छपरा: शहर के नगरपालिका चौक के समीप शुक्रवार को मल्टी ब्रांडेड मोबाइल फ़ोन शोरूम का उद्घाटन किया गया. त्योहारों के आते ही स्मार्ट फोन की बिक्री भी बढ़ गयी है. ऐसे में “Friend’s Mobile” शोरूम का उद्घाटन रंजन कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. यहाँ बिकने वाले प्रत्येक मोबाइल फोन पर ग्राहकों को विशेष छूट के साथ खास उपहार भी दिए जा रहे हैं.

इस शोरूम की खासियत यह है कि यहाँ से खरीदे गये किसी स्मार्टफोन पर 30 दिनों की रिप्लेसमेंट गैरंटी भी दी जा रही है. साथ ही साथ इस आउटलेट पर सभी कंपनियों के स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध है और यहाँ मोबाइल फोन की कीमतें भी बाज़ार भाव से थोड़ी कम हैं. शुक्रवार को शोरूम का उद्घाटन होते ही ग्राहक भी यहाँ से मोबाइल फ़ोन खरीदने पहुँचने लगे.

0Shares

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में होने वाले विजयादशमी समारोह को लेकर आयोजन समिति ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर साफ कर दिया कि रावण वध का भव्य आयोजन किसी हाल में राजेन्द्र स्टेडियम में ही होगा.

समारोह समिति के महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने कहा कि विगत 30 वर्षों से शांतिपूर्ण सम्पन्न होता है. लेकिन बेवजह प्रशासन दुर्घटना की आशंका व्यक्त कर रहा है.

उन्होंने कहा कि आयोजन समिति ने निर्णय लिया है कि किसी भी हाल में रावण वध कार्यक्रम राजेन्द्र स्टेडियम में ही होगा. आयोजन समिति ने प्रशासन से निवेदन किया है कि कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने के लिए सहयोग करे जैसा कि प्रतिवर्ष करता आया है.

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले एसडीओ ने सुरक्षा कारणों से राजेन्द्र स्टेडियम में विजयादशमी समारोह मनाने के लिए मना किया था.

संवाददाता सम्मेलन में उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, राजू नयन शर्मा, सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, पवन कुमार अग्रवाल, सुनील सिंह, राजेश फैशन आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: गरखा थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक को पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने निलंबित कर दिया है.

उनके विरुद्ध यह कार्रवाई कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण हुई है. गत दिनों गरखा थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में वृद्धि और इसे रोक पाने में असफल रहने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है.

उनके स्थान पर भेल्दी थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित रमेश कुमार महतो को गरखा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वही भगवान बाजार थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० अमित कुमार को भेल्दी थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

0Shares

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हर वर्ष होने वाला रावण वध कार्यक्रम पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा बैठक बुलाई गई. जिसमे गर्मागर्म बहस के बाद बैठक बेनतीजा रही. अब देखने वाली बात यह होगा कि रावण वध कार्यक्रम कहाँ होता है या फिर राजेन्द्र स्टेडियम में ही होता है. गुरुवार को विजयादशमी समारोह समिति द्वारा प्रेस वार्ता बुलाई गई है.

बताते चलें कि एसडीओ द्वारा पिछले दिनों विजयादशमी समारोह समिति को पत्र लिखकर राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध करने के लिए मना किया था.

0Shares

Chhapra: विद्या भारती द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तत्वावधान में आयोजित 30 वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को राजेन्द्र स्टेडियम में उद्घाटन हुआ. प्रतियोगिता 23 सितंबर तक चलेगा. प्रतियोगिता में बिहार झारखंड के विद्या भारती से सम्बध्द विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रही है.

उद्धघाटन सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिवाकर घोष ने कहा कि आज माँ दुर्गा की आराधना का प्रथम दिन है. यह आज छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा को दिखाने आये है. इस सारण की धरती पर प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने जन्म लिया था. 1952 से आज तक विद्या भारती अपने तत्व, देशभक्ति, संस्कार को लेकर छात्रों के सर्वांगीण विकास का कार्य कर रही है. सम्पूर्ण देश में विद्या भारती के 25 हजार विद्यालय चल रहे है. हमे गौरव है कि हम इतने बड़े शैक्षणिक संगठन से जुड़े हुए है.

उन्होंने कहा कि खेलकूद का शिक्षा के जैसा ही अपना महत्व है. बच्चों के लिए खेल भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. सभी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे ऐसी कामना है.

खेल कूद प्रतियोगिता के विधिवत शुरू होने की घोषणा विभाग संघचालक विजय सिंह ने की.इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.

कार्यक्रम में विभाग संघ चालक विजय सिंह, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, डॉ सुधा बाला, सुरेश कुमार सिंह, सचिन्द्र उपाध्याय, केशव कुमार आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिले में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षा लेने की तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है. विगत अप्रैल माह से सितंबर माह तक की गई पढ़ाई के आधार पर सभी बच्चों का मूल्यांकन विभाग द्वारा किया जाएगा

शिक्षा विभाग द्वारा मूल्यांकन को लेकर तिथि की घोषणा कर दी गई है. साथ ही साथ मूल्यांकन के लिए तिथि वार विषय का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.जिसके आधार पर प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षक बच्चों का मूल्यांकन परीक्षा लेंगे.

लेकिन सबसे बड़ी अचरज की बात यह है कि आखिर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे बिना किताब पढ़ें मूल्यांकन परीक्षा में कैसे शामिल होंगे.

अगर बच्चें भाग भी लेते हैं तो वह अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्न का उत्तर क्या लिखेंगे ?

सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में वर्ग एक से पांच लेकर 5 तक तथा 8 तक अप्रैल माह से छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं.

एक एक माह के इंतेजार के बाद 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक बच्चों का बच्चों को पाठ्यपुस्तक नहीं मिल पाई है.
बिना किताबों के ही बच्चें 6 माह से पढ़ाई कर रहे है.

शिक्षा विभाग ने आगामी 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक छात्र छात्राओं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की तिथि निर्धारित की है.

इसके लिए विषय की समय सारणी भी जारी कर दिया गया है.बिना किताब पढ़ें ही बच्चें इस परीक्षा में शामिल होकर अपनी उत्तर पुस्तिका में क्या लिखेंगे यह समझ से पड़े है.

लेकिन इतना तो तय है कि 5 अक्टूबर से आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में शिक्षा विभाग की व्यवस्था की पोल खुल जाएगी.

सूबे की इस शैक्षणिक व्यवस्था से बच्चों का भविष्य कितना उज्जवल हो पाएगा यह सरकार और अधिकारियों के सोचने का विषय है.

0Shares

Chhapra: शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गया. नव दिनों तक माता की आराधना में सभी जुटे रहेगें. नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ पूजा आराधना की शुरुआत होती है. नवरात्र पर गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गयी.

सुबह से लोग नदी से जल और मिट्टी लाकर कलश की स्थापना अपने अपने घरों में करने में व्यस्त दिखे. पूजा पंडालों में भी कलश स्थापित की जाती है.

नवरात्र के पहले दिन पर्वत राज हिमालय की पुत्री पार्वती के स्वरुप में साक्षात् शैलपुत्री की पूजा होती है. इनके एक हाथ में त्रिशुल और दूसरे में कमल का पुष्प है. शैलराज हिमालय की पुत्री होने के कारण नवदुर्गा का सर्वप्रथम स्वरुप शैलपुत्री कहलाता है.

बाज़ारों में रही रौनक
नवरात्र के आगमन को लेकर सभी लोग तैयारियों में जुटे है. शहर के तमाम बाज़ारों में बुधवार देर शाम तक लोग पूजा से जुड़े सामानों की खरीदारी करते देखे गए.

0Shares

छपरा: जिला  परिषद की वर्षों से अतिक्रमण की गयी ज़मीन को प्रशासन ने मुक्त कराया. बुधवार को दल बल के साथ पहुंचे जिला प्रशासन के डीडीसी सुनील कुमार CO सदर विजय कुमार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने मौके पर पहुँच कर अतिक्रमण की गयी भूमि को मुक्त कराया. सैकड़ों की संख्या में महिला और पुलिस बल सहयोग से भवन में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया.

इस संबंध में डीडीसी सुनील कुमार ने कहा कि जिला परिषद की ज़मीन पर अतिक्रमण कर घर बनाया गया था जिसे खाली कराया गया है. पूर्व में बार बार इनको नोटिस दिया गया था लेकिन इनके द्वारा जमीन को खाली नहीं कराया गया है.

वही सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि नापी के बाद यह जानकारी मिली की यह जमीन सरकारी है. जिसके बाद यह लोग न्यायालय में गये थे लेकिन फैसला इनके पक्ष में नही आया. जमीन को खाली कराने  के कोर्ट के निर्देश के बाद यह कार्यवाही की गयी है.

0Shares

Chhapra: लोक जनशक्ति पार्टी के संगठन को राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निर्देशानुसार मजबूत करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी 38 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है. जिसमें आम लोगों तक कार्यकर्ताओं के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी पहुंचाई जा रही है. उक्त बातें लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे इसके लिए जानकारी पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि युवाओं को लेकर एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया गया है. जिसके तहत अपने देश में राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन हो. युवाओं की समस्याओं पर अपने सुझाव दें. युवा खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिले. उन्होंने कहा कि देश में 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है. युवाओं को इसका लाभ मिलना चाहिए.

लालू के परिवार पर किया वार

लालू के परिवार पर टिपण्णी करते हुए उन्होंने कहा कि उनका परिवार चारा से लेकर लारा तक से घिरा है. उनका परिवार सत्ता में रहा पर इन लोगों ने केवल अपने विकास में सत्ता को गुजारा है. प्रदेश की बदहाली इसका एक कारण है. आज उनका पूरा परिवार एक एक कर भुगत रहा है. लालू की पार्टी में उनके परिवार के आलावे कोई आ नही सकता. जेल गए तो पत्नी को और फिर मौका मिला तो बेटे को सत्ता तक पहुंचाया.

0Shares

Chhapra (Surabhit Dutt): देश के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के नाम से सुशोभित राजेन्द्र कॉलेज के द्वारा ऐसा आयोजन काफी महत्वपूर्ण है. उक्त बातें महामहिम राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर राजेन्द्र कॉलेज के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में संबोधित करते हुए कही.

राज्यपाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रखर वैचारिक नेता थे, आधुनिक भारत के ऋषि तुल्य नेता थे. दीनदयाल जी ने एकात्म मानववाद का सिद्धांत दिया था.

उन्होंने कश्मीर समस्या पर बोलते हुए कहा कि हमे भारत के संविधान की प्रस्तावना को ध्यान में रखना होगा. संविधान में सभी को साथ लेकर चलने की बाते कही गयी है. कश्मीर की स्थिति थोड़ी अलग हो गयी है. कश्मीर की ऐसी स्थिति क्यों हुई, क्या वहां विकास नही हुआ, क्या युवाओं को रोजगार नही मिला, ऐसी स्थिति में देश का बटवारा धर्म के आधार पर हुआ हो या न हुआ हो पर कश्मीर में धार्मिक उन्माद ऐसा करा रहा है.

कश्मीर में छोटे से छोटे बच्चों के अंदर भी हिंदुस्तान के खिलाफ बातें भरी जा रही थी. उन्होंने कहा कि कश्मीर में राष्ट्र विरोधी भावना पैदा की जा रही है. समय से सख्ती से नही निपटा गया तो अलगाववाद की व्यवस्था बढ़ेगी.

उन्होंने कहा कि देश को अखंड रखने के लिए कश्मीर की समस्या को निपटाने की जरूरी है. देश के हर प्रदेश की समस्या का निदान वहां की परिस्थिति के अनुसार की जानी चाहिए. दिनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की परिकल्पना पर सभी को आगे बढ़ना चाहिए.

क्षेत्रीय प्रचारक रामदत्त जी ने कहा कि कश्मीर मुद्दा अत्यंत ही ज्वंलत मुद्दा है और इस पर यह संगोष्ठी आयोजित है जो महत्वपूर्ण है. उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने संघ को अपना जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने संचार और विचार तपस्या दी थी. पंडित जी ने आचरण तपस्या भी की.

उन्होंने कहा कि कश्मीर के कुछ इलाकों में ही समस्या है. कश्मीर के अंदर समस्या है जिसका चिंतन होना चाहिए. कश्मीर को लेकर देश मे कई भ्रम है. देश के आज़ाद होने के बात जिस प्रकास सभी रियासतों का भारत मे विलय हुआ उसी प्रकार कश्मीर का भी हुआ तो जम्मू कश्मीर अलग कैसे है. जम्मू कश्मीर का विलय पूर्ण है कोई अधूरा पन नही है. जम्मू कश्मीर के बिना भारत अधूरा है, भारत का भाल है, कश्यप ऋषि की भूमि है. इसके सुरक्षा के लिए हम सभी को चिंतित रहने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर के अंदर विष बाकी है, धारा 370 की बाते चलती है. आज कश्मीर की बेटी दूसरे राज्य के युवक से शादी करना चाहती है तो उसको अपने पिता की संपत्ति को छोड़ना होगा, पर पाकिस्तानी नागरिक से शादी करने पर वे कश्मीर में आकर राह सकता है.

पलायन कर गए कश्मीरी पंडित
लाखो की संख्या में कश्मीरी पंडितों को भगा दिया गया. ऐसे सभी बातों पर विमर्श अगले दो दिनों में होगा. मौजूद दौर में बड़े आतंकवादियों को सेना ने मारा है जिसके बाद उन्होंने रणनीति बदली है अब पत्थरबाजी कर रहे है.

जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा. भारत का विभाजन धर्म के आधार पर नही हुआ इस लिए कश्मीर किसी भी तरह से पाकिस्तान में नही जाना चाहिए. यहाँ के महाराजा हरि सिंह ने भारत में विलय किया.

देश भक्ति का भाव जगे
सभी पहलुओं में देश भक्ति सबसे बड़ी है. देश भक्ति का भाव जागे जो जरूरी है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में बैठ कर कश्मीर के विषय पर बाते कर रहे है. ऐसे ही देश एक होगा. आज देश का हर नागरिक सम्पूर्ण देश के लिए सोच रहा है.

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ सुधाकर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति का छात्र रहा हूँ. अपनी शैक्षणिक और गुरु परंपरा को आगे ले जाने का सदा प्रयास करता हूँ.

इस अवसर पर इतिहास विभाग के स्मारिका का विमोचन कुलाधिपति ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रतिकुलपति प्रो.डॉ. अशोक कुमार झा ने किया.

इसके पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत गान और बुके, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

0Shares

Chhapra: दुर्गपूजा के पूर्व ही राज्य कर्मियों और पदाधिकारियों को उनका वेतन मिला जायेगा.

वेतन निकासी को लेकर मंगलवार को वित्त विभाग के अपर सचिव जयंत कुमार सिंह द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है.

जारी पत्र के अनुसार राज्य के सभी अराजपत्रित और राजपत्रित पदाधिकारी जिनका वेतन निकासी स्थापना से किया जाता है. उनका वेतन दुर्गापूजा के पूर्व निर्गत करने का निर्णय लिया गया है.

पत्र के अनुसार आगामी 21 से 23 सितंबर तक हर हाल में वेतन निर्गत करने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

Chhapra (Santosh kumar Banti ): समाज की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और सच्चे मन से की गई सेवा का प्रतिफल स्वयं मिल जाता है.


सेवा कार्यो के लिए सारण की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है.वर्ष 2016-17 के लिए सारण की धरती के लाल रंजीत कुमार को राष्ट्रपति भवन में आगामी 25 सितम्बर को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के लिए रंजीत के नाम के चयन पर एनएसएस से जुड़े सभी छात्र-छात्राएं हर्षित हैं. सभी स्वयंसेवकों ने इस सम्मान की घोषणा के साथ ही रंजीत को शुभकामनाएं दी.

लगातार यह पांचवा वर्ष होगा जब जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017 की घोषणा किए जाने के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के जगदम कॉलेज इकाई के स्वयंसेवक रंजीत कुमार से छपरा टुडे डॉट कॉम के संतोष कुमार बंटी ने बातचीत की.

शहर से 7 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के मेंहियां गांव निवासी रामबाबू प्रसाद और सरिता देवी के पुत्र रंजीत अवार्ड के लिए चयन के बाद काफी उत्साहित हैं.

रंजीत बताते हैं कि बचपन से ही उनके अंदर समाज की सेवा करने की ललक थी. दूसरों को समाज की सेवा करते देख मन की जागृत भावना के कारण ही वह राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े.

प्रारंभिक स्तर पर गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेंहियां में पांचवी, फिर मध्य विद्यालय महमदा से आठवीं की शिक्षा लेने के बाद वह दसवीं की पढ़ाई के लिए लक्ष्मी नारायण ब्राम्हण उच्च विद्यालय छपरा और 12वीं की पढ़ाई के लिए वर्ष 2012 में विश्वेश्वर सेमिनरी के छात्र बने.

दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद उनका सपना था कि वह जगदम महाविद्यालय के छात्र बने. महाविद्यालय में किए जाने वाले शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों के कारण उनका आकर्षण इस महाविद्यालय के प्रति प्रारंभ से था. वर्ष 2012 में इंटर परीक्षा पास करने के बाद जगदम महाविद्यालय में गणित प्रतिष्ठा विषय में स्नातक छात्र बनने के साथ ही उनकी कल्पना ने मूर्त रूप पाया और इसी के साथ शुरू हुआ समाज सेवा का कार्य.

एनएसएस स्वयंसेवक बनने के लिए 2012 में आयोजित परीक्षा में रंजीत ने दूसरा स्थान हासिल किया. तब से अब तक वह एनएसएस के सक्रिय सदस्य के रूप में जाने जाते हैं.

तीन भाई बहन में सबसे बड़े रंजीत का समाज सेवा में सराहनीय योगदान रहा है.

दहेज प्रथा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता और पोलियो के साथ जनमानस के लिए जरूरी साक्षरता कार्यक्रम एवं उनके क्रियान्वयन में उनका योगदान सराहनीय है.

रंजीत गांव के ही बस्ती में ‘फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया’ से जुड़कर छात्रों के बीच निःशुल्क शिक्षा का दान करते हैं. जिससे कि वह समाज की दिशा और दशा दोनों बदल सके. ‘एक घंटा देह को और एक घंटा देश को’ इसी लक्ष्य के साथ एक स्वच्छ, शिक्षित समाज की स्थापना करना ही रंजीत का लक्ष्य है.

आईजी एनएसएस अवॉर्ड की घोषणा पर एनएसएस के पूर्व समन्वयक सेवानिवृत डॉक्टर विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने रंजीत को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.

इसके अलावा जेपी विश्वविद्यालय के आईजी अवार्ड विनर प्रवीण कुमार, रितु राज, मंटू कुमार यादव, प्रीति कुमारी, स्वयसेवक मंकेश्वर पंडित और प्रिंस कुमार ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

बताते चलें कि आगामी 25 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े देश के 30 स्वयंसेवकों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया जाएगा.

पुरस्कार को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ओर से 4 स्वयंसेवकों का चयन किया गया था जिसमें से राज्य कार्यालय द्वारा दो स्वयंसेवक का चयन कर दिल्ली कार्यालय भेजा गया था. जहां से अंतिम रूप से बिहार में कुल 2 स्वयंसेवक का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है.

जिसमें पटना के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के छात्र नीरज कुमार और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जगदम महाविद्यालय के छात्र रंजीत कुमार शामिल हैं.

इसके पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक

मोहम्मद जहांगीर को 2008 में,

प्रवीण कुमार को 2013 में,

ऋतुराज को 2014 में,

मंटू कुमार यादव को 2015 में और

प्रीति कुमारी को 2016 में सम्मानित किया जा चुका है.

www.chhapratoday.com की ओर से NSS स्वयंसेवक रंजीत कुमार को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन पर हार्दिक बधाई.

0Shares