कुशल शिक्षक, प्रखर पत्रकार, अनुभवी प्रशासक थे सुशील बाबू: प्रो केके द्विवेदी

कुशल शिक्षक, प्रखर पत्रकार, अनुभवी प्रशासक थे सुशील बाबू: प्रो केके द्विवेदी

Chhapra: जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्व० सुशील कुमार सिंह की 88वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई. सारण जिला पत्रकार संघ के तत्वावधान में जगदम कालेज परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य प्रो० केके द्विवेदी ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि सुशील बाबू बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. वे कुशल शिक्षक, प्रखर पत्रकार, खेल प्रेमी, अनुभवी प्रशासक और बेहतर अभिभावक थे. उन्होंने आजीवन जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व ही नहीं किया बल्कि सारण के पत्रकारिता को एक दिशा भी दी.

प्रो केके दिवेदी का सम्मान करते पत्रकार संघ के पदाधिकारी

वही पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, अध्यक्ष व राकेश कुमार सिंह, महासचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव, संगठन सचिव जाकिर अली, नदीम अहमद, प्रमोद सिंह, सुरभित दत्त, कबीर, मुकुंद सिंह, चंद्रशेखर, प्रभात किरण हिमांशु, संजीव शर्मा, डॉ सुनील प्रसाद, धर्मेन्द्र रस्तोगी, रमाशंकर प्रसाद, राकेश सिंह, संजय श्रीवास्तव, किशोर, विकास कुमार, शकील हैदर, स्मृति समिति के सचिव ब्रजकिशोर सिंह, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण ठाकुर, मानवाधिकार संघ के नागेश्वर तिवारी, विनय कुमार गुप्ता, गुलशन, चन्दन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें