Chhapra: शहर के नगर पालिका चौक पर मंगलवार को एक परिवार के सदस्यों ने सड़क को जाम कर दिया. नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज राहत रोड निवासी गोरख प्रसाद की पति शीला देवी ने पारिवारिक विवाद में थाना द्वारा एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया. शिला देवी अपनी तीन बेटी और दो छोटे बेटे के साथ सड़क पर बैठ रोड को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

शीला देवी का कहना था कि उनके पति बाहर रहते है. उनके ही परिवार के पटीदारों ने जबरन मारपीट करके घर से निकाल दिया है. संपत्ति हड़पने की कोशिश की जा रही है. इसकी सूचना मैंने थाना दी है। लेकिन पुलिस ने आरोपी को नही पकड़ा है और एकतरफा कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा कि जब मेरे पास कोई विकल्प नही दिख तो मैं अपने बेटे बेटियों के साथ सड़क पर उतरी हूं. मुझे न्याय चाहिए.

इस मामले में थाना ने बताया कि इस मामले में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नही हुआ है. पक्षपात का आरोप गलत है.

सड़क पर उतरे परिवार की महिला सदस्यों द्वारा जमकर नारे बाजी की गई है. परिवार के सड़क पर उतरने से सड़क जाम हो गया. नगर पालिका चौक जाम होने से शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई. घटना स्थल पर महिला पुलिस को लेट पहुंचने से देर तक जाम लगा रहा. हालांकि महिला पुलिस को प्रदर्शन कर रही महिलाओं को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

0Shares

Chhapra (Kabir): शहर के विभिन्न बाजारों में तिल, गजक, तिल के लड्डू, चूड़ा और गुड़ आदि की खरीदारी लोग कर रहे है. घरों में बन रहे तिल की लाई की खुशबू मकर संक्राति का पर्व के नजदीक होने का एहसास दिला रही है. 

मौना चौक स्थित गुड़ और चूड़ा का मुख्य बाज़ार काफी रौनक देखी जा रही है. दुकानदारों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक तरीके से दुकानों को सजा रखा है. 

दुकानों के अलावे चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों के किनारे ठेले पर भी तिल, तिलकुट आदि बिकते दिखाई दे रहे है. ठेले वालों ने भी बेहतर और शानदार तरीके से सज़ा रखा है. 

एक नज़र सामानों के दाम पर
मकर संक्रांति को लेकर बाज़ारों में फरही और गुड़ 35 से 40 रूपये प्रति किलो, भूजा हुआ चूड़ा 30 से 35 रूपये किलो, बासमती चावल का चूड़ा 75 से 80 रूपये किलो, करतनी चावल का चूड़ा 40 से 45 रूपये प्रति किलो और तिलकुट 120 रूपये से 220 रूपये प्रति किलो तक बिक रहा है.

0Shares

Chhapra: आगामी 15 जनवरी से जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. सुरक्षा सप्ताह के आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद द्वारा जिले के सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को पत्र भेजते हुए इसे शत प्रतिशत लागू करने का निर्देश दिया गया है.

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी पत्र के निर्देशानुसार 15 जनवरी से 1 सप्ताह तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस सप्ताह में भूकंप से बचने के प्रति आम जनों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को बताया जाएगा. भूकंप आने के दौरान सुरक्षा के लिए विभिन्न तौर-तरीकों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही सतर्कता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाना है.

भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर जनमानस के बीच विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

0Shares

Chhapra: आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा.आठवें मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इस अवसर पर शहर में साइकिल यात्रा निकाली जाएगी और कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगें. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने निर्वाचन विभाग को इसकी तैयारी शुरू करने का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस में भारत सरकार, बिहार सरकार के मीडिया यूनिटों, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, जिला खेल सह स्काउट गाइड, आशा कार्यकर्ता एवं जीविका, सिविल सोसाइटी संगठन का सहयोग लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य सभी योग्य एवं इच्छुक नागरिकों का निर्वाचन सूची में पंजीकरण, निर्वाचक की प्रवृष्टि त्रुटिहीन करना, युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रचार प्रसार तथा लोकतांत्रिक दायित्वों के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार, सभी निर्वाचकों को ईपीक उपलब्ध कराना आदि शामिल है.

उन्होंने बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी साइकिल रैली निकाली जाएगी. जिसमें संबंधित अनुमंडल अधिकारी एवं प्रखंड विकास अधिकारी अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने में सहयोग करेंगे.

आठवीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिए तैयारी शुरू करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है.

0Shares

Chhapra: शहर की खराब सड़कों की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. दिन में हो रहे मरम्मती के कार्य से सोमवार को दिन भर जाम की समस्या से शहरवासियों को दो चार होना पड़ा. मेवालाल चौक से मौना चौक तक कि सड़कों में हुए छोटे से बड़े गड्ढो को भरा जा रहा है.

राहगीर राहुल कुमार ने बताया कि शहर कि कई ऐसी सड़कें है जिन्हें तभी मरम्मत कार्य किया जाता है जब छपरा में मंत्री का आगमन होता है. शहर की सड़कों को बनवाने का कार्य ना करके चिप्पी साटने का कार्य किया जा रहा है. बहुत निंदनीय है कि सड़क को बनाने के बजाए चिप्पी साटा जा रहा है. पिछले दिनों भी पथ निर्माण मंत्री के आने पर शहर की सड़कें चमक उठी थी.

बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा आएंगे. छपरा में आयोजित समीक्षा बैठक में शिरकत भी करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल अभी मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि तय नही है.

0Shares

Chhapra: जनता बाजार थानाक्षेत्र में वाहन चेकिंग के क्रम में हरपुर कोठी ब्रह्म स्थान के पास से तीन मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने अपराधियों के पास से चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद किये है. साथ ही मोटरसाइकिल चोरी में उपयोग किये जाने वाले मास्टर की, एक बड़ा चाकू, तीन मोबाइल फोन बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस ने जिले में बढ़ी वाहन चोरी की घटनाओं के मद्देनजर वाहन चेकिंग लगाया गया था जिसमे 4 अपराधी को थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चोरी की 3 बाइक बरामद की गई है.

इस मामले में पुलिस ने 4 अपराधी मनोरंजन राय उर्फ बिठल राय, हरिकिशोर प्रसाद, रवि कुमार साह और विजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के जांच के क्रम में पता चला है कि गिरफ्तार मनोरंजन राय, हरिकिशोर प्रसाद का आपराधिक इतिहास रहा है.

0Shares

Chhapra: पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी सारण को कई आवश्यक निर्देश दिए. वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के पश्चात् जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव प्रमेश्वर नैयर एवं विकास आयुक्त बिहार सरकार शिशिर सिन्हा द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि पूरे राज्य को 31 दिसंबर 2018 तक हर हाल में खुले में शौच से मुक्त करना है. विकास आयुक्त बिहार सरकार ने बताया कि 31 दिसंबर 2018 तक हम अपने प्रदेश एवं जिले को खुले में शौच से मुक्त करेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि 10 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री का मोतिहारी आगमन को लेकर इस कार्य को युद्ध स्तर पर किया जायेगा. इस कार्य को सफल बनाने हेतु जिले से लेकर पंचायत स्तर तक पदाधिकारियों, कर्मियों, स्वयं सहायता समूह को आवश्यक निर्देश दे दिये गये है ताकि ससमय कार्य में प्रगति लाते हुए नियत तिथि तक पूर्ण कर लिया जाए. उन्होने यह भी कहा कि जिला से लेकर पंचयत स्तर तक के जन प्रतिनिधियों का भी इसमें सहयोग अपेक्षित है तथा उनका भी भरपूर सहयोग लिया जायेगा.

उक्त वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण, डीपीएम जीविका, जिला समन्वयक जल एवं स्वच्छता समिति एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर में हथियार सप्लाई करने पहुंचे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. एक कट्टा और दो मोबाइल फ़ोन बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य डिलेवरी करने पहुंचे है. जिसपर कार्रवाई करते हुए नगर थाना के एसआई मिथिलेश कुमार और अन्य द्वारा नगरपालिका चौक स्थित सुलभ शौचालय के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस मामले में तेलपा निवासी वीरेंद्र चौधरी और विकास कुमार को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि पूछताछ की जा रही है.

0Shares

Chhapra: शहर के नगर नगम सभागार मे ‘गेटवे’ संस्थान द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा गणित के प्रसिद्ध Author विकास राही ने किया.

सेमिनार मे इस वर्ष बारहवी की परीक्षा मे शामिल होने वाले छात्रों को बताया गया कि परीक्षा मे किस प्रकार बेहतर अंक लाए जाए और उतीर्ण होने के पश्चात अपने कर्रीयर को बेहतर दिशा मे ले जाया जा सके इस मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सफ़लता का मन्त्र बताया.

मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित पटना के विकास राही सहित जिले के विभिन्न वरिष्ठ शिक्षकगण ने छात्रों को बेहतरीन टिप्स दिए. सेमिनार का अध्यक्षता संस्था के निदेशक रमण सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे शिक्षा के बजारीकरण से परे मेरा संकल्प छात्र अपना बेहतर भविष्य बना सके और पिछले वर्ष की भाती इस वर्ष भी जिले के छात्र राज्य पटल पर बेह्तर प्रदर्शन कर सके.

जिसमे सैकड़ों छात्र छात्राओ ने शिरकत किया.

0Shares

Chhapra: नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुन्दर रखने के उद्देश्य से निगम के द्वारा कार्य किये जा रहे है. इसी क्रम में निगम के हर वार्ड में डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है. निगम द्वारा गिला और सुखा कचड़ा के लिए प्रत्येक होल्डिंग को दो डस्टबिन दिया जा रहा है.

नगर निगम की मेयर प्रिया देवी ने खुद इन डस्टबिन को बांटा. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में हर नागरिक की भूमिका अहम् है. यदि सभी नागरिक शहर को स्वच्छ रखने में मदद करेंगे तो अपना शहर जल्द ही स्वच्छता में अव्वल होगा.

कैसे मिलेगा डस्टबिन

नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक होल्डिंग को यह डस्टबिन मिलेगी. इसके लिए मकान की अपडेटेड टैक्स रशीद को प्रस्तुत करना होगा. डस्टबिन नगर निगम से प्राप्त की जा सकती है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने देसी शराब की भठ्ठियों पर कार्रवाई कर उन्हें नष्ट किया है. पुलिस ने शहर से सटे दिलियारहीमपुर पंचायत के दियारा इलाके में देसी शराब की दो दर्जन भठ्ठियों को नष्ट किया.

पुलिस ने इस दौरान पांच हज़ार लीटर देसी शराब नष्ट किया. वही 80 लीटर बना देसी शराब जब्त किया गया.

इस कार्रवाई में भगवान बाजार थाना, रिवीलगंज थाना, नगर थाना पुलिस शामिल थी.

0Shares

Chhapra: स्थानीय जिला परिषद सभागार में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सारण इकाई की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पत्रकार हित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. सदर से लेकर प्रखंड से आए सभी सदस्यों ने अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखा. नए वर्ष की पहली बैठक में सदस्यों में उत्साह दिखा.

संगठन के महासचिव राकेश कुमार सिंह बताया कि संगठन को सशक्त बनाने मजबूती प्रदान करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. पत्रकार हित से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी को अपनी बातों को रखने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि बैठक में सदस्यों ने हर प्रखंड में संगठन का एक कार्यालय, स्मारिका का प्रकाशन, संगठन के अपनी वेबसाइट की लॉन्चिंग, होली मिलन का आयोजन, ग्रुप बीमा कराने पर चर्चा हुई और समर्थन मिला, पुण्यतिथि और जयंती कैलेंडर, पत्रकारों के लिए कार्यशाला और सेमिनार का आयोजन, सदस्यता शुल्क, पत्रिका का प्रकाशन, पत्रकार कल्याण कोष तथा आगामी वर्ष में संगठन द्वारा किये गए कार्यों पर चर्चा हुई.

बैठक की अध्यक्षता नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने की. बैठक में ठाकुर संग्राम सिंह, कमलाकर उपाध्याय, राजीव रंजन, पंकज कुमार, संतोष कुमार बंटी, धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, नदीम अहमद, धनंजय सिंह तोमर, सुरभित दत्त, मनोरंजन पाठक, कबीर अहमद, दिलीप कुमार पांडे, संजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, अरविंद तिवारी, विनोद कुमार सिंह, हरिकिशोर सिंह, जितेंद्र कुमार, विनीत कुमार, संजीव कुमार, दिनेश कुमार सिंह,

रोशन राज तिवारी, प्रमोद कुमार टुन्ना, गणपत आर्यन, जयशंकर प्रसाद, विजय कुमार उर्फ पप्पू, संजीव शर्मा, विजय कुमार, बसंत कुमार सिंह, संजय सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, तीर्थराज शर्मा, देवेंद्र मिश्रा, राहुल कुमार सिंह, मनोकामना सिंह, कुलदीप कुमार, संजय कुमार ओझा, कृष्ण कुमार गुप्ता, संजय कुमार सिंह, रवि सागर, मिथिलेश कुमार सिंह, सोहन ठाकुर, सुनील प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, अमन कुमार, विकास कुमार, अनुज कुमार प्रतीक, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार यादव, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares