Chhapra: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में छठ महापर्व के तैयारी के संबंध में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुयी. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् नगर पंचायत एवं सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ महापर्व 2017 के पूर्व संवेदनशील घाटो की पहचान कर लें तथा संवेदनशील घाटो की बैरीकेडिंग कर स्वयंसेवक तथा गोताखोरी की प्रतिनियुक्ति करें, जो पानी के अंदर क्रियाशील रहेंगे.

उन्होंने कहा कि छठ घाटो के रास्तो का निरीक्षण एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करें. संकरे रास्ते में आगमन एवं निकासी की व्यवस्था के साथ संवेदनशील घाटो की बैरीकेडिंग करते हुए लाल झंडो से डूबने वालो स्थानो को मार्क किया जाय. सभी छठ घाटो पर कर्मियों एवं चैकिदारो की प्रतिनियुक्ति करें, जो लोगो को पानी में डूबने से बचाने हेतु प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सरकारी नियोजित नावों पर लाइव जैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुऐ निजी नावों के परिचालन को बंद रखें.

जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील घाटो पर सरकारी नाव, इन्फलेटेबल मोटरवोट, गोताखोरो, महाजाल एवं मोटरवोट चालक की प्रतिनियुक्ति की जाय. प्रतिनियुक्त गोताखोरो एवं मोटरवोट चालको को आबादी निस्क्रमण मद से मानदेय का भुगतान किया जायेगा. विधि-व्यवस्था एवं भीड़-भाड़ नियंत्रण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाय. छठ घाटो पर पर्याप्त मात्रा मे रौशनी की व्यवस्था तथा रौशनी के लिए जनरेटर आदि के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.

उन्होंने कहा कि छठ घाटो के आस-पास पटाखो की बिक्री एवं उन्हें जलाने पर प्रतिबंध रखने हेतु पूजा समितियों के साथ बैठक कर पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. पटाखों का प्रयोग नहीं हो, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय. महत्वपूर्ण घाटो पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. उसमें कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तथा महत्वपूर्ण दूरभाष की डाईरेक्टरी रखी जायेगी. यथासंभव पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी.

गाड़ियों की पार्किंग एवं आगमन तथा उसकी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. ये सारी व्यवस्थाएं सभी अनुमंडलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् तथा नगर पंचायत एवं सभी अंचलाधिकारी करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण छठ घाटो पर चिकित्सा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था तथा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे. छठ वर्त के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पतालों पर चिकित्सक प्रतिनियुक्त रहेंगे.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि बिहार का विशेष पर्व छठ है. सौहार्दपूर्ण वातावरण में छठ महापर्व को मनाते हुए सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी छठ पूजा समिति के साथ बैठक कर आवश्यक सुविधा मुहैया कराये. डूबने की घटना न हो, अफवाह न फैले, इसलिए आवश्यक है कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग कर समय-समय पर छठ व्रतियों एवं आमलोगो को सूचना देते रहे. संवेदनशील घाटों का बैरिकेडिंग कर चिन्ह्ति कर दें. दलदली इलाकों को चिन्ह्ति करें उसे भरवाने का कार्य किया जाय तथा लाईटिंग की व्यवस्था की जाय.

इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के साथ आरक्षी अधीक्षक हरिकिशोर राय, अपर समाहर्ता अरूण कुमार, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, चेतनारायण राय, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं मढ़ौरा, विशेष कार्य पदाधिकारी विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता शिव कुमार पंडित, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वावधान में दीपावली के अवसर पर इनई ग्राम निवासी विधवा पार्वती देवी जो बहुत ही निर्धन है, अशिक्षित है, किसी तरह से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है तथा मेहिया माला ग्राम निवासी विधवा सुशीला देवी जो काफी गरीब है, अशिक्षित अपने परिवार का किसी तरह से भरण-पोषण कर रही है.

दीपावली के दिन रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्यों ने पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण के हाथों नए पुराने कपड़े खाद्य सामग्री फल मिठाई पटाखे आदि का वितरण कराया. मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रोट्रेक्ट सारण सिटी ने वास्तव में सार्थक दीपावली मनाई हैं. जब दोनों परिवारों को सामग्री भेंट की गई तो दोनों परिवारों की खुशी देखने लायक थी.

दोनों महिलाओं ने बताया हमें तो मालूम हीं नहीं दीपावली क्या होती है. हमने कभी मनाई हीं नहीं आप लोगों की वजह से आज जाना दीपावली खुशियों का त्यौहार है. अच्छे कपड़े पहने जाते है, पेट भर भोजन किया जाता है, जो कपड़े और खाने का सामान रोट्रेक्ट सारण सिटी ने मुहैया कराया है. हमारे बच्चे उसे पाकर आनन्दित हैं.

 

0Shares

Chhapra: महापर्व छठ को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. छठ पूजा में घटों पर होने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. गुरुवार को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी चेतनारायण राय, अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह भी मौजूद थे.

अधिकारियों ने राजेन्द्र सरोवर, डोरीगंज में तिवारी घाट, बंगाली बाबा घाट, डोरीगंज घाट, महुआ घाट, रहरिया घाट का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घाटो पर साफ सफाई, बैरीकेटिंग लाइट तथा नदी में गश्ती हेतु नाव रखने का निर्देश दिया. इसके साथ रास्ते में गड्डा को भरने हेतु निर्देश दिया गया.

0Shares

Chhapra: दिवाली के अवसर पर शहर दीये और रंगबिरंगी लाइटों से जगमगा उठा है. प्रकाश पर्व दीपावली पर शहर रंग बिरंगी रौशनी से सराबोर दिख रहा है. हर तरफ रंग बिरंगे कंडील और झिलमिल करती रौशनी वाली सजावट के सामानों से सभी ने अपने घरों को आकर्षक सजाया है. सभी बड़े ही उत्साह के साथ त्योहार मना रहे है. बच्चे आतिशबाजी कर में व्यस्त नजर आ रहे है.

हर तरफ मानों एक अलग ही उत्साह था एक दूसरें से बेहतर सजावट की होड़ लगी थी. क्योकि आज माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का स्वागत करना था.

0Shares

Chhapra: रौशनी के त्योहार दीपावली के अवसर पर शहर में धूम है. सभी अपने अपने घर तैयारी में व्यस्त है.

दीपावली पर आप सभी को छपरा टुडे डॉट कॉम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.

0Shares

Chhapra: विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा बुधवार को दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने अपने द्वारा दो वर्षों में किए गए विकास कार्य और भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.

विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि शहर के विकास के लिए जो भी संभव कार्य होंगे उनको गति दी जाएगी. विधानसभा क्षेत्र में अबतक किये गए कार्यों और भावी योजनाओं पर कार्य किये जायेंगे. जिससे जनता को सुविधा मिल सके.  

विधायक द्वारा प्रस्तुत किया गया रिपोर्ट कार्ड, यहां देखें
1. छपरा नगर में 44×2 प्रत्येक वार्ड में हैंडपंप लगाना, रिविलगंज में 21×2 वार्ड में हैंडपुम्प लगाना, छपरा सदर व रिविलगंज में 15×5 हैंड पम्प लगाना
2. छपरा नगर के रघुनंदन सिंह मध्य विद्यालय दौलतगंज में चारदीवारी का निर्माण
3. छपरा सदर अस्पताल में प्रतीक्षालय का निर्माण
4. छपरा सदर अस्पताल में कैंटीन का निर्माण
5. ब्राह्मण उच्च विद्यालय में कंप्यूटर रूम का निर्माण
6. माधव सिंह उच्च विद्यालय सिताबदियारा में चारदीवारी का निर्माण
7. छपरा सदर के मीणा मुसहरी तालाब के छठ घाटों का निर्माण
8. रिविलगंज प्रखण्ड के जखुआ महावीर स्थान के पास छठ घाट का निर्माण
9. छपरा सदर में चबूतरा का निर्माण
10. सरकारी बाजार के पास शौचालय व स्नानागार (निर्माणाधीन)
11. राजेन्द्र सरोवर परिसर में कम्युनिटी हाल का निर्माण
12. फाकुली से चांचौरा तक सड़क चौड़ीकरण

जिस कार्य की स्वीकृति मिल गयी है तकनीकी कारणों (बालू की अनुपलब्धता)से निर्माण शुरू नहीं हुआ.

1.छपरा जेल के किनारे सौंदर्यीकरण का कार्य
2.भगवान बाजार भरत मिलाप चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य
3.गुदरी बाजार में शौचालय व स्नानागार निर्माणाधीन है
4.छपरा मशरख मार्ग CCS स्कूल के निकट छठ घाट का निर्माण
5. ग्राम मगाईडीह पंचायत कारिंगा के घाट पर छठ घाट का निर्माण

जो कार्य पाइप लाइन में हैं
1.राजेंद्र कॉलेज गेट का टाइल्स लगाकर सौंदर्यीकरण
2. दिलिया रहीमपुर पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण
3. विद्यालय में पुस्तको की आपूर्ति
4. श्री नंदन पुस्तकालय में बुक सेल्फ, कुर्सी, हैंड पाइप की व्यवस्था
5. विद्यालय में पठन पाठन, बेंच आदि की आपूर्ति
6.चंचौरा सेमरिया घाट में सोलर लाइट की व्यवस्था
7. सेमरिया शवगृह के पास शेड, स्टील चेयर की व्यबस्था
8. छपरा जंक्शन जानेवाली सड़क का पीसीसी निर्मण
9.छपरा सरकारी बस स्टैंड के परिसर में शेड का निर्माण
10. शिशु पार्क में मंदिर के पास शौचालय व पानी की व्यवस्था
11. वेद विद्यालय रिविलगंज में हाल का निर्माण
12.मीठा बाजार में शौचालय का निर्माण
13. राज कुमारी उच्च विद्यालय मुखरेड में कमरा का निर्माण
14. मंदिर, श्मशान घाट के चारदीवारी का निर्माण
15. विद्यालयों में विभिन्न खेल सामग्री की उपलब्धता
16. कारिंगा गांव से कारिंगा कोठी तक पीसीसी सड़क के लिए अनुशंसा किये हैं.

0Shares

Chhapra: जदयू सारण के प्रखंड अध्यक्षो तथा जिला के प्रदेश में विभिन्न कमिटियों के पदाधिकारीगण की विस्तारित बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्ताफ़ आलम ‘राजू’ ने कहा कि आगामी 15 नवम्बर 2017 को आहूत पार्टी की जिलास्तरीय जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन एक बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम है.

यह कार्यक्रम की सफलता जिले के राजनीतिक दशा एवं दिशा तय करेगी. इस सम्मेलन को एतिहसिक बनाना है. प्रखंड अध्यक्ष ही पार्टी कार्यकर्ता के सीधे संपर्क में रहते है. इसलिए अध्यक्षो की बड़ी जिम्मेवारी है. यह सम्मेलन रामजयपाल महाविद्यालय के मैदान में होगी. 15 नवम्बर कों मैदान ही नही छपरा शहर को जदयू समर्थको से भर देना है ताकि प्रदेश नेतृत्व जिले में पार्टी की मजबूती के अहसास कर सके.

उन्होंने कहा कि सभी लोग अभी से ही इसमें लग जाय. विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने उत्साह से सम्मेलन में शामिल होने तथा व्यक्तिगत तौर पर व्यापक सहयोग करने का निर्णय लिया. ज्ञातव्य है कि इस सम्मेलन में मंत्री मदन सहनी, सांसद हरिवंश जी, बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नुरानी साहब आदि के आने का कार्यक्रम है.

बैठक में महासचिव नवलकिशोर कुशवाहा, जयप्रकाश यादव, नंदकिशोर सिंह, रामायण सिंह, शफ़क़ बानो, ज्ञान्ति देवी, कुसुम रानी, रिंकी सहनी, त्रियुगीनाथ प्रसाद, काज़िम रज़ा रिज़वी, युवा नेता सदाब आलम”मुन्नु बाबू”, विजेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, शम्भू महतो, मनौवर हुसैन, शिवनारायण पटेल, जितेन्द्र कुमार, हसनैन अंसारी, सत्यनारायण सिंह, सचिन्द्र सिंह, पवन सिंह, चंदेश्वर भारती, निर्मल कुमार, छविनाथ सिंह, मदन राय, मो फिरोज, मो आशिफ आदि अध्यक्ष तथा पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ट्रक से गाजियाबाद से लाये जा रहे लगभग 6 हजार लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया है. वही ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि मशरख के स्टेट हाईवे 73 पर 36 ड्रम लदे ट्रक को पकड़ा गया. पकड़े गए ट्रक में थर्मोकोल के पत्तल के नीचे ड्रम को छिपा कर रखा गया था. जिसमे से 6 हज़ार लीटर स्प्रीट बरामद किया गया.

इस दौरान उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले चालक रविन्द्र कुमार और खलासी शराफत खान को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक और हेल्पर ने गाजियाबाद से स्प्रिट लाने की बात कही. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में ट्रांसपोर्ट सर्विस के साथ साथ 2 दर्जन लोग के शामिल होने की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

Chhapra: धनतेरस पर बुधवार की देर रात्रि तक बर्तन, फर्नीचर, टीवी, फ्रिज और ज्वैलरी की भी खूब खरीददारी हुई. छपरा के बाज़ार ने एक ही दिन में लगभग 15 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया. बाजार भी रंग-बिरंगी रोशनियों से नहाए थे. पूजा के लिए गणेश लक्ष्मी के साथ चांदी के सिक्के भी खरीदे गए. भीड़ की स्थिति यह थी कि सराफा बाजार की दुकानें भी देर रात तक खुली नजर आई.

सबसे अधिक भीड़ बर्तनों की दुकानों में रही. चम्मच से लेकर स्टील के गैस चूल्हे भी खरीदे गए. मिठाई व नमकीन की दुकानें भी सजी नजर आ रहीं थीं. कहीं भी जीएसटी का कोई असर नहीं दिख रहा था. इलेक्ट्रानिक दुकानों पर भी देर रात तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा.

आटोमेटिक वाशिंग मशीन और फ्रिज भी सभी की खास पसंद बनी रही. वहीं युवाओं में एलसीडी का क्रेज दिखा. इसके अलावा फर्नीचर की दुकानों पर भी दीवान से लेकर सोफे तक खरीदे गए.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में पारिवारिक दीपावली मिलन का आयोजन किया गया. आयोजन में रोटेरियनों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई.

जिसमें प्रथम पुरस्कार संस्कृति को तथा द्वितीय पुरस्कार वर्षा को एवम तृतीय पुरस्कार स्वाति को तथा सांत्वना पुरस्कार सान्वी को रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार तथा पंकज कुमार ने पुरस्कृत किया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभी से दीपावली पर मिट्टी के दीए जलाने का आह्वान किया तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पटाखे जलाने का अनुरोध किया बहुत तेज आवाज के पटाखे नहीं जलाने की सलाह दी. तेज आवाज के पटाखे जलाने से बच्चों एवं बुजुर्गों के कानों पर बुरा असर पड़ सकता है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहन कुमार गुप्ता ने किया. संचालन पंकज कुमार ने स्वागत राकेश कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कुमार ने किया.

0Shares

Chhapra: धनतेरस पर बाज़ारों की चकाचौंध भी बढ़ गयी है. शहर के काशी बाजार स्थित सुपर पावर बैटरी से खरीदारी करने पर विशेष ऑफर मिल रहे हैं.

दुकान के मालिक संजीव कुमार ने बताया कि दिवाली जे अवसर पर टयूब्लर बैटरी, RO के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीददारी बाज़ार से कम कीमतों में कर सकते हैं.

सुपर पावर बैटरी से हर सामान की खरीदारी करने पर निश्चित उपहार दिए जाएंगे. 

0Shares

Chhapra: धनतेरस के अवसर पर छपरा में पहली बार हीरे एवं सोने के गहनों का महा मेला लगने वाला है. शहर की साहेबगंज स्थित श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स ने धनतेरस पर ग्राहकों के लिए खास तैयारियां की हैं. साथ ही साथ ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन ऑफर्स भी निकाले हैं.

लकी ड्रा कांटेस्ट:इस बार श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स में लकी ड्रा कांटेस्ट का आयोजन किया गया है. जिसमें न्यूनतम  ₹500 के सोने खरीदने पर आप कई उपहार जीत सकते हैं जिसमें प्रथम भाग्यशाली विजेता को  TVS बाइक, फ्रिज, LED TV,  मिक्सर ग्राइंडर  उपहार स्वरुप दिए जायेंगे. वही द्वितीय पुरस्कार के रुप में होम थिएटर के साथ ढेरों सामान उपहार स्वरूप दिए जाएंगे.

जितने सोना खरीदो उतनी ही चांदी फ्री: श्रीप्रकाश औरनामेनेट्स के मालिक वरुण प्रकाश ने बताया कि इस धनतेरस जितना ग्राम सोना खरीदेंगे उतने ही ग्राम चांदी मुफ्त मिलेगी. अन्य ऑफर्स में हालमार्क गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 35% की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही 25000 या उससे ज्यादा की खरीद पर 500 रूपये कैशबैक के रूप में मिलेंगे और तो और यहाँ नक्षत्र डायमंड ज्वेलरी की सेल लगाई जाएगी. जिसमें एक डायमंड ज्वेलरी खरीदने पर एक मुफ्त में मिलेगी.

 

स्वर्ण योजना के तहत खुलवाएं खाता: स्वर्ण बचत योजना के तहत उपभोक्ता अपना खाता ₹1000 की प्रारंभिक राशि से खोल सकते हैं उसके बाद गहने की खरीद पर 1 साल में 10 किस्तों में भुगतान चुकाने का मौका मिलेगा.

 

0Shares