Chhapra: भगवान बाजार थाना स्थित भ्रह्मपुर पुल के समीप मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव मिलने से इलाके में सनसनी है. फिलहाल व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है.

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया में व्यक्ति के डूबने से मौत होने की बात बताई जा रही है. हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि डूबने से मौत हुई है या फिर हत्या की गई है.

0Shares

Chhapra: सूबे में शिक्षा और शिक्षक जिस प्रकार हमेशा चर्चा का विषय बने रहते है.उसी दरमियान शिक्षकों को वर्त्तमान समय मे जिस परेशानियों से बार बार दो चार होना पड़ता है ऐसे में अपनी प्रतिभा के बल पर उन्ही शिक्षकों ने समाज को सोचने पर विवश कर दिया है. शिक्षकों की काबिलियत पर उठ रहे सवालों को विगत दिनों प्रकाशित बिहार लोक सेवा आयोग के परिणाम ने औंधे मुँह गिरा दिया है.

जिस परीक्षा को पास करने के लिए परीक्षार्थी दिन रात एक कर देते है, उसी परीक्षा को अपने मेहनत और लगन के बल पर स्कूल में अपने शिक्षा दान करने के साथ साथ कठिन परिश्रम की बदौलत सारण प्रमंडल के चार शिक्षकों ने पास कर एक नई मिशाल पेश की है. हालांकि यह पहली बार नही हुआ है इसके पूर्व भी शिक्षकों ने अपने मेहनत और लगन की बदौलत अपने प्रति समाज के नज़रिए को बदलने का काम कर राज्य के कई जिलों में प्रशासनिक पदों पर कार्य कर रहे है.

बिहार लोक सेवा आयोग की 56-59 की परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है.परीक्षा परिणाम में सारण प्रमंडल के एक दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. पूरे सारण प्रमंडल में इस परीक्षा में 4 शिक्षकों ने भी सफलता प्राप्त की है. हालांकि यह संख्या अधिक भी हो सकती है. एक पद पर कार्य करते हुए कुछ करने की ललक की बदौलत इन शिक्षकों ने स्कूल में पढ़ाने जे साथ साथ खुद भी पढ़ते रहे और अंततः सफलता हासिल की.

सारण जिले के शीतलपुर स्थित बस्ती जलाल मध्य विद्यालय में कार्यरत जय राम प्रसाद ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता दर्ज की है. उन्हें नगर कार्यपालक पदाधिकारी का पद प्राप्त हुआ है.

गोपालगंज जिले के मांझा प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसरावत टोला के प्रधानाध्यापक – सह – संकुल समन्वयक जावेद आलम ने बिहार लोक सेवा आयोग की 56 से 59 वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है.

गोपालगंज जिले के शिक्षक समीर परिमल ने बीपीएससी की 56-59 परीक्षा में सफलता हासिल की है.

सिवान जिले निवासी शिक्षक अरुणोदय कुमार ने बीपीएससी 56-59 वी परीक्षा में सफलता हासिल की है. शिक्षा मित्र से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अरुणोदय डीएसपी विजिलेंस के लिए चयनित किये गए है.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन ने सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर साहेबगंज मंदिर में प्रसाद का वितरण किया. मंदिर जल चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. प्रसाद पाकर श्रद्धालुओं ने लायन क्लब छपरा टाउन के सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया.

मंदिर व्यवस्थापक की ओर इस नेक काम करने पर सराहना की गई. वहीं कहाँ गया कि आगे भी इस तरह के कार्य करते रहे. इस अवसर पर अध्यक्ष लायन कुंवर जयसवाल, कोषाध्यक्ष लायन विक्की गुप्ता, लायन विक्की बाबू, लियो के सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव अली अहमद उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सावन के अंतिम सोमवारी पर शहर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इस मौके पर शहर के धर्मनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे. इस दौरान मंदिर में सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए श्रदालु पहुंचने लगे.

जय शिव के नारों से गूंज उठा मंदिर

अंतिम सोमवारी के दिन मन्दिरो में भक्तों ने बेलपत्र, भांग, धतूरे आदि से शिव लिंग पर अभिषेक किया. इन दौरान जय शिव के नारों से मंदिर गुंजायमान हो उठा.

इसके अलावें शहर के बटुकेश्वर नाथ मंदिर, उमानाथ मंदिर, मशुमेश्वर नाथ में लोगों ने जलाभिषेक किया. साथ ही साथ जिले के श्री ढोढ नाथ मन्दिर, सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर में शिव भक्तों का तांता लगा रहा.

 

 

0Shares

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग की 56-59वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही शीतलपुर निवासी जय राम प्रसाद के परिवार में खुशी छा गयी.

पेशे से सरकारी विद्यालय में 1994 बैच के शिक्षक जय राम प्रसाद ने अपनी दूसरे प्रयास में बीपीएससी 56-59वीं मेन में सफलता हासिल किया है. सफलता के बाद इन्हें नगर कार्यपालक पदाधिकारी का पद मिला है.

शीतलपुर के मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक जय राम प्रसाद बताते है कि बीपीएससी की परीक्षा पास कर उन्होंने शिक्षक की नौकरी प्राप्त की. लेकिन आगे बढ़ने की ललक ने उन्हें पुनः परीक्षा देने के लिए विवश किया.

श्री प्रसाद को जानने वाले बताते है कि एक शिक्षक के रूप में प्रतिदिन विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देना, साथ ही साथ साक्षरता कार्यक्रम के लिए सोनपुर प्रखंड में केआरपी के पद पर रहकर साक्षरता कार्यक्रमों को संचालित करने के बाद बचे समय मे वह तैयारी करते थे.

यह दृढ़ संकल्प ही था कि प्रत्येक रविवार पटना जाकर पढ़ाई करना और पुनः घर आना. 3 वर्षो के अथक प्रयास के बाद जय राम प्रसाद को सफलता मिली है. हालांकि वह इस सफलता से थोड़े असंतुष्ट है. क्योकि उनकी मंजिल इससे ऊँचे पद की थी. जिसके लिए वह प्रयासरत रहेंगे.इसके पूर्व जय राम प्रसाद ने इंटरव्यू तक का सफ़र तय किया है.

श्री प्रसाद की पत्नी पेशे से शिक्षिका है. वही बेटी पढाई कर रही है.

0Shares

Manjhi: पटना से आयी नाटक मंडली ने नुक्कड़ नाटक के ज़रिए प्रखण्ड क्षेत्र के मटिया पंचायत के गांवों में स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की.

नाटक के माध्यम से लोगों को खुले में शौच करने से होने वाले बीमारी के विषय में जानकारी दी गई. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथलेश बिहारी वर्मा ने मौके पर मौजूद लोगों से खुले में शौच नहीं करने की अपील करते हुए खुले में शौच करने से होने वाले अनेकों बीमारी के विषय में जानकारी दी.

मौके पर मुखिया पति जयप्रकाश महतो, ललन यादव, मनोज सिंह अवधेस राम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 56वीं से 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शहर के दालदली बाजार मुहल्ला निवासी स्व० सुग्रीव दास के पुत्र अनिल कुमार ने सफलता हासिल किया है. अनिल का चयन DSP पद पर हुआ है. उन्होंने DSP पद के लिए 7वां रैक और ओवर ऑल 24वां रैंक हासिल किया है.

अनिल ने अपने प्रारंभिक शिक्षा छपरा से ही की है.  उन्होंने साधुलाल हाई स्कूल से मैट्रिक, तपेश्वर सिंह कॉलेज से इंटरमीडिएट. वही जेएनयू से फ्रेंच लैंग्वेज में स्नातक और स्नातकोत्तर, JRF किये है.

उनके बड़े भाई सुनील कुमार शिक्षक है और छोटा भाई आईआईटी धनबाद में अध्ययनरत है. पिता रेलवे में कार्यरत थे. अनिल के अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता, बड़े भाई और मित्रों को दिया हैं.

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक सी एन गुप्ता ने रविवार को छपरा जंक्शन की ओर जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. यह सड़क विधायक कोष से निर्मित होगी. 

गौरतलब है कि जंक्शन की ओर जाने वाला सड़क काफी जर्जर था. जिससे हल्की से बरसात में वहां पानी लग जाता था. जिससे आसपास के दुकानदारों वयात्रियों को काफी कठिनाई होती थी. सड़क बन जाने से अब इन्हें समस्याओं से निजात मिलेगी.

इस मौके पर छपरा के विधायक सीएन गुप्ता ने बताया कि शहर की हर समस्या पर उनकी नजर है. लेकिन उनका निवारण क्रमवार तरीके से ही संभव है. उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड की समस्या बहुत दिन से बनी हुई थी. सड़क बनने के बाद ये समस्या ठीक हो जाएगी. हाल ही के दिनों में उन्होंने घोषणा की विधायक कोष से स्टेशन रोड की सड़क जरूर बनेगी इसके बाद आज उन्होंने इस सड़क का शिलान्यास किया.

इस अवसर पर भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, अनिल सिंह, अभिनव सिंह,जयप्रकाश वर्मा, सत्या सिंह, मनोज कुमार सिंह अधिवक्ता, राजेश कुमार समेत सैकड़ो स्थानीय लोगों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थें.

 

0Shares

Chhapra: जिले को एक बार फिर से गौरवान्वित होने का अवसर मिला है. जिले के पानापुर प्रखण्ड के कोंध भगवानपुर ग्राम निवासी सुरेंद्र पांडेय के पुत्र सुनील कुमार पांडेय ने बीपीएससी की 56वीं से 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में डीएसपी में 20वां स्थान पाया है.

सुनील पांडेय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल कोंध भगवानपुर से की. वही इंटरमीडिएट राजेन्द्र कॉलेज से और स्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की है. स्नातकोत्तर करने के बाद उन्होंने इतिहास विषय से पीएचडी और नेट भी क्वालीफाई किया है.

जिले के सुदूर क्षेत्र पानापुर से आने वाले सुनील ने अपनी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है.

उनकी इस सफलता पर उनके बचपन के साथी व पत्रकार डॉ सुनील प्रसाद ने उन्हें बधाई देते हुए बताया कि डॉ सुनील बचपन से ही लगनशील और दृढ़ संकल्प वाले व्यक्ति है. उन्होंने अपनी पारिवारिक स्थिति और परिवेश को झेलते हुए यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि डॉ सुनील ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया है. जिसके बाद उन्हें यह सफलता मिली है. उन्होंने अपने मित्र को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

0Shares

Chhapra: शहर के स्थानीय नगरपालिका चौक के समिति NUJ(I) के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को स्थानीय पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. अपने जीवन की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में करने वाले भारत रत्न अटल जी ने जीवन में कई उतार चढाव के साथ प्रधानमंत्री पद को शुशोभित किया.

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए NUJ(I) के प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र तिवारी ने कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी पत्रकार, राजनेता और आम आदमी के लिए सीख है. उनके जीवन और सामाजिक चेतना का हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात करनी चाहिए. अटल जी एक पत्रकार के रूप में आपने कैरियर शुरू किए और आगे चल एक स्वच्छ नैतिकता भरी राजनीति कर देश ही नहीं पूरे विश्व को अलग संदेश दिया. अटल जी का निधन एक युग का अंत है.

वहीं श्रद्धांजलि देते हुए सारण इकाई के महासचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अटल जी एक निर्भीक पत्रकार और विख्यात कवि के साथ प्रखर वक्ता और राजनेता के रूप में उनका जीवन प्रासंगिक है, हम सबको उनके जीवन से सीख लेना चाहिए.

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दो मिनट का मौन धारण करके उनके आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई.

शोक सभा को संबोधित करते हुए युवा पत्रकार धनंजय सिंह तोमर ने कहा की हम युवा पत्रकारों का ये सौभाग्य है की अटल जी जैसे धारदार पत्रकार, मृदुभाषी कवि और विख्यात राजनेता के जीवन काल में कार्यानुभव का मौका मिला. उनके राष्ट्रवादी सोच और वसुधैव कुटुंबकम् विचार धारा के साथ जीवन में आत्मसात करना चाहिए.

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र तिवारी सारण इकाई के महासचिव राकेश कुमार सिंह सचिव धनंजय सिंह तोमर, आलोक जयसवाल, मंजीत कुमार सिंह, डॉ.सुनील प्रसाद, पंकज श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: इस्लामी जलसा के प्रसिद्ध एनाउंसर व एंटी टेरेरिज़्म के प्रदेश संयोजक हाफिज़ एस रज़ा ख़ान छपरवी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन से देश को बहुत गहरा सदमा लगा है. एक ओर जहाँ पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के उल्लास में खोया हुआ था ठीक उसके बाद ये हादसा किसी पर पहाड़ टूटने जैसा है.

उन्हीने कहा कि वाजपेयी जी देश के हर समाज के नेता थे. वे पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने भारत को सपेरों वाला देश की श्रेणी से मजबूत भारत का निर्माण किया. पूरी दुनिया उनके कुशल नेतृत्व छमता की क़ायल थी. वही दूसरी ओर अपनी बेबाक कविता के माध्यम से भारत के करोड़ो युवाओं को ऊर्जा प्रदान करते थे. ऐसा व्यक्ति सदी में एकबार जन्म लेता है. हमे चाहिए कि उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत मानकर वाजपेयी जी जैसी लोकतंत्र पे पूर्ण विश्वाश करने वाले बने.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण एवं रोट्रेक्ट सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में कैन्डिल मार्च का आयोजन राजेन्द्र चौक से थाना चौक तक किया गया. थाना चौक स्थित शहीद स्मारक पर अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि वाजपेयी जी रोटरी के सम्मानित सदस्य भी थे, रोटरी क्लब दिल्ली के सदस्य रह चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेयी सदी के महानायक हैं ऐसे राज नेता बिरले हीं जन्म लेते हैं. उनके जानें से जो स्थान रिक्त हुआ हैं उसे नहीं भरा जा सकता हैं.

कैंडल मार्च में रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजेश फैशन, विकास कुमार, पंकज कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, अजय कुमार, राजेश गोल्ड, रतनलाल, राज कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद ईरफान, आसिफ हयात, अनिल कुमार, निशान्त पाण्डेय, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित हुए.

0Shares