छपरा: कृषि विकास और पशुपालन, अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण के मुख्य साधन होते है. स्वावलंबी मानव जीवन का भी मुख्य आधार है पशुपालन. एक समय था, जब गांवों में किसानों के घरों में गायें होती थीं और गौ-पालन को महत्व दिया जाता था.

लेकिन आधुनिक युग में शहरीकरण ने धीरे-धीरे घरों से गाय को दूर किया और अब यांत्रिक खेती ने गाय को किसान से भी दूर कर दिया है.

आयुर्वेद शास्त्र में भी गौदुग्ध का ही प्रतिपादन है. धर्म ग्रन्थों में जहाँ कहीं दूध, घी की आवश्यकता का वर्णन है, वहाँ गौरस का ही उल्लेख होता है.

दूरदर्शी ऋषियों को शारीरिक दृष्टि से गोरस की शारीरिक उपयोगिता विदित ही थी, इसके अतिरिक्त वे उसके मानसिक और आध्यात्मिक गुणों से भी परिचित थे.

सोमवार को करिंगा मुसेहरी टोला, छपरा में गौशाला के परिभ्रमण पर आये स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बातों को कहते हुए गौसंरक्षण के लिए अभियान की शुरूआत की.

साथ ही गौशाला की देख-रेख के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की.

विदित हो कि 08 से 14 अक्टूबर तक अमनौर में वृहद भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसका वाचन करने महामंडलेश्वर जुनापिठाधिश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी छपरा आ रहे है.

अपने प्रवास के दौरान स्वामी जी छपरा के इसी गौशाला में गौदर्शन व गौपूजन करेंगे.

अपने परिभ्रमण के दौरान श्री रुडी ने गौशाला संचालन अधिकारियों के साथ बैठक भी की जिसमें सभी अधिकारियों को संचालन की जिम्मेदारी तय करते हुए जवाबदेही भी तय की गई.

बैठक में श्री रुडी के साथ गौशाला संचालन समिति के सचिव सत्यनाराण जी, अमनौर के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, स्थानीय पूर्व मुखिया लाल बाबु प्रसाद, ई॰ सत्येन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

गौशाला सचिव सत्यनाराण जी से श्री रुडी ने वहां की समस्याओं को जाना और उसके निदान पर चर्चा की.गौशाला में साफ सफाई, बिजली, चिकित्सकीय व्यवस्था आदि पर विस्तार से चर्चा की और समस्या के निदान का आश्वासन दिया. श्री रुडी ने गौशाला को पूरी तरह व्यवस्थित बनाये जाने की पहल करते हुए यहां मवेशियों के लिए पर्याप्त कमरे और खानपान की बेहतर व्यवस्था करने को कहा.

गायों के लिए दाना, भूसा, कटिया व आटा चोकर की पर्याप्त व्यवस्था करने की भी बात कही.

0Shares

छपरा: पुलिस केन्द्र में मंगलवार को पारण (कसम) परेड का आयोजन किया गया. परेड में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) ए के राय ने बेतिया और मोतिहारी जिला बल के प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण के उपरांत पुरस्कृत किया गया.

पुलिस बल को संबोधित करते हुए आईजी ने कहा कि आप सभी के कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी है. किसी से बगैर भेदभाव के राष्ट्र के बेहतरी के लिए आप सभी कार्य करेंगे ऐसी उम्मीद है.

इस दौरान सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी अजित कुमार राय, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस कप्तान हरकिशोर राय, सदर एसडीएम चेतनारायण राय मौजूद थे.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में विश्वविद्यालय के तीन अरब 67 करोड़ के घाटे की बजट पर मुहर लगी. वही सीनेट ने छपरा मेडिकल कॉलेज को 25 एकड़ जमीन देने पर निर्णय लिया. वित्तीय वर्ष 2017-18 का तीन अरब 67 करोड़ 8 लाख 75909 रूपये (3670875909) के बजट पर विस्तार से चर्चा के बाद इसे पास कर दिया गया.

बजट का प्रस्ताव प्रतिकुलपति प्रो. अशोक झा ने रखा. प्रतिकुलपति ने बजट अभिभाषण में वित्तीय वर्ष 2017 -18 के संशोधित बजट में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के कार्यबल, स्थापना व्यय, पेंशन, व सेवांत लाभ, विभिन्न मदों का बकाया विभिन्न मदों पर व्यय विकास मद व विवि आय की चर्चा की. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के बजट में तीन अरब 67 करोड़ 8 लाख 909 रुपये (3670875909) में विश्वविद्यालय को विभिन्न श्रोत से 12 करोड़ 36 लाख 22 हजार 217 रूपये(123622217) आय के रूप में प्राप्त होगा. जिसमें शिक्षकों के वेतन मद में 63 करोड़ 80 लाख 89 हजार 760 रुपये (638089760) एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी के वेतन मद में 26 करोड़ 26 लाख 10 हजार 242 रुपये (262610242) खर्च होंगे.

इस तरह विश्वविद्यालय का तीन अरब 67 करोड़ 8 लाख 75 हजार 909 रुपये के घाटे का बजट पास किया गया.

 

 

 

0Shares

छपरा: त्योहारों के मद्देनजर जिले के विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी के निर्देश पुलिस कप्तान हरकिशोर सिंह ने दी है.

दुर्गा-पूजा एवं मोहर्रम को लेकर विशेष चौकसी एवं एहतियात बरतने का आदेश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.

पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य

दुर्गा पूजा की सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी पूजा समिति को लाइसेंस देने के पूर्व उसके विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जाए.

0Shares

छपरा: जन शिकायत मामलों की उच्च स्तरीय समीक्षा में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जन शिकायत से संबंधित सभी तरह के मामलों के निष्पादन त्वरित गति से करने के निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिए.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में आयी बाढ़ के चलते जन शिकायत संबंधी मामलों के निष्पादन में बिलंब हुआ है. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे पुनः नये शिरे से तैयारी कर लंबित जन शिकायत मामलों का निष्पादन त्वरित गति से करें. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित मामलों का प्रतिवेदन पूर्व में ही भेज दिया गया है.

बैठक में सभी संबंधित विवाद पत्रों की समीक्षा हुई. उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के जनता दरबार से प्राप्त जन शिकायत मामलों का निष्पादन अतिशीघ्र कर प्रतिवेदन समर्पित करें.

बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: छपरा सिवान रेलखंड पर बीती रात हुई गोदान एक्सप्रेस में लूटकांड के 24 घंटे के पहले ही जीआरपी पुलिस ने करवाई कर दी है.

पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 में से 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूट के समान को भी बरामद किया है.

इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मुम्बई से छपरा आने वाली गोदान एक्सप्रेस बीती रात करीब 11 बजे दाउदपुर स्टेशन पर खड़ी थी.

उसी बीच मौका पाकर कुछ अपराधी ने ट्रेन की S4 बोगी के यात्रियों से लूटपाट करने लगे.करीब 3 यात्रियों से मोबाइल सहित नकदी की लूटपाट की गयी है.

जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चाकू भी बरामद किया गया है.

इसके अलावे उनके पास से 6 हजार नकदी भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि अन्य दो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

0Shares

छपरा: संगठन के विकास को लेकर सोमवार को जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने राज्य सभा सांसद रामचंद्र प्रसाद से पटना आवास पर मुलाकात की.

श्री राजू ने जिले में आयोजित पार्टी की गतिविधियों से सांसद को अवगत कराया.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यकर्ता तनमन से पार्टी के प्रति समर्पित है.

उन्होंने सांसद से कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया जिससे कि वह और सक्रिय होकर कार्य करें.

सांसद रामचंद्र प्रसाद ने श्री राजू को जिलास्तरीय कार्यकर्ता अधिवेशन के लिए आश्वासन दिया. जिससे कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का मनोबल बढ़े.

उन्होंने कहा कि अधिवेशन में राज्य से लेकर जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे.

श्री राजू ने बताया कि राज्य कमिटी द्वारा आगामी नवम्बर- दिसम्बर में अधिवेशन आयोजन पर विचार विमर्श किया जा रहा है.

इसके पूर्व सांसद ने जिले में आई बाढ़ और उसपर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही राहत सामग्री वितरण की भी जानकारी ली.

0Shares

छपरा: आने वाले पर्व और त्याहारों को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों को रहता दी है.दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व को लेकर रेलवे ने अतिरिक्त साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है.

रेल प्रशासन ने कोलकाता-आसनसोल- छपरा के बीच पूजा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन सात फेरा में किया जाएगा.

03135 अप कोलकाता-छपरा-साप्ताहिक एक्सप्रेस कोलकाता से प्रत्येक सोमवार 18, 25 सितंबर, 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर 2017 को प्रस्थान करेगी.

इसी प्रकार 03136 डाउन कोलकाता-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस छपरा से प्रत्येक मंगलवार 19, 26 सितंबर, 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर को छपरा से प्रस्थान करेगी.

यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर एवं बरौनी के रास्ते चलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी दी है.

0Shares

छपरा: सारण जिला वुशू संघ के द्वारा रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में तीसरी सारण जिला वुशू चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ. उद्घाटन भारत्तोलन संघ के फाउंडर देवेश चन्द्र राय और अमिल सौरभ ने दीप प्रज्जवलित कर की.

प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में नेशनल कोच चन्दन कुमार ने निभाई. वही रेफरी की भूमिका जिला वुशू संघ के सचिव विनय पंडित, धीरज कुमार, आलोक दुबे आदि ने निभाई. स्कोरर के रूप में वरुण कुमार और अनिल कार्की सक्रीय रहे.

पुरस्कार वितरण पूर्व मंत्री उदित राय, विभूति नारायण शर्मा और अशोक सिंह के द्वारा किया गया. अंडर 20 भर वर्ग में सब जूनियर गर्ल में सोनल पाण्डेय को गोल्ड, अंडर 28 भर वर्ग मरीं पायल पाण्डेय को गोल्ड, काकाव्या को सिल्वर, अन्दर 28-32 वर्ग में साक्षी को गोल्ड, मनीषा को सिल्वर, अंडर 32-36 में स्मृति को गोल्ड, दीप्ती को सिल्वर मेडल मिला.

0Shares

छपरा: शहर के लोगों को जागरूक करने और स्वच्छता का सन्देश देने की मुहीम ‘स्वच्छ छपरा अभियान’ के तहत रविवार को जन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली शहर के गुदरी बाजार स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर के प्रांगण से शुरू हुई.

इसे भी पढ़े: युवाओं में बढ़ा फोटोग्राफी का क्रेज़, पार्क, सरोवर, ब्रिज बना पहली पसंद

शहर को स्वच्छ बनाने के इस जनजागरण अभियान में बड़ी संख्या में बच्चों, युवा और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया. रैली में महिलाओं ने भी मुहल्लेवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संचार किया. रैली के दौरान लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया.

इसे भी पढ़े: जागरूकता रैली के जरिये एसपी ने किया शहरवासियों से स्वच्छता का आह्वान

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

इस अवसर पर कश्मीरा सिंह, प्रीति पांडेय, हेमा देवी, सीमा देवी, बबिता सिंह, उषा देवी, जयराम सिंह, डॉ. सुनील प्रसाद, मनन्जय कुअँर, साकेत सौरभ, अली अहमद आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

0Shares

छपरा: दुर्गा पूजा में माँ दुर्गा को स्थापित करने के लिए शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर पंडाल निर्माण का कार्य पूजा समितियों द्वारा शुरू कर दिया गया है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं और भक्तों की नज़र तेलपा पंडाल पर टिकी हुई है. पिछले कई वर्षों से तेलपा पंडाल अपने नए नए तरीकों से पंडाल सजाने और सवारने के लिए जाना जाता है.

शहर के पूर्वी छोर पर स्थित तेलपा स्टैंड पंडाल को देखने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंचते है. छपरा टुडे डॉट कॉम के संवाददाता से बात करते हुए बंगाल से आये मंटू दास ने बताया कि इस वर्ष बाँस की फट्टी से भव्य पंडाल को सजाना का कार्य किया जा रहा है. दूसरे पंडाल की तुलना यह पंडाल आकर्षक होगा.

बताते चले कि तेलपा स्टैंड का पंडाल सरसों, धान, मूंग का दाल आदि चीजों से बनाया जा चूका हैं.

0Shares

छपरा: होमगार्ड के पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था एवं अन्य कार्यो में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा पारस नाथ राय ने दिया. श्री राय ने समाहरणालय सभागार में बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश.

उन्होंने बिहार रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं के जवानो को सभी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ने का निर्देश दिया. इसके साथ ही राज्य के 600 विशेषगन होमगार्ड को लेकर राज्य में एसडीआरएफ की टीम बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि न केवल सिर्फ होमगार्ड के जवानों बल्कि होमगार्ड के पदाधिकारियों यथा इंस्पेक्टर एवं डीएसपी को भी बाढ़ नियंत्रण में उपयोग किया जाय.

उन्होंने बताया कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं को सारी सुविधाओं से युक्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए होमगार्ड के जवानों को अनुशासित रहना आवश्यक है.

उन्होंने होमगार्ड के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे थाना, रेलवे स्टेशन एवं प्रखंड कार्यालयों में जाकर यह निरीक्षण करें कि होमगार्ड के जवानों में क्या कमियां है, उन्हें कौन सी सुविधाएं मुहैया करायी जानी है. वे होमगार्ड के जवानों की कमियों एवं असुविधाओं को दूर करने के लिए मुख्यालयों से पत्राचार करें.

उन्होंने कहा कि सभी होमगार्ड वर्दी में रहें, ताकि होमगार्ड के जवानों को कोई हीन भावना से नहीं देखे. उन्होंने कहा कि हर 2 साल में वर्दी के लिए होमगार्ड के जवानों को राशि मुहैया करायी जाती है. वर्दी में रहने पर उनके कार्यो की दक्षता एवं क्षमता बढ़ेगी.

महानिदेशक सह महासमादेष्टा श्री राय ने कहा कि अग्निशमन की गाड़ियों को सभी सुविधाओं से युक्त रखा जाय. जिस अग्निशमन की गाड़ियों में आपदा से त्वरित बचाव के लिए अत्याधुनिक एवं आवश्यक सामग्री नहीं है. वैसे सामग्री की मांग मुख्यालय से तत्क्षण किया जाय.

बैठक में डीआईजी अजित कुमार राय, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, बिहार होमगार्ड के कमांडेन्ट, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शिव कुमार पंडित, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, अग्निशमन सेवाओं के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares