Chhapra: रोट्रेक्ट महादान रक्तदान कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लड बैंक छपरा में दश यूनिट रक्त रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्यों ने रक्तदान किया. रक्तदान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है, रक्तदान करके देखिए अच्छा लगेगा. जीवनदाता बन सकता है रक्तदाता, रक्तदान से बच सकती है, किसी की जिंदगी, रक्तदान कीजिए, जीवन बचाइए.
रक्तदान के संयोजक मोहम्मद खुशीर्द ने बताया रोहित गुप्ता, अनिल कुमार, मो नाजीर हुसैन, आलोक कुमार सिंह, ए रजा खान, महताब आलम, स्वेता सिन्हा, मो आमील, मो खुर्शीद तथा सत्यम कुमार ने आज रक्तदान किया. सभी रक्तदान दाताओं को प्रमाण पत्र पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने प्रदान किया.
इस अवसर पर पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के संस्थापक सचिव राजेश फैशन, रेड क्रास सोसायटी की सचिव जीनत जरीना मसीह, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष निकुन्ज कुमार, सुधांशु कुमार कश्यप, आशिफ हयात, इरफान अन्सारी, मो साहेब, निशान्त कुमार पाण्डेय, उज्जवल रमण तथा अभिषेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित हुए.