Chhapra: रंग-गुलाल और पारंपरिक गीत आपसी सौहार्द के त्योहार होली के करीब आने का अहसास कराते है. होली के खुमार में सभी झुमने को मजबूर हो जाते है.

बात जब होली के पारंपरिक गीतों की होती है तो यह सभी को अपने गाँव घर की याद कराती है. होली के पूर्व संध्या पर आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने होली के पारम्परिक गीतों को आपतक पहुँचाने का एक प्रयास किया है.

हमारे इस प्रयास में लोक कलाकारों का भरपूर साथ मिला है. इस प्रस्तुति में लोक गायक कृष्णकांत सौरभ उर्फ मुखिया जी, रवि निगम, कलश नारायण, सृष्टि पाण्डेय आदि शामिल हुए और अपनी शानदार प्रस्तुति दी.

आप सभी जो होली पर अपने घर आ रहे है या किन्ही कारणों से नहीं पहुँच पा रहे है, सभी को छपरा टुडे डॉट कॉम पहुंचाएगा आपके शहर से होली के हर रंग.

होली के दिन दिनभर हम पहुंचाएंगे आपके शहर से होली के रंग. बने रहे छपरा टुडे डॉट कॉम के संग. 

 
यहाँ देखे वीडियो LIVE

0Shares

Chhapra: रंगों के त्यौहार होली को अपने परिवार के साथ मानाने के लिए परदेशी घर पहुँच रहे है. ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेने भी चलाई है. छपरा जंक्शन पर विगत दिनों से काफी भीड़ देखी जा रही है. भीड़ में सफ़र करने के बाद भी घर पहुँचने पर परदेशियों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ देखि जा सकती है.

दिल्ली से अपने घर छपरा पहुंचे विशाल कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि सफ़र में मुश्किल तो हुई लेकिन घर पहुँचने पर ज्यादा खुश हूँ. परिवार के साथ होली मानाने में कुछ और ही मज़ा है. उन्होंने त्योहारों के समय सफ़र करने वाले यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रेन में सफ़र करने वाले सभी यात्रियों को अपने परिवार के सदस्य जैसा समझे. जिनका टिकट कन्फर्म नही हुआ है उन्हें भी बैठने दें. देख कर दुःख होता है कि जगह रहते हुए लोग रिजर्वेशन का बहाना करते है और बैठने की जगह नही देते.

हालाँकि एक ओर जहाँ प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों में जहाँ सीट का आभाव है और स्पेशल ट्रेनों का हाल इनसे जुदा नही है.

0Shares

छपरा: छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने मंगलवार को वार्ड नंबर 45 में कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 9 लाभुकों को तीन तीन हजार की अनुदान राशि प्रदान की.

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के किसी भी उम्र के सदस्य की मृत्यु की स्थिति में अंत्येष्टि क्रिया के लिए आश्रित या निकटस्थ संबंधी को अनुदान राशि का भुगतान किया जाता है. शहरी क्षेत्रों के लोगों को इस अनुदान के लिए आवेदन वार्ड कमिश्नर को देना होता है. जिसे वार्ड कमिश्नर द्वारा स्वीकृत किया जाता है. इस दौरान प्रिया सिंह ने योगेन्द्र राय, जितेन्द्र राय, मनु सिंह समेत 9 लोगों के बीच अनुदान राशि वितरित किया.

उज्ज्वला योजना के तहत बांटे मुफ्त गैस कनेक्शन 

साथ ही साथ इसी वार्ड में उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत16 बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन भी प्रदान किया. जिसमें गैस कनेक्शन, चुल्हा, रेगुलेटर प्रसादं किया गया. लाभार्थियों में सुनीता देवी, मिन्नी देवी, जानकी देवी, फूलकुमारी, फुलझरी देवी, झुन्नी देवी, तारा देवी, प्रभावती देवी समेत 16 महिलाओं के बीच मुफ्त में गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. इस दौरान मेयर पति मिंटू सिंह भी उपस्थित रहे.

 

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एसडीएस कॉलेज के समीप मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा की पहली पाली समाप्त होने के बाद केंद्र से बाहर निकले एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गयी. जिसके बाद परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थी जैसे ही बाहर निकला उस पर कुछ परीक्षार्थियों ने हमला कर दिया और चाकू मार दी. गंभीर रूप से घायल छात्र को आसपास के लोगों की सहायता से अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


मृतक सुशांत सिंह जलालपुर हाई स्कूल का छात्र था. वह जलालपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी तपेश्वर सिंह का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत परीक्षा केंद्र के समीप चाकू लगने के बाद ज्यादा खून का रिसाव होने से हो गयी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने विभिन्न थानों की पुलिस को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सदर अस्पताल भेजा साथ ही एसडीओ सदर  चेतनारायण राय, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी पूरी जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  

अस्पताल में तैनात रही पुलिस
हत्या की घटना के बाद सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय के निर्देश पर अस्पताल परिसर में ऐतियातन विभिन्न थानों की पुलिस की पुलिस को तैनात कर दिया गया. विधि व्यवस्था के मद्देनजर एसडीओ सदर चेतनारायण राय, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

इकलौते बेटे को खोने से बेसुध हुए माता-पिता

इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते-बिलखते छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में अपने इकलौते पुत्र के शव को देख माँ और पिता बार बार बेसुध हो जा रहे थे.

क्या कहते है एसपी

इस घटना को लेकर एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि दोनों लड़कों के बीच पूर्व में हुए विवाद के बाद हत्या हुई है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

0Shares

Chhapra:रंग-अबीर और पुए-पकवान के आनंद से भरपूर, सभी भेदभाव मिटा कर उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाने वाला त्यौहार है ‘होली’. शहर हो या गाँव हर तरफ होली का जश्न मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. अमीर हो या गरीब हर कोई इस खास त्यौहार को अपने-अपने अंदाज में मनाने के लिए उत्सुक है.

बाजार में अबीर, रंग, पिचकारी, खाने-पीने की सामग्री, कपड़े तथा होली से जुड़ी आवश्यक सामानों की खरीददारी जोर-शोर से हो रही है. किराना दूकान, कपड़े की दूकान और रंग-पिचकारी की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है.

हर्बल अबीर और रंगों का है डिमांड
इस होली पर कई प्रकार के रंग और अबीर मार्केट में बेचे जा रहे है. 50 रूपए से लेकर 250 रूपए तक के ब्राण्डेड अबीर मार्केट में उपलब्ध है. चेहरे और त्वचा पर कोई नुकसान न हो इस कारण ज्यादातर लोग हर्बल अबीर और रंग खरीद रहे हैं.

जश्न की तैयारी में हैं युवक
शहर के कई युवक टोली बनाकर होली के दिन मौज-मस्ती की तैयारी कर रहे हैं. जोगीरा सारारारारर और होली है जैसे धुन अभी से ही कई जगह सुनने को मिल रहे है. होली के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए युवाओं में काफी उमंग देखने को मिल रहा है.

पुलिस प्रशासन भी है अलर्ट
होली के खरीददारी को लेकर बाजारों में बढ़ती भीड़ के दौरान शरारती तत्वों और उच्चकों पर पुलिस की कड़ी नजर है. प्रशासन ने बाजार और भीड़-भार वाले इलाकों में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

0Shares

Chhapra: सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक हरेंद्र सिंह को ईरान के बॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी के द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई. उन्हें यह उपाधि नई दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेंटर में आयोजित एक समारोह में ईरान के राजदूत ने प्रदान की.

सोमवार को विद्यालय में उनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के छात्रों और गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए उन्होंने डॉक्टरेट की उपाधि को विद्यालय परिवार को समर्पित करते हुए इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बच्चों से भविष्य में बेहतर पढ़ाई करते हुए डिग्री हासिल करने की बात कही.

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय मैनेजर विकास कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के जन्नत पैलेस में श्री राम नवमी शोभा यात्रा समिति द्वारा भव्य रूप से होली मिलना समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मलित हुए. समारोह का शुभारम्भ बाबा धर्मनाथ धनी मन्दिर के महंत विन्देश्वरी पर्वत ने द्वीप जलाकर किया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने  25 मार्च को रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलुस को लेकर चर्चा की. साथ ही साथ सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाईयाँ भी दी. जिसके बाद होली गीतों से माहौल और खुशनुमा हो गया. इस दौरान रामनवमी शोभा यात्रा समिति के  कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra( Surabhit Dutt): जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पहली बार हुए छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने सभी पैनल पर जीत दर्ज की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी ने पांचों पैनलों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर अपना कब्ज़ा जमाया. अध्यक्ष पद पर रजनीकांत सिंह, उपाध्यक्ष पद पर विनय प्रकाश, महासचिव पद पर रंजीत कुमार, संयुक्त सचिव पद पर शशि कुमार पांडेय तथा साहिल राज ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है.

परिषद् की जीत में उन लाखों कार्यकर्ताओं का हाथ है जिन्होंने लगातार इसे आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया. यूँ कहे की इसे सींचा है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपने अनुशासन और ज्ञान, शील एकता की विशेषता के कारण छात्रों में लोकप्रिय है. कार्यकर्ताओं में समर्पण के भाव ने इस संगठन को छात्र हितों के लिए लड़ने वाला संगठन बनाया है. स्थापना काल से विद्यार्थी परिषद् ने अपनी पहचान बनायीं है.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के स्थापना के बाद पहली बार हुए छात्र संघ चुनाव में मिली जीत के बाद हम ने परिषद् ने पूर्व कार्यकर्ताओं से बातचीत की और जानने का प्रयास किया की इस जीत के क्या मायने है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व कार्यकर्त्ता रहे कई लोगों से छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने बातचीत की.

राजेंद्र कॉलेज के अंग्रेजी के अवकाश प्राप्त उपाचार्य प्रो. कुमार वीरेश्वर सिन्हा
ने बताया कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की अभूतपूर्व जीत से अत्यन्त प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं. यह प्रसन्नता उसी प्रसन्नता जैसी स्वाभाविक है जो किसी पेंड में फल लगते देख उन सबों को होती है जिन्होंने कभी न कभी उस पेंड को सींचा था. अभाविप से मैं अपने विद्यार्थी जीवन से ही जुड़ा रहा हूं, पहले कार्यकर्ता के रूप में और बाद में तथा आजतक भावनात्मक रूप से. छात्र जीवन के बाद इमर्जेंसी और जय प्रकाश आंदोलन के दौरान मैं शिक्षक कार्यकर्ता के रूप में मोतिहारी का उपाध्यक्ष रहा और फिर पिछली सदी के अस्सी के दशक में लगातार कइ वरसों तक छपरा का अध्यक्ष भी रहा. जिस दौर में मैं छपरा का अध्यक्ष बनाया गया था जातीय वैमनस्य अपने चरम पर हो आया था. लेकिन परिषद् के समर्पित कार्यकर्ता हर बाया को पग पग झेल कर भी परिषद् की एकता को बनाए रखने में कामयाब रहे और ज्ञान, शील और एकता की अलख जगाते रहे और परिषद् की लोकप्रियता दिनानुदिन बढ़ती रही और आज यह आलम है कि अभाविप ने छात्र संघ के पांचों महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल कर ली है. इस जीत के लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. बस थको नहीं, रुको नहीं, चलते चलो उस मंजिल को जिसके आगे कोइ रास्ता ही नहीं. वंदे मातरम्.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व कार्यकर्ता व दैनिक राष्ट्रीय सहारा के सारण ब्यूरो प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छात्र हित की दृष्टिकोण से एक अनुशासित एवं सशक्त छात्र संगठन के रूप में कार्यरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रों की समस्याओं के समाधान कराने में प्रयत्नशील रहता है. यह जीत इसी का प्रतिफल है. स्थापना के बाद पहली बार हुए छात्र संघ के चुनाव में सभी पांचों पदो पर कब्ज़ा जमा कर यह स्पष्ट रूप में साबित कर दिया है कि उसके कार्यकर्ता आज भी संगठन के प्रति समर्पित रहते है. किसी के बहकावे में नहीं रहते है. अपने शिक्षक का मार्गदर्शन लेकर पढ़ाई के साथ साथ संगठन का कार्य करते है. उन्होंने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी.

भाजपा नेता व परिषद् के कार्यकर्ता रहे शांतनु सिंह ने अभाविप के जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जयप्रकाश की धरती पर से शुरू हुए आन्दोलन की बाते पुरे देश में है. छात्र संघ के चुनाव को कराने में विवि प्रशासन ने पारदर्शिता दिखाई है. अभाविप ने पूरा पैनल जीत लिया है. लम्बे समय से काम किये सपना देखा था की यहाँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्र संघ के चुनाव में जीत दर्ज करे. हमारे अनुज जीते है सभी को बधाई.

 

अधिवक्ता व परिषद् के पूर्व कार्यकर्त्ता रहे प्रकाश रंजन निक्कू ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत आज यह परिणाम आया है. विद्यार्थी परिषद् एक दिन नहीं बल्कि सालो भर छात्र हित के लिए लड़ता रहा है. आगे भी लड़ाई जारी रहेगी.

 

बताते चलें कि इस चुनाव में सेंट्रल पैनल के लिये सभी पांचों पदों पर अभाविप का मुकाबला छात्र जदयू-आरएसए गठबंधन के साथ था. सेंट्रल पैनल के मतदान में कुल 40 काउंसिल मेंबर को वोट डालना था. जिसमें 39 प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के विजेता रजनीकांत सिंह के पक्ष में 21 मत मिले जबकि छात्र जदयू-आरएसए गठबंधन समर्थित रोहिणी कुमारी को 18 मतों से ही संतोष करना पड़ा.

अध्यक्ष पर पर जीते रजनीकांत सिंह से खास बातचीत यहाँ देखे

इसे भी पढ़े: छात्र संघ चुनाव: ABVP ने सभी पदों पर जमाया कब्ज़ा

0Shares

Chhapra: शहर के एकता भवन में रविवार को ‘एक शाम सारण पुलिस के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मयूर कला केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ज़िले भर के विभिन्न पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी हरकिशोर राय ने द्वीप प्रजवल्लित कर किया. उन्होंने कहा कि सारण के इतिहास में यह पहला ऐसा सम्मान समारोह है. जिसमें पुलिस वालों को सम्मान दिया जा रहा.

इस दौरान कुल 17 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया. जिसमें सारण एसपी हरकिशोर राय, SI संजय कुमार पूर्व थानाध्यक्ष इसुआपुर (शहीद), SDPO सदर अनुमंडल अजय कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार अकेला, मांझी थाना अध्यक्षक अनुज पांडे, मिथिलेश कुमार SIT सारण, SI मनोज कुमार SIT, भगवान बाज़ार थानाध्यक्ष SHO सुरेंद्र कुमार, यातायात प्रभारी नीलमणी रंजन, SI राजेश कुमार GP सार्जेंट , टाउन थाना महिला थानाध्यक्ष SI इंदिरा रानी, SI अनुज कुमार सिंह SHO एकमा, , पुलिस आरक्षी तरुण कुमार वर्मा, SHO मसरख अजय पसवान, SHO डोरीगंज राम एकबाल प्रसाद, आरक्षी श्रीभगवान SIT, SHO इसुआपुर अरविन्द पसवान को सम्मानित किया गया.

मंच का संचालन अभिषेक अरुण ने किया. कार्यक्रम में सैकड़ों पुलिस वालों के साथ साथ शहर के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के वरुण प्रकाश, होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर एस के बर्मन, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पहली बार हुए छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने सभी पदों पर अपना कब्ज़ा जमाया. अध्यक्ष पद पर रजनीकांत सिंह, उपाध्यक्ष पद पर विनय प्रकाश, महासचिव पद पर रंजीत कुमार, संयुक्त सचिव शशि कुमार पांडेय तथा साहिल राज कोषाध्यक्ष पर जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं.

बताते चलें कि इस चुनाव में सेंट्रल पैनल के लिये सभी पांचों पदों पर अभाविप का मुकाबला छात्र जदयू-आरएसए गठबंधन के साथ था. सेंट्रल पैनल के मतदान में कुल 40 काउंसिल मेंबर को वोट डालना था. जिसमें 39 प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के विजेता रजनीकांत सिंह के पक्ष में 21 मत मिले जबकि छात्र जदयू-आरएसए गठबंधन समर्थित रोहिणी कुमारी को 18 मतों से ही संतोष करना पड़ा.

अन्य सभी पदों पर कांटे के मुकाबले में अभाविप को कामयाबी मिली. हालांकि छात्र जदयू व आरएसएस RSA, छात्र जदयू समर्थित प्रत्याशी  की प्रत्याशी रोहिणी कुमारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में बोगस वोटिंग की गई है. जिसके जांच के लिए आवेदन दिया गया है.

उधर जेपीयू छात्र संघ चुनाव में विजयी सभी निर्वाचित सदस्यों को प्रतिकुलपति ने शपथ दिलाई.

0Shares

Chhapra: मैटिक परीक्षा में सारण जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कुल 9 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जिसमें सदर अनुमंडल में 8 एवं सोनपुर अनुमंडल से 1 परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ है. जिसमे प्रथम पाली में 8 एवं द्वितीय पाली में 1 परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ है.

परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया. जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

0Shares

Chhapra: शहर के मौना नीम मुहल्ले में गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लगने की घटना की सूचना पर मेयर प्रिय देवी ने पीड़ित शत्रुघ्न प्रसाद साह के परिवार से मुलाकात की. मेयर ने गृहस्वामी मीना देवी से मुलाकात कर उनका हाल जाना और तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में 5 हजार रुपये प्रदान किये.

वार्ड नंबर 33 के एक घर में शनिवार सुबह गैस सिलेंडर ब्लास्ट से आग लग गयी थी.

0Shares