Chhapra: भारतीय जनता पार्टी सारण इकाई द्वारा छपरा विधानसभा के बूथ संख्या 225 स्थित जिला कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 101वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि किया गया.

इस अवसर पर वक्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं एकात्म मानव दर्शन पर प्रकाश डाला. जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. वह एक मौलिक चिंतक, लेखक, पत्रकार, संगठनकर्ता, समीक्षक, वक्ता, प्रवासी एवं विचारक थे. वह लोहिया जी से मिलकर गैर कांग्रेसवाद को मजबूत किया था. विभिन्न मंडलों के 2172 बूथों पर जयंती मनाई गई.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ता गांधी जयंती के अवसर पर बड़े पैमाने पर सार्वजनिक स्थल पर शिक्षा अभियान चलाएंगे. इस अवसर पर जिला महामंत्री रंजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष निवास सिंह, अजीत राय, प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, अखिलेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, श्रीकांत पांडे, वरुण सिंह, मदन सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, अनूप सिंह, लवकुश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत रसोईया द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया. जिला रसोईया संघ द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए हजारों महिला-पुरुष रसोईया शामिल हुए. 1000 में दम नहीं और 10,000 से कम नहीं की मांग को लेकर उन्होंने नगरपालिका चौक पर घंटो यातायात को बाधित रखा.

इस दौरान रसोईया का कहना था कि सरकार रसोईया की परेशानियों पर ध्यान दें. उनके वेतन में वृद्धि करने के साथ ही उनके लिए नियम कानून भी बनाया जाए. प्रदर्शन के दौरान रसोईया नगरपालिका चौकी स्थित बीच सड़क पर बैठ गए. जिसके कारण घंटो यातायात बाधित रहा काफी प्रयास के बावजूद भी रसोईया सड़क से नहीं उठ रहे थे.

हालांकि इसी बीच जिलाधिकारी द्वारा रसोईया संघ से वार्ता की सूचना को लेकर नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार पहुंचे और उन्होंने रसोईया को सड़क के किनारे बैठने से मना किया. अपनी मांगों को लेकर पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से वार्ता की.

रसोईया के इस प्रदर्शन से कुछ देर के लिए शहर मानो रुक सा गया था. बावजूद इसके कोई भी रसोईया अपनी जगह से नहीं हिल रहा था. नगर थाना की पुलिस इस दौरान यातायात को व्यवस्थित करने में जुटी थी.

0Shares

Chhapra: 200 मीटर लम्बी गुफा, डरावनी आवाजें, कलाकृति और फिर बाबा बर्फानी और माँ दुर्गे के दर्शन. शहर के कटहरी बाग़, आर्य नगर में ब्लू स्टार पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पिछले तीन सालों से निर्माण कराया जा रहा है. समिति द्वारा निर्मित आकर्षक गुफा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है.

मुहल्ले की गली को बांस, चट्टी और आकर्षक कलाकृतियों और रंग से गुफा का निर्माण किया जाता है. गुफा के अन्दर लाइट और साउंड का बेहतरीन इस्तेमाल युवाओं के द्वारा किया जाता है. गुफा के अन्दर पहले बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे फिर माँ दुर्गा की.

समिति के सदस्य आदित्य गुप्ता ने बताया कि विगत 3 सालों से ब्लू स्टार पूजा समिति के सदस्यों की कड़ी मेहनत से इसका निर्माण कराया जाता है. इस बार भी भव्य और आकर्षक गुफा का निर्माण कराया जा रहा है.

पिछले साल छपरा टुडे डॉट कॉम ने आपको इस पंडाल से रू-ब-रू कराया था.

0Shares

Chhapra: शहर के कटरा मुहल्ले में प्रत्येक वर्ष श्री रथवाली दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित होने वाले रथवाली देवी की प्रतिमा इस बार भी भव्य रूप से निर्माण कराई जा रही है. विगत 64 सालों से समिति द्वारा परंपरा को निभाया जा रहा है.  

प्रतिमा की खासियत यह होती है कि यह रथ पर सवार माँ दुर्गा राक्षसों का संघार करने की मुद्रा में दिखती है. इस पूजा पंडाल को देखने के लिए लोग दूर दूर से यह पहुंचते है.

पूजा समिति के व्यवस्थापक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पूजा समिति द्वारा 1953 से यहाँ प्रतिमा का निर्माण कराया जाता आ रहा है. विगत 64 सालों से ऐसी परंपरा को निभाया जा रहा है. पूजा के दौरान प्रति दिन सुबह शाम माँ की आरती होती है जिसमे बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते है.

विगत वर्षों से मूर्ति का निर्माण राजकुमार और साज सज्जा अशोक कुमार और उनका ग्रुप कर रहा है. समिति के द्वारा पंडाल को आकर्षक रूप से सजाने के लिए कार्य किये जा रहे है

0Shares

Chhapra: मयूर कला केंद्र द्वारा आयोजित सेमिनार में देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने शिरकत की. उन्होंने भाषा के महत्त्व को समझाते हुए इसकी बारीकियों से अवगत कराया. 

सामुदायिक रेडियो: भाषा, संवाद और सामाजिक सरोकार विषयक सेमीनार में वक्ताओं ने भाषा की विस्तृत जानकारी और जागरूकता बढाने के लिए अपने विचार व्यक्त किये. 

परिचर्चा में सामुदायिक रेडियो के कार्य और विशेष रूप से भाषा पर ध्यान और हिंदी और क्षेत्रीय बोली को बढ़ावा देने की बात सभी अतिथियों द्वारा कही गयी. परिचर्चा में जाने माने पत्रकार ज्ञानेंद्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक पटना, सुशील कुमार, प्रो० डॉ लाल बाबू यादव, आकाश अरुण (लोकसभा टीवी), रितेश सिंह (इकोवेशन) आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

इस दौरान असमर्थ शिक्षित बालिकाओं के लिए एक परियोजना “बिंदिया” की शुरुआत की गयी. मंच संचालन अभिषेक अरुण ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मयूर कला केंद्र के संस्थापक एवं महासचिव पशुपति नाथ अरुण ने किया.

मौके पर संस्था के सदस्य रंजन श्रीवस्तव, पुनितेश्वर पुनीत, उज्जवल, दिवाकर आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई के द्वारा रविवार को पथ संचलन निकाली गयी.

संचलन की शुरुआत मारुति मानस मंदिर से हुई जहाँ स्वयंसेवक पहले एकत्र हुए. संचलन थाना चौक, नगरपालिका चौक, मौना चौक, सरकारी बाजार, साहेबगंज होते हुए पुनः मारूति मानस मंदिर में पहुँच कर समाप्त हो गया.

इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवक गणवेश में शामिल हुए. संचलन में घोष दल भी शामिल था.

0Shares

Chhapra: बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे वह भी छपरा शहर में. नवरात्र के अवसर पर शहर में कई पूजा पंडाल बनाये जा रहे है. प्रत्येक पंडाल की कुछ न कुछ खासियत है. टक्कर मोड़ पर युवाओं ने गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कराने की तैयारी की है.

आयोजन समिति के शशि कुमार से बताया की विगत 7 सालों से समिति के द्वारा गुफा के अन्दर बाबा बर्फानी की आकृति बनायीं जाती है. गुफा को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है. लगभग 100 फिट लम्बा गुफा का निर्माण कर इसके अन्दर बर्फ से शिवलिंग का निर्माण कराया जाता है. इस आकर्षक गुफा और शिवलिंग को देखने के लिए लोगों की भीड़ हर साल जुटती है.

आयोजन समिति के सदस्य संजय कुमार, सूरज कुमार, सिंटू कुमार आदि इसके निर्माण में सक्रीय भूमिका निभा रहे है.

फाइल फोटो 

0Shares

Chhapra: शहर की सुंदरता बढ़ाने व सफाई व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से शनिवार को नवगठित छपरा निगम की महापौर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि हमारा मुख्य उदेश्य है शहरवासियों को बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना. इसके लिए समयबद्ध कारगर कदम उठाया जायेगा. बैठक में यह तय किया गया कि महापौर व उपमहापौर के साथ जिलाधिकारी और सांसद रुडी स्वयं सभी वार्डों का निरीक्षण करेंगे और नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेंगे. एक ही दिन शहर के सभी वार्डों की साफ-सफाई भी कराई जायेगी. उन्होने बैठक में शहर की अधूरी सडको के निर्माण के साथ ही जल निकासी की समस्या से मुक्ति के लिए भूगर्भ नाले के निर्माण की अपनी बात दोहराई.

श्री रुडी ने बैठक में सदस्यों को बताया कि सफाई व्यवस्था को लेकर शहर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रोड पर कचरा पड़ा रहता हैै. उन्होने कहा कि हमे ऐसी व्यवस्था विकसित करनी होगी कि कचरा डंपिंग यार्ड में ही डाला जाए. उन्होने कहा कि अगले दो महिनों में सभी बिजली के तारों को दुरूस्त करने के साथ ही सभी बिजली के खंभो पर डीपी लगाई जायेगी. सदस्यों ने रुडी को बताया कि वर्तमान में कचरा डंपिंग यार्ड पूरी तरह से भर चुका है. वहां अब कचरा नहीं डाला जा सकता. कचरा डंपिंग यार्ड में जगह भर जाने पर बैठक के दौरान यह मन्तव्य आया कि अब पूर्व डंपिंग यार्ड स्थान को छोड़कर किसी और जगह नया कचरा डंपिंग यार्ड बनाया जा सकता है. इस पर ब्रम्हपुर पुल से पी॰एन॰ सिंह कॉलेज के सामने खाली पड़े तीन एकड़ के भूखण्ड पर कचरा डंपिंग यार्ड बनाये जाने का प्रस्ताव मिला जिसपर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने अपनी सहमती जताई.

उन्होने बताया कि यहां कचरा डंपिंग यार्ड बनाये जाने पर अगले कई वर्षों तक इस स्थान पर कचरे का निपटान किया जा सकता है. सांसद श्री रुडी ने उस स्थान के निरीक्षण की बात कही. कचरा उठाने वाली गाड़ी की कमी पर भी चर्चा हुई जिसपर सांसद ने शीघ्र समाधान की बात भी कही. बैठक में सफाई के लिए जेसीबी मशीन, व लोडर पर विस्तार से चर्चा हुई.

श्री रुडी ने कहा कि स्वच्छ रहना मानव का गुण है और हमारी संस्कृति भी स्वच्छ रहने को प्रेरित करती है. शहर साफ-सुथरा रहने से शहरवासी निरोग रह पायेंगे. यह भी एक वैज्ञानिक सच है कि गंदगी से रोग फैलता है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों के सौन्दर्यीकरण से लेकर पार्क और पर्यटन स्थल या अन्य दर्शनीय स्थल को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास होगा ताकि देश विदेश के पर्यटक यहां से साकारात्मकता लेकर जायें और बाहर जाकर भी सफाई और सौन्यदर्यीकरण के मामले में हमारे शहर का नाम लें.

बैठक में निगम के सभी सदस्यों के अतिरिक्त जिला योजना पदाधिकारी, प्रमंडलीय योजना पदाधिकारी, बिजली विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात दी है. राजेन्द्र स्टेडियम में 30वें क्षेत्रीय खेलकूद के समापन समारोह में पहुंचे सांसद रूडी ने राजेन्द्र स्टेडियम को मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की. सासंद कोष से इसका निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि मैं भी खेल के प्रति काफी रुचि रखता हूँ. पिछले दिनों खिलाड़ियों ने मुझसे मिलकर स्टेडियम में असुविधाओं के बारे में बताया था. वहीं शहर के बीचों-बीच होने से कई कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है. पिछली बार राज्य सभा सांसद रहते हुए स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराया गया था.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए सासंद रूडी ने कहा कि दिल्ली से एक टीम आयी हुई है. जो स्टेडियम का निरीक्षण कर रही है.

सांसद के घोषणा से खिलाड़ियों के खिले चेहरे

सांसद राजीव प्रताप रूडी के इस घोषणा से खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. खिलाड़ियों ने कहा कि बहुत जरूरी था इस तरह की सोंच के लिए. उन्होंने कहा कि अपने सांसद कोष से खिलाड़ियों के लिए घोषणा करना हम लोगों के लिए मजबूती प्रदान की है.

बधाइयों का लगा तांता

स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के इस घोषणा से विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों द्वारा फैसले का स्वागत किया गया एवं बधाई भी दी.

0Shares

Chhapra: जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि दशहरा एवं मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूजा समिति जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करें.

उन्होंने कहा कि पूजा समिति द्वारा स्थानीय लोगों को जागरुक कर साफ-सफाई की व्यवस्था करायी जा सकती है. पूजा पंडाल की मजबूती एवं महिला पुरुष के अंदर आने एवं बाहर जाने का व्यवस्था अलग-अलग करने का निर्देष दिया ताकि किसी तरह के अनहोेनी से बचा जा सके, इस बात का पूरा ध्यान रखना है कि पूजा में आने वाले लोगों का वाहन का पार्किग सही स्थान पर किया जाए ताकि यातायात व्यवस्था कायम रह सकें.

30 सितम्बर के रा़त्रि तक झालर हटाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी पूजा समिति को निर्देष दिया कि वे 30 सितम्बर के रा़त्रि तक पूजा कि अवसर पर लगे सभी तरह क झालर को हटा ले. उन्होंने सभी पूजा समितियों को निर्देष दिया कि वे हर हाल में मूर्ति विसर्जन का कार्य 2 अक्तूबर तक हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूजा के अवसर पर शहर में बस का परिचालन पर रोक हेतु समितियों के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दिन निजी नावों का परिचालन प्रतिबंधित रहेंगा. उन्होंने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग विधि सम्मत रुप से किया जाएगा.

प्रो-पुलिस करेगी सहायता
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पूजा समिति के द्वारा चयनित सक्रिय तथा निष्ठावान सदस्य को प्रो पुलिस के रुप में चयन किया जाएगा. जो पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम करने में प्रशासन का सहयोग प्रदान करेंगे. प्रो पुलिस की पहचान की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक या सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा.

बैठक में राजद अध्यक्ष जिलानी मोबिन, जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ राजू, भाजपा नेता मुन्ना सिंह सहित शांति समिति के सदस्यों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये.

बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, आई.बी.पी., एस.एस.बी. कमाण्डेन्ट, संयोजक बजरंग दल राहुल मेहता सहित जिला के प्रमुख नागरिक, विभिन्न पूजा समिति के सदस्य गणमान्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बैंक द्वारा सिक्का नही लेने को लेकर ग्राहकों ने हल्ला मचाते हुए प्रदर्शन किया. उग्र लोगों द्वारा बैंक के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

ग्राहकों ने मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए बैंक प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की.

बैंक प्रबंधक द्वारा की गई बदसलूकी को लेकर नगर थाने में आवेदन दिया गया है.

नगर थाने में जितेंद्र कुमार द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि वह दोपहर 2 बजे एक्सिस बैंक में गये थे इस दौरान उनके द्वारा सिक्का जमा किया जा रहा था लेकिन बैंक प्रबंधक अमित रंजन चौधरी ने मना करते हुए हाथापाई की.आवेदक ने इस घटना की सीसीटीवी की जांच कराने की मांग की है.

हालांकि इस मामले में बैंक प्रबंधक से बात नही हो सकी हैं.

0Shares

छपरा: शहर के नगरपालिका चौक के समीप शुक्रवार को मल्टी ब्रांडेड मोबाइल फ़ोन शोरूम का उद्घाटन किया गया. त्योहारों के आते ही स्मार्ट फोन की बिक्री भी बढ़ गयी है. ऐसे में “Friend’s Mobile” शोरूम का उद्घाटन रंजन कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. यहाँ बिकने वाले प्रत्येक मोबाइल फोन पर ग्राहकों को विशेष छूट के साथ खास उपहार भी दिए जा रहे हैं.

इस शोरूम की खासियत यह है कि यहाँ से खरीदे गये किसी स्मार्टफोन पर 30 दिनों की रिप्लेसमेंट गैरंटी भी दी जा रही है. साथ ही साथ इस आउटलेट पर सभी कंपनियों के स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध है और यहाँ मोबाइल फोन की कीमतें भी बाज़ार भाव से थोड़ी कम हैं. शुक्रवार को शोरूम का उद्घाटन होते ही ग्राहक भी यहाँ से मोबाइल फ़ोन खरीदने पहुँचने लगे.

0Shares