जिप अध्यक्ष दोबारा हासिल कर लेंगी विश्वास मत!, चर्चा के लिए बैठक 27 को

जिप अध्यक्ष दोबारा हासिल कर लेंगी विश्वास मत!, चर्चा के लिए बैठक 27 को

Chhapra: जिले में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों पर विश्वास और अविश्वास प्रस्ताव का दौरा चल रहा है. प्रखंड प्रमुख से लेकर यह बात अब जिला परिषद अध्यक्ष पद तक पहुंच चुकी है. जिला परिषद अध्यक्ष पर भी एक दर्जन से अधिक जिला परिषद सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया है. जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण के खिलाफ जिला पार्षदों द्वारा लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान करने के लिए 27 जुलाई 2018 को विशेष बैठक आयोजित की गई है.हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जिप अध्यक्ष मीणा अरुण दोबारा विश्वासमत हासिल करने में कामयाब रहेगी. विश्वास मत हासिल करने को लेकर अंदर ही अंदर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

उधर जिप अध्यक्ष मीणा अरुण ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने के लिए तिथि निर्धारित कर दिया है.

ज्ञात हो कि सारण जिला परिषद का चुनाव दो वर्ष पहले हुआ था. दो वर्ष की समय अवधि समाप्त होने के पूर्व से ही जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की गोलबंदी विरोधियों द्वारा शुरू कर दी गई थी. विरोधी गुट इसमें सक्रिय दिख रहा था.

जिला परिषद अध्यक्ष के आवास पर गत सोमवार को जिला पार्षद एकत्रित हुए थे. पार्षदों के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा हो रही थी. उसी दिन जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 15 जिला पार्षदों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह उपविकास आयुक्त के पास आवेदन दिया था.

आवेदन मिलने के दस दिनों के अंदर अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करना अनिवार्य है. इसके लिए जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा ही उसकी तिथि निर्धारण किया जाता है.

अविश्वास प्रस्ताव का पत्र मिलने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष ने उसपर चर्चा एवं मतदान कराने के लिए 27 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है.

सूत्रों की माने तो जिप अध्यक्ष मीणा अरुण विश्वास मत हासिल करने में कामयाब हो जाएगी. सूत्रों का कहना है कि जिप अध्यक्ष के पास निर्धारित सदस्यों की संख्या में से विश्वास मत के लिए एक पार्षद की संख्या कम हो रही थी. जिसे पूरा कर लिया गया है.सभी पार्षद जिप अध्यक्ष मीणा अरुण के पक्ष में ही अपना विश्वास मत देगे.

इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह उपविकास आयुक्त रोशन कुशवाहा ने बताया कि अविश्वास पर चर्चा के लिए 27 को विशेष बैठक बुलाई गई है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें