Chhapra: आयुक्त नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रमंडल स्तरीय आपूर्ति विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुयी.

बैठक में आयुक्त ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 31 अक्तूबर तक आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. अपात्र लाभूको का नाम अंत्योदय की सूची से हटाकर वैसे लाभूकों का नाम जोड़े जो इसकी पात्रता रखते है. उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल के सभी आपूर्ति विभाग से जुड़े पदाधिकारी विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार ससमय कार्य करें. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों में कार्य करने की पूरी क्षमता है. वे अपने क्षमता के अनुसार कार्य कर ससमय आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करेंगे. उन्होंने कहा कि आधार के साथ मोबाईल नं0 भी दें.
आयुक्त ने आधार सीडिंग प्रमंडल स्तरीय समीक्षा करते हुए पाया कि सारण में आरसी 01 82 प्रतिशत आरसी 02 53 प्रतिशत गोपालगंज में आरसी 01 84 प्रतिशत, आरसी 2 55 प्रतिशत एवं सीवान में आरसी 01 85 प्रतिशत एवं आरसी 02 का कार्य 62 प्रतिशत हुआ है. नगर पंचायत सारण में आरसी 01 66 प्रतिशत, आरसी 02 36 प्रतिशत, सीवान में आरसी 01 53 प्रतिशत एवं आरसी 02 25 प्रतिशत एवं गोपालगंज में आरसी 01 78 प्रतिशत तथा आरसी 02 46 प्रतिशत कार्य सम्पन्न हुआ है. उन्होंने आरसी- 01 और आरसी- 02 में कम प्रतिशत प्राप्त करने वाले जिला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हालत में 20 दिनों के अंदर आधार सीडिंग का कार्य पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर 2017 तक आधार सीडिंग का कार्य पूरा करने का लक्ष्य केन्द्र सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया था लेकिन बाढ़ के कारण इसे 31 अक्तूबर 2017 तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि अंत्योदय योजना से जिस आपात्र लाभुकों का पहचान कर लिया गया है, उन्हें राशन नहीं दें. अब कोई भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनाज का उपावंटन नहीं करेगा. अनुमंडल पदाधिकारी प्रत्येक दिन शाम 07 बजे प्रखंड कृा पदाधिकारी के साथ बैठक कर आधार सीडिंग के कार्य का अनुश्रवण करेंगे. उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग कम होने का मतलब ही भ्रटाचार को इंगित करना है. आधार सीडिंग इसलिए किया जा रहा है कि वास्तविक लाभूकों को लाभ मिल सकें.
आयुक्त ने कहा कि अभी तक आधार सत्यापन में 40 प्रतिशत आधार ही सही निकला है. 60 प्रतिशत आधार को फिर से सत्यापन करना है. उन्होंने कहा कि जिस स्तर पर गड़बड़ी पायी जायेगी, निश्चित रूप से उस स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. अभी तक सारण जिले में 17,747, सीवान में 28,723 एवं गोपालगंज में 22,178 अपात्र लाभूकों को हटाया गया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक लाभुकों से आधार कार्ड प्राप्त कर आधार सीडिंग किया जाय. जो आधार नहीं देते है उनलोगो को राशन नहीं दिया जाय.
बैठक में आयुक्त श्री नर्मदेश्वर लाल के साथ विशेष सचिव खाद्य एवं आपूर्ति विभाग श्री भरत दूबे, आयुक्त के सचिव राजेश कुमार, सारण प्रमंडल के सभी अनुमंडलाधिकारी, सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के नए सदस्यों को सोमवार को सदस्यता ग्रहण करायी गयी. मुख्य अतिथि PDRR रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने अभिषेक कुमार, अलोक कुमार, नवनीत कुमार, नजरूल वारा और सुंधाशु सौरभ को क्लब की मानद सदस्यता दिलायी.

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अनिकेत तथा सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने क्लब के आगामी प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि ने रोट्रेक्ट सारण सिटी के पिछले प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब अपने शैशव अवस्था में ही शतप्रतिशत दे रहा है, जो वास्तव में काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि एक अच्छा रोट्रेक्टर ही काबिल रोटेरियन बनता है. इस क्लब के हर सदस्य में मुझे यह गुण दिख रहा है.

इस दौरान रोट्रेक्टर निकुंज कुमार, सुधांशु कुमार कश्यप, उज्ज्वल रमण, मो० इरशाद, अलोक कुमार सिंह, निरव कुमार, अनिल कुमार, पंकज कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, विनीत सिंह, डा० रवि उपस्थित थे.

इस दौरान अध्यक्ष रोट्रेक्टर अनिकेत का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया.

0Shares

Chhapra: शीर्षक से आप कुछ समझ ही गए होंगे. पिछले दो दिनों से मोबाइल की रिंग बजती है कॉल करने वाला हाल चाल पूछता है और फिर एक सवाल, भैया नेट कब चालू होगा?

जिले में इन्टरनेट की सेवा शनिवार से बंद होने के बाद से यूजर्स परेशान है. सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों ने अपने इन्टरनेट सेवा को सरकारी आदेश के बाद निरस्त कर दिया है. केवल बीएसएनएल के लैंडलाइन ब्रॉड बंद को छूट दी गयी है. नेट बंद होने से उपयोगकर्ता परेशान है. सभी अपने सगे सम्बन्धी से इसका कारण जानने में जुटे है. कोई अपने दोस्तों को कॉल कर के कारण जानना चाहता दिखा तो कोई पत्रकारों को. सभी को नेट के बंद होने से डिजिटल दौर में भी सूचनाएं नहीं मिल रही है.

मशरख में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद सारण जिले में इंटरनेट की सेवा एक बार पुनः बंद की गयी. प्रशासन ने ऐतियातन ऐसा कदम उठाया ताकि मामले को सोशल मीडिया के माध्यम से फ़ैलाने से बचाया जा सके.

सूत्रों के अनुसार सोमवार को इन्टरनेट सेवाए बहाल कर दी जायेंगी.

0Shares

Chhapra: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सारण के लाल अनिल सिंह के पार्थिव शरीर को रविवार की सुबह वायुसेना के हेलिकॉप्टर के ज़रिए छपरा हवाईअड्डे पर लाया गया . शहीद का शव उतरते ही वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आँखे नम हो गयीं. हवाई अड्डे पर शहीद को भाव भीनी श्रद्धांजली दी गयी.

इस मौके पर जिला परिषद् की अध्यक्ष मीना अरुण सदर एस डी ओ चेत नारायण राय , उपविकास आयुक्त सुनील कुमार नगर थाना के इंस्पेक्टर मौजूद थे. जिसके बाद सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गाँव मुबारकपुर भेज दिया गया.

0Shares

Chhapra(Aman Kumar): भोजपुरी फिल्मों के स्टार खेसारीलाल यादव अपनी फिल्म “जिला चम्पारण” के प्रमोशन के लिए रविवार को छपरा पहुंचे. जहाँ पंकज सिनेमा हाल जाकर उन्होंने इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि जब खेसारी हॉल में पहुंचे तो उस समय सिनेमा हाल में “जिला चम्पारण” ही दिखाई जा रही थी.खेसारी के घुसते ही दर्शक आश्चर्य से झूम उठे. वहां खेसारी ने अपने ही अंदाज़ में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वहीं अपनी बातों से खेसारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. जिसके बाद प्रशंसकों ने भी खेसारी के साथ खूब सेल्फी खिंची.

जिला चम्पारण एक पारिवारिक भोजपुरी है जिसकी कहानी प्रेम और आपसी ताल-मेल पर आधारित है. हफ्ते भर पहले रिलीज हुई इस फिल्म के ज़रिए समाज को एक सन्देश देने की कोशिश की गयी है. जिसमें जमीनी विवाद में एक इंसान को दूसरे इंसान से लड़ते दिखाया गया है. पूरी फिल्म इसी विवाद के इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है. फिल्म का अंत होते-होते सभी एक दूसरे की जान ले लेते हैं और किसी को कुछ हासिल नहीं हो पता है.

करीब 1 करोड़ 70लाख के लागत से बनी इस फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है. जिसमें खेसारी लाल यादव मुख्य किरदार के रूप में नज़र आ रहे हैं. वहीं मोहिनी घोष  भी अहम किरदार निभाती दिख रही हैं. साथ ही साथ कॉमेडियन आनंद मोहन भी दर्शकों को खूब हंसाया है. वहीं सपोर्टिंग किरदारों की भूमिका में मनोज टाइगर, संजय पाण्डेय, मनी भट्टाचार्या, संजय महानंद आदि शामिल हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा बताया उनकी अगली आने वाली फिल्म “मैं शेहरा बाँध के आऊंगा” जल्द ही परदे पर रिलीज़ होने वाली है. भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता के सवाल पर उन्होंने कहा कि दर्शकों को अश्लील गानों व फिल्मों से दूरी बनानी चाहिए. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि प्रेम से बढ़कर इस धरती पर कुछ नही होता, अगर मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूँ तो वो लोगों का प्यार ही है.

 

0Shares

Chhapra: सारण जिला जद(यू) द्वारा नगर के जिला परिषद् सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में आने वाले दिनों में पार्टी द्वारा तय किये गये कार्यों को लेकर चर्चा हुई. जिसमे मुख्य रूप से आगामी 15 नवम्बर को होने वाले जिला कार्यकर्त्ता सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गयी. इसके साथ बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को खत्म करने का अभियान तेज़ करने पर भी जोर दिया गया जिसमें जिला पंचायत स्तर पर शपथ पत्र एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिए गये. वहीं आगामी 12 अक्टूबर को डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर जद(यू) जिला अध्यक्ष की देख रेख में महिला जिला अध्यक्षा के अध्यक्षता में सदर प्रखंड के मख्दुम गंज दलित टोला में मानाने का निर्णय भी लिया गया.

साथ ही साथ बैठक के मुख्य एजेंडों में सभी प्रखंडों में बी.एल.ए (बूथ लेबल एजेंट) बनाने को अनिवार्य बताया गया. इसके साथ ही पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष को अपनी कार्यकारणी एवं प्रखंड अध्यक्षों की कार्यकारणी एवं पंचायत अध्यक्षों की सूची जिला कार्यालय में 15 नवम्बर तक जमा करने का निर्देश दिया गया.

बैठक के अंत में जयप्रकाश कुशवाहा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रधान्जली दी गयी.

 

 

0Shares

Chhapra/Amnour: सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन उच्च विद्यालय अमनौर के मैदान में रविवार से होगा. आयोजन चौदह अक्टूबर तक चलेगा. श्रीमदभागवत कथा के लिए पटना पहुंचने पर स्वामी अवधेशानंद गिरि का पटना एयरपोर्ट पर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने स्वागत किया. 

भागवत कथा में बिहार के महामहीम राज्यपाल का आगमन होना है. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों, सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. श्री रूडी ने कहा कि बिहार में पहली बार बड़े पैमाने पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.

भागवत कथा में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज के श्रीमुख से संतसमागम होना है.

0Shares

Chhapra: अरवल जिले में रमता साह को गैंगरेप तथा तेजाब पिला कर की गयी हत्या के खिलाफ शनिवार को सारण जिला वैश्य महासभा के तत्वावधान में कैन्डिल मार्च का आयोजन किया गया.

कैंडिल मार्च नगरपालिका चौक से प्रारम्भ होकर थाना चौक, साहेबगंज चौक, सोनार पट्टी चौक होकर मौना चौक, सलेमपुर चौक होते हुए नगरपालिका चौक पहुँचा. जहाँ रमता साह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

वैश्य महासभा ने बिहार सरकार से दोषियों को सजा देने तथा रमता साह के परिवार को सुरक्षा प्रदान करनें की मांग की है तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

इस अवसर पर वैश्य महासभा के संयुक्त सचिव सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव राजेश कुमार, विरेन्द्र साह मुखिया, जयचन्द्र प्रसाद, अशोक कुशवाहा, मनोज कुमार गुप्ता, प्रभु जी अग्रहरि, रमेश प्रसाद उर्फ छठ्ठी लाल, अजय प्रसाद, विधा सागर विधार्थी, गंगोत्री प्रसाद, ललन प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार, रमेश कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, बृज मोहन प्रसाद आदि. शामिल थे.

0Shares

Chhapra: ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान में राज्य सरकार द्वारा व्यापक राहत प्रदान की जा रही है. उक्त बातें जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कही.

उन्होंने कहा कि सभी कुटीर ज्योति (बीपीएल) उपभोक्ताओं जिनका बकाया रूपया 2 हजार से अधिक है। उन्हें तत्काल शीघ्र 2 हजार रूपया तक ही भुगतान करना है. वह भी 12 किस्तों में भुगतान होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण घरेलू श्रेणी 1 (डीएस 01) के उपभोक्ता जिनका बकाया 3 हजार से अधिक है. उन्हें तत्काल शीघ्र 3 हजार तक ही भुगतान करना है. 3 हजार रूपये का भुगतान 12 किस्तों में होगा. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता बन्धुओं से अनुरोध है कि सीमित अवधि के लिए लागू इस स्किम का लाभ उठाते हुए नियत तिथि को किस्त की राशि एवं वर्तमान माह के बिजली बिल की राशि भुगतान किया जाय अन्यथा किस्त में भुगतान की सुविधा वापस लेते हुए नियमानुसार बिजली काटने की कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के योगिनियां कोठी के समीप शुक्रवार शाम गोली चलने से सनसनी फैल गयी. व्यस्ततम इलाके में वारदात से लोगों में दहशत फैल गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना के सम्बंध में पीड़ित घायल सन्नी कुमार ने बताया कि दुकान बंद कर जा रहा था तभी बाइक सवार दो लोगों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी. जिसमे गोली उसके सिर में बाये तरफ गोली लगी. जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

शहर के व्यस्ततम इलाके में हुए इस वारदात से लोगों में भय व्याप्त है. पुलिस इस मामले की विभिन्न पहलुओं की जा‎च में जुटी है.

0Shares

Chhapra: शहर में भक्ति की धारा का रसपान करने का श्रद्धालुओं को मौका मिलेगा. 11 दिवसीय श्री हनुमज्जयंती समारोह इस वर्ष अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश कर चूका है. श्री हनुमज्जयंती समारोह का 8 अक्टूबर को शुभारम्भ होगा.

शहर के मारुति मानस मंदिर में आयोजन को लेकर तैयारियां जारी है. प्रवचन के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रवचनकर्ता यहाँ पहुँचते है जिनके अमृतवाणी का श्रवन करने श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचते है. जिसे देखते हुए आयोजन समिति के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

श्री हनुमज्जयंती समारोह का शुभारम्भ रामार्चा पूजन के साथ होगा. 7 बजे शाम से भजनोत्सव का आयोजन होगा जो रात्रि 10 बजे तक चलेगा.
10 अक्टूबर को अयोध्या से पधारे श्री रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्रीधराचार्य जी महाराज प्रवचन माला का उद्घाटन करेंगे.

फाइल फोटो

0Shares

Chhapra: शहर के मध्य में अवस्थित रामजयपाल कॉलेज में इन दिनों तैयारियां जोरों पर है. कॉलेज में National Assessment and Accreditation Council (NAAC) की पियर टीम दौरा करने वाली है. कॉलेज प्रशासन इस दौरे को लेकर अपनी ओर से तैयारियों में जुटा है.

कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि NAAC के पियर टीम के निरीक्षण के लिए कॉलेज प्रशासन तैयार है. NAAC की टीम आगामी 13-14 अक्टूबर को कॉलेज का दौरा करेगी. जिसे लेकर तैयारियां की जा रही है. कॉलेज अपने शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने के साथ साथ सभी मानकों पर खड़ा उतर रहा है.

नैक की मान्यता के लिए कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित शिक्षक एवं छात्रों की उपलब्धियों को सूचीबद्ध करने का कार्य किया जा रहा है. कॉलेज में ई लाईब्रेरी, वाई-फाई, स्मार्ट क्लास रूम, पुस्तकालय आदि की समुचित व्यवस्था कॉलेज प्रशासन कर रहा है. जिस कारण कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पूर्ण विश्वास है कि NAAC द्वारा A प्लस की श्रेणी से नवाजा जाएगा.

इस निरीक्षण के लिए को ऑर्डिनेटर बनाये गए डॉ गुणसागर यादव ने बताया कि कॉलेज के साइंस लैब, डिजिटल बोर्ड, कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय आदि को व्यवस्थित किया जा चुका है.

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी कॉलेजो को National Assessment and Accreditation Council (NAAC) से ग्रेड प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया गया है. इससे पहले जयप्रकाश विश्वविद्यालय के दो कॉलेज राजेन्द्र कॉलेज और जगदम कॉलेज को NAAC की ग्रेडिंग हासिल हो चुकी है.

इस दौरान डॉ प्रेम चंद यादव, डॉ शाहनाज आरा, डॉ गरिमा मदान, आलोक कुमार, देवेश कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares