छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज, छपरा द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर जागो चौधरी के नेतृत्व में गोद लिए गए गांव दहियावां टोला में स्वच्छता पखवाडा के 13वें दिन  द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान में स्वयंसेवकों के साथ बस्ती के बच्चे एवं बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. स्वयंसेवकों ने बस्ती के लोगों को स्वच्छता के बारे में विस्तार रुप से चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी पहली प्राथमिकता है. अगर हम लोग के घर के आस-पास साफ सुथरा रहेगा तो बीमारियां कोसों दूर रहेगी.

इस अवसर पर रणजीत कुमार, मकेश्वर पंडित, प्रिंस कुमार, कुमारी अनीशा,  सुरुचि कुमारी अमृत  कुमार, ममता कुमारी, विवेक कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा: जिलास्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार राजीव प्रताप रूढ़ी ने जिलाधिकारी सह सचिव जिला स्तरीय विकास समिति हरिहर प्रसाद को निर्देश दिया कि छपरा शहर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण के लिए वृहद योजनाएं बनाये. छपरा शहर के पूरे ढ़ाचे का सुधार कैसे हो सकता है. जलजमाव, गंदगी एवं कीचड़ से शहर की मुक्ति कैसे होेगी. इस संबंध में नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ 15 अगस्त के बाद बैठक आयोजित करें, ताकि छपरा शहर का जीर्णोद्धार हो सकें.

उन्होंने कहा कि सभी शहर के नागरिक है. छपरा शहर स्मार्ट सिटी श्रेणी में 421वां स्थान है. छपरा सिटी को स्मार्ट सिटी बनाया जाय. इसके लिए वृहद परियोजना तैयार कर बिहार सरकार के माध्यम से केन्द्र सरकार को भेजा जाय, ताकि शहर का जीर्णोद्धार हो सकें. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के परिवर्तन के पहले भी प्रशासन का पूरा सहयोग मिलता था. नई सरकार के गठन के बाद और बेहतर तरीके से प्रशासन का सहयोग मिलेगा, ताकि गरीब एवं समाज के अंतिम पयदान पर बैैठे हुये व्यक्तियों का विकास हो सकें और उनको न्याय मिल सकें. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से प्रत्येक तीन महीने पर जिलास्तरीय विकास एवं अनुश्रवण समिति की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि आज की बैठक बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुयी. बहुत की कम समय में जिला प्रशासन ने बेहतरीन ढ़ंग से बैठक को आयोजित किया. बैठक में विधायक एवं माननीय सदस्य तथा पदाधिकारीगण उपस्थित थे. उन्होंने ने कहा कि प्रभूनाथ नगर को भी जलजमाव एवं गंदगी से मुक्ति एवं सौदर्यींकरण के लिए जिला पदाधिकारी अपने स्तर से बैठक कर प्रभूनाथ नगर के सौंदर्यीकरण का कार्य करेंगे. उन्होंने उपविकास आयुक्त को निर्देश दिया कि अमनौर स्थित पोखरा जो धरोहर है, उसके सौंदर्यींकरण का कार्य भी किया जाय. बैठक में मनरेगा, दीनदयाल अन्तयोदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी,  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन-नेशनल रूरल मिशन, राष्ट्रीय विरासत शहर के विकास एवं समवर्द्धन योजना, अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन, स्मार्ट सिटीज मिशन, उज्जवल डिस्काॅम एश्यूरेन्स योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सर्व शिक्षा अभियान एकीकृत बाल विकास योजना, मध्याह्न भोजन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, जलमार्ग विकास प्रोजेक्ट, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया, पब्लिक इंटरनेट एसेस प्रोग्राम एवं इंफ्रास्ट्रक्चर रीलेटेड प्रोग्रामस, लाइक टेलीकम, रेलवे, हाईवे, वाटरवेज एवं माइन्स इत्यादि की समीक्षा हुयी. 29 योजनाओं की समीक्षा की प्रगति संतोषजनक रही है.

बैठक में गत बैठक की कार्रवाई की सम्पुष्टि की गयी. मनरेगा की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री ने आधार कार्ड के प्रतिशत को बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही साथ मनरेगा की दिशा निर्देश सभी माननीय सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा. निदेशक लेखा प्रकाशक एवं संयोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने बताया कि वितीय वर्ष 16-17 में सृजित मानव दिवस का लक्ष्य 21 लाख 39 हजार 190 था, जिसमें उपलब्धि 13,74489 है. जो 64.25 प्रतिशत है, तथा जिले का राज्य में छठावां रैंक है. जनप्रतिनिधि के द्वारा यह शिकायत करने पर की एक ही सड़क का मनरेगा से तीन-तीन बार भुगतान हुआ है. मंत्री ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण को एक सप्ताह के अंदर जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. 

बैठक में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक शत्रुध्न तिवारी, मुन्द्रिका प्रसाद, सीएन गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, विधान पार्षद, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त समेत जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: पत्रकार समाज की हर गतिविधि पर नजर रखता है. पत्रकार समाज का वैसा व्यक्ति है जो सभी विषयों पर अपनी नजर रखता है. पत्रकार समाज का सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि होता है. उक्त बातें स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कही. वे नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया के प्रदेश सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सरकार भी प्रयासरत है.

वही कार्यक्रम को सबोधित करने हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पिछले दिनों पत्रकारों की हत्या के मामले सामने आये है. जिससे उन्हें सुरक्षा की जरुरत है. उन्होंने कहा कि पत्रकार अगर लिख नहीं सकेगा तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि पत्रकार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पत्रकारों के वेतन के मांग को संसद में उठाने का प्रयास करने की बात उन्होंने कही.   

इससे पहले सभी आगत अतिथियों का आयोजन समिति के सदस्यों ने सम्मान शाल, बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर स्मारिका का भी विमोशन किया गया.

इस अवसर पर विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, जिला परिषद् की अध्यक्ष मीणा अरूण, विधायक मुद्रिका राय, डॉ सी एन गुप्ता, जेपीयू के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह, सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह, अम्बिका आईटीआई के निदेशक जयराम सिंह समेत पत्रकार उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: छपरा नगर निगम चुनाव में विजयी प्रत्याशियों के अभिनंदन समारोह का आयोजन स्नेही भवन में किया गया. स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता के द्वारा आयोजित इस समारोह में शहर के विभिन्न वार्डों से चुनकर आये पार्षदों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा कि जनता ने सभी पार्षदों को शहर के विकास के लिए चुना है. सभी को राजनीति से उपर उठ कर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उनके विश्वास पर खड़ा उतरने की कोशिश करनी चाहिए.

पार्षदों को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि नगर का उत्तरोत्तर विकास कैसे हो इस विषय पर सभी पार्षदों को चिंतन करते हुए काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस बार निगम चुनाव में अनुभवी और युवाओं की एक अच्छी टीम चुन कर आई है. उम्मीद है कि इससे शहर के विकास को बल मिलेगा.

कार्यक्रम में कुल 45 में से लगभग 30 नवनिर्वाचित पार्षदो ने भाग लिया.

इस अवसर पर राजेश फैशन, निकुंज कुमार, डॉ हरिओम प्रसाद, रमेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे.    

0Shares

छपरा: प्राईवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएसन की तरफ से 5 एवं 6 अगस्त को नई दिल्ली में नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन हुआ. आयोजन में देशभर से प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा उपस्थित थे.

प्राईवेट स्कूल एसोसिएसन छपरा के जेनरल सेकरेट्री हरेन्द्र सिंह को एसोसिएसन के नेशनल प्रेसिडेन्ट स्माईल अहमद ने मोमेंटो और बुके दे कर सम्मानित किया तथा श्री सिंह के द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा उन्मुखी कार्यक्रमों की भरे सभागार में भरपूर सराहना की तथा राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर छपरा और बिहार का नाम रौशन करने के लिए प्रसंशा की.

कांफ्रेंस में सीबीएई एफलिएसन काॅमिटी के सदस्य सीबी मिश्र, प्रेसिडेन्ट युवराज पुंज और एसोसिएसन प्रेसिडेन्ट मौजूद थे.

कांफ्रेंस से लौटने के बाद शुक्रवार को विद्यालय परिसर में निदेशक का जोड़दार स्वागत किया गया. श्री सिंह ने इस उपलब्धि को विद्यालय परिवार को समर्पित किया.

0Shares

छपरा: जिले में अवैध शराब के धंधे के खिलाफ सारण पुलिस ने अभियान चलाया है. सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में गयी कार्रवाई में 2000 लीटर से अधिक अवैध शराब और बनाने के सामान को नष्ट किया गया है. वही इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि शुक्रवार सुबह शहर के दक्षिणी छोर स्थित तेलपा, सोनारपट्टी और सीढी घाट इलाकें में 30 जगहों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में डोरीगंज, रिविलगंज, भगवान बाजार और टाउन थाना पुलिस शामिल थी. छापेमारी में 2000 लीटर से अधिक महुआ देसी शराब और शराब बनाने के समान को नष्ट किया गया. साथ ही 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

0Shares

छपरा: शहर सहित ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोटी कटवा गिरोह का भय लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है.

शहर में जहां लोगों को थोड़ी बहुत राहत है वही ग्रामीण इलाकों में इसका भय सीधे तौर पर देखा जा सकता है.

प्रतिदिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घट रही घटनाओं से लोग सहमे हुए है.

चोटी कटवा गिरोह से बचने को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां भी अब फैल गयी है.

लोग टोटके के सहारें इस तरह की घटनाओं से बचने का प्रयाश कर रहे है. चोटी काटने की घटनाओं के बाद अब घरों पर नीम के पत्ते और हल्दी से हाथ का छाप देने का टोटका शहर के अलावे ग्रामीण इलाकों में देखा जा सकता हैं.

महिलाएं इस टोटके को करते हुए देखी जा रही है.

0Shares

पटना : बक्सर जिले के नवपदस्थापित डीएम मुकेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को दिल्ली में आत्महत्या कर ली. उन्होंने किन कारणों से आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठाया यह पता नहीं चल सका है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अपने फोन से एक मैसेज किसी को भेजा है. जिसमे लिखा है कि पश्चिमी दिल्ली स्थित जनकपुरी मोहल्ले में होटल पिका दिल्ली के दसवें तल्ले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर रहे हैं.

मैसेज में लिखा है कि मैं जीवन से निराश हूं और मानवता से विश्वास उठ गया है. मेरा सुसाइड नोट दिल्ली के होटल लीला पैलेस में नाईक के बैग में रूम नंबर 742 में रखा है. मैं आप सबसे प्यार करता हूं कृपया मुझे माफ कर दें. हालांकि वहां पुलिस के पहुंचने के बाद डीएम नहीं मिले.

लेकिन उनके शव को गाजियाबाद रेलवे ट्रैक से बरामद किए जाने की सूचना है.

बता दें कि 2012 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश पांडेय को 31 जुलाई को बक्सर का डीएम बनाया गया था.

बतौर जिलाधिकारी यह उनकी पहली पदस्थापना थी. इसके पहले वे बेगूसराय के बलिया अनुमंडल में एसडीएम व कटिहार में डीडीसी के पद पर सेवा दे चुके थे.

मुकेश मूलतः छपरा के रहने वाले थे. 2012 में आल इंडिया में 14 वीं रैंक लाने वाले मुकेश पांडेय तेज तर्रार, बेदाग और कड़क अफसर थे. उन्हें वर्ष 2015 में संयुक्त सचिव रैंक में प्रमोशन मिला था.

उनके पिता का नाम डॉ सुधेश्वर पांडेय तथा माता का नाम गीता पांडेय है.

0Shares

छपरा: रोटरी सारण के तत्वावधान में सावन मिलन समारोह का आयोजन जन्नत पैलेस में किया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन शैला जैन वीणा शरण तथा करूणा सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह रोटरी सारण के मिडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूपा गुप्ता को तथा द्वितीय स्थान दिपाली गुप्ता एवं तृतीय स्थान आशा गुप्ता को प्राप्त हुआ. वहीं बेस्ट कपल का खिताब सोहन गुप्ता तथा दिपाली गुप्ता की जोड़ी को सबसे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. बेस्ट चाइल्ड का प्रथम पुरस्कार संस्कृति को द्वितीय पुरस्कार हर्षिता को एवम तृतीय पुरस्कार अनन्या को प्राप्त हुआ. बेस्ट फिमेल का पुरस्कार संजु गोल्ड को मिला.

संस्कृति और सान्वी ने अपने भाव नृत्य से सभी का मन मोह लिया. मित्रता दिवस पर श्याम बिहारी अग्रवाल तथा राजेश जायसवाल ने बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा सलामत रहे दोस्ताना हमारा की प्रस्तुति से सभी को गुणगुणाने पर मजबूर कर दिया. मणी शंकर ओझा ने सावन बरसात के उपर एक से बढ़कर एक नग्में गा कर समां बांध दिया. निर्णायक की भूमिका शैला जैन वीणा शरण तथा करूणा सिन्हा ने निभाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के अध्यक्ष डाॅक्टर मदन प्रसाद ने की. आगत अथियों का स्वागत राकेश कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार ने किया. कार्यक्रम का संचालन सावन मिलन के संयोजक राजेश गोल्ड तथा पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर हरिश्चंद्र यादव एवं कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के दसवे दिन विभिन्न महाविद्यालयों के स्वयंसेवक द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारा पार्वती आश्रम के आसपास और मुख्य द्वार के अंदर की तरफ सड़कों के किनारे उगी घास फूस एवं झाइयों की सफाई की गई.

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को कर्मयोगी बनाता है. स्वंयसेवक अपने निजी कार्यों के साथ साथ सार्वजनिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. विश्व विद्यालय समन्वयक डॉक्टर हरीश चंद्र यादव ने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आने वाले स्वयंसेवको की कर्तव्यनिष्ठा एवं सर्वोच्च नैतिकता की सराहना की एंव कहा कि वास्तविक अर्थों में स्वच्छता पखवारा का कार्यवान्यन आज हुआ है. इसके लिए स्वयंसेवकों को धन्यवाद देता हूं.

इस अवसर पर स्वयंसेवकों में मंटू कुमार यादव, प्रिंस कुमार, रंजीत कुमार, सन्नी सुमन, मकेशर, शमशाद, रुपेश, अभिमन्यु, कुमारी अनीषा, ममता, नीतू, आरती, रोशनी, वसंत, अमृत, साक्षी, सालनी, नेहा, निशा, अनु, आलोक, रोहित, अमित, महावीर, सुजीत, और मुस्कान आदि में सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में खुले में शौच से आजादी जागरुकता सप्ताह का शुभारंभ शहर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूली छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर किया.

जिलाधिकारी ने बताया कि खुले में शौच से आजादी जागरुकता सप्ताह 9 से 15 अगस्त तक पूरे जिले में एक साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर सभी प्रखंड एक साथ इस तरह की जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन अपने-अपने प्रखंड से आज ही के दिन करेंगे. इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विकास, शिक्षा विभाग, जीविका, आई.सी.डी.एस एवं अन्य विभागों की सहभागिता रही है. इस कार्यक्रम के तहत 9 से 15 अगस्त की बीच विभिन्न तिथियों में देश की आजादी के समय हुए स्वतंत्रता आन्दोलन के परिपेक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार एवं जन जागरुकता के लिए आज रथ भी रवाना किया गया है. जो ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो के बीच खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के विषय में लोगो को जागरूक करेेगा. अधिक से अधिक लोगो को शौचालय में ही शौच करने की जानकारी इस रथ के माध्यम से मिलेगी. उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि वे शौचालय निर्माण कराये, शौचालय मे ही शौच करें तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन यापन करे.

0Shares

छपरा: छपरा नगर निगम के चुनाव को लेकर नया परिसीमन हुआ था. परिसीमन के अनुसार कई निवर्तमान पार्षद को रोस्टर के अनुसार अपने क्षेत्र बदलकर दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ना कारगर साबित नही हुआ.

पूरे 45 वार्ड में ऐसे पार्षदों की संख्या ज्यादा थी जिन्होंने अपने वार्ड को छोड़ दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ा था.  लेकिन मतदाताओं को यह रास नही आया जिसका आलम यह है कि आधे से अधिक वार्डो में नए चेहरें जीत दर्ज कर आये है.आरक्षण रोस्टर के अनुसार नए चेहरों पर मतदाताओं ने विकास को लेकर अपना भरोसा दिखया है.

हालांकि कई वार्ड में अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाना कारगर साबित हुआ है. खुद तो हार गए लेकिन पत्नियों ने जीत दर्ज कर उनके सम्मान को बरक़रार रखा है.

0Shares