Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रांगण में संत गुरु रविदास की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो• डॉ• हरिकेश सिंह ने की. अपने संबोधन में कुलपति ने संत गुरु रविदास को अपने कर्म को अवस्था में रखकर उस पर विश्वास जताते हुए और समाज के सुधार के लिए अथक प्रयास प्रयत्न करने वाला विश्व का सबसे बड़ा महान संत बताया.

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ• उमा शंकर यादव, रजिस्ट्रार डॉ• सैयद रजा, सीसीडीसी डॉ राकेश प्रसाद, रासेयो समन्वयक प्रो• हरीश चंद्र प्रसाद, प्राध्यापक धनंजय कुमार, जगलाल चौधरी कॉलेज के प्राचार्य डॉ• रामानंद राम एवं एनएसएस स्वयंसेवकों मे आलोक गुप्ता, रंजीत कुमार राम, मदन कुमार राम, ममता कुमारी, विकास कुमार, अनिमेष कुमार एवं दो शोध छात्र भी उपस्थित थे.

सभी वक्ताओं ने संत गुरु रविदास के संत परंपरा के गुण के बारे मे अपने अपने विचार रखे.

0Shares

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में छोटा तेलपा स्थित आई डिस्कवरी किड्स कॉलेज में दिनांक 4 फरवरी (रविवार) को छपरा जिला अंडर-7 एवं 9 शतरंज प्रतियोगिता आयोजित होगी.

अंडर-7 में 1 जनवरी 2011 या उसके बाद जन्मे तथा अंडर -9 में 1 जनवरी 2009 या उसके बाद जन्मे बालक एवं बालिका भाग ले सकेंगे. बालक एवं बालिकाओं का वर्ग अलग -अलग होगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु एक आयोजन समिति बनाई गई. जिसमें शाहिद जमाल को आयोजन अध्यक्ष एवं सौरव भारती को संयोजक बनाया गया है.

संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि इस प्रतियोगिता से प्रत्येक वर्ग में चयनित प्रथम दो खिलाड़ी अर्थात कुल 8 खिलाड़ी राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. संयुक्त जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने बताया कि भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के पास आयु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता एक दिवसीय होगी जिसका उद्घाटन प्रातः 9:00 बजे तथा समापन सह पुरस्कार वितरण शाम 4:00 बजे होगा.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस के रूप में आयोजित हुई. इस अवसर पर गांधी चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.


इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे. इसके पश्चात् समाहरणालय परिसर में बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की गयी और दो मिनट के लिए मौन धारण किया गया.

इसके बाद समाहरणालय सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन होगा. संगोष्ठी के लिए “गांधी और ग्राम समृद्वि“ विषय का चयन किया गया हैं.

0Shares

Chhapra: केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत शहर के लगभग 16484 घरों को जल्द ही वाटर सप्लाई मिलनी शुरू हो जाएगी. जलापूर्ति विभाग द्वारा छपरा में 153 किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जिसमें 73 किलोमीटर पाइप बिछाने का कार्य पूरा हो गया है. इसके साथ ही  चार-चार पानी की टंकी का निर्माण भी कराया जा रहा है. जो शहर के श्याम चक, गंडक कॉलोनी, पुलिस लाइन व रौज़ा में बनाए जा रहे हैं.  

इसके तहत प्रथम पेज में यह कार्य जारी हैं. कार्य को पूरा करने के लिए  लिए शहर को 9 जोन  में बांटा गया है और 18 वार्डों को चिन्हित किया गया है. हालांकि लगभग 6495 घरों में पहले से पानी का कनेक्शन उपलब्ध है. नगर मिशन प्रबंधक हारी आरिफ हुसैन ने बताया कि शहर में 32585 घरों का सर्वे किया गया था.  निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शहर में लगभग 16 हज़ार484 घरों को वाटर सप्लाई कनेक्शन दिया जाएगा.

क्या है अमृत योजना
केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस योजना में वैसे शहरों को चुना गया है जिन्हें स्मार्ट सिटी में चयनित नही किया है. छपरा को अमृत योजना के लिए चयनित किया गया है.

नगर मिशन प्रबंधक आरिफ हुसैन ने बताया कि इस योजना के जरिए शहर में पार्क, हर घर नल जल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी बुनियादि सुविधाओं पर कार्य किया जाएगा.

शहर के जिला स्कूल में पार्क निर्माण का कार्य भी शुरु हो गया है. पानी की सप्लाई के लिए भी कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्य नही शुरु किया गया है.

0Shares

Chhapra: मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए.  

विडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2018 को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु, अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आनंद किशोर के द्वारा निर्देश दिया गया है, उसे हर हाल में लागू किया जायेगा तथा परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करायी जायेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल आदि की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने पुलिस अधीक्षक सारण को होमगार्ड की भी प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया है. 

एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी 

उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को स्पष्ट निदेश दिया कि हर हाल में एक बेंच पर दो छात्र ही परीक्षा देंगे. जरूरत पड़ने पर परीक्षा केन्द्र के अंदर टेन्ट लगाकर परीक्षा करायी जायेगी. लेकिन इसमें इस बात का पूरा ध्यान रखना है कि परीक्षार्थी को किसी प्रकार की कमी न महसूस हो. जिलाधिकारी ने बताया कि उतर पुस्तिकाओं की बार-कोडिंग करायी जायेगी. सभी केन्द्राधीक्षकों को 31 जनवरी तक अपना-अपना ई-मेल आईडी आयोग को भेजने एवं 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच सभी वीक्षकों का प्रशिक्षण कार्य हर हाल मे पूरा करने का निदेश प्राप्त हुआ है. 

सभी केन्द्रों पर होगी वीडियोग्राफी 

सभी परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पांच सौ से ज्यादा परीक्षार्थी होने की स्थिति में दो विडियोग्राफर रखा जायेगा. परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा. परीक्षा केन्द्र में छात्रों के साथ-साथ वीक्षकों पर भी नजर रखी जायेगी. किसी भी तरह का इलेक्ट्राॅनिक यंत्र परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाने की पूर्ण मनाही रहेगी. 

महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी

उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्रों पर महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. परीक्षार्थी वाइटनर का प्रयोग नहीं करेंगे. वाईटर का प्रयोग करने की स्थिति में परीक्षाफल लंबित हो जायेगा. सभी प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को प्रश्न पुस्तिका का प्रशिक्षण देना सुनिश्चित कर लेंगे.

वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, अपर समाहर्ता अरूण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की घोषणा सोमवार को हो गयी. जिसके साथ ही छात्र संघ चुनाव को लेकर विगत दिनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लग गया.

कुलपति की अध्यक्षता में छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी प्राचार्य, संकाय अध्यक्ष व विभागाध्यक्षों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें राजभवन के निर्देशानुसार चुनाव की तिथि की घोषणा देर शाम को हुई.

‌कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 7 फरवरी को मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्तियों को प्राप्त किया जाएगा साथ ही निस्तारण किया जायेगा. जिसके बाद 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

11 फरवरी को नामांकन व 12 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच तथा 14 फरवरी को नामांकन से नाम वापसी एवम वैध उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. मतदान 19 फरवरी को सभी महाविद्यालयों एवम संकायों में कराए जाएंगे. मतगणना एवं परिणामों की घोषणा 20 फरवरी को की जाएगी.

 CT Exclusive:  छात्र संघ चुनाव पर क्या कहा कुलपति ने, यहाँ देखे 


छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के कई छात्र संगठनों के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगातार दबाब बनाया जा रहा था. छात्र संगठन राजभवन के निदेशों के अनुसार चुनाव की तिथि की घोषणा करने की मांग कर रहे थे. तिथि की घोषणा के साथ ही सभी छात्र संगठन चुनाव की तैयारियों में जुट गए है.

0Shares

Chhapra: रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सोमवार को आरपीएफ ने मॉक ड्रिल किया. इस इस संबंध में छपरा जंक्शन आरपीएफ इंचार्ज शाहनवाज़ हुसैन ने बताया कि सुबह करीब 11:35 बजे प्लेटफॉर्म नम्बर एक के यूटीएस हॉल में बम फटने की सूचना पर तत्काल स्टेशन अधीक्षक छपरा को सूचित करते हुए मौके पर पहुँच कार्रवाई की गई.

इस दौरान हूटर बजते ही सभी कर्मी सतर्क हुए और घटना से निपटने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. मॉक ड्रिल में आपात स्थिति में जिस प्रकार घायलों का इलाज होता है उसी प्रकार एक घायल यात्री को प्राथमिक उपचार दिया गया. यात्रियों को घटना स्थल से दूर सुरक्षित हटाया गया.

मौके पर आपीएफ, जीआरपी स्टाफ स्टेशन, अधीक्षक छपरा SIB सुरेंद्र मोहन पांडेय, CIB छपरा के निरीक्षक एमके सिंह, रेल विभाग के अन्य विभागाध्यक्ष और कर्मचारी मौजूद थे. हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सघन जाँच किया गया.

0Shares

Chhapra: शहर को स्वच्छ रखने और स्वच्छ शहरों के श्रेणी में शुमार कराने के उद्देश्य से इन दिनों स्वच्छता सर्वे की जा रही है. स्वच्छता सर्वे के माध्यम से शहर को सफाई के अनुसार रैंकिंग मिलेगी. शहर के तमाम चौक चौराहों पर इसे लेकर होर्डिंग्स के माध्यम से लोगों से आग्रह किया जा रहा है की वे अपने शहर को रैंकिंग देकर आगे रखने में भूमिका निभाए. इसके लिए सभी से एक ऐप डाउनलोड कर उस पर वोटिंग करने का अनुरोध किया गया है. इस ऐप के माध्यम से लोग गन्दगी की शिकायत भी कर सकते है.

इन सब के बीच शहर के कई ऐसे सड़क गली मोहल्ले है जहाँ स्वच्छता नाम की कोई चीज दिखती ही नहीं है. ऐसे में लोग अपने शहर को स्वच्छता के पायदान में आगे रखने की पहल में सहयोग करने से कतरा रहे है. लोगों का कहना है कि शहर में सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है. मुख्य सड़क पर जलजमाव हो या कचड़ा प्रबंधन नगर निगम अपने दायित्वों के प्रति सजग नहीं दिख रहा है.

ऐसे में स्वच्छता के रैंकिंग में बेहतर स्थान पाना नामुमकिन सा प्रतीत होता है. ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि कैसे मिलेगी स्वच्छ शहर की बेहतर रैंकिंग.

आपको बता दें कि पिछली बार स्वच्छता रैंकिंग में छपरा का स्थान 422वां था. 

स्वच्छ सर्वेक्षण: बिहारशरीफ सूबे का सबसे साफ़ शहर, पटना 262वें और छपरा 422वें स्थान पर

0Shares

Chhapra: अभाविप कार्यकर्ताओं ने रविवार कि संध्या शहर में मशाल जुलूस निकाला. अभाविप के विवि प्रमुख आशुतोष कुमार ने कहा कि फैक्स के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री को भी जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, गिरते शैक्षणिक व्यवस्था, नियमित सत्र न होने जैसे विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी तथा छात्र हित मे तत्काल प्रभाव से समस्याओं के समाधान करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि 29 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार परीक्षाओं को लेकर केवल आश्वासन देता रहता है, परंतु परीक्षा कराने का नाम पर मौन धारण कर लेता है. विद्यार्थी परिषद लगातार ज्ञापन, प्रदर्शन, धरना, विवि घेराव के माध्यम से छात्रों के समस्याओं से विवि प्रशासन को अवगत कराता रहा है, लेकिन कुलपति महोदय किसी ना किसी बहाने से हमेशा छात्र हितों को नजरअंदाज कर रहे हैं. राज्यपाल द्वारा 28 फरवरी तक छात्रसंघ चुनाव कराने की घोषणा करने के निर्देश के बावजूद भी छात्रों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है.

इस मौके पर मुख्य रूप से अभाविप के विभाग प्रमुख अखिलेश माँझी, विभाग संयोजक आकाश कुमार, जिला संयोजक रवि पाण्डेय, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, आकाश कुमार, अपूर्व भारद्वाज, अमन राज, रत्नेश कुमार, प्रह्लाद कुमार, छोटू पाण्डेय आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: प्राथमिक शिक्षक संघ छपरा सदर के तत्वधान में राजेंद्र स्टेडियम छपरा में एक दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दौड़ प्रतियोगिता 10 किलोमीटर एवं 400 मीटर का बालक सीनियर एवं 3 किलोमीटर बालिका सीनियर का आयोजन किया गया. इस दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण एवं प्राथमिक शिक्षक संघ छपरा सदर के सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया.

प्रतियोगिता में सारण जिला सैकड़ों खेल प्रेमियों ने और खिलाड़ियों ने भाग लिया. 10 किलोमीटर बालक दौर में प्रथम स्थान रितेश कुमार सिंह दूसरा स्थान राहुल कुमार तीसरा गुड्डू कुमार चौथा अमरदीप कुमार पांचवा पप्पू कुमार सिंह को मिला. 3 किलोमीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान अंजली कुमारी, दूसरा स्थान अदिति कुमारी, तीसरा स्थान खुशबू कुमारी को मिला. 400 मीटर बालक दौड़ मैं प्रथम स्थान रितेश सिंह, दूसरा रोहित कुमार दास, तीसरा रवि कुमार को मिला. सभी विजेताओं को ट्रैक सूट, घडी एवं मेडल देकर प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने सम्मानित किया.

इस आयोजन में मुख्य रूप से ओम प्रकाश पुतुल श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, शिक्षक अजीत सिंह, विनोद तिवारी, उपेंद्र सिंह, आनंद श्रीवास्तव, खेल प्रशिक्षक निर्मल ठाकुर, गजेंद्र सिंह ,रमेश सिंह, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छात्रों के हितों के लिए लगातार प्रयासरत छात्र संगठन अपने अपने स्तर से विभिन्न माधयमों से अपनी आवाज़ बुलंद करते है. इस बार सारण प्रमंडल के सभी प्रमुख छात्र संगठनों को छपरा टुडे डॉट कॉम ने एक मंच पर लाने का प्रयास किया. हमारे इस प्रयास में छात्र संगठनों ने अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करा कर हमारा साथ दिया.

छपरा टुडे डॉट कॉम ने इन छात्र संगठनों के नेताओं से कई सवाल किये. उनकी परेशानियों को भी जाना. विश्वविद्यालय के रवैये को उनकी नजर से समझा और अपने पाठकों/दर्शकों तक पहुँचाया. इस कार्यक्रम में दौरान सभी छात्र संगठन के छात्र नेताओं ने खुलकर अपने विचार रखे और छपरा टुडे डॉट कॉम के इस प्रयास की सराहना भी की.

यहाँ देखिये पूरा कार्यक्रम

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने आज निराश्रितों, वृद्धजनों, विकलांगों, विधवाओं एवं भिक्षुकों को ठंड से राहत देने हेतु कम्बल का वितरण किया.

राजेन्द्र स्टेडियम में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अन्तर्गत बुनियाद केन्द्र के बैनर तले कम्बल वितरण के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुल 60 कम्बलों का वितरण किया गया.  इस कार्यक्रम में प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा सह डीसीएलआर सदर संजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला प्रबंधक (बुनियाद केन्द्र) सोहा कुमारी सहित सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

0Shares