Chhapra: सारण पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसा अपहरण और फिरौती मांगने के एक मामले का उद्भेदन किया है. पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद कर एक महिला समेत 2 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 6 अक्टूबर को गड़खा बाजार के खाद बीज व्यवसायी राकेश कुमार का अपहरण उस समय कर लिया गया था जब वे बीज खरीदने हाजीपुर जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर उनकी खोजबीन की जा रही थी.

उन्होंने बताया कि हनी ट्रैप में शामिल महिला के द्वारा अपहृत को फोन कर के बुलाया गया था. जिसके बाद इसे बंधक बना लिया गया और 2 लाख की फिरौती की मांग की गयी. इस पूरे षड्यंत्र में महिला का पति भी शामिल है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने बताया की अपहरणकर्ता के सोनपुर के शिववचन चौक पर होने की सूचना पुलिस की सर्विलांस टीम को मिली जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा गया. उसके निशानदेही पर हाजीपुर के टाउन थाना क्षेत्र से अपहृत को बरामद किया गया साथ ही हनी ट्रैप करने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल्स और टावर लोकेशन के आधार पर वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव निवासी गंगा साह के पुत्र राजू कुमार उर्फ राकेश उर्फ मुन्ना तथा उसकी पत्नी रंभा देवी को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक लोडेड कट्टा और कारतूस, मोबाइल फोन बरामद किये गए है. 

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए राकेश कुमार ने बताया कि तथाकथित साली ने मुझे कॉल करके मिलने के लिए हाजीपुर बुलाया और अपने पति के साथ मिल कर मुझे बंधक बना लिया और मेरे घर फोन करके 2 लाख रुपये की मांग करने लगे. हम गरीब ब्यक्ति दो लाख रुपये कहा से लाते, तब मेरे घर वाले स्थानीय गड़खा थाने में इसकी लिखित सूचना दिए तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई और मुझे सकुशल वापसी लाई है.

वही इस मामले में तथाकथित साली रंभा देवी ने बताया कि मेरे पास वे बराबर आते थे और उनके द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है वह गलत है. मैंने कभी भी पैसे की मांग नही की है.

विशेष टास्क फोर्स में सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, सोनपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, गड़खा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, पहलेजा ओपी अरविंद कुमार, तकनीकी सेल के रामइकबाल प्रसाद आदि शामिल थे.

0Shares

Sitab diyra: सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती सिताब दियारा को नदी के कटाव से स्थायी निदान दिलाने के अपने प्रयास को तेज कर दिया है. शीघ्र हीं इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक उच्च स्तरीय बैठक होगी जिसमें कटाव से गांव को बचाने के लिए स्थायी सामाधान निकाला जायेगा.

सिताब दियारा में नदी के कटाव से गांव को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे नागरिकों के बीच श्री रुडी गये और उन्हें यह जानकारी दी.

श्री रुडी ने कहा कि आज कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार जी, राज्य के पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नित्यानंद राय, छपरा विधायक डा॰ सी॰एन॰ गुप्ता, विधायक सुरेन्द्र सिंह, जद यू नेता शैलेन्द्र प्रताप व अन्य जनप्रतिनिधियों से इस विषय पर पुनः चर्चा हुई है.

केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने इसका समन्वय करने की जिम्मेदारी ली और शीघ्र हीं एक उच्च स्तरीय बैठक की भी बात कही.

इसके पूर्व श्री रुडी ने सांसद ओमप्रकाश यादव, विधायक सुरेन्द्र सिंह एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कटाव स्थल का भी निरीक्षण किया.

विदित हो कि घाघरा और गंगा का तटवर्ती क्षेत्र सिताब दियारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि और कर्मभूमी रही है. इसका एक हिस्सा बिहार राज्य के सारण में तो दूसरा उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पड़ता है. घाघरा और गंगा का तटवर्ती क्षेत्र होने के कारण आये दिन यहां बाढ़ की भयावह स्थिति बनी रहती है.

श्री रुडी ने कहा कि उनकी बात दोनो राज्यों के मुख्यमंत्रियों से हुई है. शीघ्र हीं बैठक कर इसका निदान निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि सिताबदियरा का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है, नदी की पानी के कारण तेजी से कटाव हो रहा है. हालत है कि अगर पानी का स्तर ऐसे ही बढ़ता रहा और मिट्टी का कटाव जारी रहा तो बिहार और उत्तरप्रदेश को बांटने वाला बांध टूट जाएगा जिससे सिताब दियारा एक इतिहास बन जायेगा.

ज्ञातव्य है कि अभी हाल हीं में श्री रुडी ने इस क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कटाव को रोकने के पुख्ता इंतजाम अधिकारियों को करने का निर्देश दिया था और नागरिकों को भरोसा दिलाया था कि वे शीघ्र ही दोनो राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस संदर्भ में बात करेंगे.

श्री रुडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और इसका स्थायी निदान करने आग्रह किया.

0Shares

Chhapra: स्थानीय जिला पदाधिकारी के सभागार में वेबकास्टिंग के जरिए सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने ”बापू कथा वाचन एवं बापू आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर सभागार में मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने 100 वर्ष पूर्व बिहार से ही सत्याग्रह की शुरुआत की थी.

जिसको हम लोग चंपारण सत्याग्रह के नाम से जानते हैं. पूरे भारत में इस सत्याग्रह के बाद आजादी की लड़ाई की शुरुआत हुई. अन्याय पर न्याय एवं असत्य पर सत्य को लेकर की गई इस शुरुआत के साथ ही बिहार में एक नए अध्याय का शुरुआत हुई.

जिसको लेकर राज्य सरकार द्वारा इसे शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. बापू आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए सूबे के सभी जिले के सभी पंचायतों में, टोला में, घर घर जाकर साक्षरता कर्मी महात्मा गांधी के विचारों एवं उनके उद्देश्य को बताएंगे.

इस अवसर पर उपस्थित साक्षरता कर्मियों के बीच “च से चंपारण” एवं मिट्टी से भी नेता बनते हैं” का वाचन किया गया.

जिले के सभी केआरपी एवं टोला सेवक और तालिमी मरकज की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक बताया गया.

वेबकास्टिंग के जरिए शुभारंभ इस कार्यक्रम में खराब मौसम के कारण कुछ तकनीकी त्रुटियां भी दिखी. जिससे उपस्थित साक्षरता कर्मियों को मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का भाषण सुनने में परेशानी हुई. हालांकि बार-बार NIC के पदाधिकारियों द्वारा इसे ठीक करने का प्रयास किया जा था.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से यशवंत कुमार सिंह एवं परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के समरेंद्र बहादुर सिंह मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम से लौटने के बाद राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय जल संसाधन मंत्री डॉ सी पी ठाकुर ने छपरा में प्रेस वार्ता कर कहा कि जे पी की जन्म स्थली बचाने की जिम्मेदारी केंद्र राज्य और यूपी सरकार की है.

उन्होंने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब ये तीनो सरकार कटाव से जेपी की जन्म स्थली बचा लेगी. उन्होमे कहा कि जेपी से उनका आत्मीय संबंध रहा है. 1977 में इमरजेंसी के दौरान उन्होंने जे पी का इलाज भी किया था. 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखेंगे.

इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, रमेश सिंह, रंजीत सिंह, श्रीकांत पांडे, रमाकांत पांडे, श्रीनिवास सिंह, डॉ अजीत राय और धर्मेंद्र चौहान उपस्थित थे.

क जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम से लौटने के बाद राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय जल संसाधन मंत्री डॉ सी पी ठाकुर ने छपरा में प्रेस वार्ता कर कहा कि जे पी की जन्म स्थली बचाने की जिम्मेदारी केंद्र राज्य और यूपी सरकार की है.

उन्होंने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब ये तीनो सरकार कटाव से जेपी की जन्म स्थली बचा लेगी. उन्होमे कहा कि जेपी से उनका आत्मीय संबंध रहा है. 1977 में इमरजेंसी के दौरान उन्होंने जे पी का इलाज भी किया था.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखेंगे.

इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, रमेश सिंह, रंजीत सिंह, श्रीकांत पांडे, रमाकांत पांडे, श्रीनिवास सिंह, डॉ अजीत राय और धर्मेंद्र चौहान उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: त्योहारों के अवसर पर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने में नगर निगम जुटा हुआ है. दुर्गा पूजा के दौरान शहर में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक रहने के बाद अब नगर निगम प्रशासन दीवाली और छठ पूजा को लेकर तैयारियों में जुट गया है.

महापौर प्रिया देवी और उप महापौर अमितंजली सोनी के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन इस दिनों छठ पूजा के घाटों की साफ सफाई पर खास ध्यान दे रहा है. शहर के बीचोबीच स्थित राजेन्द्र सरोवर के सफाई के लिए इन दिनों मजदूर लगे हुए है. छठ पूजा के अवसर पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है. ऐसे में नगर निगम अपनी तैयारियों में जुट है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए नगर निगम की मेयर प्रिया देवी ने कहा कि छठ पर्व को लेकर नगर निगम घाटों की सफाई और लाइट की व्यवस्था में जुटा है. वावजूद इसके अगर किसी भी छठ घाट पर सफाई और लाइटिंग की जरूरत पड़ती है तो निसंकोच आयोजन समिति कार्यालय में संपर्क कर सकते है.

0Shares

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं

1902: दिग्‍गज समाजवादी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्‍म हुआ था.

1916: समाजसेवी चंडिका अमृतराव देशमुख का जन्‍म हुआ था.

1942: महानायक अमिताभ बच्‍चन का जन्‍म हुआ था.

1987: भारत की शांति सेना ने श्रीलंका में ऑपरेशन पवन की शुरुआत की. यह अभियान लिट्टे का कब्‍जा खत्‍म कर जाफना को मुक्‍त कराने के लिए छेड़ा गया था.

2008: को बेल्जियम के एक नेत्रहीन ड्राइवर ने धरती पर सबसे तेज गति से गाड़ी चलाने का नया विश्व रिकार्ड बनाया था.

0Shares

Chhapra: युवा क्रांति के बैनर तले चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया गया. साथ ही चीनी सामानों को जलाया गया.

भाजपा आईटी मंच के अध्यक्ष कुमार भार्गव ने कहा कि चीनी समान खरीदने से देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है और इसका लाभ चाइना को मिल रहा है. जिसे लेकर इसका विरोध जरूरी है.

इस अवसर पर भाजपा नमामि गंगे के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ धीरज कुमार सिंह, विजय रजक, अमित सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश सदस्य चरण दास, आकाश कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज के परिसर में आयोजित प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का मंगलवार को स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्घाटन किया.

इस अवसर पर राजेंद्र कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सरोज वर्मा और अन्य लोग उपस्थित थे.

नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में विभिन्न कम्पनियों के स्टाल लगाये गए है. जिसके माध्यम से रोजगार के अवसर मिलेंगे.

0Shares

Chhapra: सोशल मीडिया के माध्यम से गलत फोटो-वीडियो वायरल करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने सख्त आदेश दिए है. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को इस तरह के अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है.

एसपी ने कहा कि मशरख थाना के अरना गांव में घटना घटी थी. जिसके लिए दोषी दोनो व्यक्तियों को मंदिर के पुजारी के बयान के आधार पर जेल भेजा जा चुका है. इसमें और कोई दोषी नहीं था. कुछ लोगों द्वारा दूसरा वीडियो-फोटो फैला कर अफवाह के माध्यम से सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

एसपी ने लोगों से ऐसे गलत अफवाहों पर ध्यान न देने तथा इसे न फैलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: धनतेरस से पहले बाज़ार भी गुलज़ार होने लगे हैं. इस त्योहारों में आप भी जम कर कीजिए स्मार्टफ़ोन्स की खरीददारी. शहर के नगर पालिका चौक पर स्थित ‘3G Mobile Cafe ने’ अपने एक साल पूरे होने पर किसी भी ब्रांड के  स्मार्ट फ़ोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए खास ऑफर निकाले हैं. यहाँ समार्ट फोन की खरीद पर अन्य दुकानों की तुलना में भारी छूट मिल रही है.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले छपरा जंक्शन पर लोको पायलटों ने 24 घंटे का भूख हड़ताल किया. लोको पायलटों की मांग थी कि डीजल लॉबी में भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए. साथ ही जंक्शन के मुख्य क्रू नियंत्रक एवं बुकिंग क्लर्क को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये.

लोको पायलटों ने बताया कि डीजल लॉबी छपरा में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने पर लोको पायलट ओमप्रकाश सिंह और अजय प्रकाश जैसे कई पायलटो को अनाधिकृत रूप से तबादले के आदेश को अविलंब वापस लिया जाए. शोषण, बेवजह किसी को फंसाना जैसे कई गंभीर मामलों को लेकर 24 घंटे का भूख हड़ताल किया गया है. अगर मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो सभी आमरण अनशन पर बैठने के लिए विवश होंगे.

0Shares

Chhapra/Amnour: अमनौर उच्च विद्यालय के प्रांगण में चल रहे भागवत कथा के दूसरे दिन अमृत वाणी के श्रवण को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री बिहार मंगल पाण्डेय कथा में शामिल हुए.

श्रीमद भागवत कथा श्रवण को लेकर ममहराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बिहार विधान परिषद् के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह भी कार्यक्रम में  उपस्थित थे. 

आगत अतिथियों के स्वागत में आयोजक स्थानीय सांसद पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी एवं उनकी पत्नी नीलम प्रताप सिंह द्वारा किया गया.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा दूसरे दिन के कथा समापन पर आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया गया.

कथा समाप्ति के पश्चात नेताओं द्वारा सांसद आवास पर अल्पाहार कर पुनः पटना के लिए प्रस्थान कर गए.

0Shares