

परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मई के वेतन विपत्र पर डीपीओ ने हस्ताक्षर कर दिया है. साथ ही अप्रैल के जल्द से जल्द वेतन भुगतान को लेकर बैंक को डीपीओं ने पत्र भी भेजा है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आगामी दो से तीन दिनों के अंदर शिक्षकों को वेतन मिल जाएगा.

इस दौरान अरविन्द राय, अभय सिंह, संजय राय, मुकेश कुमार, विकाश कुमार, निज़ाम अहमद, सुमन राय, सुमन प्रसाद, पंकज कुमार, हवलदार मांझी, अनुज राय, तारकेश्वर राय उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई छपरा द्वारा वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत स्वयंसेवक द्वारा कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने आम, जामुन ,छतवन, निम, आंवला, कचनार, महोगनी, अनार आदि के 20 छायादार एवं फलदार पौधे लगाए और स्वंसेवको ने लगाए गए वृक्षों की देखभाल कर उसे बचाने का संकल्प लिया.

इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आईजी मंटू कुमार यादव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की. इस अवसर पर रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, कुमारी अनीषा, मकेशर पंडित, निधि, प्रीति, ममता, नीतू, शमशाद, अभिमन्यु, दीपक आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा: बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. कभी तेज तो कभी छिटपुट हो रही बारिश जहां लोगों को गर्मी से राहत दे रही है वही इस बारिश ने गुदरी में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

इसे हम प्रशासन की लापरवाही कहे या फिर मौसम की बेरुखी कि अपने घर जाने और आने के लिए हमेशा घुटने भर पानी मे चल कर जाना पड़ता है.

शहर के गुदरी बाजार के वार्ड 7 और 8 की यह गली जिसका चित्र देखकर शायद कुछ कहने की जरूरत ना पड़े. आम दिन में तो किसी तरह यहाँ के लोग अपने घरों में चले जाते है लेकिन आजकल के बरसात के मौसम में यहाँ चलना आप और हम समझ सकते है.

स्वच्छ और स्वच्छ्ता अभियान इस गली से कोसों दूर है. सफ़ाई को लेकर ना जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान है और ना ही वार्ड पार्षद का.

 

ख़ैर इसी बीच चुनावी मौसम भी शुरू हो चुका है. बैनर पोस्टर भी लग रहे है लेकिन सफाई को लेकर किसी का भी ध्यान इस गली की तरफ नही गया है.

मुहल्ले के कुछ युवकों ने छपरा टुडे के समक्ष अपनी मुहल्ले की परेशानी को रखते हुए मदद मांगी है. उन युवकों को यह आशा है कि प्रशासन की नज़र उनके मुहल्ले की गंदगी पर पड़ेगी और सफ़ाई होगी.

0Shares

छपरा: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.बैठक में जिलाधिकारी ने अंत्योदय अन्न योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत अपात्र लाभुकों को निर्गत राशन कार्डो को चिन्ह्ति कर उनके राशन कार्ड रद्द करने हेतु सूची अपने-अपने अनुमंडल पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर समर्पित करेंगे. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपात्र सूची में अंकित लाभार्थियों को तीव्र गति से नोटिस निर्गत कर उनके राशन कार्ड को रद्द करेंगे. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अपात्र लोगो के नाम हटाकर नये योग्य लोगो के नाम जोड़ें.

जिलाधिकारी ने खाद्यान के उठाव एवं वितरण के समीक्षा के क्रम में पाया कि दरियापुर, दिघवारा, इसुआपुर, मकेर, मढ़ौरा, पानापुर, मशरख एवं तरैया का उठाव एवं वितरण 90 प्रतिशत से बहुत कम है. उन्होंने इस पर क्षोभ प्रकट करते हुए समय पर अनाज के उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में उन्होंने यह पाया कि दिघवारा एवं दरियापुर का उठाव एवं वितरण बहुत ही कम है. उन्होंने जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एम इस्लाम को दिघवारा एवं दरियापुर के गोदामों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सहायक गोदाम प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम दिघवारा एवं दरियापुर से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर दरियापुर और परसा के सहायक गोदाम प्रबंधक द्वारा अनाज का उठाव एवं वितरण में पूरी तत्परता नहीं बरती जाती है, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राज्य खा़द्य निगम के गोदाम से रोस्टर के अनुसार खाद्यान की आपूर्ति करायी जाय. इस कार्य में कोताही बरतने वाले संबंधित सहायक गोदाम प्रबंधक एवं जनवितरण विक्रेता के विरूद्ध कार्रवाई हेतु प्रस्ताव समर्पित करेंगे. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विलम्ब से खाद्यान की राशि जमा करने वाले जनवितरण विक्रेताओं को चिन्ह्ति कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय.

 

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लंबित CWJC मामलों में अविलम्ब तथ्य विवरणी माननीय उच्च न्यायालय में दाखिल करना सुनिश्चित करें. उन्होंने समीक्षा के क्रम में पाया कि अनुमंडल पदाधिकारी/जिला आपूर्ति पदाधिकारी/प्रखंड
आपूर्ति पदाधिकारी/प्रभारी, आपूर्ति पदाधिकारी एवं आपूर्ति निरीक्षकों के द्वारा विभाग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार निरीक्षण नहीं किया जा रहा है, जो विभागीय
दिशा निर्देश का उल्लंघन है.नियमति निरीक्षण नहीं होने पर राशन/किरासन के उठाव एवं वितरण पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने
निर्देश दिया कि नियमित निरीक्षण किया जाय.

0Shares

छपरा: इंटरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा 2017 दिनांक आज से प्रारंभ हो रहा है जो 13 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित होगी. परीक्षा प्रथम पाली 09.45 बजे पूर्वाह्न से 01 बजे अपराह्न तक तथा दूसरी पाली 01.45 बजे अपराह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक
आयोजित की जायेगी. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को पढ़ने और समझने के लिए दिया गया है.

परीक्षा का आयोजन छपरा जिले के 16 परीक्षा केन्द्रों पर होगी, जिनमें छपरा शहर के 11, सोनपुर के 03 एवं मढ़ौरा के 02 कुल 16 परीक्षा केन्द्र शामिल है. परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है.

शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/स्टेटिक दंडाधिकारी इत्यादि की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय से पहले अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की सघन जांच कराकर परीक्षा हॉल में इन्ट्री कराएंगे. इसके लिए पर्याप्त संख्या में महिला केन्द्रों पर महिला पदाधिकारी/वीक्षक/महिला पुलिस की तैनाती अलग से की गयी है.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने पर सुसंगत धाराआें के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई छात्र कदाचार के आरोपी होते हैं तो उन्हें एक या अधिक वर्षो के लिए परीक्षा से वंचित करते हुए अन्य सुसंगत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. कदाचार की शिकायत मिलने एवं प्रमाणित होने पर परीक्षा कार्य में संलग्न सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई होगी. यदि अभिभावक मटरगश्ती करते हुए मिले और उनके पास चीट पुर्जा बरामद हुआ तो उनके विरूद्ध भी बिहार परीक्षा संचालन
अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.

परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल ले जाने की सख्त मनाही होगी. फोटो कॉपी दूकान की लिस्टिंग कर वहां पदाधिकारियों की तैनाती की जा रही है ताकि अवैध गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

 

 

 

0Shares

छपरा: भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद पहली बार अपने गृह जिले पहुंचे शैलेन्द्र सिंह सेंगर का स्थानीय भाजपा कार्यालय में अभिनंदन किया गया. अभिनन्दन समारोह में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की गायक द्वारा प्रस्तुत किया गया.

इस अवसर पर विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, कार्यक्रम के संयोजन संजय सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनु सिंह, रामदयाल शर्मा, जयराम सिंह आदि पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता अभिनन्दन समारोह में उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने की.

0Shares

छपरा: शहर के रेडियों स्टेशन रेडियो मयूर द्वारा 2 जुलाई को रेडियों जॉकी की तलाश के लिए ऑडिशन रखा गया है.

रविवार को आर्य नगर पथ स्थित कार्यालय में ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा.

रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने बताया कि रेडियों के क्षेत्र में अपना भविष्य ढूंढ रहे अध्ययनरत छात्रों के लिए सुनहरा मौका है जब उन्हें स्थानीय स्तर पर रेडियों जॉकी बनने का मौका मिल रहा है.

उन्होंने बताया कि इस ऑडिशन के ज़रिए युवा अपनी प्रतिभा को साबित कर सकते है.

ऑडिशन रेडियो मयूर परिसर में सुबह 11 बजे से शुरू होगा जो संध्या 4 बजे तक चलेगा.

इसके लिए किसी भी प्रकार की उम्र सीमा तय नही की गयी है. ऑडिशन में ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी.

ऑडिशन ज्यादा जानकारी के लिए संस्थान के 06152-242908 पर संपर्क किया जा सकता है.

0Shares

छपरा: रोटरी क्लब छपरा के द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रोटरी छपरा के सचिव प्रो कन्हैया जी वर्मा ने बताया कि क्लब के सत्र 2017-18 के पहले दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी ने भी अपना योगदान दिया.

शिविर में रोटरी सदस्य अमरेंद्र सिंह, पुनितेश्वर, अंजनी कुमार, नीरज कुमार, रमेश चंद्र, संतोष कुमार, रजनी, शैलेश एवम एसबीआई के आरएम आनंद विक्रम शामिल थे.

इस अवसर पर रोटरी छपरा की अध्यक्ष आशा शरण, जीनत मसीह, प्रो मृदुल शरण, प्रो सरोज वर्मा आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के तहत शहर के 48 फुटपाथ दुकानदारों के बीच जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने परिचय पत्र का वितरण किया.

जिलाधिकारी ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत शहर के विकास में सहयोग करने वाले व्यक्ति/संस्था को सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना में शहरी क्षेत्रो में जिविका समूह का निर्माण, कौशल प्रशिक्षण एवं चयन, शहरी फुटपाथ विकास इत्यादि कार्यो द्वारा शहरो का विकास किया जाता है. इसी क्रम में आज शहर के 48 फुटपाथ विक्रेताओं के बीच परिचय पत्र का वितरण किया गया.

उन्होंने कहा कि शहर के फुटपाथ दुकानदारों की सूची तैयार कर स्वीकृति हेतु विभाग भेजा गया था. स्वीकृति मिलने के पश्चात् परिचय पत्र का वितरण हुआ. शेष बचे हुए चिन्ह्ति फुटपाथ दुकानदारों को परिचय पत्र का वितरण प्रत्येक महीने के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी फुटपाथ दुकानदारों से आह्वान किया कि वे शहर को साफ-सुथरा रखने में नगर निगम का सहयोग करें.

उन्होंने कहा कि शहर के चिन्ह्ति स्थानों पर वेडिंग जोन का निर्माण करने की योजना है. जिसे जल्द ही चिन्ह्ति कर शुरू किया जायेगा.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता अरूण कुमार, अंजय कुमार राय, नगर मिशन प्रबंधक आरीफ हुसैन एवं शहर फुटपाथ विक्रेता संघ के सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: भीषण गर्मी में शहर की सड़कों पर चलते यदि आपको प्यास लगे तो प्यासे ही रहना होगा. इसका सबसे बड़ा कारण है शहर में सार्वजनिक स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था का ना होना.

शहर के मुख्य सड़कों के किनारे शायद ही कही सार्वजनिक नल की व्यवस्था दिखती है. मुख्य सड़क या यूँ कहे कि वीआईपी सड़क डाकबंगला रोड में भी थाना चौक से लेकर दारोगा राय चौक तक शिशु पार्क के समीप रोटरी क्लब के द्वारा बनवाये गए नल की व्यवस्था को छोड़ दे तो कही भी सार्वजनिक पीने के पानी का नल दिखाई नहीं पड़ता.

इसी सड़क पर थोड़ा और आगे बढ़ने पर अस्पताल में चापा नल लगाया तो गया है, पर वह भी इन दिनों खराब पड़ा हुआ है. जिससे राहगीरों के साथ साथ अस्पताल आने वाले मरीजों को भी परेशानी हो रही है.

बात अगर पूरे शहर की करें तो एक दो जगह ही पीने के पानी की व्यवस्था दिखती है. छपरा नगर परिषद्, और डूडा के द्वारा विकास के कई कार्य शहर में कराये जा रहे है पर इस गंभीर समस्या पर किसी का ध्यान नहीं गया.

सड़क किनारे पीने के पानी की व्यवस्था ना होने का फायदा पानी बेचने वाली खूब उठाते है. परन्तु जिनके पास पानी खरीद के पिने की क्षमता नहीं है उन्हें तो प्यासे ही रहना पड़ता है.

सूबे के बड़े जिलों में सुमार सारण जिले के मुख्यालय में पीने के पानी के नल का ऐसा हाल तब है जब सरकार हर घर में पीने के पानी का नल पहुंचाने के अभियान में जुटी है.

0Shares