छपरा: विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर स्थानीय ब्रजकिशोर किण्डर गार्टेन के प्रांगण में रोटरी क्लब छपरा ने शिक्षक दिवस मनाया. मुख्य अतिथि, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा० हरिकेश सिंह ने रोटरी अध्यक्ष आशा शरण और क्लब के सदस्यों के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

अध्यक्ष आशा शरण ने स्वागत भाषण के दौरान बताया कि आज का कार्यक्रम शिक्षक दिवस, साक्षरता दिवस और रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत आयोजित नेशन बिल्डर अवार्ड का संगम है. इस अवसर पर उपस्थित रोटरी छपरा परिवार के सभी सदस्यों के अतिरिक्त सारण रोटरी, इनर व्हील के सदस्यों, सभी शिक्षकों, ब्रजकिशोर किण्डर गार्टेन की संस्थापक सचिव धर्मशिला श्रीवास्तव, प्राचार्या उषा सिन्हा का अभिनन्दन किया.

कार्यक्रम में रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत आयोजित नेशन बिल्डर अवार्ड के विजेता 10 शिक्षकों, डी० ए० भी० कन्या मध्य विद्यालय की कुमारी शुभनयना, जानकी देवी थियोसोफिकल स्कूल की कुमारी विमलेन्दु गुप्ता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय की ताहेरा अन्जुम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महाराज गंज के विनोद कुमार शुक्ल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजितपुर के संजय कुमार ठाकुर,  उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुर्कवलिया के जन्मेजय त्रिवेदी, मध्य विद्यालय सेमरिया (पश्चिमी) के कृष्ण कुमार सिंह, मध्य विद्यालय सेमरिया (पूर्वी) के मनोज कुमार सोनी, गंगा देवी आर्य कन्या मध्य विद्यालय की मंजू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय ट्राफिक कौलोनी, छपरा कचहरी की मधुलता कुमारी के अतिरिक्त रोटरी क्लब की परम्परा के अनुसार सेवा निवृत्त शिक्षकों प्रोफेसर डॉ रामविलास कुंअर, त्रिवेणी कुंअर औरमंजू वर्मा को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में कुलपति प्रो डा० हरिकेश सिंह ने शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डाला और उन्हें शॉल तथा सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया. सभा का संचालन पूर्व रोटरी अध्यक्ष प्रो० डॉ सरोज वर्मा ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व रोटरी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने किया.

0Shares

छपरा: प्रभुनाथ नगर स्थित बिहार राज्य बॉर्ड की आवंटित और गैरआवंटित फ्लैटों में रहने वाले लोगों ने त्योहारों और जलजमाव के मद्देनजर फ्लैट को खाली कराने की तिथि बढ़वाने के लिए सारण समाहरणालय पहुंच जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि इन इमारतों में लगभग 200 परिवार रहता है. आस पास जलजमाव और दशहरा, दीवाली और छठ जैसे त्योहार नजदीक है इस कारण समस्याएं आ रही है.

0Shares

छपरा: सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा शराब और बालू पर नकेल कसने के बाद अब जुआरियों पर धावा बोला जा रहा है. आने वाले पर्व त्योहारों पर विधि व्यवस्था और शांति के लिहाज से एस पी द्वारा खुद विधि व्यवस्था पर नज़र रखी जा रही है.

शुक्रवार को एसपी हरकिशोर राय द्वारा गठित टीम ने शहर के अलग अलग जगहों से छापेमारी कर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को धर दबोचा गया. एसपी ने उनके पास से 4 लाख 83 हजार रुपये और 7 मोबाइल सहित 1 मोटर साइकिल बरामद किया है.

एस पी ने बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के फिदर बाजार में छापेमारी कर तीन जुआरियो को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है. साथ ही उनके पास से 21 हजार रुपये ताश की गड्डी भी बरामद की गई है.

वही श्याम चक पेट्रोल पंप के पास कुशेश्वर पासवान को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि भगवान बाजार के थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी है. जिसमें दिनेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार, प्रदीप सोनी को गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मुहल्ले में छापेमारी कर सात जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है. जुआरियों के पास से ताश की गड्डी और नकदी सहित मोबाइल बरामद किया गया है.

इस छापेमारी के बाद जहां जुआरियों में हड़कंप है, वही इस कार्रवाई को अबतक की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शहर से लेकर पंचायत तक के साक्षरता केंद्रों से प्रभातफेरी का आयोजन किया गया.

जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा स्थानीय जिला स्कूल से रैली निकाली गई. जिसको जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.

वही प्रखंड और पंचायत के लोक शिक्षा केंद्रों से प्रभातफेरी निकाली गई और साक्षरता झंडोतोलन किया गया.

इस अवसर पर कई लोक शिक्षा केंद्रों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे नवसाक्षरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

0Shares

छपरा: राजेंद्र महाविद्यालय के प्रांगण में एनएसएस के तत्वावधान में बिहार के बाढ़ पीड़ितों के सेवार्थ भिक्षाटन का आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर विभाग कुमार के नेतृत्व में किया गया. प्रचार्य डॉक्टर रामश्रेष्ठ राय ने दान पात्र में अपना योगदान दे कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि बाढ़ पीड़ितों के दुख दर्द को कम करने हेतु हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए.

डॉक्टर विभु कुमार ने अपना योगदान देते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही एनएसएस का सर्व परी उद्देश्य है. मुख्य रूप से रोटेरियन प्रोफेसर सरोज वर्मा, डॉक्टर अशोक कुमार सिन्हा, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर पूनम, डॉक्टर गजेंद्र कुमार, डॉक्टर आलोक वर्मा समेत अन्य प्रधानाध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया. भिक्षाटन कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज कुमार, रत्नेश मिश्रा, आलोक गुप्ता, अमृत माझी, पवन कुमार, महिमा कुमारी आदि ने विशेष प्रयास किया. भिक्षाटन में प्राप्त पैसे को मुख्यमंत्री राहत कोष, पटना भेज दिया गया.

0Shares

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के मानुपुर मंझन गाँव निवासी सुमन कुमार सिंह की 11 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी की मृत्यु बिजली करेंट लगने से हो गयी.
घटना वृहस्पतवार शाम की बतायी जा रही है जब वह घर के बगल के खेत मे गयी हुई थी कि खेत मे गिरे नंगे बिजली की तार के चपेटे मे आ गयी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी.
मुस्कान उमवि मानुपुर जहाँगीर मे वर्ग छ: की छात्रा थी. उसकी मृत्यु पर विधालय मे दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया.

0Shares

छपरा: समाज की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. यह सेवा उस समय सार्थक हो जाती है जब उस सेवा से किसी की जिंदगी सवर जाए.

समाजसेवी संस्था रोटरी सारण द्वारा जरूरतमंद कटहरी बाग निवासी मुन्नी देवी को रक्त दान दिया गया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने मुन्नी देवी को एक यूनिट बी पोजेटिव रक्त दान में दिया.

रक्तदान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महादान है.

रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है. एक व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष डाॅक्टर मदन प्रसाद तथा सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष मानव सेवा में हमेशा आगे रहते है इनसे हमें प्रेरणा मिलती है.

रोटरी सारण लगातार बारह वर्षों से समाज सेवा तथा मानव सेवा में अग्रसर है.

इस अवसर पर मुकेश कुमार स्वर्णकार, राजेश जायसवाल, अजय कुमार, पंकज कुमार, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, देव कुमार सिंह उपस्थित हुए.

0Shares

छपरा: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक छपरा शाखा के प्रथम एटीएम का उद्घाटन जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने गुरुवार को किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक के प्रबंध निदेशक सुरेश दास और संयुक्त निबंधक चंद्र शेखर सिंह उपस्थित थे.

शहर के जयप्रकाश महिला कॉलेज के समीप स्थित बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक का पहला एटीएम खुलने से ग्राहकों के चेहरे खुल उठे. कार्यक्रम में बैंक के उपमहाप्रबन्धक मनोज कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी मो0 निसार अहमद, गोपालगंज के0 स0 बैंक के बबन मिश्रा, शाखा प्रबंधक अजय कुमार और रिबेल के संस्थापक विक्की आनंद उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्षता में 9 सितम्बर को 10.30 बजे दिन से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सुश्री सरोज कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता के आधार पर वादों का निष्पादन किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि आपराधिक समझौता योग्य मामलें एनआई संबंधी मामलें, बैंक वसूली मामलें, लेबर, विवाह संबंधी, भूमि अधिग्रहण संबंधी, बिजली, पानी विपत्र/राजस्व मामलों पर समझौता के आधार पर निष्पादन किया जायेगा.

लोक अदालत में जिलाधिकारी सह उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन पर बेटिकट यात्रियों के लिए बौस रेड मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमे 150 बेटिकट यात्री पकडे गये. इनमे बिना टिकट मिफ्त में यात्रा करने वाले दैनिक यात्री और छात्र की संख्या ज्यादा थी. बुधवार को चेकिंग अभियान छपरा जंक्शन के सभी गेट को सील करके सुबह सात बजे से शुरू किया गया.

चेकिंग के दौरान 17 ट्रेनों में भी चेकिंग की गई. छपरा जंक्शन पर चले इस बस रेड चेकिंग अभियान से रेलवे को 55 हज़ार रूपये राजस्व के रूप में मिला.

0Shares

छपरा: दुर्गा पूजा को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो चुकी है. शहर की तमाम पूजा समितियों के द्वारा तैयारियां की जा रही है. मूर्तिकार मूर्ति के निर्माण में जुटे है. वही भव्य पंडालों का निर्माण भी शुरू हो चूका है.

दुर्गापूजा के अवसर पर प्रत्येक साल शहर के नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, गाँधी चौक, पंकज सिनेमा के सामने, श्यामचक, गुदरी राय का चौक, कटरा, रथवाली दुर्गा आदि पूजा समितियों के द्वारा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

नवरात्र के दौरान शहर के भक्ति पूर्ण वातावरण में इस बार लोगों को बेहतरीन पंडाल देखने को मिलेंगे. हर बार पूजा समितियों के द्वारा अपने-अपने पंडालों को बेहरतीन तरीके से निर्माण करने, साज-सज्जा और आकर्षक लाइटनिंग पर जोर दिया जाता है. इस बार भी सभी पूजा समिति पंडालों के निर्माण में जुटी है.

0Shares

छपरा: बेंगलुरू में वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हुई निर्मम हत्या का सारण जिला पत्रकार संघ ने विरोध जताया. संघ के महासचिव पंकज कुमार के नेतृत्व में बुधवार को कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गयी.

वीडियो 

कैंडिल मार्च राजेंद्र चौक से शुरू होकर समाहरणालय पथ होते हुए थाना चौक गया. जहां से पुन: घुम कर राजेंद्र चौक पहुंचा. चौक पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति की कामना की गयी. मार्च में शामिल पत्रकारों ने हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने, हत्यारों की पहचान कर अविलंब गिरफ्तार करने तथा देश भर में पत्रकारों की हो रही हत्या व हमले से सुरक्षा के लिए मजबूत पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की.

कैंडिल मार्च में संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, महासचिव पंकज कुमार, संगठन मंत्री जाकिर अली, प्रवक्ता नदीम अहमद, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन, राजू सिंह, सत्यजीत कुमार, जीतेंद्र कुमार, शशिभूषण पांडेय, विपिन कुमार मिश्रा, नीरज कुमार सिंह, राकेश सिंह, जमीरूद्दीन राज, शकील हैदर, अमन सिंह, बंटी, अमित कुमार, विक्रम राज, विनोद कुमार सिंह, सुनील प्रसाद, बसंत सिंह, देवकुमार शर्मा, सुरभित दत्त, कबीर अहमद, अमन कुमार, धर्मेंद्र रस्तोगी, मंजीत सिंह, टुन्ना सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, गणपत आर्यन समेत दर्जनों पत्रकार शामिल हुए.

0Shares