Chhapra: गस्ती के दौरान नगर थाना क्षेत्र के छपरा कचहरी स्टेशन के समीप से पुलिस ने दो चोरों को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे दूसरे जगह से बाइक चुरा कर बेचने के लिए कचहरी स्टेशन के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार चोर मांझी थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार यादव एवं एकमा थाना क्षेत्र निवासी आकाश कुमार सिंह बताए जाते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में दो युवकों को देखा. जिसके बाद दोनों युवकों से उनके बाइक का कागजात मांगा गया तो उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच की. जिससे पता चला कि दोनों बाइक चोरी के है.

0Shares

Chhapra: जिले में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों पर विश्वास और अविश्वास प्रस्ताव का दौरा चल रहा है. प्रखंड प्रमुख से लेकर यह बात अब जिला परिषद अध्यक्ष पद तक पहुंच चुकी है. जिला परिषद अध्यक्ष पर भी एक दर्जन से अधिक जिला परिषद सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया है. जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण के खिलाफ जिला पार्षदों द्वारा लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान करने के लिए 27 जुलाई 2018 को विशेष बैठक आयोजित की गई है.हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जिप अध्यक्ष मीणा अरुण दोबारा विश्वासमत हासिल करने में कामयाब रहेगी. विश्वास मत हासिल करने को लेकर अंदर ही अंदर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

उधर जिप अध्यक्ष मीणा अरुण ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने के लिए तिथि निर्धारित कर दिया है.

ज्ञात हो कि सारण जिला परिषद का चुनाव दो वर्ष पहले हुआ था. दो वर्ष की समय अवधि समाप्त होने के पूर्व से ही जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की गोलबंदी विरोधियों द्वारा शुरू कर दी गई थी. विरोधी गुट इसमें सक्रिय दिख रहा था.

जिला परिषद अध्यक्ष के आवास पर गत सोमवार को जिला पार्षद एकत्रित हुए थे. पार्षदों के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा हो रही थी. उसी दिन जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 15 जिला पार्षदों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह उपविकास आयुक्त के पास आवेदन दिया था.

आवेदन मिलने के दस दिनों के अंदर अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करना अनिवार्य है. इसके लिए जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा ही उसकी तिथि निर्धारण किया जाता है.

अविश्वास प्रस्ताव का पत्र मिलने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष ने उसपर चर्चा एवं मतदान कराने के लिए 27 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है.

सूत्रों की माने तो जिप अध्यक्ष मीणा अरुण विश्वास मत हासिल करने में कामयाब हो जाएगी. सूत्रों का कहना है कि जिप अध्यक्ष के पास निर्धारित सदस्यों की संख्या में से विश्वास मत के लिए एक पार्षद की संख्या कम हो रही थी. जिसे पूरा कर लिया गया है.सभी पार्षद जिप अध्यक्ष मीणा अरुण के पक्ष में ही अपना विश्वास मत देगे.

इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह उपविकास आयुक्त रोशन कुशवाहा ने बताया कि अविश्वास पर चर्चा के लिए 27 को विशेष बैठक बुलाई गई है.

0Shares

Chhapra: मसरख थाना अंतर्गत बहरौली ब्राह्मण स्थान से अपराध की योजना बनाते अपराधकर्मियों को अवैध अग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल के साथ सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराध कर्मियों में अवतार नगर छोट झौआ का तूफानी राय, सोनपुर इस्माईलचक का सुजान शाह, सोनपुर के गोविंदचक का लड्डू कुमार और अरुण राय शामिल है.

गुरुवार को प्रेस वार्ता कर सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने 16 जुलाई को भारत फाइनेंस के एजेंट से 52 हज़ार रुपए नगद, टैब, बायोमेट्रिक मशीन, कागजात एवं बैंक लूटने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सोनपुर के भपुरा सीएसपी के 30 हज़ार लूट, अमनौर से 10 हज़ार लूट, मकेर थाना अंतर्गत से पांच हज़ार आठ सौ कैश लूट, बायोमेट्रिक मशीन, रेडमी मोबाइल,परसा थाना अंतर्गत में हुए एक लाख 70 हज़ार की लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी अगले सोमवार को जलालपुर थाना अंतर्गत भारत फाइनेंस लूट की योजना का खुलासा किया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि तूफानी राय के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 15 हज़ार रुपए नगद, एक यामहा मोटरसाइकिल, दो मोबाइल से बरामद किया गया है. अरुण राय के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पल्सर मोटरसाइकिल, 12 हज़ार नगद, सैमसंग मोबाइल सेट, करीब आधा किलो, गांजा बरामद किया गया है. लड्डू कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 10 हज़ार रुपये नगद, एक सैमसंग मोबाइल सेट और सूजन शाह के पास से 5 हज़ार रुपये नगद और एक मोबाइल बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी तूफानी राय जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ है. सारण पुलिस की इस बड़ी सफलता में दिघवारा थानाध्यक्ष संतोष कुमार, मसरख थाना अध्यक्ष अजय पासवान, अवतार नगर थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार, अरविंद कुमार, एसआईटी टीम से ज्वाला सिंह, मनोज कुमार, मनीष कुमार, श्री भगवान, अखिलेश, जितेंद्र, मुनेश. वहीं टेक्निकल सेल से जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, सुमंत कुमार, देवेंद्र, सुनील, राधे आदि शामिल है.

0Shares

Chhapra: शहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माला गांव समीप फोरलेन पर बीती रात अपराधियों ने ट्रक चालक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र निवासी विजय बहादुर सिंह का 34 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार सिंह बताया जाता है.

मिली जानकारी अनुसार रौशन डेहरी से डालडा से लदा ट्रक लेकर सिवान जा रहा था. जाने के क्रम में बीती रात छपरा के फोरलेन समीप अज्ञात अपराधियों ने उसके ट्रक को रोक कर लूट पाट की और विक्रम का गला काट हत्या कर दी. हत्यारों ने उसके शव को सड़क किनारे फेंक, ट्रक लेकर फरार हो गये.

इस घटना के संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष शशि भूषण चौधरी ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही रही है.

 

 

0Shares

Chhapra: किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंगर ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि केंद्र सरकार ने आजादी के बाद इतिहास में न्यूनतम समर्थन मूल्य में इतनी बड़ी वृद्धि की है. किसान देश का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है और उसे अपने उत्पाद की सही कीमत नहीं मिल पाती है. प्रधानमंत्री ने किसानों की हताशा और निराशा को समझ कर किसानों को इतनी बड़ी सौगात दी है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री दोनों ही इस बात का एलान कर चुके हैं कि 2022 तक किसी भी कीमत पर किसानों की आमदनी दुगनी करनी है. इसे ऐलान के तहत ही 14 खरीद फसलों के एमएसपी में वृद्धि करके किसानों के हित में सरकार ने अपने लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाया है.

उन्होंने बताया कि छपरा में अगस्त के महीने में किसानो के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. कार्यशाला में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिसमें किसानों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, राम दयाल शर्मा, दीपक कुमार, वरुण सिंह, रमाकांत सोलंकी, संजय सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: एसएच 73 पर सीमावर्ती तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बिनटोलवा गांव के पास एक स्कार्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवक की मौत हो गई. जबकि चालक सहित चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

घटना बुधवार को 10:30 बजे के करीब की है. सभी युवक स्कार्पियो पर सवार होकर मशरक से पटना घूमने जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक साईकिल सवार को बचाने में तेज रफ्तार स्कार्पियो चालक के नियंत्रण खोने के कारण सड़क किनारे पेड़ में टक्करा कर गढ्ढे में पलट गई.

स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को ईलाज के लिए मशरक पीएचसी लाया गया. ईलाज के लिए लाने के क्रम में दो युवकों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अन्य युवकों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया गया.

वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन से शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. मृतक में मशरक यदु मोड़ निवासी कपड़ा व्यवसायी निलकमल प्रतिष्ठान के मलिक श्रीकांत रस्तोगी का 17 वर्षीय पुत्र संकर्षण रस्तोगी एवं स्थानीय वाहन चालक राजकुमार मांझी का 20 वर्षीय पुत्र बिक्की कुमार शामिल हैं.

0Shares

Chhapra: वाराणसी मंडल के छपरा सीवान रेलखण्ड पर कोपा स्टेशन पर हुई बसरेड में 60 से अधिक बेटिकट यात्री पकड़े गए. इन यात्रियों से जुर्माने के रूप में लगभग एक लाख रुपये वसूले गए.

ज्ञात हो कि वाराणसी मण्डल के सीनियर डीसीएम के आदेश के तहत कई ट्रेनों में रेलवे मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के नेतृत्व में सघन जाच अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान में बडी संख्या में बेटिकट यात्री पकडे गये. पकड़े गये सभी लोगों को गिरफ्तार कर छपरा जंक्शन लाकर रेलवे मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया गया. वहां पर सभी लोगों पर जुर्माना लगाया गया. जुमार्ना अदा नहीं करने वालों लोगों को जेल भेजागया.

इस चेकिंग अभियान में Acm, टीसी ए के सोनी, CIT छपरा आरएन साह, एम के सिंह, मनोज सिंह, पीएस मीना, आरके मीना, वीके श्रीवास्तव, एनआर अंसारी शामिल रहे.

 

0Shares

Chhapra: छपरा सर्राफा संघ की एक आम सभा सत्यनारायण प्रसाद ब्याहुत की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. जिसमें सर्वसम्मति से अरुण कुमार गुप्ता को अध्यक्ष एवं मनोज कुमार स्वर्णकार को सचिव बनाया गया.

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए एवं सर्वसम्मति से रविवार को दुकान बंदी की घोषणा देखी गई. इस बैठक में कमल किशोर प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता, सिद्धेश्वर प्रसाद, वरुण प्रकाश, प्रशांत कुमार, राजेश नाथ प्रसाद, विनोद कुमार एवं संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: शादी का झांसा देकर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से नगद और जेवर की ठगी करने का मामला सामने आया हैं इतना ही नहीं वह शादी करने से भी मुकर गया है, इस घटना से आहत होकर युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की हैं.

युवती को परिजनों ने इलाज के लिए छपरा स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया है घटना खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा गांव की घटना है ठगी का शिकार होने के बाद प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है हालांकि परिजनों ने किसी तरह उसे बचा लिया हैं.

छपरा सदर अस्पताल में भर्ती युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है बताया जाता है कि दिलीप कुमार नामक युवक ने अपने पड़ोस की लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उससे घर के सभी आभूषण ले लिया, जब लड़की के घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने लड़के के घर जाकर शिकायत की जिसके बाद लड़के के घरवालों ने मां- बेटी की जमकर पिटाई कर दी है.

इससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या की कोशिश की, इस मामले में खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: बीते दिनों जिले के एकमा प्रखंड के परसा गढ के दीपेशवर विद्या बाल निकेतन में हुए रेप कांड के आरोपियों के पक्ष मे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने छपरा एसपी कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन और घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

उनका कहना है कि पुलिस एक साजिश के तहत कार्रवाई कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह का यह पहला मामला है जहां पीडिता नहीं आरोपियों दवारा सीबीआई और नारको टेस्ट की मांग की जा रही है.

वहीं कई अभिभावकों ने बताया कि उन लोगों ने खुद अपने अपने बच्चों को सरेंडर करवाया है. अभिभावकों का कहना है कि प्राचार्य उदय कुमार काफी सज्जन व्यक्ति हैं. उन पर इस तरह का आरोप काफी शर्मनाक और दुखद है. वहीं इस मामले को लेकर काफी संख्या में स्थानीय लोग और बच्चे स्कूल छोड़ छपरा एसपी कायार्लय का घेराव कर रहे हैं.

गौरतलब है कि सारण पुलिस ने इस मामले मे कारवाई करते हुए विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार, शिक्षक बालाजी समेत 15 बच्चों की आरोपी बनाया गया है. इनमे से पुलिस ने क्ई लोगों को गिरफ्तार किया है.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था और अख़बार में मृत लड़की का शव कंधे पर घर ले जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था पर उन्होंने अस्पताल के पाधिकारियो को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ईलाज कर रहे मरीजों और उनके परिजनों से भी बात चीत की साथ ही अस्पताल से दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. इस दौरान एक मरीज द्वारा उपचार के नाम पर 13 सौ रुपए लिए जाने का आरोप लगाया. जिस पर डीएम ने सिविल सर्जन डॉ ललित मोहन प्रसाद को जांच का आदेश दिया.

अस्पताल निरीक्षण के दौरान डीएम काफ़ी सख्त दिख रहे थे. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल परिसर में खड़े 11 निजी एंबुलेंस को भी जप्त किया. घंटो तक चले इस निरीक्षण के दौरान डीएम ने सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, प्रसव वार्ड, बर्न वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, ब्लड बैंक, जांच घर, पेईंग वार्ड, नशा मुक्ति केंद्र सहित सभी वार्डों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय सहित जिले प्रशासन और सदर अस्पताल के कई पदाधिकारी शामिल थे.

0Shares

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने विधायक कोष से निर्मित राजेंद्र कॉलेज के प्रवेश द्वार के जीर्णोद्धार कार्य का मंगलवार को उद्घाटन किया.

विधायक ने बताया कि विगत वर्षों के डॉ राजेंद्र प्रसाद के जंयती कार्यक्रम में इस प्रवेश द्वार के सौदर्यीकरण की मांग मुझसे की गई थी. इस दौरान मेरे विधायक कोष से इस प्रवेश द्वार का सौदर्यीकरण देशरत्न भारत के प्रथम राष्ट्रपति को मेरे तरफ से एक छोटी सी श्रद्धांजलि है.

इस दौरान भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, जयचंद प्रसाद, गुड्डु कुमार, धीरज सिंह, ध्रुव कुमार पाण्डेय, प्रो० मृदुल शरण, सुरेश प्रसाद सिंह, सुशील शर्मा, डाॅ एच के वर्मा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थें.

0Shares