Chhapra: मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर शनिवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

उन्होंने कहा की सरकार अगर सौ रुपये आम आदमी के लिए भेजती है तो पूरे सौ रुपये आम आदमी तक पहुंच रहा है. इससे गावों के गरीबों के बीच किसी भी योजना को धरातल पर उतारने में सरकार ने सफलता पाई है. उन्होंने जन धन योजना की सफलता की बात करते हुए कहा कि आज ज़िले के लाखों परिवारों को जिनके पास बैंक खाता नहीं था, उनके खाते है. सांसद सिग्रीवाल ने उज्ज्वला योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज देश भर में 5 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है. अपने ज़िले में भी लाखों महिलाओं के घर मे अब मिट्टी के चूल्हे के जगह गैस का चूल्हा जल रहा है. दिन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत करोड़ो परिवारों को बिजली मुहैया कराई गई. आज देश मे ऐसा एक भी गांव नहीं बचा जहां बिजली नहीं पहुंची.

इसके साथ ही इसमे एक कदम आगे बढते हुए खेतों में भी बिजली देने के लिए कृषि फीडर लगाए जा रहे हैं. जिससे बड़े पैमाने पर बिजली खेतों को दी जा रही ताकि किसानों को पटवन के लिए सुविधा मिले. जिससे किसानों की आय दुगनी करने पर जोड़ दिया गया. जबकि प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के तहत देश के करोड़ो लोगों को आच्छादित किया गया. अटल पेंशन योजना लाई गई.

देश के 29 करोड़ परिवारों को सस्ते दर पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराया गया. किसानों के लिए खाद उपलब्ध कराया गया गया. ज़िले के विकास के लिए हज़ारों करोड़ रुपए दिए गए. NH 85 के लिए 850 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया. 124 करोड़ की लागत से सबसे कम समय मे NH 101 का चौड़ीकरण किया गया जेपी सेतु और वीर कुँवर सिंह सेतु का निर्माण पूरा करवा चालू कराया गया. सरकार बनने के बाद शहर में साढा ढाला ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा कराया गया. शहर के लिए डबल डेकर के लिए 550 करोड़ से ज्यादा का टेंडर किया गया. मढ़ौरा रेल इंजन फैक्ट्री को इलेक्ट्रिक इंजन फैक्ट्री में परिवर्तित कर विकास की नयी इबादत लिखी गयी.

उन्होंने कहा कि सरकार ने संकल्प को सिद्धि तक ले गयी है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद महामंत्री रणजीत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, शांतनु सिंह, प्रकाश रंजन निक्कू आदि उपस्थित थे.

0Shares

रेल के निजीकरण की निति वापस करने की हुई मांग 

केंद्र की नीतियों पर जमकर हुआ  प्रहार 

Chhapra: शनिवार को छपरा जंक्शन परिसर में  मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर वृहद आम सभा की गई.

जिसमें न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, रेलवे के कर्मचारियों की छटनी कर रेलवे को ठिकेदारी और निगमीकरण  की नीति बंद करने, न्यूनतम वेतन एवं एवं फिटमेंट फार्मूले में सुधार करने, रेल के नीजिकरण/निगमीकरण की नीति वापस करना और विद्युत तथा यांत्रिक विभाग का समायोजन रोकने, स्थानीय समस्याओं में छपरा जं० एवं छपरा जं स्थित रेलवे आवासों की जर्जर हालत, कालोनी की नालियों तथा सड़कों की बदतर स्थिति, पेयजल आपूर्ति की बुरी स्थिति,सुपरवाइजरों द्वारा कर्मचारियों का शोषण आदि समस्याओं को लेकर सभा की गई.

इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव, एन फ आई आर ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने ने कहा कि कई चरणों में फेडरेशन से रेलवे बोर्ड के सचिव और चेयरमैन से वार्ता हुई. कई मुद्दों पर सहमति बनी, लेकिन सरकार अभी तक उसे लागू नहीं करा सकी है.

भारत सरकार के कान पर जूँ नहीं रेंग रही. यह सरकार रेलवे को नीजि हाथों में बेंचने का काम कर रही है. रेल कर्मचारियों की समस्याएँ एवं मांगों को सुनने को तैयार नहीं है. जो समझौते एन एफ आई आर से हुए हैं, उसे लागू करना नहीं चाहती. अगर रेल कर्मचारी एक जुट नहीं रहेंगे तो यह केन्द्र की सरकार रेल कर्मचारियों की शोषण एवं उत्पीड़न करती रहेगी. अत: ज़रूरत है हम एक जुट रहें और संघ तथा फेडरेशन को मज़बूती देकर अपनी उचित मांगों को मनवाने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाएँ.

सभा को सम्बोधित करने वालों में मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एवं एन एफ आई आर के प्रयास से गेट मैन एवं की मैन को 30% हार्ड रिस्क एलाउएंस रेलवे बोर्ड से दिलाया गया और टेक्निशियन ग्रेड दो का टेक्निशियन ग्रेड एक में विलय कराया गया जिससे इनको लाभ मिलेगा.

सभा में अपने विचार रखने वालों में सर्वश्री एस आर सहाय , रवि भूषण सिंह , रमेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार बेसरा , एल के शर्मा , पी एन सिंह, आदि कर्मचारी नेता थे. सभा में रमेश मिश्रा, ए एच अंसारी, एस आर सहाय, रवि भूषण सिंह, एल के शर्मा, अजय कुमार बेसरा, रमेन्द्र प्रसाद, पी एन सिंह,अशोक कुमार सिंह, ओ पी शर्मा आदि कर्मचारी नेता उपस्थित थे.

अंत में ए एच अंसारी, मंडल अध्यक्ष, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों से अपील की कि आप संघ के साथ मज़बूती से जुड़े रहिए. बाद में श्री अंसारी ने रेल कर्मचारियों को धन्यवाद दिया.

आम सभा के पहले संघ के कार्यालय में श्री रमेश मिश्रा, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव एन एफ आई आर को छपरा शाखा द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए प्रशंसनीय कार्यों के लिए “बज़्म-ए-हबीब” साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था, बरौली(गोपालगंज) के सचिव ‘ऐनुल’ बरौलवी द्वारा “बज़्म-ए-हबीब सम्मान 2018” से सम्मानित किया गया.

 

0Shares

Chhapra: सदर प्रखंड के अन्तर्गत आने वाली सड़क एनएच 19 पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है.एनएच 19 की सड़क को बनाने के साथ साथ चौड़ीकरण तथा सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण की भी योजना है.

जिसको लेकर सड़क के दोनों तरफ अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा सरकारी भूमि की नापी कराई गई थी.साथ ही सड़क का अतिक्रमण करने वालो को नोटिस भी दिया गया था.

जिसके बाद शनिवार को सड़क पर अतिक्रमण किये गए अवैध निर्माण को तोड़ा गया.अतिक्रमणकारियों ने स्वतः किये गए सड़क के अतिक्रमण पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय साइंस ब्लॉक में आयोजित पीजी की परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार में लिप्त 20 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.

परीक्षा की पहली पाली में पीजी फर्स्ट सेमस्टर सत्र 2015-17 की परीक्षा से कुल नौ परीक्षार्थी निष्कासित हुए. जिसमें इतिहास से छह जबकि जूलॉजी की परीक्षा दे रहे तीन परीक्षार्थी शामिल हैं. वहीं दूसरी पाली में आयोजित पीजी थर्ड सेमस्टर सत्र 2014-16 की परीक्षा से 11 परीक्षार्थियों का निष्कासन हुआ.

जिसमें जूलॉजी से छह, गणित से तीन और हिंदी के दो परीक्षार्थी शामिल हैं.

कुलपति प्रो हरिकेश सिंह व प्रतिकुलपति प्रो एके झा ने ने साइंस ब्लाक में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया और वीक्षकों को नकल की रोकथाम हेतु विशेष निर्देश दिये.

 

0Shares

  • विज्ञान संकाय में देबोमोय डे ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल किये
  • वाणिज्य संकाय में दीपा राज ने 90 अंक हासिल किये 

Chhapra: सीबीईएसई बारहवीं की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ. शहर के के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र देबोमोय डे ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल किये है. उसे मैथ्स में 97 अंक मिले है. वही कॉमर्स में दीपा राज ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये है. उसे अर्थशास्त्र में 98 अंक मिले है.

विद्यालय में मैनेजर विकास कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा का परिणाम जानने के लिए बच्चे, अभिभावक और शिक्षक उत्सुक थे. परिणाम आने पर सभी के अन्दर खुशी की लहर दौड़ गयी. विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल हो गया सब एक दूसरे को बधाई देते हुए मिले.

विद्यालय के टॉपर देबोमोय देडे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और अभिभावक को दिया. वही कॉमर्स टॉपर दीपा राज ने सफलता का सारा श्रेय रेगुलर क्लास और गुरुजनों तथा माता-पिता को दिया.

विद्यालय के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह ने सभी को शुभकामनायें देते हुए सफलता का श्रेय विद्यालय
के शिक्षा, अनुशासित छात्र तथा अभिभावकों को दी.

इन्हें मिले इतने अंक (विज्ञान संकाय)
देबोमोय डे 93.4%

स्वेता सिंह 90.2%

रुचिका राज 88.4%

गौरव कुमार 88.2%
सुमित कुमार 87.2%

अमय हर्षित 87.2%
एकता कुमारी 86.4%
अंजलि अनुपम 86.4%
सागर श्रीवास्तव 84%

अदिति 82%

स्वाति सिंह 81.2%

वैशाली 80.4%
(वाणिज्य संकाय)

दीपा राज 90%

अर्चिता कुमारी 85%

आदित्य अग्रहरी 85%

निशांत कुमार सिंह 84%
साक्षी श्रीवास्तव 80.2%
शिवम् जायसवाल 80%
मीरा कुमारी 76.6%

0Shares

Chhapra: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने  शनिवार को 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किये. परीक्षा में सारण के छात्रों का दबदबा देखने को मिला.

सीबीईएसई बारहवीं की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ. शहर के के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र देबोमोय डे ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किये है. उसे मैथ्स में 97 अंक मिले है. वही कॉमर्स में दीपा राज ने 90 अंक हासिल किये है. उसे अर्थशास्त्र में 98 अंक मिले है.

शारदा क्लासेज के छात्र

शहर के शारदा क्लासेज की ईशा श्री ने 93.4 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. इसके अलावें सुमित कुमार को 87.2 प्रतिशत अंक मिले है. वहीं एकता कुमार को 86.4 प्रतिशत, अंजली अनुपम को 86 प्रतिशत, आदित्य राज को 84.2 प्रतिशत तथा स्वाति को 81.2 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं.

वही शहर के रौजा निवासी और ABC Tutorial के छात्र सौरभ राज ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किये है. 

 

सेंट्रल पब्लिक स्कूल की छात्रा शहर के मौना सांढा निवासी साक्षी श्रीवास्तव ने हासिल किये 80.20% अंक. 

 

 

 

0Shares

Chhapra: CBSE 12 वीं के नतीजे आ चुके है. इस बार छपरा से भी बेहतर परिणाम सामने आया है. शहर के शारदा क्लासेज के छात्रों ने CBSE+2 बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. शारदा क्लासेज की छात्रा ईशा श्री ने 93.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले का नाम रौशन किया है. साथ ही देबोमय डे को भी 93.4 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. देबोमय डे ने फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 95 तथा मैथ में 97 अंक हासिल किए हैं.

इसके अलावें सुमित कुमार को 87.2 प्रतिशत अंक मिले है. वहीं एकता कुमारी  को 86.4 प्रतिशत, अंजली अनुपम को 86 प्रतिशत, आदित्य राज को 84.2प्रतिशत, आलोक कुमार 82 परसेंट तथा स्वाति को 81.2 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. संस्था के संयोजक सिद्धार्थ सिंह व वसुमित्र सिंह ने छात्रों के इस सफलता पर बधाइयाँ दी.

0Shares

  • छपरा टुडे डॉट कॉम की खबर का असर 
  • स्टेशन रोड से साफ़ किया गया जलजमाव
  • आने जाने वालों को मिली थोड़ी राहत 

Chhapra: छपरा जंक्शन के प्रवेश द्वारा पर लगे जलजमाव को अब साफ़ कर दिया गया है. छपरा टुडे डॉट कॉम पर खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम नींद से जागा और जेसीबी से नाले को साफ़ कर जलजमाव को हटाया गया है. साथ ही सड़क पर बालू डाला गया है ताकि कीचड़ से बचा जा सके.

छपरा शहर के प्रवेश द्वार जंक्शन के पास जलजमाव की स्थिति से अवगत कराते हुए 23 मई को ‘स्टेशन रोड में जलजमाव से हो रहा है यात्रियों का ‘स्वागत’’ शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इस खबर के बाद नगर निगम हरकत में आया और सफाई करायी गयी है.

इस सफाई से आने जाने वाले लोगों को थोड़ी राहत जरुर हुई है. हालांकि जबतक इस समस्या का समुचित समाधान नहीं हो जाता परेशानी फिर हो सकती है.

 

0Shares

  • जाम से यात्री परेशान
  • जिला प्रशासन भी नही कर रहा है कोई पहल

डोरीगंज: बालू लदी वाहनो के कारण छपरा पटना मुख्यमार्ग ब्लौक रोड बायपास भिखारी चौक से लेकर आरा-छपरा पुल के बीच आए दिन महाजाम की समस्या अब नासूर बनता जा रहा है. उक्त पथ पर लगातार जाम की समस्या ने लोगो का जीना हराम कर दिया है. जाम त्रस्त लोगो के बीच यह समस्या एक त्रासदी का रूप ले चूकी है.

जिला प्रशासन की नो इन्ट्री का भी कोई असर नही. बहरहाल लोगो को भी इससे निजात का कोई आसार नजर नही आता दिख रहा है. गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. ब्लौक रोड बायपास भिखारी चौक से लेकर डोरीगंज के बीच अहले सुबह से ही ट्रको की लम्बी कतारे खड़ी देखी गई. जो दिन चढने के साथ ही भीषण महाजाम का शक्ल अख्तियार कर लिया. जिसके दौरान बड़े छोटे वाहनो मे कैद लोग घंटो जाम मे फँसे रहे.

आलम ऐसा कि भिखारी चौक से लेकर डोरीगंज के भिखारी मोड़ के बीच साईकिल व मोटरसाइकिल सवारो की भी शामत आ गई. आम लोगो के लिए पैदल सरकना भी मुहाल दिखा. लिहाजा छोटे चौपहिया वाहन मुख्यमार्ग से उतर गांवो मे प्रवेश कर गए. जिसके कारण गंगा के तटीय ईलाको से होकर शहर को जोड़ने वाले विष्णुपुरा-जलालपुर-मखदुमगंज-घेघटा व शेरपुर आदि गाँवो के ग्रामीण मार्ग भी जाम हो गए. जिसके कारण गाँवो से भी निकलना लोगो के लिए दूभर हो गया.

उधर जाम मे फँसे स्कूली वाहनो मे कैद बच्चे घर पहुचने की जल्दी मे बेहद परेशान दिखे. बावजूद आम नागरिको की सुरक्षा मे तत्पर पुलिस प्रशासन का कही अता पता भी नजर नही आया. जिसकी मौजूदगी की भी लोगो थोड़ी राहत  प्रदान कर सके.

 

 

0Shares

  • चिरांद विकास परिषद् की हुई बैठक
  • 29 मई को होगी गंगा महाआरती

डोरीगंज: चिरांद स्थित बंगाली बाबा घाट पर 29 मई को होने वाली गंगा महाआरती की तैयारियों को अंतिम रूप देने में चिरांद विकास परिषद् जुट गई है. गुरुवार को परिषद् के संरक्षक श्रीश्री 108 कृष्णगिरि नागा बाबा महाराज की अध्यक्षता में चिरांद विकास की बैठक चिरांद स्थित तिवारी घाट पर हुई.

जिसमें महाआरती की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. आयोजन में आने वाले अतिथियों से लेकर श्रद्धालुओं तक को कहीं कोई दिक्कत न हो, इसके लिए विभाग व कार्यों का बंटवारा ​किया गया.
नागा बाबा ने बताया कि सभी विभागों में दो—तीन प्रमुख लोग रखे गए हैं जबकि उनके सहयोग में पांच—छह स्वयंसेवक रहेंगे. वहीं सभी विभागों के कार्यों की निगरानी के लिए भी अलग से समिति बनी है, ताकि एक स्तर पर तैयारी में कोई कमी हो तो उसे दूसरे स्तर पर दूर किया जा सके. अतिथि सत्कार और मंच सज्जा विभाग की जिम्मेदारी विनोद कुमार सिंह, जयमंगल भगत के पास है.

जलपान, भोजन विभाग— दिलीप राय, उमेश कुमार ढोढा देखेंगे. आरती सामग्री व्यवस्था व प्रबंधन — मुरली मनोहर तिवारी, हरिमोहनजी के जिम्मे होगा. यातायात व्यवस्था— राधेश्याम चौधरी संभालेंगे. सुरक्षा व्यवस्था — महेश्वर प्रताप सिंह, मोहन पासवान, जितेंद्र कुमार राम, चंद्रदेव राय देखेंगे. साफ—सफाई विभाग का जिम्मेदारी सुभाष महतो के पास होगी. मीडिया— वरिष्ठ पत्रकार विद्याभूषण श्रीवास्तव को वहीं
निगरानी विभाग की जिम्मेदारी आरपी सिंह, रघुनाथ सिंह, रासेश्वर सिंह, श्रीकांत पांडेय, ​रोहित तिवारी, देवेशनाथ दीक्षित, तारकेश्वर सिंह, श्याम बहादुर सिंह, गुप्तेश्वरनाथ पांडेय को दी गई है.

बैठक में रमेश सिंह, देवेशनाथ दीक्षित, राजू प्रसाद गुप्ता, हरिमोहन कुमार, श्रीराम तिवारी, जितेंद्र कुमार राम, मोहन पासवान, रोहित तिवारी, मुरली मनोहर तिवारी, राधेश्याम चौधरी, चंद्रदेव राय, जयमंगल भगत समेत चिरांद विकास परिषद् के कई सदस्य मौजूद रहे.

0Shares

छपरा के साथ साथ देश और दुनिया की खबरों को आप तक पहुंचाने के अपने संकल्प को अब हम एक नया रूप देने जा रहे है.

आज से आपके chhapratoday.com पर आप अंग्रेजी में भी ख़बरों को पढ़ सकेंगे. अपने पाठकों की मांग पर हमने अंग्रेजी ख़बरों के लिए एक अलग सेक्सन की शुरुआत की है. इस सेक्सन में आप छपरा समेत देश-दुनिया, कला, मनोरंजन, खेल, राजनीति की ख़बरों को अंग्रेजी में पढ़ सकेंगे.

हमें उम्मीद है आपको हमारी ये नयी शुरुआत जरुर पसंद आएगी.

आप ख़बरों को अंग्रेजी में यहाँ पढ़ सकते है.

https://chhapratoday.com/ct-english/

0Shares

Chhapra: अगर आप छपरा से वाराणसी के बीच रेल यात्रा करने की सोच रहे है, तो आपको अपनी यात्रा की तिथियों में फेरबदल करना पड़ सकता है.

आगामी 24 से 28 मई के बीच इस रेलखंड पर मेगा ब्लॉक का आदेश निर्गत है. जिसके अनुसार इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन 3-3 घंटो के लिए ब्लॉक रहेगा.साथ ही कई ट्रेन को रद्द करने के साथ साथ कई के मार्ग को भी परिवर्तन किया गया है.

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी- औड़िहार रेल खण्ड पर पड़ने वाले सारनाथ -कादीपुर स्टेशनों के मध्य किलो मीटर संख्या 194/0-1 पर रिंग रोड परियोजना के अंतर्गत रोड ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है. इसी क्रम में रोड ओवरब्रिज पर 24 से 28 मई तक तीन – तीन घंटे का ट्रैफिक ब्लाक लेकर गर्डर लगाया जायेगा.

इस वजह से  पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा  24 मई से 28 मई तक  एक्सप्रेस, डेमू एवं पैसेंजर गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन , रिशिड्यूलिंग  एवं कन्ट्रोलिग किया गया है.

24 से 28 मई तक वाराणसी सिटी से चलकर छपरा जाने वाली सवारी गाड़ी सं 055132 वाराणसी सिटी के स्थान पर औड़िहार से ही चलेगी.औड़िहार – वाराणसी सिटी  मध्य निरस्त रहेगी.

24 से 28 मई तक को बलिया से चलकर वाराणसी सिटी आने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर  55133 अपनी यात्रा औड़िहार में ही समाप्त करेगी. औड़िहार – वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी.

24 से 28 मई तक वाराणसी सिटी से चलकर गोरखपुर को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर  55120 वाराणसी सिटी के स्थान पर औड़िहार से ओरिजनेट होकर चलेगी. वाराणसी सिटी एवं औड़िहार मध्य निरस्त रहेगी.

0Shares