डेरनी और परसा थानाक्षेत्र में हुए कई कांडों में है संलिप्तता

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Chhapra: सारण पुलिस ने कई कांडों में फरार चल रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से आग्नेयास्त्र बरामद किए गए है.

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डेरनी थाना अंतर्गत फौजी ग्राम में ममता ईट भट्टी के समीप छापेमारी की गई. जिसमें रवि गिरी और रजत कुमार को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधियों के विरुद्ध डेरनी थाना और परसा थाना में कई कांड दर्ज है जिनमे दोनों फरार चल रहे थे.

उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों अन्य साथियों के नाम बताए हैं. जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधी डेरनी थाना के खजौली का रहने वाला रवि गिरी और परसा थाना क्षेत्र के शंकरडीह का रहने वाला रजत कुमार है.

उन्होंने बताया कि रवि गिरी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल सेट, एक आधार कार्ड और सात हजार रुपया नगद बरामद किया गया है.

अपराधी रवि गिरी के खिलाफ पहले से परसा थाना में तीन, डेरनी में एक और दरियापुर में एक अपराधिक मामला दर्ज है. वहीं रजत कुमार के विरुद्ध परसा थाना में 4 मामले दर्ज हैं.

सारण पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी में डेरनी थानाध्यक्ष दिनेश राम, परसा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार, एसआईटी टीम के मनोज कुमार और मनीष कुमार शामिल थे.

 

 

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब ऑफ छपरा द्वारा शिशु पार्क में टहलने आय लोगों के रक्त चाप तथा रक्त में शर्करा की जांच कराई गई. मंगलवार की सुबह पार्क में टहल रहे लोगों के लिए यह जांच शिविर लगाए गयी थी. इस दौरान लगभग 100 लोगों के रक्तचाप व रक्त में शर्करा की जांच कराई गई.


इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डाॅ दीप्ति सहाय ने कहा कि आज कल के जीवन शैली में इन दोनों का असमान्य होना बहुत आम बात हो गई है. समय के अभाव में लोग जांच नहीं करा पाते हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर का आयोजन रोटरी क्लब छपरा द्वारा समय समय पर कराया जायेगा
क्लब के सचिव रोटेरियन पुनीतेश्वर ने बताया कि इस शिविर में लगभग 100 लोगों की जांच की गई. रोटरी मंडल 3250 के पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद ने लोगों के रक्त में शर्करा की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की तथा लोगों को नियमित भ्रमण ,व्यायाम तथा योग करने की सलाह दी.
शिविर में डॉ सुनील तथा डॉ रश्मि मिश्रा ने जांच के पश्चात निरोग रहने के लिए आवश्यक सलाह भी दिया.इस शिविर के आयोजन में पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम, पूर्व अध्यक्ष डॉ सरोज वर्मा ने काफी योगदान दिया. 

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है पर नेता चुनाव की तैयारियों में जुट गए है. इसी क्रम में छपरा के पूर्व विधायक व राजद नेता रणधीर सिंह ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों में जनसम्पर्क अभियान के तहत दौरा किया. उन्होंने सोमवार को बनियापुर के कई पंचायतों मे जनसम्पर्क चलाया. जनसम्पर्क के माध्यम से पूर्व विधायक गाँव के लोगों से मिले और एक एक कर सभी की परेशानियों को सुना.

इस अवसर पर उन्होने कहा कि वर्तमान सांसद को चार साल हो गए लेकिन सांसद बनने के बाद आधे से अधिक गाँव मे वो गए ही नही है. उन्होंने कहा कि समाज में वही विकास कर सकता है जो हाथ में हाथ मिलाकर चल सके. उन्होने कहा कि हम हर बुजुर्गों का बेटा बनना चाहते है. हर नवजवान साथी का भाई बन के उनकी सेवा करना चाहते है. मुझे एक बार मौका देकर देखें.

उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होने जनता को ठगने का काम किया है उसे 2019 मे सबक सिखाने की जरूरत है. जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है. जिन्हे विकास का मतलब ही नही पता वो क्या विकास करेंगे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस की तत्परता ने शहर मे एक बड़ी लूट की घटना को नाकाम कर दिया है. नगर थाना क्षेत्र के हथुआ मार्केट स्थित ICICI की शाखा से आठ लाख रुपये लूट कर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक के कर्मचारी व पदाधिकारी आठ लाख रुपये बैग में लेकर एटीएम काउंटर पर लोड करने जा रहे थे. उसी दौरान एक अपराधी शाखा परिसर से रूपये से भरा बैग छीन कर भागने लगा. बैंक की सुरक्षा मे तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पीछा किया तभी नगर थाना की गश्ती दल ने धर दबोचा. अपराधी के पास से छिना हुआ 8 लाख से भरा बैग बरामद किया.

पूछ-ताछ के दौरान अपराधी ने 19 जुलाई को रेंज ऑफिसर से तीन लाख रुपये उड़ाने की बात स्वीकार की है.

पुलिस ने बताया कि आठ लाख रुपये लूट कर भाग रहे एक अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. इस गिरोह में तीन चार अन्य अपराधियों के शामिल होने की बात भी सामने आयी है. इस मामले में खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है.

0Shares

Chhapra: जेपीविवि प्रशासन के निर्देश पर सभी पीजी विभागों में पीएचडी वर्क कोर्स का वर्ग संचालित किया जा रहा है. सोमवार को जयप्रकाश विवि के पीजी हिंदी विभाग में वर्क कोर्स के वर्ग का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिन्हा व अन्य शिक्षकों द्वारा किया गया.

गौरतलब है कि गत दिनों कुलपति डॉ हरिकेश सिंह द्वारा भी कई पीजी विभागों में वर्ग का संचालन किया गया था. वर्क कोर्स में नामांकित अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा जेपीविवि में पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए 25 जुलाई तक आवश्यक कागजात विभाग में जमा किया जाना है. मालूम हो कि यूजीसी के नये नियमावली के अनुसार पीएचडी करने वाले शोधार्थियों को छह माह का वर्क कोर्स करना अनिवार्य किया गया है.


सोमवार को पीजी भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश सिंह के निर्देश पर वर्गों का संचालन किया गया. रसायन विभाग में विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ उमाशंकर यादव के नेतृत्व में वर्गों का संचालन किया गया. इस वर्ष पीएचडी वर्क कोर्स में नामांकन हेतु कई पीजी विभागों में सीमित सीट निर्धारित होने से छात्रों का नामांकन कम संख्या में हुआ है. वही गृह विज्ञान विभाग में पीआरटी पास छात्रों का नामांकन सीटों की संख्या उपलब्ध नही होने की स्थिति में किसी भी छात्र का नामांकन नही हो पाया है.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज आर्य समाज पथ में रहने वाली स्वर्गीय अरुण त्रिपाठी की पत्नी विधवा मीना देवी ने डीएम को पत्र देकर अपने पुत्र द्वारा किए जा रहे अत्याचार से बचाने की मांग की है.

सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को दिए गए आवेदन में विधवा मीना कुमारी ने कहा है कि पति अरुण त्रिपाठी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात उनके छोटे पुत्र दीपक त्रिपाठी की नौकरी विद्युत विभाग में हुई. विगत कुछ दिनों से लगातार उनके बड़े बेटे नीरज त्रिपाठी द्वारा उनके ससुर तथा छोटे बेटे दीपक, पुत्रवधू और उनके साथ मारपीट की जा रही है. साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.

विगत 1 महीने के अंदर कई बार नीरज त्रिपाठी द्वारा परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही कई बार गर्दन में रस्सी लगाकर मारने का प्रयास भी किया गया. जिसको लेकर नगर थाने में आवेदन देते हुए इस मामले से पूरी तरह अवगत कराया गया. लेकिन पुलिस द्वारा उस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. उल्टे ही नीरज द्वारा गलत आरोप में दीपक त्रिपाठी और उसके ससुराल वालों को फंसाते हुए मुकदमा दायर कर दिया गया है. इसके अलावे सभी लोगों को नीरज ने घर से बाहर निकालकर घर में असामाजिक तत्वों का अड्डा बना दिया है.

विधवा मीना कुमारी का कहना है कि बेटे के अत्याचारों से तंग आकर वह कई दिनों से बाहर शरण लिए हुए हैं. इसी क्रम में विगत 19 जुलाई को वह अपने ससुर और बेटे के साथ अपने घर पहुंची. उसी समय नीरज त्रिपाठी द्वारा मुख्य द्वार पर ताला लगाते हुए घर में नहीं आने की बात कही गई. साथ ही जबरदस्ती अंदर आने के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दी गई. नीरज द्वारा यह भी कहा गया कि वह अपनी हत्या कर लेगा और इसका जिम्मेवार सभी लोगों को बताएगा.

बेटे के इस रवैया से वह कई हफ्तों से अपने वृद्ध ससुर, पुत्र तथा पुत्र वधू के साथ इधर-उधर शरण ले रही हैं. जिसके कारण उनके ससुर की तबीयत भी खराब हो रही है.

वहीं उनके छोटे पुत्र दीपक का कहना है कि उसके द्वारा लोन लेकर एक चार पहिया वाहन खरीदी गई है. जिसको नीरज त्रिपाठी द्वारा जबरन अपने कब्जे में रखा गया है और गलत कार्यों में प्रयोग किया जाता है.

दीपक का कहना है कि इस बाबत नगर थाने को आवेदन देते हुए उनकी गाड़ी को किसी भी गलत कार्यों में संलिप्त पाए जाने पर सभी जवाबदेही नीरज त्रिपाठी के होने की बात कही गई है.

मीना कुमारी ने जिला पदाधिकारी से इस मामले पर खुद से कार्रवाई करने और जल्द से जल्द उन्हें अपने बेटे के अत्याचार से बचाने की गुहार लगाई गयी है.

0Shares

Chhapra: एक महिला को सड़क पर टहलना उसकी मौत का कारण बन गया. सोमवार की सुबह सड़क पर टहलते वक्त उसे एक ट्रक ने कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित यमुना मठिया गांव की है. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रक की पहचान कर ट्रक का नंबर मुफस्सिल थाना को उपलब्ध करा दिया है.

मृतका स्थानीय यमुना मठिया गांव निवासी स्वर्गीय रामबाबू राय की 58 वर्षीय पत्नी लालमती देवी बताई जाती है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ग्रामीणों के अनुसार सुबह-सुबह वह महिला सड़क के किनारे टहल रही थी, तभी एक ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के सम्बंध में
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. साथ ही ट्रक चालक की भी खोज की जा रही है.

0Shares

Chhapra: सोमवार को चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर चंद्रशेखर आजाद की वेशभूषा में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्य व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक मक्केश्वर पंडित ने ब्लड बैंक छपरा में रक्तदान कर एक नई मिसाल कायम की. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता क्रांति से आती है और क्रांति बलिदान चाहती है. उसी प्रकार रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति की जरुरत है. इस क्रांति मे युवाओं की भागीदारी महत्वपुर्ण है. 

इस मौके पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्य आशुतोष कुमार ने भी रक्तदान किया. इस मौके पर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मंटू कुमार यादव,प्रिंस कुमार, मोहम्मद शमशाद, विवेक कुमार, नितेश कुमार, ओझा एवं प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थे.

 

0Shares

Chhapra: शहर के बॉमबे जिम में रविवार को डायट पर सेमीनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर डॉ मेजर मधुकर ने बताया की बॉडी फिटनेस के लिए डायट का 50 फीसदी योगदान होता है. उन्होंने लोगों में डायट को लेकर कई सारी भ्रांतियों को दूर की. उन्होंने दर्जनों लोगों को डायट करने में सही तरीके बताये. इस दौरान उन्होंने डायट में खाने और न खाने वाली चीजों के बारे में बाताया. साथ ही कैलोरीज के बारे में भी जानकारी दी. उन्होने बताया की एक बार पेट भर खाने से अच्छा है छोटे छोटे मील दो तीन घंटे पर लें. इस दौरान जिम के संचालक अतुल कुमार भी उपस्थित रहे. उन्होंने भी लोगों को कई महत्वपूर्ण बातें बताई. 

डॉ मधुकर द्वारा बताई गयी मुख्य बातें, यहाँ पढ़े:

1.गर्मी के दिन में 8 से 10 लीटर पानी रोज पियें.
2.कैलोरी को मेन्टेन रखें.
3.प्रोसेस्ड फ़ूड में ट्रांस्फैट होता है इसलिए इस से परहेज करना चाहिए.
4.फल का जूस नही पीन चाहिए, क्योंकि जूस बनाते वक्त 90 प्रतिशत न्यूट्रीसन खत्म हो जाता है.
5.फल को काटकर नही छोरना चाहिए. जिस समय खाना हो उसी समय काटें.
6.तरबूज न खाएं. इसका रस हानिकारक होता है.
7.रात में सोने से 2 घंटे पहले खाना खा लें.

यहाँ देखें विडियो:

 

इस मौके पर अतुल कुमार ने बताया कि लोगों में डायट को लेकर गलत धारणाएं बनी हुई हैं. इन्ही को दूर करने के लिए समय समय पर सेमिनार का आयोजन किया जाता रहा है.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय संस्था की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा श्री परमहंस दयाल सेवा समिति के अंतर्गत मानस मंदिर के प्रांगण में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. जिसका उद्घाटन विधायक डॉ सी एन गुप्ता, डॉ आर एन सिंह, मेयर प्रिया सिंह, उप मेयर अमृतांजली सोनी, राजेश गुप्ता एवं लायन इंजी मनीष सिंह द्वारा दिप प्रज्जवलित कर किया गया.

जिसमें लायन डॉ ओ पी गुप्ता, लायन डॉ ए के श्रीवास्तव ने लगभग 200 मरीजो की जांच कर उचित सलाह दिए. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन इंजी मनीष सिंह, गणेश पाठक, कोषाध्यक्ष लायन अमर कुमार, डॉ के पी श्रीवास्तव, डॉ यू के पाठक, आदित्य गुप्ता, विजय सोनी, राजीव दादा, रजनीश, मनीष सिन्हा, ध्रुव पांडेय, राजेश नाथ प्रसाद, मणिशंकर मिश्रा, एस जेड ए रिजवी, पी के सिंह, आशुतोष शर्मा आदि क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी लायन अमर कुमार ने दी.

0Shares

Chhapra: जिले के सोनपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य के यहां शुक्रवार को दिन-दहाड़े हुई डकैती के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने लूटकांड में संलिप्त 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही लूटे गए आभूषण, साढ़े चार लाख रुपये बरामद किए है. वही डेढ़ लाख रुपये पुराने बन्द नोट बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि लूटकांड में प्राचार्य के निजी कार चालक राजीव कुमार ने लाइनर की भूमिका निभाई थी. उसी के निशानदेही पर बरबट्टा बाजार के शानू कुमार, हाजीपुर के आलोक कुमार, सोनपुर मानपुर के दहाउर तथा राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि प्राचार्य के निजी कार चालक राजीव कुमार ने लाइनर का काम किया था. वह प्राचार्य पीयूष कुमार सिंह के सरकारी आवास के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था. लूट के समय प्राचार्य की पत्नी सीमा सिंह के साथ नरमी बड़ता जाना तथा चुपचाप जेवर और नकदी लेकर चुपचाप निकल जाना उसके परिवार के लिए सॉफ्ट कॉर्नर को दर्शाता है. पुलिस ने आकाश कुमार के पास से आभूषण और साढ़े चार लाख रुपये, मोबाइल और सिम के साथ एक पॉलीथिन में छिपाकर रखे गए डेढ़ लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किए है. वही शानू कुमार के पास से बाइक, मोबाइल और सिम बरामद किए है. वही दहाउर के पास से अवैध हथियार 2 जिंदा गोली, सिम और मोबाइल. जबकि राजीव कुमार के पास से एक सिम और मोबाइल बरामद किए है.

बरामद पुराने नोट के लिए होगा एफआईआर
इस कांड में अपराधियों के पास से बरामद डेढ़ लाख रूपये के पुराने नोटों को लेकर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि इसके लिए अलग से एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि बरामद रुपये कहा से आये है इसकी जांच की जा रही है.

इस कांड के उद्भेदन में सोनपुर थानाध्यक्ष राम सिधेश्वर आज़ाद, अरुण कुमार, मो नसीम खान, एसआईटी के मनीष कुमार आदि शामिल थे.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के चिरांद स्थित पुरातात्विक स्थल का सारण के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम मे उन्होंने चिरांद मे बन रहे नवनिर्मित प्राग ऐतिहासिक पार्क, खुदाई मे मिले कुषाण काल के अवशेष एवं पुरातात्विक स्थल पर नदी की तरफ से हो रहे कटाव का मुआयना किया.

उन्होंने चिरांद की सड़कों तथा पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधित प्रत्येक विंदुओ पर स्थानीय लोगों से चर्चा की. उक्त अवसर पर चिरांद विकास परिषद के सदस्यों द्वारा चिरांद के ऐतिहासिक , धार्मिक एवं पुरातात्विक मान्याताओ के विषय मे जानकारी दी गयी.

गौरतलब है कि प्रमंडलीय आयुक्त राजभवन बैठक मे भाग लेने गए थे. जहाँ चिरांद की खुदाई तथा पर्यटन से संबंधित चर्चा हुई जिसके बाद पटना से लौटने के क्रम मे ही वहाँ से सीधे चिरांद पहुँचे और निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीआरडीए के निदेशक सुनिल कुमार पाण्डेय , सदर बीडीओ रमन सिन्हा , चिरांद विकास परिषद के रघुनाथ सिंह , श्यामबहादुर सिंह , श्री राम तिवारी , रासेश्वर सिंह, दिलीप राय , रामनाथ माँझी , बच्चा पासवान , माधो पासवान , शंकर पासवान आदि मौजुद रहे.

 

0Shares