Chhapra: छपरा के शारदा क्लासेस के दो छात्रों ने आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित स्कूल स्तर की परीक्षा में बिहार में पहला स्थान हासिल किया है. शारदा क्लासेस के छात्र सजल श्रीवास्तव और आशुतोष कुमार शर्मा ने बिहार में पहला स्थान प्राप्त करके छपरा का नाम रौशन कियाहै. वही इन दोनों ने पूरे भारत मे 47 वां रैंक हासिल किया है.

यह भी पढ़े

जेईई मेंस 2018 में छपरा के शारदा क्लासेज से 10 छात्रों ने मारी बाजी

NASA जाने का मिलेगा मौका

अगले लेवल की परीक्षा के लिए अब ये छात्र IIT गुवाहाटी जाएंगे. वहां सफलता प्राप्त करने के बाद इन्हें अमेरिका में स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा के लैब में भेजा जायेगा.

गौरतलब है कि आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित इस टेक्नेथलॉन परीक्षा को स्कूल स्तर पर देश भर में आयोजित किया जाता है यह परीक्षा छपरा में भी आयोजित की गई थी. जिसमें शारदा क्लासेस के सजल और आशुतोष ने टीम बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बदौलत उन्हें बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. वही देश स्तर पर इन दोनों ने 47 वां स्थान प्राप्त किया है.

छात्रों के इस सफलता पर शारदा क्लासेस के निदेशक सिद्धार्थ सिंह और वसुमित्र सिंह ने उन्हें शुभकानाएं दी.

0Shares

Chhapra:शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा ढाला मोड़ की है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने दीपक कुमार(22) को टक्कर मार दी. ट्रक के चपेट में आने से वह ट्रक के साथ कई मीटर तक सड़क पर घसीटता चला गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी और सड़क को जाम कर दिया. घायल युवक को लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

घायल युवक प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में रहकर एक निजी कम्पनी में प्रशिक्षण प्राप्त करता है.

घटना स्थल पर पहुंचे मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि भूषण चौधरी ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया. जिसके बाद लोगों ने सड़क पर से जाम हटाया. 

0Shares

Chhapra: जिले के नयागांव में प्रधान शिक्षिका द्वारा सहायक शिक्षक को सैंडिल से पीटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की पूरी वारदात मोबाइल कैमरें में कैद हो गयी है जिसके बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है.

मामला सोनपुर प्रखंड अंर्तगत नयागांव थाना क्षेत्र स्थित राधिका प्रसाद मध्य विद्यालय का है. विद्यालय में हाजिरी काटने के विवाद को लेकर विद्यालय की प्रधनाध्यापिका सुशीला देवी एवं विकलांग सहायक शिक्षक के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी. जिसके बाद प्रधानाध्यापिका ने अपनी कुर्सी से उठकर विकलांग सहायक शिक्षक को सरेआम शिक्षकों के सामने चप्पल से पिटाई करना शुरू कर दिया. साथ ही उसे धमकाते हुए कहा कि तुमको जहां जाना है जाओ, मैं किसी से नही डरती.

बेचारा सहायक शिक्षक अपने सहकर्मी एवं छात्रों के बीच तमाशबीन बनकर रह गया और सभी शिक्षक मूकदर्शक बनकर देखते रहे.

बताते चलें कि इस विद्यालय में 29 शिक्षक कार्यरत है. जिसमे कई शिक्षक ट्रेनिंग कर रहे है. वही कई शिक्षक विभागीय निर्देशों के बावजूद प्रतिनियोजन पर हैं. विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि विकलांग सहायक शिक्षक विलंब से विद्यालय पहुंचे थे जिसपर उसकी हाजिरी प्रधानाध्यापिका द्वारा काट दी गई थी. इस बात को पूछने के लिए वह उनके कार्यालय में गया था. जिसके बाद उनके बीच बकझक शुरू हो गयी.

स्थानीय लोगो का कहना है कि इस विद्यालय में कुछ शिक्षकों को छोड़ बाकी सभी शिक्षक मनमर्जी से स्कूल आते-जाते हैं. लोगो का कहना है कि विद्यालय प्रधान तानाशाह है. उनके द्वारा काफी वित्तीय अनियमितता किया जाता है. उनकी अपनी पुत्री नियोजित शिक्षका है. जिसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की सांठ गांठ से प्रतिनियोजन पर कई वर्षों से रखा गया है.

लोगो का कहना है कि प्रधान शिक्षिका की पुत्री का प्रतिनियोजन दिखाया जाता है जबकि वास्तव में वह दूसरे प्रदेश में रहकर यहाँ से बिना काम किये बीइओ की मिलीभगत से वेतन लेती है. जिसको लेकर शिक्षक द्वारा विरोध किया गया था. हालांकि इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है.शिक्षक का शिक्षकों पर यह जुल्म चर्चा का विषय बना हुआ है.

0Shares

Chhapra: केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ वाम दल द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया. वामदल के कार्यकर्ताओं द्वारा रोषपूर्ण नारा लगाते हुए जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया.

इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय की सुरक्षा में लगे कर्मियों को भी प्रदर्शनकारियों के साथ दो चार होना पड़ा.सुरक्षा कर्मियों द्वारा पहले ही जिलाधिकारी कार्यालय के प्रवेश द्वार पर तालाबंदी कर दी गयी थी. लेकिन प्रदर्शकारियों के आगे एक नया चली. कुछ ही देर में प्रदर्शनकारियों के दबाव के कारण गेट पर लगा ताला टूट गया.

छपरा वाम दल के नेता सतेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार स्वामिनाथन कमीशन रिपोर्ट को लागू नही कर रही है.

प्रदर्शनकारी डीएम कार्यालय के मेन गेट के ताला को तोड़ते हुए अंदर आफिस जा पहुँचे. वही पुलिस मूक दर्शक बनी रही.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को सारण समाहरणालय परिसर में दर्जनों रसोइयाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिसमें ज़िले के विभिन्न प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मध्याह भोजन के रसोइया शामिल हुई.

उनका कहना था कि उन्हें 1200 रुपय मानदेय पर रखा गया है. जो उनकी जीविका चलाने के लिए काफी नहीं है. इसे बढ़कर 18 हज़ार रुपये न्यूनतम मानदेय किया जाय. इसके अलावें उन्होंने बताया पिछले 4 महीने से उनका मानदेय भी नही मिला है. जिससे उनके जीविका पर बुरा असर पड़ा है.

इसी सिलसिले में गुरुवार को सारण ज़िला मध्याह भोजन कर्मी रसोइया संघ का प्रतिनिधिमंडल सारण जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचा. रसोइयाओं ने मांग थी कि उन्हें भी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारि घोषित कर 18 हज़ार रुपये प्रति माह न्यूनतम मानदेय वेतन मिलना चाहिए. साथ ही साल के 12 महीने में सही समय पर वेतन भुगतान होना चाहिए. इसके अलावें उन्होंने मातृत्व कानून के तहत छह महीने की छुट्टी देने की मांग की.

इस प्रतिनिधिमंडल में अरुण कुमार सिंह, सुग्रीव गुप्ता, कुसुम देवी, भगमनी देवी सहित दर्जनों रसोइया मौजूद थीं.

0Shares

Chhapra : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन ने यूथ चेयरपर्सन लायन धीरज सिंह के जन्मदिन के अवसर पर एस एस अकेडमी में युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया. क्लब द्वारा छपरा शहर के वैसे युवाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर सारण का नाम रौशन किया है. क्लब द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र दिया गया.

चार सौ से ज्यादा नदी व तालाबों में डूबते लोगों की जान बचाने वाले, बॉडी पेंटिंग और सैंड आर्ट बनाने वाले अशोक कुमार, युवाओं की संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के संस्थापक मंटू कुमार, डॉट आर्टिस्ट पंकज कुमार, डांसर अरुण कुमार, रक्त वीरांगना अर्चना पर्वत, निःशुल्क शिक्षा देने वाले रणवीर मिश्रा, आलोक कुमार, समाजसेवी कुमार भार्गव, मधुमिता गुप्ता, अपराजिता कुमारी और श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सारण की बेटी प्रीति कुमार को लायंस क्लब छपरा टाउन ने सम्मानित किया.

इस अवसर पर आरसी एमजेएफ लायन एस. जेड रिज़वी, जेडसी लायन ध्रुव पांडेय, सचिव कबीर, उपाध्यक्ष मयंक जयसवाल, कोषाध्यक्ष विक्की गुप्ता, वरुण कुमार, दिनेश कुमार, सौरभ राज, लियो साकेत, विकास, रोहित, अभिषेक, मधुमिता आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब ऑफ छपरा ने शहर के ब्रजकिशोर किंडरगार्टन स्कूल में ‘आया सावन झूम के’ उत्सव मनाया गया मनाया गया. इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप मे अमेरिका से आई नूतन प्रकाश ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं तो रहती हूं अमेरिका में पर मेरा मन हमेशा आपलोगो के साथ भारत मे रहता है.

किसानों के वजह से मिलती है दो वक्त की रोटी: दीप्ती सहाय

सभा मे आये हुए अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष डॉक्टर दिप्ति सहाय ने किया. उन्होंने कहा कि सावन मिलन के द्वारा हम धन्यवाद उन किसानों को देते है जो बहुत ही बेसब्री के साथ बादल का इंतजार करता है और बहुत कठनाइयों से फसलों को पैदा करता है. हमें किसानों के वज़ह से दो वक्त का भोजन मिलता है. वहीं क्लब के सचिव पुनितेश्वर ने कहा कि रोटरी क्लब छपरा का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि छपरा को हरा भरा बनाना है. इस मौके पर सभी अतिथियों एवं सदस्यों को पौधा देकर सम्मानित किया गया.

कजरी गायन का हुआ आयोजन

वहीं पूर्व अध्यक्ष सरोज वर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मृदुल शरण, पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉक्टर राकेश प्रसाद एवं अध्य्क्ष डॉक्टर दिप्ति सहाय के कजरी गायन पर सभी स्रोता झूम उठे.

वीणा सरन बनीं सावन महारानी तो अमरेश बने महाराज

वहीं पूर्व अध्यक्ष वीणा सरन को सावन की महारानी एवं पूर्व अध्यक्ष अमरेश मिश्रा को सावन महराज के उपाधी से नवाजा गया. कार्यक्रम का संचालन सावन मिलन की चैयरमैन सावित्री शर्मा ने किया.

इस अवसर पर रोटेरियन करुणा सिन्हा, सविता गुप्ता, उषा वर्मा, अपर्णा मिश्रा, रोटेरियन अर्चना रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष रोटेरिन एच के वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राकेश गुप्ता पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शहज़ाद आलम, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुरेश प्रसाद , पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुशील शर्मा, पुर्व अध्यक्ष रोटेरियन आशा शरण एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर अमर प्रकाश गौर, कोषाध्यक्ष रोटेरियन मदन मोहन महेश्वरी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: शहर के एकता भवन में श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रम अधिकार दिवस 2018 को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सह एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सारण जिले के श्रमायुक्त रमेश रत्नम कमल, वरीय अपर समाहर्ता अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया.

मज़दूरों बीमा कराएगी सरकार

इस मौके पर श्रमायुक्त रमेश रत्नम कमल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों के रोजमर्रा की जिंदगी उनके मजदूरी पर ही आश्रित होती है. वैसे मजदूरों को बिहार सरकार निबंधन करा कर उनका बीमा कराएगी. साथ ही उनको कार्य करने के लिए संसाधन पर अनुदान राशि भी मुहैया कराएगी. जिससे मजदूरों को कार्य करने में ऋण का सामना नही करना पड़े.

मज़दूरों के बच्चों को पढ़ाई के लिए मिलेगा अनुदान

उन्होंने बताया कि शिक्षा ग्रहण कर रहे मजदूरों के बच्चों को जिले में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने पर दस हजार/पंद्रह हजार बीस हजार रुपये का अनुदान राशि दी जाएगी. इसके अलावें किसी दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति पर चालीस हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी.

कार्यक्रम में जिले के लगभग सभी पंचायतों से एक-एक श्रमिकों का चयन कर बुलाया गया. इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को श्रमिक हित की लगभग सभी योजनाओं की जानकारी भी दी गई .

साथ ही उन्हें विभिन्न श्रम कानूनों समेत निर्माण श्रमिकों के निबंधन और बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना, बँधुआ मजदूर पुनर्वास, बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन समेत सभी योजनाओं पर विस्तार से प्रशिक्षित कर श्रमिक वर्गों के कल्याण के लिए तैयार किया गया है.

 

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के सदस्य रोट्रेक्टर निरव कुमार और रोट्रेक्टर रोहित कुमार गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर शहर के नेवाजी टोला स्थित एक निजी स्कूल में पौधारोपण करके एक अनुठी मिशाल पेश की.

इस दौरान मुख्य अतिथी पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं. जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है. ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है,अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लें. जहाँ भी पौधारोपण हो उसकी सलामती की भी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी पौधा पेड़ के रूप में विकसित होगा.

इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, निशांत कुमार, 9इरफान अंसारी, निकुंज कुमार, मो आमिल तथा विद्यालय के सहायक निदेशक शुभम कुमार उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: बीती रात शहर के जगदम कॉलेज रेलवे ढ़ाला के समीप अपराधियों ने इंटर के एक छात्र को चाकू मार उसके साथ लूट- पाट की. इस दौरान अपराधियों ने छात्र से उसका मोबाइल छिन लिया. पीड़ित छात्र पढ़कर आ रहा था कि पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उसे घेरकर उसका मोबाइल व रुपये छीनने लगे. विरोध करने पर चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जुटे. फिर गेटमैन से सूचना पाकर रेल थाना प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह व कचहरी रेल पीपी के प्रभारी शिव शंकर यादव घटना स्थल पर पहुंचे.

पीड़ित के अनुसार वह शहर के एक कोचिंग से पढ़ाई कर दहियांवा टोला लौट रहा था. वह 12 वीं का छात्र है और गोपालगंज जिले के जादोपुर का रहने वाला है. इसकी शिकायत के बाद रेल थाना पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट के सामान के साथ दबोच लिया. इन अपराधियों के पास से दो चाकू व मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किये गये हैं.

0Shares

NewDelhi: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रिवल ने छपरा में खेल विश्विद्यालय बनाने के लिए लोकसभा में मामला उठाया है. मंगलवार को लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के अंतर्गत उन्होंने यह मामला उठाया.

उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वस्थ व शारीरिक रूप से चुस्त बनाने तथा नई खेल प्रोद्योगिकी और खेल कूद विज्ञान को बढ़ावा देकर युवाओ के लिए रोजगार पैदा करने के लिए उच्च स्तरीय अध्ययन संस्थान की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि छपरा में खेल-कूद विश्विद्यालय की स्थापना एक बड़ा कदम होगा.

श्री सिग्रीवाल ने अपनी बात दोहराते हुए सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि बिहार राज्य में सबसे पहला खेल कूद विश्विद्यालय छपरा में स्थापित किया जाय. यहाँ पर राष्ट्रीय खेल विश्विद्यालय स्थापित किये जाने से बिहार सहित उत्तर प्रदेश के युवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे का छपरा जंक्शन पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से फिसड्डी साबित हो रहा है.जंक्शन के सभी प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगे है, इसके साथ साथ लगेज स्कैनर भी लगया गया है जिससे कि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सामानों की जांच की जा सके.

बकायदा स्कैनर के लिए एक सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी की जाती है. लेकिन इसका प्रतिफल कुछ नही मिलता है. सुरक्षा कर्मी ड्यूटी बजा कर कोरम पूरा कर देते है और जंक्शन पर आने वाले यात्री अपने समानो के साथ बेरोकटोक आते और जाते है. ना ही उनके समानों को जांच होती है और ना ही यात्रियों की.

ऐसे में अतिमहत्वपूर्ण छपरा जंक्शन पर सुरक्षा मानकों की हो रही अनदेखी किसी दिन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकती है.

स्टेशन की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर शहनवाज़ हुसैन ने बताया कि स्टेशन की सुरक्षा को लेकर 2 मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनर लगाए गए है. यहाँ आने वाले यात्रियों को समानो की जांच के लिए जागरूक किया जाता है जिससे कि कोई भी आपत्ति जनक समान स्टेशन पर न जा सकें.

0Shares