Chhapra: जिले में लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. पिछले छह महीनों में बनियापुर और गरखा थानाक्षेत्र में हुए लूट, डकैती की घटनाओं के बाद एसपी हरकिशोर राय ने कार्रवाई करते हुए बनियापुर और गरखा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बनियापुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, गरखा थानाध्यक्ष रमेश महतो को निलंबित किया गया है. साथ ही इन थानों में नए थानाध्यक्षों को पदस्थापित किया गया है.

नगर थाना में पदस्थापित मुन्ना कुमार को बनियापुर, पुलिस लाइन में पदस्थापित गौरीशंकर बैठा को गरखा और भगवान बाजार थाना में पदस्थापित संतोष रजक को जलालपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

आपको बता दें कि विगत छह महीनों में बनियापुर थाना क्षेत्र में लूट की छह वारदात हुई. जिसके जांच और रोकने में विफल रहने पर थानाध्यक्ष पर एसपी ने कार्रवाई की है. जबकि गरखा थाना क्षेत्र में 7 लूट और 2 डकैती की घटना से लोग भय के वातावरण में जी रहे थे. जिसको लेकर एसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर गौरीशंकर बैठा को कमान सौंपी है.

वही जलालपुर के थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह मोतिहारी व अमनौर के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोपालगंज जिले के लिए विरमित हुए है. अमनौर में फिलहाल किसी की पदस्थापना नही की गई है.

0Shares

Chhapra (Surabhit Dutt): महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर में प्रत्येक वर्ष मनोकामना नाथ मंदिर से निकाली जाने वाली शिव विवाह शोभा यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन समिति ने पिछले वर्षों की तुलना में और बेहतर व्यवस्था करने की बात कही है.

आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह मुन्नू ने बताया कि शिव विवाह शोभा यात्रा में इस वर्ष झांकी और और भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इस बार शोभा यात्रा में 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होंगे. साथ ही नव ग्रह, राहु केतु, यमराज, हनुमान जी अलग अलग रथ पर सवार रहेंगे. बारात में भूत पिशाच और राक्षस भी रहेंगे.

यहाँ देखे VIDEO 


उन्होंने बताया कि बरात में आधा दर्जन बैंड पार्टी, डीजे शामिल रहेगा. आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

यह है शोभा यात्रा का रूट

शिव विवाह शोभा यात्रा शहर के मनोकामना नाथ मंदिर से प्रारंभ होगी. यात्रा मालखाना चौक, मजहरुल हक चौक, रामराज्य चौक, थाना चौक, साहेबगंज होकर मौना होते हुए नगरपालिका चौक पहुंचेगी. जहां से बस स्टैंड होते हुए भगवान बाजार, गुदरी बाजार से बूटी मोड़ होकर धर्मनाथ मंदिर होते हुए पुनः मनोकामना नाथ मंदिर पर आकर समाप्त हो जाएगी.

कारीगर नारायण और भगवान तैयारी में जुटे 

प्रत्येक वर्ष निकलने वाले इस यात्रा की तैयारी में कारीगर और कलाकार जुटे हुए है. कारीगर भगवान जी और नारायण जी के निर्देशन में तैयारी चल रही है. देवताओं के लिए रथ के साथ साथ अन्य झांकियों का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए थर्मोकोल, पेपर, बांस आदि सामानों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े: महाशिवरात्रि पर रामजानकी मन्दिर से निकलेगी शोभा यात्रा, बाबा धर्मनाथ और केदारनाथ धाम की दिखेगी झलक

शहर में पिछले 15 वर्षों से निकलने वाले इस शिव विवाह शोभा यात्रा को लेकर लोगों में उत्सुकता होती है. लोग शोभा यात्रा का इंतज़ार करते है. शोभा यात्रा के दौरान भगवान शिव की तांडव नृत्य लोगों में आकर्षण का केंद्र होती है.

0Shares

Chhapra(Aman Kumar): शिवरात्रि के अवसर पर भव्य और आकर्षक शोभा यात्रा निकाली जाएगी. शिवरात्रि के दिन शहर में निकलने वाले शिव विवाह शोभा यात्रा को लेकर विशेष तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.

शहर के रामजानकी मन्दिर से निकलने वाले शोभा यात्रा की तैयारी में कलाकार, मूर्तिकार दिन रात जुटे हुए हैं. हर साल निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में इस बार शामिल होने वाली झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी.

धर्मनाथ धनी मन्दिर को दर्शाया गया

इन झांकियों में शहर के प्रसिद्ध बाबा धर्मनाथ धनी मन्दिर को विशेष रूप से दर्शाया गया है. वहीं दूसरी झांकी में केदार नाथ मंदिर को दर्शाया गया है. इसके साथ ही कई अन्य झाकियां भी शामिल रहेंगी जो देखने लायक होंगी.

आयोजन समिति के अध्यक्ष वशिष्ठ तिवारी ने बताया कि इस बार की शोभा यात्रा पिछली बार की तुलना में बिल्कुल अलग होगी. बारात में ले जाने के लिए देवी देवताओं के साथ-साथ राक्षसों की मूर्ति को भी तैयार किया जा रहा है. साथ ही इनके लिए रथ का भी निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही राक्षसों की टोली को भी शामिल किया जायेगा. इसकी शोभा और बढाने के लिए बैंड-बाजा, हाथी-घोड़े आदि सम्मिलित रहेंगे.

कार्यक्रम संयोजक गणेश चौधरी ने बताया कि यह शोभा यात्रा हमारी संस्कृति को दर्शाता है. ये जो शिव बारात इस बार निकलेगी ऐसी भव्य शोभा यात्रा किसी ने नहीं देखी होगी. इस बारात हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे.

वहीं दूसरी ओर मनोकामनानाथ मन्दिर से निकलने वाले शोभा यात्रा की भी तैयारियां कई दिनों से जारी हैं. इसमें भी अलग अलग झांकियों का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें भगवान शिव के द्वादस शिवलिंगों के साथ-साथ अन्य देवताओं व उनकी सवारी की झलकियाँ पेश की जायेंगी.
साथ ही साथ झांकियों के लिए बनारस से कई कलाकार बुलाए गये हैं. जो देवी देवताओं के रूप में इन झांकियों में शामिल होंगे.

0Shares

Chhapra: सोचिये! वह मंजर कैसा होगा जब एक जिंदा इंसान को दो मुदों के साथ रात गुजारनी पड़े. जी हाँ, यह मामला है छपरा सदर अस्पताल का जहाँ कर्मियों की लापरवाही से एक मरीज को रात भर दो मुर्दों के साथ गुजारनी पड़ी.

सदर अस्पताल में यह बड़ी लापरवाही प्रकाश में आई है. अस्पताल के कर्मियों की लापरवाही के कारण एक जिंदा मरीज को दो मुर्दों के साथ बंद कमरे में रात गुजारनी पड़ी. यह मरीज लावारिस हालत में भर्ती कराया गया था. जिसे अस्पताल कर्मियों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था. इस बीच बीती रात सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर के बैंक कर्मी की मौत हो गई. जिनके शव को लाकर उसी कमरे में रख दिया गया जिस कमरे में वह लावारिस मरीज सोया हुआ था.

शव के दुर्गंध और लावारिस मरीज के शौच से फैली गंदगी के बीच मरीज रात भर उसी वार्ड में सोया रहा जिस वार्ड में दो लाशें भी रखी हुई थी. रविवार सुबह जब मामले की जानकारी मीडिया कर्मियों को हुई तो डॉक्टरों को जानकारी दी गई. जिसके बाद ऑन ड्यूटी डॉ सुभाष तिवारी ने अस्पताल कर्मियों को मरीज को अलग वार्ड में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. हालांकि उन्होंने माना की ऐसा नहीं होना चाहिए था.

 

छपरा सदर अस्पताल में कर्मियों की लापरवाही का यह कोई पहला वाक्या नहीं था. इससे पूर्व भी अस्पताल कर्मियों की लापरवाही सामने आती रही है. इसके पूर्व भी सदर अस्पताल में भर्ती घायल मरीज के सिर के नीचे डिब्बा लगाकर खून रोकने की कोशिश की तस्वीर मीडिया ने दिखाई थी. जिस पर काफी हंगामा हुआ था और स्वास्थ्य मंत्री खुद भी सदर अस्पताल पहुंचे थे.

सदर अस्पताल की यह हालात तब है जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सारण जिले के प्रभारी मंत्री भी है. बावजूद इसके सदर अस्पताल की हालत में सुधार दिखाई नहीं पड़ती

0Shares

Chhapra: शहर के गुदरी राय चौक स्थित होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया.

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सदर एसडीओ चेतनारायण राय, एडीएम अरुण कुमार, जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो बबन सिंह, एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण सिंह, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम से संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की.


इस अवसर पर प्राचार्य डॉ श्रीप्रकाश शर्मा ने स्वागत भाषण दिया. वही निर्देशक सत्येन्द्र कुमार शर्मा बर्मन ने आगत अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया. समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जिसने सभी का मन मोह लिया.

इस अवसर पर रामदयाल शर्मा, आशुतोष नाथ, दिलीप कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने “प्लास्टिक हटाओ स्वच्छता अपनाओ” के तहत रविवार को शहर में बाईक रैली निकाली. बाईक रैली को सदर एसडीओ चेतनारयण राय ने शिशु पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शिशु पार्क से रवाना होकर थाना चौक, मौना चौक, गांधी चौक से होकर पुनः थाना चौक पहुँच  समाप्त हुई.

इस दौरान सदर एसडीओ चेतनारायण राय ने कहा कि प्लास्टिक बैन पर जो प्रयास रोट्रेक्ट सारणसिटी ने किया है वो वास्तव में काबिले तारीफ है. वहीं प्रेसिडेंट सुधांशु कुमार कश्यप तथा सचिव टुन्ना सिंह ने बताया कि प्लास्टिक का प्रयोग अगर हम बंद कर दे तो स्वच्छता हर जगह हो  जाएगी.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष मदन प्रसाद, सुरेंद्र गुप्ता,राजेश फैशन, अजय कुमार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध शराब के साथ बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस ने छापेमारी में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 7 बाइक और 355 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किए है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस ने डोरीगंज थानांतर्गत छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. इस मामले में 16 लोगों को डोरीगंज, रिवीलगंज और नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इसको लेकर एसआईटी का गठन किया गया था. जिसे सफलता मिली है. इस छापेमारी में बाइक चोर गिरोह के सरगना को भी पकड़ा गया है. उसकी निशानदेही पर अलग अलग लोगों के पास से 7 बाइकों को बरामद किया गया है. साथ ही इनमें से कुछ के पास से अवैध महुआ शराब भी बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार को जेल भेज जा रहा है. एसआईटी की टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड के दन्दासपुर पंचायत के मुखिया पंकज तिवारी के बडे भाई निशिकान्त तिवारी ने जनता बाजार थाना के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पुलिस पदाधिकारी रामाशीष प्रसाद तथा दस सिपाहियों के विरुद्ध सी.जे.एम., छपरा के न्यायालय में एक मुकदमा दायर किया है.

जिसमें आरोप है कि पुलिस पदाधिकारी रामाशीष प्रसाद द्वारा किसी न्यायालय के वारन्ट के विरुद्ध मुखिया पंकज तिवारी को जनता बाजार से गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा उन्हें छोड़ देने के लिये तीस हजार रुपये की माँग की गई. मुखिया तिवारी ने थाना से ही जहाँ-तहाँ फोन करके थाने में तीस हजार रुपये मँगवाया तथा थानाध्यक्ष के समक्ष ही तीस हजार रुपये पुलिस पदाधिकारी रामाशीष प्रसाद को दिया तथा छुटकर अपने घर गया.

उसके बाबजूद पुलिस पदाधिकारी रामाशीष प्रसाद ने तीन-चार गाडी पुलिसकर्मियों के साथ मुखिया तिवारी के घर में घुसकर बेदंगली किया, जान से मार देने की धमकी दिया तथा वादी तिवारी के पत्नी के गले से सोने का चैन छीनकर चलते बना. वादी तिवारी ने जनता बाजार की इन पुलिस पदाधिकारियों से जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगाया है.

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने केन्द्रीय जल संसाधन, गंगा विकास, संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से उनके कार्यालय में मिलकर छपरा के विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में इंगित विभिन्न मुद्दों पर काफी देर तक विधायक और माननीय मंत्री के बीच वार्ता हुई. इस दौरान शहर के नदियो में कचरा प्रबंधन पर भी विधायक ने मंत्री से तेजी लाने का अनुरोध किया. जिसपर माननीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि छपरा को बहुत जल्दी ही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेंगा. इस पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने केन्द्रीय मंत्री को साधुवाद दिया.

0Shares

Chhapra: बनियापुर थाना अंतर्गत ग्राम पिरौटा से संदिग्ध हालात में किसी के आने के इंतेज़ार में बैठा अन्तर्राजिय शूटर राजू पटेल उर्फ राजू सिंह को बनियापुर थानाध्यक्ष और गौरा ओपी के सहयोग से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शूटर साकिन कछूरामपुर टिटही थाना दुबहर, जिला बलिया (यूपी) का रहने वाला है.

शनिवार को प्रेस वार्ता कर पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि बर्तन व्यवसायी हत्या कांड के शूटर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ दो मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी कई संगीन अपराधों में वांछित रहा है.

उन्होंने बताया कि पहले से सारण जिले में इस अपराधी के विरुद्ध कई मामले दर्ज है. जिसमे मढ़ौरा में उत्तर प्रदेश के चुनाव पर्यवेक्षक पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमे चालक की मृत्यु हुई थी, छपरा नगर थाना में बर्तन व्यवसायी की हत्या मामला एवं पंजाब के जालंधर में 10 किलो सोना लूट कांड में संलिप्त है.

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं वरीय पदाधिकारी को अनुशंसा भेजी जाएगी.

0Shares

Chhapra: छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है. जिसके बाद छात्र संगठनों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. हालांकि अभी प्रत्याशियों ने नामांकन नही किया है. इसके पूर्व ही छात्र संगठन चुनाव के प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है.

कॉलेजों में चुनाव प्रचार के लिए छात्रों से संपर्क हो ना हो सोशल मीडिया पर छात्रों का खूब साथ भी मिल रहा है. इतना ही नही छात्र संगठन सोशल मीडिया पर ही एक दूसरे संगठनों पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे है.

महाविद्यालयों में छात्रों के नियमित ना पहुंचने और इंटर की परीक्षा आदि कारणों से छात्र संगठन चुनाव के लिए संपर्क नही कर पा रहे है. जिसके बाद सोशल मीडिया का सहारा लेकर प्रचार किया जा रहा है. इस तरह हाईटेक प्रचार मतदाताओं तक कितना पहुँच रहा है और इससे प्रत्याशियों को कितना लाभ मिलता है यह तो आने वाला समय बतायेगा. फिलहाल सोशल मीडिया प्रचार का एक बेहतर प्लेटफॉर्म बनी हुई है.

0Shares

Chhapra: बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता से मारपीट मामले के बाद बजरंग दल कार्यकर्त्ता आक्रोशित है. कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर के नगरपालिका चौक पर अमनौर से भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा का पुतला फूंक कर विरोध जताया.

इस दौरान विहिप के जिला मंत्री धनंजय कुमार ने बताया कि प्रांतीय संयोजक पर हुए हमले को लेकर कार्यकर्त्ता आक्रोशित है. जल्द से जल्द विधायक को पार्टी से निष्कासित और आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो प्रदेश भर में आन्दोलन किया जायेगा. उन्होंने भाजपा के नेताओं से इस मामले में अपील करते हुए विधायक को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की.

बजरंग दल के प्रान्त संयोजक और भाजपा विधायक समर्थकों के बीच हुई झड़प

बता दें कि बुधवार की देर संध्या सदर अस्पताल में विधायक समर्थकों ने बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता के साथ मारपीट की गयी थी. जिसके बाद दोनों पक्षों के द्वारा भगवान बाजार थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी है.

0Shares