छपरा: नगर निगम चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में होगी. चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कही.

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी बूथ पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में मतदाताओं चुनाव कर्मियों के आलावे किसी के प्रवेश पर रोक रहेगी. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक होगी. मतदान के दौरान किसी भी गड़बड़ी की सूचना कंट्रोल रूम को 06152-242444 पर दी जा सकती है.

मतदान की तैयारी को लेकर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर शराब आदि के प्रयोग को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. कही से भी सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. पेट्रोलिंग के लिए 3 पार्टी बनाई गई है जो नजर बनाए रखेंगे. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर DAP और सैप के जवानों की तैनाती की गई है. वही स्टैटिक और पेट्रोलिग के लिए पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.

मतदान की पूर्व संध्या पर हुआ फ्लैग मार्च

नगर निगम चुनाव में रविवार को मतदान होगा. मतदान की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के नेतृत्व में जिला पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च की शुरुआत थाना चौक से हुई जो हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सोनारपट्टी, खनुआ, राहत रोड होते हुए पुलिस लाइन पर जाकर समाप्त हुआ.

0Shares

छपरा: नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है. मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद होने का दावा किया है.

मतदान की पूर्व संध्या पर शनिवार को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में जिला पुलिस और सैप के जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया. यह  फ्लैग मार्च नगर थाना से निकल कर, साहेबगंज चौक, महावीर स्थान होते हुए पुलिस लाइन जाकर समाप्त हुआ.

फ्लैग मार्च के उपरांत जिलाधिकारी ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि स्वच्छ निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसको लेकर आज शहर में सीनियर पदाधिकारियों के साथ साथ पुलिस बल और सैप के जवानो ने फ्लैग मार्च किया ताकि आम आदमी में विश्वास पैदा किया जा सके और वह भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सके. उन्होंने कहा की मतदान में गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई  की जाएगी.

 

0Shares

छपरा: शहर में विगत दिनों से हो रही बारिश में शहर के राजेन्द्र सरोवर में किये गए विकास कार्यो की पोल खोल कर रख दी है.

अब राजेन्द्र सरोवर का आलम यह है कि जहाँ शहर के लोग टहलने जाते थे अब उस रास्ते से गुजरना मौत के मुँह में जाने के समान है.राजेन्द्र सरोवर की तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं.

हाल ही में कुछ दिनों पूर्व लाखों रुपये खर्च कर राजेन्द्र सरोवर का शौन्दर्यीकरण किया गया. सरोवर के चारों ओर फुटपाथ बनाया गया था जिससे कि शहरवासी सुबह और शाम सैर कर सकें.

लोगों ने इसका लुफ़्त भी उठाया लेकिन जैसे ही बारिश हुई फुटपाथ की मिट्टी धंस गयी और पूरा का पूरा फुटपाथ छतिग्रस्त हो गया है.

फुटपाथ की स्थिति यह है कि अब उस पर चलना ना के बराबर है. इसपर प्रशासन की नज़र नही पड़ रही है.

0Shares

छपरा: शहर की सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के विरुद्ध शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान कई वाहनों के पहिये से हवा निकाल दी गयी और चालान काटा गया. वही दुकानदारों को सामान दुकान से बाहर निकाल कर ना रखने के लिए नोटिस दिया गया.

ट्राफिक प्रभारी नीलमणि रंजन ने बताया कि अभियान के तहत अवैध रूप से सड़कों पर खड़ी गाड़ियों के चालान काटे गए. इस दौरान साहेबगंज, मौना, हथुआ मार्केट, थाना चौक, नगरपालिका चौक पर दुकानों के बाहर सड़क पर पार्क गाड़ियों के चक्के से हवा निकाल दी गयी वही चालान भी काटा गया. उन्होंने बताया कि इस अभियान से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी.

आम लोगों में रोष

ट्राफिक पुलिस द्वारा शहर में चलाये गए अभियान को लेकर आम लोगों में रोष है. लोगों का कहना था कि शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है बावजूद इस तरह के अभियान से लोग परेशान हो रहे है. दुकानों में खरीदारी करने वाले लोग आखिर अपने वाहन कहाँ खड़ी करें.

शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस द्वारा समय समय पर ऐसे अभियान तो जरुर चलाये जाते है. पर इनका कोई खास असर दीखता नहीं है. एक दिन के अभियान के बाद लोग पुनः अपने वाहन खड़े करने लगते है और दुकानदार सामानों को दुकान के बाहर रख बेचने लगते है.

0Shares

छपरा: नगर निगम चुनाव के प्रचार शोर शुक्रवार की शाम में थम गया. रविवार को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नगर निगम चुनाव में प्रत्यशियों ने प्रचार के दौरान जमकर पसीना बहाया और विभिन्न तरीकों से मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए कोई कसर नही छोड़ी.

इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों ने कई हाई-टेक तरीकों को अपनाते हुए सोशल साईट का भी भरपूर इस्तेमाल किया. नगर निगम के 45 वार्डों के लिए कुल 300 प्रत्यशी अपने भाग्य को आजमा रहे है. मतदान के लिए बनाये गये 146 बूथों पर 1 लाख 59 हज़ार 540 मतदाता प्रत्यशियों की किश्मत ईवीएम में बंद करेंगे.

0Shares

छपरा: नेहरू युवा केन्द्र संगठन छपरा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित स्वच्छता पखवाड़े के चौथे दिन सदर प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयमसेवकों एवं युवा भारत मंडल के कार्यकर्ताओं ने शहर के गुदरी मेन रोड स्थित जनटोला दलित बस्ती में चलाया स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान.

स्वयं सेवकों ने लोगो को स्वच्छ्ता के फायदे एवं माननीय प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान से सम्बंधित जानकारी दी. ज्ञात हो कि स्वच्छ्ता पखवाड़े के अंतर्गत जिले के सभी 20 प्रखंडों में राष्ट्रीय युवा स्वयमसेवकों और नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्ध युवा मंडलों द्वारा स्वच्छ्ता अभियान चलाया जा रहा है.

0Shares

छपरा: युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा बच्चों के साथ आगामी 6 अगस्त को होने वाले नगर निगम चुनाव हेतु स्वच्छ, निष्पक्ष तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई.

रैली फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के कार्यालय उत्तरी दहियांवा टोला से प्रारंभ होकर सारण एकेडमी ढाला, योगिनियां कोठी, नगर पालिका चौक, थाना चौक, राजेंद्र सरोवर होते हुए पुनः दलित बस्ती में पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई.

रैली में बच्चों के हाथों में तख्तियां थी जिस पर विभिन्न नारे लिखे हुए थे, जैसे पहले मतदान -फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो -जाकर पहले वोट दो, जागो जागो रे मतदाता-तुम भारत के भाग्य विधाता. बच्चे नारो के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक कर रहे थे.

इस अवसर राष्ट्रपति से सम्मानित आईजी आवार्डी मंटू कुमार यादव ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान का प्रयोग करना चाहिए ताकि हम एक नए लोकतांत्रिक भारत का निर्माण कर सकें. इस अवसर पर फेस अॉफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों में प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, सनी सुमन, रंजीत कुमार, रितेश कुमार यादव, अभिमन्यु कुमार सिंह, मोहम्मद शमशाद आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा: शहरवासियों को सड़कों पर हो रही जर्जर यातायात व्यवस्था से जल्द राहत मिलेगी. ऐसा कहना है सारण के नए आरक्षी अधीक्षक हरि किशोर राय का.

सारण आरक्षी अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के साथ ही हर किशोर राय ने कहा कि शहर की सबसे बड़ी समस्याओं में एक समस्या यातायात की है.उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में सड़क जाम की समस्या को टॉप थ्री में रखा है.

जिले में प्रवेश के साथ ही उन्होंने अपनी तीन प्राथमिकता को तय करते हुए अपने अधीनस्थ के साथ समीक्षा शुरू कर दी है.

आरक्षी अधीक्षक ने यह आश्वस्त किया कि शहरवासियों को जाम से जल्द से जल्द छुटकारा मिलेगा.

यातायात को लेकर एक सफ़ल मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा और उसे सख्ती से लागू किया जाएगा.

0Shares

छपरा: बालू के अवैध निर्यात को लेकर जिला प्रशासन सख्त दिख रहा है.

गुरुवार की अहले सुबह ही सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह और जिला खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान के नेतृत्व में गांधी चौक के समीप तेलपा बस स्टैंड के पास लाल बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

जिला प्रशासन की गाड़ी को देखते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गई और वह तुरंत अपनी गाड़ी को लेकर भागते देखें गये.

इस कार्यवाई के बाद गांधी चौक ओर प्रतिदिन लगने वाले बालू का बाज़ार नदारद दिखा.

सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि अवैध बालू के मामले में 7 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. सभी ट्रैक्टर के चालक भी पकड़े गए है.

वही खनन पदाधिकारी ने बताया कि बालू के खनन पर रोक है बावजूद इसके अवैध रूप से इसकी बिक्री करने वाले को खिलाफ अभियान चलाकर जब्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी जब्त ट्रैक्टर को थाने भेजा जाएगा.

0Shares

छपरा: स्थानीय सारण जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय में संगठन चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई.

बैठक राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन पदाधिकरी श्रीमती सिद्धि श्री के नेतृत्व में सम्पन्न हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती सिद्धि ने कहा कि संगठन में समर्पित कार्यकताओं और जमीन से जुड़े लोग ही पार्टी के स्तम्भ है. संगठन के विकास को लेकर उनसबो का ध्यान रखा जाएगा.

बैठक को सम्बोधित करने वालों मे जिला अध्यक्ष कामेशवर सिंह , आईटी सेल के जिला अध्यक्ष नदीम अंसारी, रमेश प्रसाद यादव, तरुण कुमार तिवारी , विजय कुमार मिश्रा, मीना सिंह, केदारनाथ सिंह, अशोक जयसवाल प्रमुख थे.

0Shares

छपरा: सारण के 53वें पुलिस कप्तान के रूप में हरिकिशोर राय ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस जीरो टॉलरेंस के नीति पर कार्य करेगी. बालू के अवैध भंडारण और परिवहन, पूर्ण शराब बंदी के बावजूद चोरी छिपे चल रहे धंधे पर पूर्णतः लगाम लगाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि FIR दर्ज नही करने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए कार्य करेगी. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष चौकसी बरती जाएगी.

उन्होंने शहर में जाम की समस्या को भी सुदृढ़ करने के लिये विशेष प्रयास करने की बात कही.

0Shares

छपरा: अब जमीन के नक्शे के लिए लोगो को पटना जाने की जहमत से सदा के लिए छुटकारा मिल गया. जिले के सभी प्रखंडो के लिए भूमि का नक्शा प्रति शीट 150 रू० जमा कर सदर अंचल परिसर स्थित इस डिजिटल केन्द्र से प्राप्त किया जा सकता है. बुधवार को इस केन्द्र का उदघाटन सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने फीता काटकर किया.

इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि डिजिटल मानचित्र केन्द्र की इस स्थापना से भू मापी की समस्या मे आड़े आ रहे नक्शे के अभाव की समस्या अब सदा के लिए खत्म हो गई. इस केन्द्र पर प्रति शीट निर्धारित शुल्क जमा कर जिले का हर नागरिक अपने क्षेत्र का नक्शा प्राप्त कर सकता है.

वही इस केन्द्र की स्थापना पर हर्ष जाहिर करते हुए मौके जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि इस केन्द्र की स्थापना से आम जनता की हित के साथ साथ राजस्व कर्मचारियो का भी काम अब आसान हो गया कार्यक्षेत्र मे आड़े आ रही भू मापी व विवादो के निपटारे से संबंधित कई तरह की बाधाएँ दूर हो गई. अब लोगो को सहज ही इस केन्द्र से नक्शा प्राप्त हो जाएगा.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सारण उप समाहर्ता अरुण कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतलाल राय, सदर सीओ विजय कुमार सिंह तथा बीडीओ बिनोद आनन्द समेत जलालपुर एवं मशरख अंचलो के सीओ तथा बीडीओ भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

0Shares