Chhapra: छपरा जंक्शन पर रेलवे पुलिस द्वारा मंगलवार को बिना टिकट यात्रा करने एवं अनाधिकृत रुप से प्लेटफार्म पर घूमने तथा ट्रेन की चेन पुलिंग करने के आरोप में कुल सात लोगों को पकड़कर चालान कर दिया.

बताया जाता है कि ट्रेन के स्कॉर्ट पार्टी ने चेनपुलिंग करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने तथा बिना प्लेटफार्म टिकट के छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर घूमने के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा गया.

पकड़े गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत आरपीएफ पोस्ट पर मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी को आरपीएफ ने चालान कर दिया.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने पहल करते हुए बुधवार को जिले के बैंक, क्लब, स्वयंसेवी और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

बैठक के दौरान एसपी ने सभी से जाम की समस्या और उसके निदान के उपायों पर चर्चा की. शहर में जाम को दूर करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जरूरी संसाधनों जैसे ट्रैफिक बोर्ड, सूचना बोर्ड, ट्रैफिक संकेत आदि के लिए अलग अलग संस्थानों से बातचीत हुई.

उन्होंने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में सारण की जनता से अपील किया कि सड़कों पर भवन निर्माण सामग्री या दुकानों के बाहर सामान रखकर ना बेचे. ऐसा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पहले उन्हें नोटिस दिया जाएगा. बावजूद इसके अगर नहीं सुधरते हैं तो चालान काटा जाएगा पुलिस उनके ऊपर आईपीसी के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई भी करेगी और उनके सामान को जब्त करेगी.

बैठक में तमाम लोगों ने एक सुर में शहर के ट्रैफिक को सुदृढ़ करने की पहल में सहयोग करने की बात कही.

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी ट्रैफिक व्यवस्था में थोड़ा बदलाव कर जाम से लोगों को राहत दिलाने की कार्रवाई की गई थी. इसी क्रम में अब लोगों से लोगों को सुविधा ढंग से मिल सके. वाहन जगह पर पार्क किए जा सके और अवैध रूप से हुए वाहनों के चालान काटने की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों में गलत जगह पर वाहन न लगाने का एक संदेश जाए और शहर जाम से मुक्त हो सके.

शहर में 122 स्थानों को नो पार्किंग जोन के रूप में चिन्हित किया गया है, वही वन वे, पार्किंग जोन के लिए स्थानों का चयन किया गया है. सबकुछ सही रहा तो 15 मई से छपरा शहर के यातायात व्यवस्था में बदलाव दिखने लगेगा.   

बैठक में डीटीओ जय प्रकाश नारायण, नगर निगम के आयुक्त अजय कुमार सिन्हा, बैंकों के प्रबंधक, रोटरी के श्याम बिहारी अग्रवाल, लायंस के प्रहलाद सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीरकुंवर सिंह की 160वीं विजयोत्सव कार्ययक्रम का आयोजन स्थानीय जगदम कॉलेज स्थित क्षत्रिय छात्रावास में किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद को पगड़ी और तलवार देकर सम्मानित किया गया. कार्ययक्रम की शुरुआत बाबू वीरकुंवर सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कामेश्वर सिंह और संचालन प्राचार्य प्रेमेंद्र रंजन सिंह ने किया.इस अवसर पर प्रियंका सिंह के द्वारा वीर गाथा गान प्रस्तुत किया गया. वही सभी भूमिदाताओं को मंच पर सम्मानित किया गया. अतिथियों का स्वागत अजित सिंह ने किया.

सभा को मुख्य रूप से जितेंद्र सिंह बड़वा, जयप्रकाश सिंह, नागेंद्र सिंह, ओम सिंह, पूर्व विधायक जनक सिंह, केशव सिंह, रमाकांत सिंह सोलंकी, अजय सिंह, अजय सिंह मुखिया, नित्यानंद सिंह, अमरेंद्र सिंह डिक, रमाकांत सिंह डब्लू नगर पार्षद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मुखिया देवेंद्र सिंह ने किया. मंच पर विशेष स्वागत गान सीपीएस स्कूल के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उनके स्कूल के बच्चों ने किया.

कार्यक्रम में पगड़ी और शॉल देकर मुख्य रूप से राजा सिंह, चन्दन सिंह, वीरेंद्र सिंह, डॉ विशाल सिंह राठौर, कृष्णमोहन सिंह, मुरारी सिंह आदि को सम्मानित किया गया.

 

 

 

0Shares

छपरा: कहते हैं कि रक्तदान महादान होता है.रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के सदस्य रो० मो० खुर्शीद ने इसका नायाब तरीका पेश किया है.

खुर्शीद ने नगरा निवासी जिउत साह को अॉपरेशन के लिए A+ रक्त समूह का रक्त की जरूरत थी. इस दौरान मो साहेब ने जिउत साह को एक यूनिट ब्लड की व्यवस्था सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से करवाई. इस मौके पर पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारणसिटी का हर रोट्रेक्टर में समाजसेवा की भावना कूट-कूट कर भरी है. जो हमेशा मदद के लिए तैयार रहते है.

0Shares

Chhapra/Daudpur: बारात से ऑर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों को लेकर हाजीपुर से लौट रही पिक अप वैन दाउदपुर थानाक्षेत्र के बनवार रेलवे क्रासिंग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना बुधवार सुबह की है. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि एक अन्य की मौत सदर अस्पताल में ईलाज के क्रम में हो गयी. दुर्घटना में ऑर्केस्ट्रा पार्टी के दस अन्य सदस्य गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि पिक अप पर सवार ऑर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकार बारात के साथ रसुलपुर थाना क्षेत्र के चनचौरा बाजार से हाजीपुर गए थे. लौटते समय बनवार रेलवे क्रासिंग के पास पिक अप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

दुर्घटना के कारणों का पता नही चल सका है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 39 के छोटा तेलपा बिनटोली मुहल्ले में मंगलवार देर रात आग लग गयी. आग लगने से मुहल्ले में अफरा तफरी मच गई.

रात का समय होने के कारण आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी. इस भीषण अग्निकांड के चपेट में दर्जनों घर आ गए. लोग कुछ समझ पाते तब तक आग एक घर से दूसरे में बढ़ता गया. जिससे घर खाक हो गये.

अग्निकांड की जगह से अग्निशमन केंद्र पास होने के बावजूद जबतक अग्निशमन कर्मी पहुंचते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.  

समाचार प्रेषण तक जान माल के नुकसान का आकलन नही हो सका था.

0Shares

Chhapra: छपरा से आरा के बीच पुल बन जाने से सड़क मार्ग से एक जिला से दूसरे में जाना आसान तो हो गया पर अब एक नई समस्या इन दिनों दोनों जिलों के लोगों को परेशान कर रही है. यह समस्या है जाम की. जाम के कारण आधे घंटे का सफर कई घंटों का हो जा रहा है. कई किलोमीटर तक लगे जाम से आवागमन बाधित हो रहा है. गाँधी सेतु पर लगने वाले जाम से बचने के लिए लोग दीघा या छपरा आरा पुल से पटना जाना पसंद करते थे. लेकिन अब जाम के कारण छपरा-आरा वीर कुंवर सिंह सेतु का हाल भी गाँधी सेतु जैसा होता नजर आ रहा है.

लोगों का कहना है कि पुल बनने से विकास को गति मिलती पर जाम के हालात देख ऐसा लगता है कि इससे नुकसान ही हो रहा है. सारण के डोरीगंज से भोजपुर के कोइलवर तक ट्रकों की कई किलोमीटर लंबी जाम अब इस मार्ग से गुजरने वालों के लिए आफत साबित हो रही है.

दैनिक यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी
पुल पर कई किलोमीटर लम्बे जाम से दोनों जिले में काम करने आने जाने वाले दैनिक यात्रियों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. दो पहिया वहां तो जैसे तैसे निकल जा रहे है पर ऑटो, बस, और चारपहिया वाहन फंसे रह जा रहे है. यहाँ तक कि इस जाम में छपरा और आरा प्रतिष्ठान की सरकारी बसों के परिचालन पर भी खासा असर पड़ा है.

चार पहिया वाहनों के इंट्री के पूर्व सामान्य थी स्थिति
इस पुल पर जब तक चार पहिया वाहनों की एंट्री नही थी तब तक स्थिति सामान्य थी और आसानी से छपरा से आरा या पटना के सफर को 2 से ढाई घंटे में तय हो जाता था. जबकि अब ऐसा संभव नही हो रहा है. अब घंटों वाहन फंसे रह रहे है. आरा की ओर कोइलवर के नजदीक सड़क पतली होने से भी जाम की स्थित लगातार उत्पन्न रह रही है.

बालू लदे सैकड़ों ट्रक जाम के मुख्य वजह
जाम का मुख्य कारण बालू लदे ट्रक है जो छपरा से कोइलवर आते जाते है. इनकी लम्बी कतार के कारण सड़क पर जगह नहीं मिल रहा जिसके कारण कई किलोमीटर लम्बी जाम लग जा रही है.

स्थानीय लोगों के व्यापार पर पड़ रहा असर
रोजाना ट्रकों की लंबी लाइनों से आसपास के व्यापारियों, दुकानदारों के व्यापार पर असर पड़ रहा है. लोग इस कुव्यवस्था से परेशान दिख रहे है. जाम के दौरान आलम यह होता है कि दो पहिया वहां भी मुश्किल से निकल पा रहे है.

ग्रामीणों ने जताया विरोध
जाम की समस्या से परेशान दियारा क्षेत्र के लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. दियारा क्षेत्र के लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए घंटों जाम कर प्रशासन से इसके समुचित उपाय और जाम से छुटकारा दिलाने की मांग की.

इस बड़ी समस्या पर दोनों ही जिलों के राजनेताओं और प्रशासनिक पदाधिकारियों को ध्यान देना चाहिए और सार्थक कदम उठाने चाहिए. ताकि जनता को परेशानी ना हो और विकास के मार्ग में कोई बाधा उत्पन्न न हो.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने कोलकत्ता से छपरा ट्रक से लायी जा रही गांजा के बड़े खेप को पकड़ा है. पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में नगर थाना क्षेत्र के रौजा पूर्वी से ट्रक में आलू के बोरे के बीच छिपा कर रखे गए गांजा को बरामद किया है. बरामद गांजा 78 किलो बताया जाता है. जिसकी कीमत लगभग 10 से 14 लाख आंकी गयी है.

नगर थाना में पत्रकारों से बातचीत में एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को शराब के खेप की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख कुछ लोग भाग गए. शक होने पर पुलिस ने वेस्ट बंगाल नंबर ट्रक की जांच की जिसमे आलू के बीच पांच अलग-अलग पैकेटों में छिपाकर रखे गए 78 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. बरामद खेप कलकत्ता से छपरा लायी जा रही थी. एसपी ने बताया कि ट्रक से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. जिसके आधार पर लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है कि ट्रक कहा से किसके पास आ रहा था इसकी जांच की जा रही है.

पुलिस टीम में नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन समेत पुलिसकर्मी शामिल थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय के बैनर तले सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें राजेंद्र महाविद्यालय, जगदम महाविद्यालय, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय, एच आर कॉलेज अमनौर के स्वयंसेवकों तथा स्वयंसेविकाओ ने भाग लिया.

जागरूकता रैली को राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर डॉ हरिश्चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

रैली राजेंद्र सरोवर से प्रारंभ होकर नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए पुनः राजेंद्र सरोवर पर आकर एक जनसभा में परिवर्तित हो गई. जागरूकता रैली में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलने के लिए अनुरोध किया गया.

इस अवसर पर आलोक गुप्ता, मंटू यादव, सनी सुमन, रोहित, रंजीत, विवेक, रितेश, श्रद्धांजलि, प्रिया आदि स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन छपरा की सड़कों पर जागरूकता का एक अलग नजारा देखने को मिला जब पुलिस द्वारा हेलमेट नही पहनने वालो को गुलाब का फूल दिया गया. पुलिस के द्वारा ऐसा लोगों को अपनी गलती का अहसास कराने के लिए किया गया.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन पुलिस ने लोगों को जागरूक किया और जो लोग ट्रैफिक नियम का पालन नही कर रहे दिखे उन्हें गुलाब का फूल दिया गया ताकि उन्हें अपनी गलती स्वयं अहसास हो. उन्होंने कहा कि अगले दिन से वाहनों की सघन जांच और जागरूकता के लिए अन्य कार्यक्रम भी किये जायेंगे.

इससे पहले जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में शहर में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. रैली समाहरणालय परिसर से शुरू हुई और डाकबंगला रोड, दरोगा राय चौक, बस स्टैंड, नगरपालिका चौक होते हुए पुनः समाहरणालय पहुँच समाप्त हो गयी. इस दौरान भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन, डीटीओ समेत प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल थे.

0Shares

Chhapra: यात्रियों से भरी एक बस आतंकियों के द्वारा बंधक बना ली जाती है. जिसको आतंकियों से मुक्त कराने के लिए आईटीबीपी के कमांडो को जिम्मेवारी दी जाती है. अपने अद्भुत युद्ध कौशल और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए जवान बस को आतंकियों से मुक्त करा लेते है. यह सब कुछ देखने को मिला भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 6वीं बटालियन के मुख्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जवानों द्वरा किये गए प्रदर्शन में. हिम वीरों का शौर्य और यूद्ध कौशल के प्रदर्शन देख सभी रोमांचित हो गए. 

बस को आतंकियों से मुक्त कराते जवान

इस दौरान जवानों ने युद्ध और आतंकी या नक्सल हमलों में किये जाने वाले ऑपरेशन की झलक प्रस्तुत की. वही कम से कम समय में एक्शन के लिए हथियारों को खोलने बंद करने, पीटी यूनीफोर्म से कॉम्बैट यूनिफार्म में आने को प्रदर्शित किया गया. वही छद्म आवरण आदि का प्रदर्शन किया.   

वही नक्सल प्रभावित इलाकों में वाहनों के ख़राब होने पर कैसे उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाता है उसकी झलक दिखाई गयी. जवानों के हौसले और जज्बे को सभी ने सराहा.

इसे भी पढ़े: मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से देश की रक्षा में समर्पित रहता है ITBP: डीजी पंचनंदा  

इसे भी पढ़े: वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चलने वाले देश को बांटने की हर साजिश होगी नाकाम : राजनाथ सिंह

इसे भी पढ़े: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया ITBP कैंप का उद्घाटन

कार्यक्रम में मौजूद गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत तमाम लोगों ने जवानों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके देश भक्ति के जज्बे को सलाम किया.

आपको बता दें की भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) भारत और चीन से लगी लगभग तीन हज़ार किलोमीटर की सीमा की निगरानी करती है. सीमा पर कई दुर्गम स्थानों पर तैनात जवान देश की रक्षा में दिन रात जुटे रहते है.

0Shares

Chhapra/Jalalpur (Surabhit Dutt): केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छठी वाहिनी के मुख्यालय का उद्घाटन किया. रविवार को पटना से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से जिले के जलालपुर प्रखंड के कोठियां स्थित ITBP मुख्यालय में पहुंचे. उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी पहुंचे.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन, जीत और चरित्र ITBP के व्यवहार में है. दूरदराज के क्षेत्रों में कैंप की स्थापना से लोगो में इसके प्रति विश्वास जगता है. वही आपदा के समय तुरत सहायता के लिए जवान तत्पर रहते है. 

उन्होंने कहा कि देश मे वर्तमान समय मे कुछ ताकतें भारत को जाति, पंथ में भेद कराना चाह रहे है. जिसको रोकते हुए देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने की जरुरत है. इन देश विरोधी ताकतों को मुहतोड़ जबाब दिया जायेगा. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि इसे रोकने में अपनी भागीदारी दें. आज जरुरत है की देश में समरसता कायम रहे ताकि विकास अवरुद्धं करने वाली शक्तियों से डट कर लड़ा जा सके.

उन्होंने कहा कि अपना भारत वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चलता रहा है. देश ही नहीं विश्व को भी हम एक परिवार के रूप में मानते आये है. देश को जाति, पंथ में बांटने वाली हर साजिस को नाकाम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों का विकास जबतक नही होगा तब तक देश विकसित नही हो सकता.

 

उन्होंने भूमि देने वाले किसानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ITBP के जवान देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते ऐसे में उनके कैंप के लिए भूमि देने वाले किसान भी देश सेवा कर रहे है. श्री सिंह ने कहा कि समाजिक बुराइयों को मिटाकर समाज को आगे ले जाने का कार्य राज्य और केंद्र की सरकार कर रही है. उन्होंने बिहार में शराब पर प्रतिबन्ध लगाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद दिया.

मुश्किल हालात में अर्द्ध सैनिक बल रहते है तैनात:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  

वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र ने आईटीबीपी के कैंप के लिए जमीन की मांग की थी जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने बिना देर किये जमीन उपलब्ध करायी जिससे की कैंप जल्द से जल्द बन सके. उन्होंने कहा कि पहले शांति व्यवस्था में परेशानी आने पर बाहर से RAF की टीम को बुलाना पड़ता था पर अब गृह मंत्रालय से की गयी मांग के बाद हाजीपुर में इसका केंद्र बन रहा है. उन्होंने कहा कि आईटीबीपी को चाहिए की युवाओं को रोजगार के अवसर दे और साथ ही उनको प्रशिक्षित भी करे ताकि वह सेना और अर्ध सैनिक बल में शामिल हो सके. शांति व्यवस्था के हालत बिगड़ने पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती हालात को सामान्य करने में सहायक होती है. बिहार में कैंप बनने से युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. 

सुरक्षा बलों में बिहार की भागीदारी सबसे अधिक: सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी सुरक्षा बलों में बिहार की भागीदारी सबसे अधिक है. जो सम्मान की बात है. ऐसे क्षेत्र में कैम्प के खुलने से इस क्षेत्र के युवा को भी भर्ती किया जा सकेगा.

पहले गांव के लोग शहर जाते थे, आज गांव आ रहे है: रूडी

सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस सुदूर क्षेत्र में कैम्प खोलने से विकास को नया आयाम मिलेगा. कल का निर्णय आज के विकास में बड़ा सहायक सिद्ध हुआ है. छपरा से मुजफ्फरपुर पहले 5 घण्टे में जाते थे आज 50 मिनट में जाते है जो विकास का सूचक है. आज विकास ऐसा हुआ है कि गांव में बिजली, पानी, सड़क चमक रहे है. पहले गांव से लोग शहर जाते थे आज गांव आ रहे है.

सांसद सिग्रीवाल ने युवाओं को भर्ती के पूर्व प्रशिक्षण देने की मांग की

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सारण की धरती गौरवशाली भूमि है. उन्होंने गृहमंत्री का स्वागत करते हुए छपरा में जलालपुर स्थित इस कैम्प का उद्घाटन करने के लिए उन्होंने बधाई दी. उन्होंने राजनाथ सिंह को कहा कि इससे पहले छपरा आप भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा के नेता के रूप में आये थे और आज पहली बार इस ग्रामीण क्षेत्र में गृह मंत्री आये है. सांसद सिग्रीवाल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कैम्प को ट्रेनिंग सेंटर बनाने और युवाओं को भर्ती के पूर्व प्रशिक्षण देने की मांग की.

हम हिम वीर है तो गृहमंत्री वीरों के वीर: डीजी पंचनंदा

डीजी आरके पंचनंदा ने कहा कि भारत और चीन की सीमा पर मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से देश की रक्षा में जुटी है. नक्सल प्रभावित छतीसगढ़ में भी आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी से तैनात है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी सदा समर्पित है. हम हिम वीर है तो गृहमंत्री वीरों के वीर है.

इस अवसर पर सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, गोपालगंज के सांसद जनक राम, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, जिप अध्यक्ष मीना अरुण समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बता दें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 6वीं बटालियन का यह मुख्यालय करीब 71 एकड़ भूमि में फैला है. मुख्यालय में प्रशासनिक भवन, बैरक, अस्पताल के साथ कुल 9 भवन बनाये गए है. जिसमे 1200 से अधिक सैन्य बलों के रहने की व्यवस्था है.

इसके पूर्व कैंप पहुँचाने पर गृहमंत्री को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. वही कार्यक्रम में दौरान आईटीबीपी के जवानों ने युद्ध कौशल की झलक पेश की.

VIDEO यहाँ देखे

0Shares