Chhapra: नवरात्र के बाद देवी दुर्गा के मूर्तियों का विसर्जन सोमवार को पूरे शहर में किया गया. शहर के सभी प्रमुख पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.

प्रशासन द्वारा बताये गये रूट के अनुसार मूर्तियों का विसर्जन किया गया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे.

जिला पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिस की तैनाती की गयी थी. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस द्वारा हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही थी. थाना चौक पर बने नियंत्रण कक्ष पर जिलाधिकारी और एसपी दोनों ही पदाधिकारी लगातार जिले की हर गतिविधि पर नज़र बनाये हुये थे. वहीं सभी प्रखंडों में भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी.

इसके साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और बज्र वाहन को तैनात किया गया था.

0Shares

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल के प्रांगण में विभिन्न मांगों को लेकर गांधी जयंती के दिन डॉक्टरों ने एक दिन का उपवास रखकर विरोध प्रकट किया.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सारण के अध्यक्ष डॉ आर सी पांडेय ने कहा कि डॉक्टरों और अस्पताल पर लगातार हो रहे हमले और सरकार के लगातार डॉक्टर विरोधी और जन विरोधी कानून बनाने और उनमें संसोधन न करने पर अड़े रहने से परेशान होकर IMA ने यह निर्णय किया कि गांधी जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर सभी डॉक्टर उपवास रखकर आंदोलन करेंगे और विरोध प्रकट करेंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी 11 सूत्री मांग है. अगर सरकार इसी तरह मनमानी कानून बनाती रही और इसी प्रकार डॉक्टरों और अस्पताल पर हमले होते रहे तो भविष्य में लोग डॉक्टर बनने से घबराएंगे और सभी छोटे क्लीनिक और नर्सिंग होम बंद हो जाएंगे.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी द्वारा लोकमान्य स्कूल के प्रांगण में पौधा रोपण किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में छपरा नगर निगम के उप महापौर अमितांजली सोनी, छपरा विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता और रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रुप से पौधारोपण किया. क्लब द्वारा पौधारोपण कर स्कूल में डस्टबीन भी दिया गया.

रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के अध्यक्ष अनिकेत कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचने के लिए पेड़ अवश्य लगाना चाहिए उसी क्रम में आज क्लब ने पौधारोपण किया है.

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष मदन प्रसाद, सुरेंद्र गुप्ता और क्लब के सचिव टुन्न कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष उज्जवल रमण, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार, मोहम्मद महताब आलम, विनीत सिंह, पंकज कुमार, सुधांशु कश्यप आदि दर्जनों क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राष्ट्र नमन कर रहा है.  महात्मा गाँधी की 148वीं जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

शहर के गांधी चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिला परिषद् की अध्यक्ष मीणा अरुण, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, एसपी सत्यनारायण प्रसाद, एसडीपीओ. सदर एसडीओ चेतनारायण राय, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी समेत कई पदाधिकारी और गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों, स्काउट गाइड के कैडेटों ने रैली निकाली.

वही राजेन्द्र स्टेडियम में सर्व धर्म प्रार्थना सभा और संकल्प लेने का कार्यक्रम का आयोजन हुआ. 

0Shares

Chhapra: दशहरा के दिन छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रावण वध के दौरान विजयादशमी समारोह समिति को रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के रोट्रेक्टरो ने समिति को भरपूर सहयोग दिया. इसमें क्लब के सदस्यों ने शहर के ASP सत्यनारायण कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पर विधी व्यवस्था बनाएं रखने में भरपूर सहयोग प्रदान किया. इस दौरान आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सह रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने समिति की ओर से क्लब को साधुवाद दिया.

इस दौरान शहर के ASP सत्यनारायण कुमार ने कार्यक्रम के समाप्ति के बाद क्लब के सदस्यों को उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया. क्लब की ओर से अध्यक्ष रोट्रेक्टर अनिकेत, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, उज्ज्वल रमण, सुधांशु कुमार कश्यप, अभिषेक श्रीवास्तव, मो० इरशाद, निरव कुमार, महताब आलम, पंकज कुमार, इरफान अंसारी, अलोक कुमार सिंह, आसिफ हयात, विनीत कुमार सिंह, निकुंज कुमार कार्यक्रम में शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: मुहर्रम के अवसर पर रविवार को शहर में मातमी जुलूस निकाली गयी. शिया समुदाय के लोगों ने दहियावां के छोटा इमामबाड़े से जुलूस निकाला. जुलूस महमूद चौक, पंकज सिनेमा रोड होते हुए साहेबगंज के रास्ते बूटनबाड़ी पहुंची जहाँ पहलाम किया गया.

बताते चलें कि सैकड़ो की संख्या में मातम करते हुए लोग इस जुलूस में शामिल होते है. मुहर्रम की दस तारीख को मातमी जुलूस निकाली जाती है. नौ मुहर्रम को शिया कॉलोनी दहियावां और नई बाज़ार में जंजीरी मातम किया गया.

0Shares

Chhapra(Surabhit Dutt/Kabir/Aman Kumar): 14 वर्षों के संघर्ष और त्याग के बाद रावण का संहार कर राम ने जिस महान उदहारण को प्रस्तुत किया था. उसी को याद करते हुए हर साल रावण के पुतले को दहन करने की परम्परा है. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में हजारों लोगों की उपस्थिति में रावण और मेघनाद के पुतले को दहन किया गया.



आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया. इस मौके पर आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, सत्यप्रकाश यादव, पूर्व सभापति सलीम परवेज, श्याम बिहारी अग्रवाल, सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे. 


कार्यक्रम में दर्शकों का उत्त्साह चरम पर था. सबने रावण दहन तथा आतिशबाजी का भरपूर आनंद लिया. स्टेडियम में सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या थी जो सीता पर हुए अत्याचार का परिणाम भुगत रहे रावण का अंत देखने के लिए दूर-दूर से आयी थीं.

रावण-दहन का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रावण दहन कार्यक्रम समिति के सदस्य, स्काउट एंड गाइड, रोट्रेक्ट सारण सिटी और लियो क्लब के सदस्यों ने वॉलेंटियर्स के रूप में अहम भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: सारण जिला द्वारा थाना चौक पर श्रद्धालुओं के लिए पानी का स्टाल लगाया गया है. स्टाल का शुभारम्भ विधान परिसद सदस्य वीरेंद्र नरायण यादव एवं जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

इस अवसर पर पसुपति नाथ पटेल, जयप्रकाश यादव, अरसद परवेज, मनोज पटेल, ओमनाथ श्रमिक, प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राणा सिंह पिंटू, खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तेयाज परवेज, भारती महादलित जिला अध्यक्ष इश्वर राम, तिरलोकी प्रसाद, व्यवसायी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष ब्रजेश कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: शहर के प्राचीन मंदिर जय माँ कोट देवी मंदिर के प्रांगन में भंडारे का आयोजन किया गया. भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और माँ का जयकारा लगाया गया जिससे पूरा वातावरण गूंजमान हो गया.

भंडारा के मुख्य संयोजक सुबोध कुमार, राका सिंह, वरुण सिन्हा, ब्रजेश कुमार शर्मा, विजय गुप्ता थे. वहीँ इस अवसर पर राजन कुमार सिंह, संन्य, राजू, अजय, पप्पू, अभय आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

0Shares

Chappra: दुर्गा पूजा मेले में किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए सैकड़ों पुलिस बल को अलग अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा. जिला प्रशासन ने सभी थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है. इसके लिए पूरे जिले में 15 सौ की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

इसके साथ ही 800 पुलिस मजिस्ट्रेट और 250 प्रशासनिक अफिसर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. इसके साथ ही मेले के दौरान असामाजिक तत्वों को देखते ही गिरफ्तार करने का भी आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष भी बनाया है जहाँ किसी भी प्रकार की सूचना 06152-242444 पर दी जा सकती है.

तीसरी आँख से रखी जायेगी नज़र:

प्रशासन द्वारा इस बार दुर्गा पूजा के मौके पर शहर के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गये हैं. इन कैमरों से शहर की हरेक गतिविधि पर नज़र रखी जाएगी. साथ ही साथ शहर के नगरपालिका चौक, गांधी चौक, थाना चौक, दारोगा राय चौक, पुलिस लाइन,हॉस्पिटल चौक, पंकज सिनेमा रोड,गुदरी चौक,भगवान बाजार चौक,नारायण चौक सहित अन्य मुख्य स्थानों पर पुलिस पिकेट बनाया गया है.

आग से निपटने को तैयार दमकलकर्मी:

पूजा पंडाल में आग लगने की संभावना को लेकर अग्निशामक विभाग के अधिकारियों ने सभी जगहों पर निरीक्षण किया है. फायर अफिसर संतोष पांडेय ने बताया कि जिले के सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया है. दमकल की सभी गाड़ियों को पूरी तरह व्यवस्थित कर लिया गया है.

वाहनों की नहीं होगी एंट्री:

मेले के दरम्यान जाम से निपटने के लिए शहर के कई स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है जहाँ से शहर में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. इन ड्राप गेटों को राजेन्द्र सरोवर, जिला स्कूल, गांधी चौक पुलिस लाइन के समीप, नगर थाना के समीप, भिखारी चौक, नेवाजी टोला चौक, बाजार समिति मोड़ कचहरी स्टेशन रोड के ओवर ब्रिज के समीप, श्यामचक के पास बनाया गया है.

 

कुल मिलाके प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गये हैं.

0Shares

Chhapra (Surabhit Dutt): पूजा पंडाल में स्वच्छता का सन्देश, अंधविश्वास को बढ़ावा ना देने के सन्देश, देशभक्ति का भाव और फिर माँ दुर्गे और बाबा बर्फानी के दर्शन देखने को मिल रहा है.

 

शहर के आर्यनगर कटहरी बाग में ब्लू स्टार पूजा समिति के सदस्यों ने 200 मीटर लम्बी गुफा बनायीं है. गुफा में डरावनी आवाजें, कलाकृति और फिर बाबा बर्फानी और माँ दुर्गे के दर्शन हो रहे है. समिति के सदस्यों ने जगह जगह स्वच्छता और शहर को साफ़ सुथरा रखने के सन्देश दिए है. साथ ही अंधविश्वास को बढावा ना देने की एक झांकी भी प्रस्तुत की है.

वीडियो में देखे गुफा को

पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पिछले तीन सालों से अलग अलग थीम पर पंडाल का निर्माण किया जाता रहा है. समिति द्वारा निर्मित आकर्षक गुफा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है.

मुहल्ले की गली को बांस, चट्टी और आकर्षक कलाकृतियों और रंग से गुफा का निर्माण किया जाता है. गुफा के अन्दर लाइट और साउंड का बेहतरीन इस्तेमाल युवाओं के द्वारा किया गया है.

0Shares

Chhapra: नवरात्र के दौरान पूजा-पंडालों के दर्शन करने निकले लोगों को राहत पहुँचाने और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया की सारण इकाई के द्वारा निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गयी है.

नगरपालिका चौक पर लगाये गए इस निःशुल्क प्याऊ का बुधवार को सारण के जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पानी का व्यवस्था कर पत्रकारों ने एक बेहतर कदम उठाया है. जिला प्रशासन इस पुनीत कार्य में सहयोग करेगा.

इस अवसर पर एनयूजेआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र तिवारी, पंकज कुमार, अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, महासचिव राकेश कुमार सिंह, राजीव रंजन, बिपिन बिहारी, सुरभित दत्त, धनञ्जय सिंह तोमर, धर्मेन्द्र रस्तोगी, धनंजय कुमार, कबीर अहमद, डॉ सुनील प्रसाद, बिपिन मिश्रा, अमित रंजन, विकास कुमार, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

0Shares