• स्थानीय लोग और कोचिंग संस्थान करें पहल
  • शहर के एजुकेशन हब के रूप में जाना जाता है बजरंग नगर
  • जनप्रतिनिधियों को कई बार दिया आवेदन, नहीं हुई कार्रवाई 

Chhapra: गर्मी के दिन में सड़क पर जलजमाव की स्थिति देख कर चौकिये नही. यहां सालों भर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. आसपास के लोगों के साथ साथ राहगीर भी अब इस नरक के आदि हो चुके है. हम बात कर रहे है शहर के एजुकेशन हब के रूप में जाने जाने वाले बजरंग नगर की. सुबह से शाम तक सैकड़ों बच्चे यहां विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ने के लिए पहुंचते है. इन सभी को जलजमाव की बदत्तर हालात से जूझना पड़ता है. इसका असर इस रास्ते गुजरने वाले राहगीरों पर भी देखने को मिलता है. इसी रोड पर आगे चलकर छपरा का प्रतिष्ठित राजेन्द्र कॉलेज भी है.

इस समस्या से यहां के निवासी त्रस्त है. बावजूद इसके किसी ने इसके निजाद की पहल नही की. यहां तक कि कोचिंग संस्थानों के द्वारा बच्चों की समस्या के मद्देनजर भी कोई पहल नही किये जाने से समस्या भयावह रूप लेती जा रही है. प्रशासन, नगर निगम और जनप्रतिनिधि की भूमिका भी नकारात्मक रही है. बजरंग नगर छपरा नगर निगम के वार्ड 10 में आता है. यहाँ से रेखा देवी चौहान वार्ड पार्षद है. उनके द्वारा भी सफाई और जल निकासी की कोई व्यवस्था नही की जा रही है. इस समस्या पर जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक के लचर रैवैये से लोगों में रोष है.

शहर के एजुकेशन हब के रूप में जाना जाता है बजरंग नगर

हाल के दिनों में बजरंग नगर में सैकड़ों की संख्या में खुले कोचिंग संस्थानों के कारण यहाँ शहर का एजुकेशन हब बन गया है. सैकड़ों की संख्या में छात्र ट्यूशन पढने सुबह की पहली किरण के साथ ही यहाँ पहुँचने लगते है. यहाँ पढने आने वाले बच्चे बच्चियों को जलजमाव की परेशानी से दो चार होना पड़ता है. छात्रों की इस समस्या पर उन्हें शिक्षा देकर पैसा कमा रहे कोचिंग संस्थानों के संचालकों का भी ध्यान नहीं है.

जनप्रतिनिधियों को कई बार दिया आवेदन, नहीं हुई कार्रवाई 

स्थानीय लोग बताते है कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार विधायक तक को आवेदन दिया गया पर किसी तरह की कोई पहल इसके समाधान के लिए फिलहाल नहीं हुई है. जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए है.       

क्या है कारण
मुहल्लेवासी बताते है कि जलजमाव का मुख्य कारण नाले के पानी का नही निकलना है. कई भवनों के निर्माण और सड़क के ऊंचा होने से नाले के पानी में बहाव नही होने से आसपास फैल जाता है जिससे जलजमाव हो जाता है.

स्थानीय लोग और कोचिंग संस्थान करें पहल

कुछ लोगों का कहना है कि यहाँ जलजमाव से छुटकारा मिल सकता है अगर स्थानीय लोग और कोचिंग संस्थान के संचालक एक साथ आये. सभी के सहयोग से बिना सरकारी सहयोग के भी इस जलजमाव से निजाद पाया जा सकता है पर किसी को इसकी सुध नही है. सभी नारकीय स्थिति में जीने को विवश है. या यूँ कहे तो दूसरे के पहल का इंतज़ार कर रहे है.   

बीमारियों का भी है खतरा
जलजमाव से गर्मी के दिनों में मच्छर पनपते है जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है. आसपास पढ़ने आने वाले बच्चों से लेकर स्थानीय लोगों पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. वही दूसरी ओर इस जलजमाव से कुछ ही दूरी पर एक प्रतिष्ठित चिकित्सक का क्लीनिक भी है जहां रोज मरीज इलाज कराने पहुंचते है. इस जलजमाव की समस्या से स्थानीय लोगों को कब निजाद मिलती है देखने वाली बात होगी.

0Shares

  • मशरक बाज़ार के मोबाइल दूकान से चोरी मोबाइल बरामद
  • 2 चोर गिरफ्तार, 32 मोबाइल फोन बरामद
  • मशरक थाना पुलिस और तकनीकी सेल को मिली सफलता 

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र में विगत दिनों एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किये गए 32 मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.

पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के अंश कम्युनिकेशन मोबाइल दूकान से गत 3 मई को अज्ञात चोरों ने मोबाइल चुरा लिया था. पुलिस ने मशरक थाना और तकनीकी सेल के सहयोग से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राहुल कुमार मशरक थानाक्षेत्र के मशरक तख्त का रहने वाला है, जबकि उनकी निशानदेही पर गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर निवासी कृष्णा प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया है. कृष्णा प्रसाद के घर से चोरी के 32 मोबाइल बरामद किए गए.

इस कांड के उद्भेदन में मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, पुसअनि ठाकुर राजेश्वर सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

0Shares

 

  • कई विभिन्न समाज सेवी संस्था ने शहर को समर्पित किया ट्रैफिक बोर्ड
  • पत्रकारों की संस्था ने भी दिया बोर्ड
  • शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाये जायेंगे बोर्ड

Chhapra: सारण एसपी हर किशोर राय ने सोमवार को नगर थाना में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगने वाले यातायात नियम और जानकारी बोर्ड का उद्घाटन किया. जिले की समाज सेवी संस्था लायंस क्लब, ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल, छपरा सेंट्रल स्कूल और नेशनल यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट, सारण इकाई ने सारण पुलिस को कई बोर्ड सौंपे है.

इस अवसर पर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि इस बोर्ड के लग जाने से आम लोगो व शहर में प्रवेश करने वाले गाड़ियों को सहूलियत होगी. उन्हें सही सूचना मिल सकेगी और वे सही मार्ग से अपनी वाहन ले जा सकेंगे.

फिलहाल SBI द्वारा 10 ट्रॉली, BKKG और CCS द्वारा 3-3 ट्राली और लायंस क्लब द्वारा वन वे और नो एंट्री का 4-4 बोर्ड दिया गया है.

बताते चलें कि सारण के एसपी हर किशोर राय ने जिले की कमान संभाली तब से शहर में जाम से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय ले चुके है. कई में सफलता भी मिली है.

उसी क्रम में विगत दिनों एसपी ने समाज सेवी संस्था, लायंस क्लब, ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, छपरा सेंट्रल स्कूल, एसबीआई और पत्रकारों से जुड़ी संस्था के साथ बैठक किया. जिसमे शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर लंबी वार्ता चली. उसी में निर्णय लिया गया कि शहर को सुन्दर बनाने के लिए और जगह-जगह यातायात नियम का निर्देश बोर्ड विभिन्न चौक चौराहों पर लगाये जायेंगे.

इस अवसर पर नगर थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी, ब्रजकिशोर स्कूल की प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा, CCS के प्राचार्य संतोष कुमार, लायंस क्लब के अध्यक्ष प्रह्लाद सोनी सहित क्लब के सदस्य, स्कूल के शिक्षक, SBI बैंक के पदाधिकारी के साथ-साथ कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

  • सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत होगा आयोजन
  • जिले के 11 प्रखंडों में चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण अभियान
  • टीकाकरण अभियान में 9 बीमारियों से बचने के लिए के टीके लगाए जाएंगे

Chhapra: जिले में विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें 2 वर्ष की आयु के बच्चे व गर्भवती महिलाएं जिनका नियमित टीकाकरण में टीकाकरण नहीं हो पाया है. उनको चिन्हित कर उनके टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है.

इस टीकाकरण अभियान में 9 बीमारियों से बचने के लिए के टीके लगाए जाएंगे जिसमें पोलियो, काली खांसी, जन्मजात टिटनेस, इंफ्यूएंजा, गलघोटू, हेपेटाइटिस बी, मस्तिष्क ज्वर, खसरा आदि बीमारियों से बचने के लिए टीके लगाए जाएंगे.

 

इस विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्देश्य यही है नियमित टीकाकरण को मजबूत किया जाए. इस अभियान के तहत दिसम्बर तक टीकाकरण कार्य पूर्ण करने का है. यह कार्यक्रम जिले के 11 प्रखंडों में चलाया जाएगा जहां अनियमित टीकाकरण नहीं हो पाया है. उन क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों को चिन्हित कर उन्हें प्रतिरक्षित करने का कार्य किया जाएगा.

इंद्रधनुष कार्यक्रम के दौरान बंजारों को भी चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाएगा. इस अभियान को चलाने के लिए सारण जिले के कई प्रखंडों को चिन्हित किया गया है. जिसमें बनियापुर, जलालपुर, तरैया मसरख, सदर प्रखंड, दरियापुर, मढ़ौरा, दरियापुर, परसा, एकमा और मांझी प्रखंड शामिल है.

0Shares

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित विशेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य श्याम बिहारी अग्रवाल ने प्रभारी प्रधानाध्यापक कुश प्रताप सिंह पर छात्रकोष से राशि निकालकर गबन करने का आरोप लगाया है.

समिति सदस्य श्याम बिहारी अग्रवाल ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह को आवेदन देते हुए विद्यालय प्रधानाध्यापक कुश प्रताप सिंह द्वारा किए गए छात्र हित के राशि के गबन की जांच कराने तथा प्रतिवेदन स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता को उपलब्ध कराने की मांग की है.

सदस्य श्री अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता द्वारा क्षेत्राधिन उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ 31 मार्च 2018 को सर्किट हाउस में आयोजित की गई थी.डॉ सी एन गुप्ता द्वारा प्रधानाध्यापक से विद्यालय विकास कोष एवं छात्र कोष संबंधित विभिन्न अभिलेख की मांग की गई. जिसे प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं दिखाया गया. विद्यालय में रोकड़ बही भी अद्यतन नहीं थी. अभिलेख में विद्यालय प्रधान द्वारा खाता संचालक का नाम परिवर्तित नहीं किया गया था. उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष श्री सिंह द्वारा स्पष्ट कहा गया कि मैंने राशि छात्र कोष से हीं निकाला हैं तथा विधायक जी को पुर्ण ब्यौरा सौंप दूँगा. परन्तु आज तक वे ब्यौरा प्रस्तुत नहीं कर सके, जबकि उनकी सेवानिवृत्ति 30 जून 2018 को हैं. ऐसे में उनकी मंशा सही प्रतीत नहीं होतीं है. जबकि छात्र कोष के खाता का संचालन प्रधानाध्यापक कुश प्रताप सिंह एवं कनीय शिक्षक विनय कुमार सिंह के हस्ताक्षर से संचालित किया जाता है जो वित्तीय अनियमितता का घोतक है.
उनका कहना है कि डीईओ द्वारा कनीय शिक्षक कुश प्रताप सिंह को प्रधानाध्यापक बनाया गया. जिनके द्वारा छात्रों की राशि निकालकर गबन की गई है.
नियमानुसार छात्र कोष में मद के अनुसार राशि जमा एवं निकासी की जाती है. लेकिन छात्रकोष से 6-7 लाख की राशि गबन करने की सूचना मिली है. वही विकास कोष में राशि संचित है. उनका कहना है कि विद्यालय का वित्तीय प्रभार पूर्व के प्रधानाध्यापक द्वारा 12 अक्टूबर 17 को सौंपा गया जबकि प्रधानाध्यापक कुश प्रताप सिंह ने 28 दिसंबर 16 के बाद की राशि निकासी कर ली है.

0Shares

Chhapra: शनिवार की रात झमाझम बारिश से शहरवासियों के चेहरे खिल उठे. अचानक आई आंधी के साथ तेज बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया. दिनभर भीषण गर्मी से दो चार हुए छपरावासियों ने रहत की सांस ली.

बताते चलें कि सूबे में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के आलोक में सारण के अपर समाहर्ता द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारियो को 20 मई के लिए अलर्ट जारी किया है. जारी पत्र में कहा गया है कि 19 से 23 मई तक मौसम विभाग द्वारा तेज हवाओं तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिसके अनुसार सारण में 20 मई को मौसम में खराबी की आशंका है. इसको देखते हुए सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्डन स्कूल में एक दिवसीय समर फन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा ने इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चों को पठन पाठन के बोझ से थोड़ी राहत और मौज मस्ती करने का मौका देना मुख्य उद्देश्य था. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में खुले मन से भाग लेने को प्रेरित करना, ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े और उनकी प्रतिभाओं को उभारने का भरपूर अवसर मिले.

मौज-मस्ती के इस अवसर पर पेंटिंग, मेहंदी, फ्लावर मेकिंग का आयोजन किया गया. वही छोटे बच्चों द्वारा मनपसंद क्राफ्ट आदि बनाकर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ मस्ती भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा भरपूर मनोरंजन किया गया.  

इस खुशनुमा वातावरण में तरह-तरह के पसंदीदा व्यंजनों तथा शीतल पेय का बच्चों ने आनंद उठाया.

उक्त अवसर पर 180 देशों में चलाए जा रहे सहज योग परिवार के सदस्य नीलकमल एवं ईशान ने बच्चों को सहज योग के द्वारा परमात्मा से साक्षात्कार करने की बात बताई. बच्चों को सहज योग के लिए प्रेरित किया गया.

सहज योग के द्वारा शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है एवं बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता है. मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन संगीत शिक्षक रमेश श्रीवास्तव ने किया.

0Shares

Chhapra: सूबे में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के आलोक में सारण के अपर समाहर्ता द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारियो को 20 मई के लिए अलर्ट जारी किया है.

जारी पत्र में कहा गया है कि 19 से 23 मई तक मौसम विभाग द्वारा तेज हवाओं तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिसके अनुसार सारण में 20 मई को मौसम में खराबी की आशंका है. इसको देखते हुए सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा सब जूनियर प्रतियोगिता के ट्रायल का आयोजन किया गया. स्थानीय शिशु पार्क में आयोजित ट्रायल में जिले के पुरुष और महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने भाग लिया. ट्रायल में चयनित सभी खिलाड़ी गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. चयनकर्ता के रूप में मौजूद सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह सुशील सिंह द्वारा पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया गया. ट्रायल के दौरान संघ देव कुमार सिंह, सीमा सिंह, रमेश सिंह, विभूति नारायण शर्मा एवं प्रमोद सिंह उपस्थित थे. ट्रायल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन नारियल फोड़कर तथा भूमि पूजन कर किया गया.इस मौक़े पर उपस्थित आगत अतिथियों का स्वागत सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह द्वारा किया गया.

गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर के लिए पुरुष वर्ग में चयनित खिलाड़ी

छपरा से विनीत कुमार, निखिल कुमार, अंकित सिंह, सुमित कुमार दुबे, नाराव से राजेश कुमार, बिट्टू कुमार, जीवन कुमार एवं राहुल कुमार, गोपालपुर से प्रिंस कुमार, चंदन कुमार एवं सूरज कुमार, सोनपुर से प्रिंस कुमार, अंकित कुमार एवं सुमित कुमार, सेंट जोसेफ एकेडमी गरखा से मोनू कुमार, अनिकेत कुमार, रोहन कुमार एवं अनिकेत ओझा, आमी से उदय कुमार, संतोष कुमार एवं हरेंद्र कुमार, बिशनपुरा से प्रहलाद मनु एवं शीतलपुर से ओम कुमार एवं निरंजन कुमार शामिल है.

बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ी

छपरा से अंजली कुमारी, सोनम कुमारी, सीमा कुमारी, पुतुल कुमारी, सेंट जोसेफ एकेडमी से रितु कुमारी, सलोनी कुमारी, सागरिका कुमारी, अनुपमा कुमारी एवं नैंसी कुमारी, नाराव से सोनाली कुमारी एवं रिया कुमारी, गरखा से अनिता कुमारी शामिल है.

ट्रायल में चयनित सभी खिलाड़ी सारण जिला कबड्डी संघ के गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे. प्रशिक्षण के पश्चात खिलाड़ियों की अंतिम सूची 11 जून को जारी की जाएगी.

अंतिम रूप से चयनित सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में सारण जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

0Shares

Chhapra: बिहार में राजपूतों के साथ दमनकारी नीति अपनाई जा रही है. वैशाली में जिलाध्यक्ष की हत्या कर दी गयी. साजिश के तहत हत्या कर दी गयी. जिसको देखते हुए बिहार प्रवास पर हूँ. वैशाली के पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द होगी. अगर गिरफ्तारी नही होती है तो बिहार से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आंदोलन किया जाएगा. इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी. उक्त बातें राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार ने प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि सारण के प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय सिंह को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है. अगर जल्द नही रिहा किया गया तो आंदोलन छपरा में भी होगा. सवर्णों के लिए लड़ने वाले प्रमंडलीय अध्यक्ष को अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है जो कि गलत है.

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, अजित सिंह, सागर सिंह, रामाकांत सिंह डब्लू, राजीव सिंह, मिथिलेश सिंह, डॉ धीरज सिंह, धनंजय सिंह तोमर आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिजली विभाग हादसों से भी सबक नही ले रहा है. जिसके कारण है कि कई जगह हादसों को निमंत्रण दिया जा रहा है. ताज़ा मामला शहर के तेलपा पुलिस लाइन के समीप का है जहाँ शुक्रवार की देर शाम अचानक एक पोल में बिजली के खुले तारों के टकराने से चिंगारी निकलने लगी. नजारा आतिशबाजी जैसा दिख रहा था.

इसे देख आसपास के लोग और राहगीर घबड़ा गए. आनन फानन में किसी ने जाकर ट्रांसफार्मर से बिजली काटी जिसके बाद चिंगारी निकलना बंद हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली. अगर समय रहते बिजली नहीं काटी जाती तो जान माल की क्षति भी हो सकती थी.  

यह बिजली विभाग के लापरवाही का एक नमूना मात्र है. शहर में कई ऐसे जगह है जहाँ जर्जर पोल पर बिजली के तार दौड़ रहे है. यह हादसों को निमंत्रण दे रहा है.

आपको बता दें कि गत दिनों जिले के सहजीतपुर थाना क्षेत्र में बिजली की तार के चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत की घटना हुई थी. इस घटना में बिजली का तार टूट कर स्कूली वाहन पर जा गिरा था जिससे दो मासूम काल के गाल में असमय समां गए थे.

0Shares

Chhapra: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर के तत्वावधान में शुक्रवार को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगन में सीमा सिंह की अध्यक्षता में निजी स्कूल के संचालकों एवं प्रधानाध्यापकों की बैठक की गयी.

इस मौके पर धोबवल में हुए स्कूल वैन की दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया. स्कूल प्रबंधकों ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतक बच्चों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान सीमा सिंह ने कहा कि किसी भी परिवार और समाज के लिए बच्चों की मृत्यु एक अत्यंत दुखद घटना है जिसे शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता. सामान्य प्रशासन से यह अपील की गयी है कि सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा के प्रति ज्यादा जिम्मेवारी का भाव रखा जाय.

बताते चलें कि प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसियेसन के इस बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष समाइल अहमद के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधि मंडल स्कूल एवं प्रभावित परिवार के घर जाएगा.

 

0Shares