Chhapra (Team ChhapraToday.com): नवरात्र को लेकर इन दिनों शहर में तैयारियां जोरो पर है. पूजा समितियों के द्वारा अपने अपने पूजा पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

शहर में किस पूजा समिति के द्वारा कैसा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है और इसकी क्या विशेषता है इसे लेकर सभी उत्सुक रहते है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है शहर के प्रमुख पंडालों की जानकारी.

शहर के किस पूजा पंडाल के द्वारा इस वर्ष क्या नया किया जा रहा है. इसे लेकर हमारी टीम ने सभी पूजा पंडालों का दौरा किया और आप तक सूचना पहुँचाने की कोशिश की है.

यहाँ देखे

नगरपालिका चौक

कोलकाता के मंदिर में विराजमान होगी नगरपालिका चौक की माँ दुर्गा की प्रतिमा

सलेमपुर चौक

कोलकाता के गौरी मठ में स्थापित होगी सलेमपुर चौक की माँ दुर्गा

गाँधी चौक

गाँधी चौक कुछ ऐसा दिखेगा पंडाल, नाव पर सवार माँ की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र

तेलपा टेम्पो स्टैंड 

कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

0Shares

Chhapra (Santosh kumar Banti / Kabir ): शहरवासी सलेमपुर चौक पर गौरी मठ में स्थापित माँ दुर्गा की दर्शन करेंगे. कोलकाता के प्रसिद्ध गौरी मठ बनाने का कार्य कारीगरों द्वारा दिन रात मेहनत कर पूरा किया जा रहा है.

पंडाल का निर्माण कर रहे कोलकाता के रानीघाट निवासी ज्योति दादा ने बताया कि गौरी मठ कोलकाता का प्रसिद्ध मठ है.

इस बार सलेमपुर चौक पर गौरी मठ में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. पंडाल के निर्माण को लेकर दिन रात कारीगर भी कम कर रहे हैं. कारीगर सर्वजीत ने बताया कि विगत एक माह से गौरी मठ पंडाल निर्माण को लेकर कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पंडाल निर्माण में 200 बांस का प्रयोग किया गया है.वहीं हजारों लकड़ी के बीट का प्रयोग पंडाल को मुख्य आकृति देने के लिए किया जायेगा.

इसे भी पढ़े: कोलकाता के मंदिर में विराजमान होगी नगरपालिका चौक की माँ दुर्गा की प्रतिमा

इसे भी पढ़े: गाँधी चौक कुछ ऐसा दिखेगा पंडाल, नाव पर सवार माँ की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

सर्वजीत ने बताया कि करीब 20 थान से अधिक कपड़ों का प्रयोग पंडाल लगाने में किया जायेगा. इसके बाद थर्मोकोल से इसकी सजावट की जाएगी. सर्वजीत ने बताया कि गौरी मठ पंडाल के निर्माण में करीब 5 लाख से अधिक की लागत आ रही है.

पंडाल में स्थापित की जाने वाली माता की मूर्ति भी इस बार काफी मनमोहक और सुन्दर होगी. माँ दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कोलकाता के ही मालदा जिले के मूर्तिकारों द्वारा किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार में HRD केंद्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा सबों के लिए सबसे ज़रूरी है.शिक्षा का महत्व बढ़ा है और आज इसका परिदृश्य बदल रहा है. शिक्षा के प्रति लोग अपनी मानसिकता बदल चुके हैं.

यही कारण है कि शिक्षा में सुधार की ज़रूरत है जिससे कि देश, राज्य की एक बेहतर तस्वीर बन सके.

श्री कुशवाहा स्थानीय नगर निगम परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के युवा इकाई के शिक्षा में सुधार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान श्री कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा में सुधार की जवाबदेही केंद्र, राज्य सरकार के साथ साथ आम जनमानस की भी है.सभी को अपने स्तर से शिक्षा में सुधार करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों की गुणवत्ता नहीं बदलेगी शिक्षा में बदलाव नहीं आयेगा. श्री कुशवाहा ने कहा कि सरकार शिक्षकों की बहाली करे साथ ही उनकी कपैसिटी बिल्डिंग करें.

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए 2019 तक का समय दिया गया है. निजी से लेकर सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक NIOS से प्रशिक्षण प्राप्त करें.

उन्होंने कहा कि कोई कार्य बड़ा या छोटा नही होता. जरुरत है कि संकल्प लिया जाये. देश के प्रधानमंत्री ने 1942 की 75 वी वर्षगांठ पर एक संकल्प के साथ एक नया नारा दिया ‘ करेंगे कर के रहेंगे’ नये भारत की कल्पना को साकार करने के लिए आगामी 5 वर्ष में इसका निर्माण करना है.

श्री कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जनता के सवालों को सत्ता से बाहर रहकर और सत्ता में रहने के बाद भी पुरजोड़ तरीकें से उठती रहती है.

उन्होंने कहा की सरकार ने एक नये नियम के तहत आगामी 2019 तक सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करने और वैसे शिक्षकों को शिक्षण कार्य नहीं कर सकते उन्हें अन्य कार्य मे पदास्थापित करने का नियम बनाया गया है.

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष पेंदा कुशवाहा, मेयर प्रिय देवी, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, छात्र नेता राहुल सिंह ने किया.

कार्यक्रम में भगवान सिंह कुशवाहा, दसई चौधरी, राहुल सिंह, राम बिहारी सिंह, शोभा देवी, अम्रितांजलि सोनी, उर्मिला पटेल, महेंद्र प्रसाद सिंह, मालती कुशवाहा ने संहा को संबोधित किया.

0Shares

छपरा: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिरचइया टोला महारानी स्थान के समीप बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक पर दो अज्ञात अपराधियों ने युवक को तीन गोली मारी जिसके बाद वो घायल हो गया.

आस पास के लोग सदर अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृत युवक मिरचइया टोला निवासी 20 वर्षीय मो रेयाज बताया जाता है. भगवान बाज़ार थाना के थानाध्यक्ष मौके पर पहुँच जाँच में जुट गये है.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज के पीजी इतिहास विभाग के द्वारा 19-20 सितम्बर को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. सेमिनार का उद्घाटन राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी करेंगे.

आयोजन समिति के संयुक्त सचिव डॉ प्रो० संजय कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि सेमिनार का उद्घाटन सत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में होगा. जहाँ राज्यपाल 11 बजे उद्घाटन करेंगे.

सेमिनार का विषय “The Problem of Kashmir: A Discource” (कश्मीर समस्या: एक विमर्श) होगा. उद्घाटन सेशन के बाद टेक्निकल सेशन राजेंद्र कॉलेज में होगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों के डेलीगेट्स भाग लेंगे.

राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य प्रो० डॉ रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार अपने आपमें अद्वितीय होगा. सेमिनार को लेकर तमाम तैयारियां कर ली गयी है. इस तरह के राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करना राजेंद्र कॉलेज के लिए गर्व की बात है.

0Shares

Chhapra: कला पंक्ति आर्ट स्कूल छपरा द्वारा तीन दिवसीय ग्रुप पेंटिंग प्रदर्शनी का रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार मेहंदी शॉ भी मौजूद रहें. 

यहाँ देखे वीडियो

प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक सभी विषय पर बनी 150 पेंटिंग प्रदर्शित की गयी है. पेंटिंग्स जैसे शौचालय निर्माण, पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सेव गर्ल्स, सेव वाटर, सेव अर्थ, पर्यावरण इत्यादि विषय पर विभिन्न चित्रकारों द्वारा बनाई गयी है.

0Shares

Chhapra (Santosh Kumar Banti/ Kabir Ahmad): शहर के नगरपालिका चौक पर कोलकाता के मंदिर में माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शेर पर सवार माँ दुर्गा अपने आकर्षक रूप में भक्तों को दर्शन देंगी.माँ की प्रतिमा की स्थापना को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

 

छपरा टुडे डॉट कॉम ने नगरपालिका चौक पर बनाई जा रही पूजा पंडालों का जायजा लिया.

इसे भी पढ़े:गाँधी चौक कुछ ऐसा दिखेगा पंडाल, नाव पर सवार माँ की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

पूजा पंडाल का निर्माण कर रहे कोलकाता के रामघाट नादिया निवासी मुख्य कारीगर पुलीन सोमदार ने बताया कि इस बार बनाया जा रहा पूजा पंडाल काफी आकर्षक होगा.

उन्होंने बताया कि विगत वर्ष कोलकाता में महिला मंडल द्वारा बनवाये गए पंडाल की तर्ज पर यहां पंडाल बनाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि विगत 17 दिनों से 12 कारीगर दिन रात मेहनत कर कार्य कर रहे है. पंडाल में 600 से अधिक बांस का प्रयोग किया गया है.

वही पंडाल को सजाने में करीब 30 थान कपड़ा लगाया जाएगा. साथ ही इसमें कई टन लकड़ी का प्रयोग किया जा रहा है और पंडाल निर्माण में लगभग 6 लाख रुपये की लागत आ रही है.

उन्होंने बताया कि कपड़ा लगाने का कार्य मंगलवार से प्रारंभ हो जाएगा.

पूजा पंडाल के निर्माण को लेकर दुर्गापूजा समिति नगरपालिका चौक के संयोजक ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आकर्षक तरीके से पूजा पंडाल को सजाया जाएगा.

नगरपालिका चौक के चारो तरफ रंग बिरंगी रौशनियों से सजाया जाएगा. झिलमिल रंगबिरंगी रौशनी के बीच मेले की रौनक देखने लायक होगी.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण का अधिकारिक भ्रमण रोटरी मंडल 3250 के मंडलाध्यक्ष विवेक कुमार ने किया. मंडलाध्यक्ष विवेक कुमार का भव्य स्वागत मिडिल स्कूल चिरान्द में किया गया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया मंडलाध्यक्ष द्वारा मिडिल स्कूल चिरान्द में वृक्षारोपण किया गया जिसमें दो अशोक का पौधा लगाया गया.

स्थानीय थाना चौक पर यातायात बोर्ड का उद्धघाटन मंडलाध्यक्ष विवेक कुमार द्वारा किया गया तथा यातायात बोर्ड यातायात प्रबन्धक नीलमणि के सुपुर्द किया गया.

इस दौरान रोटरी सारण द्वारा दो जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीन मंडलाध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया.

दौलतगंज निवासी रागिनी देवी तथा बड़ा तेलपा निवासी प्रमिला देवी को जीवनयापन करने के लिए सिलाई मशीन दिया गया है.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संयोजक अजय कुमार,अध्यक्ष डाॅक्टर मदन प्रसाद, सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष चन्द्रकान्त द्विवेदी, अनुप कुमार, राजेश फैशन, विकास कुमार, शैलेश कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार सिंह, रतनलाल, मुकेश कुमार, अशोक कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

0Shares

Chhapra (Surabhit Dutt/Kabir): शहर के गाँधी चौक स्थित पूजा समिति के द्वारा विगत 29 सालों से पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है. इस बार गत वर्ष की तुलना में भव्य पूजा पंडाल और मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है.

पूजा समिति के अध्यक्ष ब्रज नंदन सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि इस बार गत वर्षों की तुलना में बेहतरीन मूर्ति और भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल कोलकाता के एक मंदिर की प्रतिमूर्ति होगी. जिसे कोलकाता से आये कारीगर निर्माण कर रहे है. पूजा समिति के द्वारा विगत 29 वर्षों से पंडाल निर्माण कराया जाता है और धूमधाम से माँ भगवती की पूजा होती है.

यहाँ देखे वीडियो 


नाव पर विराजमान होगी माँ की प्रतिमा
इस बार पंडाल में भक्तों को नाव पर विराजमान माँ की प्रतिमा के दर्शन करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस बार पंडाल के निर्माण में साढ़े छह लाख रुपये की लागत आई है. पंडाल में लगभग चार हज़ार मीटर कपड़ा, लकड़ी, बांस, थर्मोकोल, आदि का प्रयोग हो रहा है. मूर्ति का निर्माण कोलकत्ता से आये मूर्तिकार बैजनाथ पंडित कर रहे है. वही रौशनी के लिए डिजिटल लाइट्स की व्यवस्था की गयी है. 

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल  

समिति के सदस्य दे रहे है योगदान 

पंडाल निर्माण में पूजा समिति के शम्भू राय, नितेश कुमार, मुकेश कुमार, पाठक बाबा, धनु जी आदि का सक्रीय योगदान दे रहे है.

हर साल होती है भव्य सजावट और लाइटनिंग 

आपको बताते चले कि गाँधी चौक पूजा समिति के द्वारा विगत वर्षों में कई बेहतरीन पंडाल बनाये गए है. जिनमे अक्षरधाम मंदिर, लालकिला, ताज महल, केदार नाथ आदि के थीम पर पंडाल बेहद पसंद किये गए थे. पंडाल में आकर्षक लाइटिंग हमेशा से आकर्षण का केंद्र रही है.  

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बीती रात वाहन जांच अभियान के क्रम में 3 अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से 2 पिस्टल सहित 2 मैगजीन और 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि जनता बाजार थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर के समीप पुलिस वाहन जांच कर रही थी.

इसे भी पढ़े: सारण पुलिस को मिली सफलता, 5 बाइक के साथ 3 गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने स्कोर्पियों की जांच की. जिसमे से 2 पिस्टल, 2 मैगजीन और 9 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

पुलिस ने स्कोर्पियों पर सवार तीनों लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू की.

जांच के दौरान पता चला कि तीनों अपराधी है और पूर्व के कई मामलों में इनकी संलिप्तता है. पुलिस ने उनके पास से करीब 22 हजार रुपये भी बरामद किए.

0Shares

Reported by: Surabhit Dutt/Kabir 

Chhapra: जिले में पिछले दिनों बढ़ी वाहन चोरी की घटना के मद्देनजर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है. पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब  पुलिस ने पांच बाइक के साथ वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वही उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल, चार मास्टर चाबी बरामद किये है.

नगर थाना ने आयोजित प्रेस वार्ता में हर किशोर राय ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दरियापुर थाना अंतर्गत बेला रेल फैक्टरी के नयागांव जाने वाले रास्ते में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली बरामद किया गया. गिरफ्तार मढ़ौरा थाना अंतर्गत विक्रमपुर गाँव निवासी दीपू कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दरियापुर थाना क्षेत्र के सामन चौक गाँव से दरोगा राय को एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि डोरीगंज थाना के एस्ट बलुआ गाँव से साहिल कुमार  को दो चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया तथा छपरा कचहरी स्टेशन से एक बाइक बरामद किया गया.

पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार इस तरह की कार्यवाई जा रही है. उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत  किया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील किया की लोग चोरी की गाड़ी नही खरीदें. प्रेस वार्ता में SDPO अजय कुमार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

छपरा: आज़ाद सोशल संस्था के कार्यकर्ताओं ने द्वारा शहर में रैली निकाली गयी और पुतला दहन किया गया. कार्यकर्त्ता मढ़ौरा के भुआलपुर में पानी टंकी में हुए कथित घोटाले के विरोध में रैली निकाल रहे थे, रैली थाना चौक होते हुए नगर पालिका चौक पहुंची जहाँ पुतला दहन किया गया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी.

रैली के दौरान कार्यकर्ता अपने हाथ में खाली बाल्टी लिए हुए थे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कार्यकर्त्ता क्षेत्र में समुचित पेयजल की व्यवस्था की मांग कर रहे थे और कथित घोटाले की मांग कर रहे थे.

0Shares