छपरा: शहर को गन्दगी मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर चलाए जा रहे “स्वच्छ छपरा अभियान” के तत्वावधान में बुधवार को आजाद रोड से सोनारपट्टी चौक तक साफ़ सफाई की गयी. इस अभियान में मुहल्ले समेत नगर के आम लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

अभियान के संयोजक यशवंत सिंह ने अभियान में भाग लेने वाले सभी सहयोगियों, मुहल्लेवासियों ,तथा आमजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि शहर में गंदगी की समस्या से त्रस्त आम जनता को इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता की अलख जगाने का प्रयास किया जा रहा है.

बुधवार को चलाये गये इस अभियान के दौरान श्याम बिहारी अग्रवाल, साकेत सौरव, वरूण प्रकाश, पुनीत गुप्ता, डॉ रमेन्द्र सर्राफ, मंटू बाबा, जितेंद्र सिंह, जयंत गुप्ता, अरुन पुरोहित, राजीव गुप्ता, ब्रजेश कुमार, आदि शामिल थे.

 

0Shares

छपरा: पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा मंगलवार को आधा दर्जन थानाध्यक्ष का स्थानांतरण किया गया.

दो वर्षों की सेवा पूर्ण करने एवं अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था में गिरावट को लेकर यह स्थानांतरण किया गया हैं.

नए पदस्थापना के अनुसार

विजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष नगर थाना,

हीरालाल प्रसाद, थानाध्यक्ष, मढ़ौरा,

रवि कुमार, थानाध्यक्ष, सोनपुर,

अनुज कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष, मांझी,

नवीन कुमार, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना,

अनुज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, नगरा ओपी,

मो सलाउद्दीन, थानाध्यक्ष, डेरनी,

राम कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक, सोनपुर अंचल,

शंभुशरण सिंह, पुलिस निरीक्षण, सदर अंचल,

राम बालेश्वर राय, पुलिस निरीक्षक, एकमा अंचल,
बनाया गया है.

0Shares

छपरा: पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में डेरनी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबन का पत्र जारी किया गया.

निर्गत पत्र में कहा गया है कि विगत 14 अगस्त को डेरनी थाना से महज़ 200 मीटर की दूरी पर स्थित सुतिहार पुलिया के पास मुन्ना कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

थाना से नजदीक होने के बावजूद भी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह द्वारा हत्याकांड का उदभेदन नही किया गया. जो उनकी कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है.

0Shares

छपरा: छपरा नगर निगम के महापौर और उप महापौर के लिए मंगलवार को चुनाव हुआ. महापौर के पद पर प्रिया देवी ने जीत दर्ज की. प्रिया देवी वार्ड 43 से पार्षद है. वही उप महापौर पद पर वार्ड 37 की पार्षद अम्रितांजलि सोनी ने जीत दर्ज की.

छपरा नगर निगम के 45 पार्षदों में से प्रिया देवी के पक्ष में 36 ने मत दिए. जबकि उनकी प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को 7 मत मिले. 2 मत अवैध हो गए. वही उप महापौर पद के लिए अम्रितांजलि सोनी को 31 मत मिले और रामाकांत सिंह को 14 मत मिले.

इससे पहले नवनिर्वाचित 45 पार्षदों को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने शपथ दिलाई. इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई.

आपको बता दें कि छपरा नगर निगम के लिए हुए चुनाव में 45 सीटों में से 27 पर महिला प्रत्याशी जीत कर आई थी.

0Shares

छपरा: उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर मे हुए दर्दनाक रेल हादसे मे मृत यात्रियों के आत्मा के शान्ति के लिये लायंस क्लब इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा ने शहर में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च नगरपालिका चौक से थाना चौक होते हुए पुनः नगर पालिका चौक पहुंची जहां लियो क्लब के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा. कैंडल मार्च में आम लोगों ने भी भाग लिया.

कैंडल मार्च में अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, सचिव कबीर अहमद, कुंवर जायसवाल, लायन धर्मनाथ पिंटू, कोषाध्यक्ष वीक्की गुप्ता, जन सम्पर्क पदाधिकारी अली अहमद, विकास समर आनंद, जे पी गुप्ता, आभास, मो नसीरुद्दीन, अंकित, संतोष, जयदीप, अभिषेक आदि दर्जनों लियो सदस्त उपस्थित थे.

 

0Shares

छपरा: DRDA के सभागार में ‘कर्माग्नि’ पुस्तक का आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने किया विमोचन करते हुए कहा कि पुस्तक जीवन की सच्चाई को बताती है. समाज में घटनाएं घट रही है पर कुछ लोगों की बातें ही सामने आती है.

आयुक्त ने कहा कि आज के दौर में सभी को अपने घर पर ध्यान देने की जरूरत है. घर के माहौल से बच्चों के भविष्य और उनके वैवाहिक जीवन पर असर पड़ता है.

उन्होंने कहा कि जीवन महत्वपूर्ण है. इसका देखभाल करना चाहिए. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो संघर्ष भी जारी रखा जा सकेगा. आयुक्त ने पुस्तक की लेखिका को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन की घटना को सहज शब्दों में उतारा है.

महिलाओं को सशक्त होने की जरूरत: DM

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि आज के दौर में महिलाओं को अपने शक्ति पाने की चुनौती है. आज महिलाओं को ससक्त बनते हुए दूसरी महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रयास करने की जरूरत है.

परिचर्चा का संचालन कर रहे समाजसेवी मनोहर मानव ने कहा कि स्त्री और पुरुष समाज रूपी गाड़ी के दो पहिये है. एक में भी खराबी आने पर समाज चल चल सकता.

पुस्तक की लेखिका अपर्णा पांडेय ने कहा कि कानून के सहारे अपने जीवन की तमाम बातों को किताब में लिखा है. आज की नारियों को संघर्ष करने का संदेश देना.

अध्यक्षता ब्रजेन्द्र कुमार सिंह ने की.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने जिले के 2 ओपी और 7 थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है.

एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापना के दो वर्ष पूरा होने और थानाध्यक्ष का पद रिक्त होने पर तबादले की कार्रवाई की है.

यहाँ देखे सूची:

हृदयानंद सिंह को जलालपुर, मुमताज आलम को डोरीगंज, अजय कुमार मिश्र को कोपा, प्रवीण कुमार को जनता बाजार, बोया लाल पासवान को एसटी एससी, अरविंद पासवान को इसुआपुर, सतीश कुमार 1 को हरिहरनाथ ओपी, सतीश कुमार 2 को दिघवारा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वही इसुआपुर थानाध्यक्ष राणा प्रसाद को टाउन थाना में पदस्थापित किया गया है.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने रविवार को 2 ASI समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. एसपी ने यह कार्रवाई ट्रकों से अवैध रूप से वसूली के मामले में की है.

एसपी ने मांझी थाना में पदस्थापित एएसआई महेंद्र चौधरी और दो महिला सिपाही को किया निलंबित. वही दाउदपुर थाना में पदस्थापित एएसआई श्रीराम राय और दो महिला सिपाही को भी किया निलंबित.

एसपी हरकिशोर राय ने इससे पहले भी अवैध वसूली के एक अन्य मामले में एक ASI समेत पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया था. अपराधियों पर नकेल कसने के साथ साथ पुलिस की अवैध वसूली के खिलाफ पुलिस कप्तान के इस तरह की कार्रवाई की सभी सराहना कर रहे है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर और वीडियो वाइरल हुए थे. जिनमे पुलिसकर्मी अवैध वसूली करते दिखाई पड़ रहे थे. जिसपर संज्ञान लेते हुए एसपी ने कार्रवाई की है.    

0Shares

छपरा: शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहीम के तहत स्वच्छ छपरा अभियान के तत्वावधान में रविवार को शहर के कई मुहल्लों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. हाथों में स्वच्छता स्लोगन की तख्तियाँ लेकर शामिल लोगों ने स्थानीय लोगों से अपने आस-पास स्वच्छता बनायें रखने का आह्वान किया.

अभियान में शामिल लोगों ने शहर के दलदली बाजार, आजाद नगर, इमामगंज, कटहरी बाग आदि मुहल्लों में डोर टू डोर लोगों से संपर्क किया तथा उनके बीच स्वच्छता अभियान से संबंधित पर्ची का वितरण किया.

स्वच्छ छपरा अभियान के संयोजक यशवंत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों नये सदस्य शामिल हुए. अभियान में मुख्य रूप से डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ विजया रानी सिंह, प्रो पृथ्वीराज सिंह, साकेत सौरभ, वरुण प्रकाश, श्याम बिहारी अग्रवाल, मनोहर मानव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

0Shares

छपरा: शहर के नगरपालिका चौक पर रविवार को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की गिरफ़्तारी को लेकर जेपीयू छात्र राजद द्वारा नीतीश कुमार का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद-मुदाबाद’ के नारे लगाए.

जेपीयू छात्र राजद अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की तानाशाही नही चलेगी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जो दोषी है उस पर कार्यवाई की जाए. अगर ऐसा ही तानाशाह रवैया रहा तो कल से छात्र राजद जेल भरो आंदोलन करेगा.

0Shares

छपरा: बाढ़ राहत फ़ूड पैकिंग केंद्र का जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पैक किये जा रहे खाद्यान्न सामग्री को देखा और खुद जाँच भी किया. इससे पहले डीएम ने बाढ़ राहत कार्यो की समीक्षा अपने आवास पर की.

VIDEO में देखे जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों के बीच राहत सामाग्री के पैकेटो को वितरण किया जा रहा है. जहां का जल स्तर सामान्य हुआ है वहां 26 राहत केंद्र लगाकर कल से पका हुआ खाना (दाल,चावल व सब्जी) केंद्र पर दिया जायेगा.

उन्होंने कहा की बाढ़ में अभी भी जो लोग फंसे हुए है उनके बीच खाद्य सामग्री का पैकेट दिया जा रहा है. जिसमें चुरा, गुड़, चना, मोमबत्ती, माचिस इत्यादि सामग्री शामिल है. NDRF की टीम और देशी नाव से लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.

निरीक्षण के दौरान एडीएम अरुण कुमार, डीएसओ अनिल कुमार रमण, डीपीआरओ अनिल कुमार चौधरी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

बताते चलें कि सारण जिले के कुल 6 प्रखण्डों सहित 23 पंचायत बाढ़ ग्रस्त है. जिनमें एक लाख से अधिक की आबादी प्रभावित है.

इसे भी पढ़े: बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में जुटा प्रशासन

इसे भी पढ़े: आपदा प्रबंधन आपातकालीन संचालन केन्द्र का हुआ शुभारम्भ

0Shares

छपरा: सारण जिला कानू महासभा के तत्वावधान में संत गणीनाथ गोविन्द जी महाराज का वार्षिक पूजनोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ.

जिसमें हजारों की संख्या में कानू महासभा के सदस्य एवम् अन्य समुदाय के लोग भी उपस्थित हुए. संतों के संत द्वय की पुजा अर्चना कर समाज एवं देश की सुख शान्ति की कामना की गई.

कानू महासभा के तत्वावधान में सभा के अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद की अध्यक्षता में एक आम सभा का आयोजन किया गया.

आम सभा में मुख्य रूप से शैलेश कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, राजन गुप्ता, श्याम बिहारी अग्रवाल, सोहन कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, डाॅ कृष्ण मोहन प्रसाद, उदय बाबु, आनन्द बाबु, मुखिया विरेन्द्र साह, धर्मेन्द्र साह, सचिव विद्या सागर विद्यार्थी, जयचन्द प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता शामिल हुए.

पुजन कार्य अशोक कुमार गुप्ता पुजारी के नेतृत्व में हुआ.

आम सभा में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की बिहार सरकार वैश्यों की संख्या को देखते हुए छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता को मंत्री मंडल में सम्मिलित किया जाए जिसे ध्वनि मत से वहाँ उपस्थित जनसमूह ने प्रस्ताव को पारित कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास भेजने का निर्णय लिया गया.

कानू महासभा ने स्थानीय विधायक से मंदिर परिसर में चापाकल की मांग की जिसे विधायक डाॅ सी एन गुप्ता ने सहर्ष स्वीकार किया और चापाकल लगवाने का वादा किया.

0Shares