छपरा: रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वावधान में वस्त्र दान के अन्तर्गत बड़ा करींगा मछुआ टोली महादलित बस्ती में वस्त्र वितरण मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण तथा विशिष्ठ अतिथि नगर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने जरूरतमंदों को वितरण किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा ठंड के मौसम में वस्त्र वितरण जरूरतमंदों के लिए काफी कारगर सिद्ध होता है,जरूरतमंदों का ठंड से बचाव होगा तथा सेहत भी ठीक रहेगी कपड़े के अभाव में ठंड लगने से जान भी जा सकती है. इस मौसम में वस्त्र वितरण रोट्रेक्ट सारण सिटी द्वारा सराहनीय कदम है. विशिष्ट अतिथि नगर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने रोट्रेक्ट सारण सिटी को वस्त्र दान कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया तथा यह आश्वासन भी दिया नेक कार्य के लिए जहाँ भी जरूरत होगी उपस्थित रहेंगे।इस कार्यक्रम से सैकड़ों स्त्रियाँ पुरूष तथा बच्चें लाभान्वित हुए हैं.

इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप तथा सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि वस्त्रदान प्रोजेक्ट के लिए हमलोग कपड़ा पिछले 17 दिनों से इकट्ठा कर रहे थे जिसका आज हमलोग ने वितरण किया.

इस मौके पर अध्यक्ष अनिकेत, मो इरशाद आलोक कुमार, इरफानअंसारी, आसिफ हयात, महताब, अभिषेक कुमार, अलोक कुमार सिंह, नवनीत कुमार, निशांत पाण्डेय तथा रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद, राजेश जयसवाल, रतनलाल इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra (Aman Kumar): शादी समारोहों और शुभ कार्यों में बजने वाले सुरीले वाद्ययंत्र शहनाई को एक ओर जहां डीजे की धुन के आगे लोग भूलने लगे है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे है जो शहनाई के सुरों की गूंज से आज भी इस विधा को जीवंत रखने का प्रयास कर रहे हैं.

कुछ ऐसा ही प्रयास छपरा के मो० पंजतन वर्षों से करते आ रहे हैं. छपरा टुडे डॉट कॉम के अमन कुमार से बातचीत में शहर के नई बाज़ार निवासी मो० पंजतन ने बताया कि इसी वर्ष मार्च में बिस्मिल्लाह खान विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के बाद भी इनमें हौसले, जूनून और प्रतिभा की कोई कमी नहीं. मो. पंजतन ने पूर्णिया में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान शहनाई वादन में पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पिछले 10 वर्षों से शहनाई वादन में खुद को समर्पित करने वाले पंजतन ने संस्कृति को जीवंत रखने का कार्य कर रहे है.

इन्हें शहनाई वादन में कई पुरस्कार भी मिले हैं. उन्होंने सुबह-ए-बनारस, आजमगढ़ में रंग महोत्सव के कई अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपनी शहनाई का जलवा बिखेरा है.

बताते चलें कि मो० पंजतन ने पिछले महीने नगर निगम सभागार में आयोजित जिला युवा महोत्सव में हिस्सा लिया था. जिसके बाद इनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था.

पीढ़ी से चली आ रही शहनाई वादन की परम्परा
मो० पंजतन के पिता मो० अख्तर भी इस विधा से जुड़े है. उन्होंने ही अपने बेटे को शुरुआत में शहनाई वादन की शिक्षा दी.

पंजतन और उनके पिता के ऐसे प्रयासों से शहनाई जैसे वाद्ययंत्र से नई पीढ़ी अवगत हो रही है. हालांकि आज जब पाश्चात्य संस्कृति हावी है ऐसे में डीजे जैसे आधुनिक संगीत यंत्रों में शहनाई गुम सी हो गयी है. इसे संरक्षित करने की जरुरत है.

0Shares

Chhapra: दो पक्षों के बीच हुए मारपीट और चाकूबाजी की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना शहर के कटहरी बाग की है. गंभीर रूप से घायल छह लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद 4 लोगों को पटना रेफर कर दिया गया.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच हुए विवाद में घायलों में मो० इमरान, मो० सरफराज, मो० आरिफ और मो० चाँद बाबू और दूसरे पक्ष के दो लोग शामिल है. सभी घायक करिमचक मुहल्ले के निवासी बताये जाते है. विवाद का कारण कुछ लोग मुर्गा खरीद बिक्री बता रहे है वही कुछ लोग इसे जमीनी विवाद भी बता रहे है. 

पुलिस मामले की जाँच में जुटी है. दो पक्षों में तनाव के मद्देनज़र इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

0Shares

Chhapra: शहर के साहेबगंज चौक पर शहीद-ए-आजम भगत सिह की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन द्वारा महापौर प्रिया सिंह से मिलकर मांग-पत्र सौंपा गया है.

महापौर ने इस पर प्रतिनिधि मंडल को साथ॔क पहल करने का आश्वासन दिया. महापौर ने कहा कि बहुत जल्द हीं इस दिशा में ठोस कदम उठाये जायेंगे और इसके लिए जो सहयोग बन पड़ेगा करूंगी, ताकी युवाओं के आदश॔ भगत सिंह की प्रतिमा जल्द छपरा शहर में स्थापित हो सके. वहीं सांढ़ा ढ़ाला ओवर ब्रिज पर जल्द रौशन बहाल करने का आश्वासन दिया और छपरा में व्याप्त कुड़ा-कचड़े की समस्याओं का जल्द समाधान करने की बात कही.

महापौर से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में AISF सारण जिला सचिव राहुल कुमार यादव, कोषाध्यक्ष अमित नयन थे.

0Shares

Chhapra: शहर में जाम की समस्या के समाधान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर कोशिश की जा रही है. तीन दिनों तक प्रयोगात्मक रूप से किये गए बदलाव के पहले दिन शुक्रवार को शहर की यातायात व्यवस्था सामान्य रही.

शहर के लगभग सभी रोड पर यातायात सुचारू रूप से चलता दिखा. जाम की समस्या से पहले की अपेक्षा थोड़ी राहत देखी गयी. शहरवासियों ने इस प्रयोगात्मक प्रयास की सराहना की. 

यहाँ पढ़े हमारे फेसबुक पेज पर छपरा की जनता से पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया

यातायात में बदलाव के पहले दिन थाना चौक पर लगी बैरिकेटिंग को हटाकर नगर पालिका चौक पर लगाया गया था. वन वे के इस बदलाव के पहले दिन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.

इसे भी पढ़े: अगले तीन दिनों के लिए बदला शहर का ट्रैफिक सिस्टम

नगरपालिका चौक से मौना चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को योगिनियां कोठी, कचहरी स्टेशन की तरफ भेजा जा रहा था. वहीं मेवालाल चौक से चार पहिया वाहन का प्रवेश दिया गया जो मौना चौक, सलेमपुर चौक होते नगर पालिका पहुंचा. यह व्यवस्था शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगा.

इस नए प्रयोगात्मक व्यवस्था का असली जाँच शनिवार को होगा जब गाँव से लोग बाज़ार करने शहर में पहुंचते है. देखने वाली बात होगी की व्यवस्था से कितना लाभ मिलता है.   

0Shares

Chhapra: गांधी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज दौलतगंज में चल रहे सात दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ. यह शिविर दिनांक 9-12-2017 से 15-12-2017 तक चला. इस शिविर में स्काउट गाइड के कैडेट को जीवन उपयोगी बातें, आपदा से बचने की कला, नियम, प्रतिज्ञा प्रार्थना, प्राथमिक चिकित्सा, स्वच्छता एवं समाज सेवा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में जिला मुख्य आयुक्त स्काउट हरेंद्र प्रसाद सिंह और विद्यालय के प्राचार्य जनक देव भारती उपस्थित थे. अतिथियों ने स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए टेंट, गैजेट का निरीक्षण किया एवं स्काउट गाइड के कैडेटों द्वारा बनाए गए भोजन का आनंद लिया. इस अवसर पर स्काउट गाइड आयुक्त सह शिविर प्रधान ज्ञांती सिंह, स्काउट कैप्टन मनोरमा कुमारी और स्काउट मास्टर सुरेश कुमार सिंह ने शिविर का प्रतिवेदन अतिथियों के समक्ष रखा.

इस शिविर को सफल बनाने में अमन राज, विकास, करण आदि दर्जनों स्काउट गाइड के कैडेटों ने सराहनीय योगदान दिया.

0Shares

Chhapra: छपरा छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में एस एन वर्मा स्मृति शतरंज बाल महोत्सव का उद्घाटन विधान पार्षद प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा नगर निगम के उप महापौर आमितंजली सोनी, लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ई के उपजिलापाल डॉ एस के पांडे एवं बिहार शतरंज संघ के सचिव अरविंद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने संबोधित करते हुए शतरंज को जीवन का एक आवश्यक आयाम बताया. बिहार शतरंज संघ के सचिव ने कहा कि छपरा में शतरंज के लिए अपार संभावनाएं हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार शर्मा बर्मन ने की. जबकि स्वागत आयोजन अध्यक्ष सुमन कुमार ने किया. इस अवसर पर शिक्षक नेता दिनेश सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद सिंह, शोभा सिंह ने सभा को संबोधित किया.

मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन यशपाल कुमार सिंह ने किया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अरविंद कुमार सिंह, कुमार शुभम, सनी कुमार सिंह, सौरभ भारती, अलका भारती एवं नितेश कुमार प्रतियोगिता संचालन किया. जनसंपर्क पदाधिकारी प्रकाश रंजन एवं अली अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता 17 दिसंबर को होगा. इस प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाड़ी भाग ले रहे. इस अवसर पर उपाध्यक्ष विक्की आनंद, आदित्य अग्रवाल, कुंवर जायसवाल, विकास समर आनंद, रणवीर इत्यादि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के कचहरी स्टेशन के समीप बने रेल ओवर ब्रिज पर प्रकाश की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने नगर निगम के प्रभारी आयुक्त को निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने ओवर ब्रिज पर प्रकाश की व्यवस्था करने को लेकर नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त को पत्र लिख कर निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि रेल ओवर ब्रिज नगर निगम क्षेत्र में आता है ऐसे में इसपर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करना नगर निगम का दायित्व है.

आपको बता दें की स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर इस मामले से अवगत कराया था जिसके मद्देनज़र जिलाधिकारी ने नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त को निर्देश दिया है.

रेल ओवर ब्रिज पर प्रकाश की व्यवस्था ना होने से आय दिन अपराधिक घटनाएँ होती है. ब्रिज पर पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.

0Shares

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित आवेदकों के साथ कागजीकरण निष्पादन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में आवेदकों की कम संख्या सुन मंत्री भड़क गए और उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को कहा कि इस सरकार में काम चाहिए, काम नही करना है तो आराम कीजिये. नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रही बिहार सरकार किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही करेगी.

उन्होंने कहा कि 109 आवेदन अग्रसरित है जिसमे 85 आवेदनकर्ताओं को लोन दिया जाएगा. 109 आवेदन में 30 आवेदन व्यवसायिक एवं तकनीकी प्रक्षेत्र के लिए आये जिसमे 21 आवेदकों को ऋण दिया जाएगा, लघु एवं कुटीर उद्धोग से 23 आवेदन आये जिसमे 18 आवेदकों को ऋण दिया जाएगा, अन्य प्रक्षेत्र में 4 आवेदन आये है जिसमे 3 आवेदकों को ऋण दिया जाएगा, पूरक सूची में 47 आवेदन आये जिसमे 25 आवेदनकर्ताओं को ऋण दिया जाएगा. नीतीश सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा आम जनों के हित मे चल रही जनकल्याणकारी योजना आम लोगों तक पहुंचे. प्रचार प्रसार के माध्यम से भी सरकार की कोशिश है कि सरकार द्वारा चल रही योजना जन जन तक पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के वरीय पदाधिकारी से भी कहा कि प्रचार प्रसार करें. नीतीश सरकार हर लाभुकों तक योजना पहुंचना चाहती है. उसी क्रम में मैं भी सूबे में घूम-घूमकर, देर रात तक चौपाल करके लोगों से जान संवाद के जरिये योजनाओं को पहुंचा रहा हूँ.

अल्पसंख्यक मंत्री ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला

अल्पसंख्यक मंत्री ने संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो अपने आप को आपका हमदर्द बताता है उसने क्या किया है. अगर उनसे कुछ किया है तो वो बोलने का काम किया है. काम करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होता है बोलने से काम नही होता है.

उन्हीने कहा कि नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री बने थे तभी उन्होंने हिन्दुतान के सरजमी पर बिहार में 2463 मदरसों को स्वीकृति देकर बड़ा काम किया था. अब तक किसी सरकार ने करने को सोंचा नही तो करना कि दूर की बात है. नीतीश सरकार से पहले योजनाएं बनाई ही नही जाती थी, सिर्फ बात की जाती थी. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनते ही योजना बनी की जैसे 10 हज़ार की राशि जब मैट्रिक की परीक्षा में फर्स्ट डिवीज़न करने वाले छात्रों को मिलता है, वैसे ही मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को भी मिलेगा. पहले सरकार के पास कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए कोई योजना नही थी अब सरकार की ओर से राशि दी जाती है.

मंत्री ने दिया अपना नंबर, कहा- कहीं परेशानी आये तो सीधे मुझसे संपर्क करें

अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि आप मुझसे सीधे संवाद करें. कोई भी परेशानी हो हो तो मुझे मेरे नंबर पर सम्पर्क करें. अपनी परेशानियों को हमसे बताएं.

इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस कप्तान हर किशोर राय, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम ‘राजू’, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह विकल, शैलेन्द्र प्रताप, वार्ड 38 की पार्षद नारगीस बानो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी के निर्देश पर गुरुवार को सदर प्रखंड के रेपुरा में आम लोगों को केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे. योजनाओं की जानकारी देने के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया.

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये गए इस कार्यक्रम में नल-जल योजना, एम्बुलेंस सेवा, विकलांगता, बिजली सहित कई अन्य योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई. रेपुरा वार्ड संख्या 13 में आयोजित इस बैठक में मुखिया मदन सिंह, रमाकांत सिंह, वार्ड सदस्य पशुपति मांझी, उपेंद्र राम, नागिन मिया, विनय शर्मा आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के जाम की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस प्रशासन ने पहल शुरू की है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि शहर की मौजूदा वन वे सिस्टम में बदलाव कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है.

इस व्यवस्था को शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक प्रयोगात्मक रूप से चलाया जाएगा. जिसमे चार पहिया छोटे वाहन अब मेवालाल चौक से मौना चौक, नगरपालिका चौक पर पहुंचेगे.

इसी प्रकार शहर से बाहर जाने वाले वाहन थाना चौक से साहेबगंज चौक होकर मेवालाल चौक की ओर जाएंगे.

यह व्यवस्था मौजूदा वन वे सिस्टम के विपरीत होगा.वही ऑटो को नगरपालिका चौक से योगिनियां कोठी होकर साँढा ढाला होते हुए मौना चौक चलाया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि यह व्यवस्था कामयाब रही तो इसे जारी रखा जाएगा अन्यथा 3 दिनों के बाद पुनः पुरानी स्थिति में वाहनों का परिचालन होगा.

यातायात प्रभारी ने बताया कि यह नियम अगले 5तीन दिनों तक रहेगी. थाना चौक पर लगे बैरिकेटिंग को हटाकर नगर पालिका चौक पर लगाया जाएगा. शहर में बड़ी वाहनों का प्रवेश रात के 10 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक होगा वहीं शहर की वनवे ट्रैफिक व्यवस्था सुबह 8 बजे से शाम के साथ बजे तक रहेगी.

शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने की पुलिस प्रशासन के पहल से आम नागरिकों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद जगी है.

0Shares

Chhapra: बालू की समस्या जल्द दूर होगी. बालू मजदूरों के हित में सरकार खड़ी है. सरकार कारगर कदम उठा रही है. उक्त बातें श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कही.

उन्होंने कहा कि बालू माफिया मजदूरों का शोषण कर रहे थे. अपराध का संगठित गिरोह चल रहा था. इसे तोड़ने के लिए सरकार ने नई खनन नीति बनाई है. मजदूरों के हित में नीति बनाई जाएगी. सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि इसके नाम पर राजनीति ना हो. भ्रष्टाचारियों को कभी भी सफल नही होने दिया जाएगा. अपराध और अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इस समस्या जा जल्द ही हल होगा. 

0Shares