Chhapra: गुरुवार को सारण समाहरणालय परिसर में दर्जनों रसोइयाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिसमें ज़िले के विभिन्न प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मध्याह भोजन के रसोइया शामिल हुई.
उनका कहना था कि उन्हें 1200 रुपय मानदेय पर रखा गया है. जो उनकी जीविका चलाने के लिए काफी नहीं है. इसे बढ़कर 18 हज़ार रुपये न्यूनतम मानदेय किया जाय. इसके अलावें उन्होंने बताया पिछले 4 महीने से उनका मानदेय भी नही मिला है. जिससे उनके जीविका पर बुरा असर पड़ा है.
इसी सिलसिले में गुरुवार को सारण ज़िला मध्याह भोजन कर्मी रसोइया संघ का प्रतिनिधिमंडल सारण जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचा. रसोइयाओं ने मांग थी कि उन्हें भी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारि घोषित कर 18 हज़ार रुपये प्रति माह न्यूनतम मानदेय वेतन मिलना चाहिए. साथ ही साल के 12 महीने में सही समय पर वेतन भुगतान होना चाहिए. इसके अलावें उन्होंने मातृत्व कानून के तहत छह महीने की छुट्टी देने की मांग की.
इस प्रतिनिधिमंडल में अरुण कुमार सिंह, सुग्रीव गुप्ता, कुसुम देवी, भगमनी देवी सहित दर्जनों रसोइया मौजूद थीं.