Chhapra: भोजपुरी लोक गायिका अनुभूति शांडिल्य तीस्ता का निधन पटना में इलाज के दौरान हो गया है. तीस्ता विगत कई दिनों से पटना के एम्स में भर्ती थी.

मिली जानकारी के अनुसार तीस्ता को पहले बुखार आया जिसके बाद उसे विगत 17 अगस्त को पटना के एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

प्रतिदिन बुखार में उतार-चढ़ाव के बाद विगत दिनों उसे पाचन तंत्र में इन्फेक्शन होने की जानकारी चिकित्सकों द्वारा मिली. जिसके बाद लगातार उसके शरीर में रक्त की कमी होने लगी. विगत 2 दिनों से तीस्ता को रक्त चढ़ाया जा रहा था. लेकिन रिसाव के कारण तीस्ता के शरीर में लगातार रक्त की कमी रह रही थी.

सोमवार को अचानक उसके रक्तचाप में कमी आई जिसके कारण उसकी तबीयत और बिगड़ गई थी. तीस्ता के इलाज के दौरान सकुशल वापसी को लेकर सोशल मीडिया से लेकर सभी संगठनों द्वारा प्रार्थना एवं दुआ की जा रही थी. जिससे कि वह जल्द से जल्द ठीक हो सके.

लेकिन मंगलवार की शाम तीस्ता के निधन की ख़बर आयी. 

बताते चलें कि अनुभूति शांडिल्य उर्फ तीस्ता बाबू वीर कुंवर सिंह गाथा गायिका के रूप में सिर्फ सारण ही नहीं बिहार के सभी जिलों के साथ-साथ राज्य के विभिन्न प्रदेशों में भी प्रख्यात थी.

विगत वर्षों से तीस्ता के गाए जा रहे वीर कुंवर सिंह गाथा को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग उसकी सभाओं में आते थे. तीस्ता का निधन सारण के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

छपरा टुडे डॉट कॉम सारण की इस बेटी अनुभूति शांडिल्य उर्फ तीस्ता को श्रद्धा सुमन अर्पित करता है.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के समीप खनुआ नाले के किनारे एक नवजात शिशु का शव पाया गया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार खनुआ नाले के समीप उन्होंने देखा कि एक सूअर अपने मुंह में एक नवजात को लेकर घसीट रहा है. जिसके बाद आसपास के युवाओं ने उसे सूअर के कब्जे से मुक्त कराया.

सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन पहुंची और नवजात के शव हटाने के प्रयास में है. वही आसपास के लोग इस नवजात बच्चे को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. नवजात शिशु लड़का है जिसे देखने के पश्चात मालूम पड़ता है कि उसका जन्म कुछ ही घंटो पूर्व हुआ है.

0Shares

Chhapra: भोजपुरी के क्षेत्र में सारण जिले की उभरती कलाकार तीस्ता को दुआओं की जरूरत है.

रिविलगंज क्षेत्र के भोजपुरी गायक उदय नारायण सिंह की बेटी अनुभूति शांडिल्य उर्फ तीस्ता के नाम से प्रख्यात भोजपुरी गायिका इन दिनों जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पटना के एम्स में विगत 17 अगस्त से इलाजरत तीस्ता की तबियत में सुधार के लिए डॉक्टर लगातार प्रयासरत है. बावजूद इसके सारण की इस बेटी के स्वास्थ्य में सुधार को लेकर प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है.

तीस्ता के सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाकर उसके स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रार्थना, दुआ और आर्थिक सहयोग तक की पहल की जा रही है जिससे कि वह तुरंत ठीक हो सकें.

विगत 17 अगस्त से लगातार तीस्ता एम्स के चिकित्सकों की देख रेख में है. लगातार बुखार के उतार चढ़ाव के बाद से तीस्ता को अब आईसीयू में रखा गया है.

ताजा जानकारी के अनुसार तीस्ता पाचन तंत्र में इन्फेक्शन से पीड़ित है. जहाँ एक घाव होने के कारण तीस्ता के शरीर मे रक्त की कमी हो रही है. लगातार तीस्ता को रक्त भी चढ़ाया जा रहा है लेकिन रिसाव के कारण रक्त की पूर्ति शरीर मे नही हो पा रही है. उधर विगत दिनों उसके रक्तचाप में भी कमी आई है जिससे डॉक्टर भी चिंतित है.

अनुभूति शांडिल्य उर्फ तीस्ता सिर्फ सारण ही नही बल्कि पूरे बिहार और भोजपुरी भाषाओं वालो राज्यो में वीर कुँवर सिंह गाथा गाने वाली गायिका के नाम से विख्यात है. भोजपुरी की अस्मिता को बचाने में पहली पंक्ति में खरी इस गायिका को आज दुआओ की जरूरत है.

सारण की इस बेटी के लिए सारण जिले के पत्रकार संघ के सदस्य भी बढ़ चढ़कर हर संभव मदद के लिए आगे आये है. रक्तदान से लेकर आर्थिक रूप से इनके द्वारा मदद की जा रही है.

साथ ही तीस्ता के बेहतर इलाज के लिए सांसद और विधायक के साथ जनप्रतिनिधियों से मदद के लिए भी वार्ता किया जा रहा है. जिससे कि तीस्ता को जल्द से जल्द बेहतर ईलाज कराकर ठीक कराया जा सकें.

0Shares

Chhapra: शहर की हृदयस्थली नगर पालिका चौक से थाना चौक के बीच पिछले एक महीने से स्ट्रीट लाइट नही जल रही है. इन दो मुख्य चौराहों के बीच यूं कहें तो शहर का दिल बसता है.

नगर निगम, जिला परिषद, सारण समाहरणालय, एसपी ऑफिस, एसडीओ ऑफिस आदि प्रशासनिक कार्यालय भी इसी सड़क के किनारे है. इस सड़क की स्ट्रीट लाइट दो महीनों से अधिक समय से बंद पड़ी है. शहर के तमाम पदाधिकारियों का आना जाना भी इसी सड़क से होता है लेकिन किसी की नज़र बीते महीने से इस पर नही गयी.जिससे इन बंद पड़ी लाइट्स को पुनः जलाया जा सकें.

इन मुख्य सड़कों के अलावे भी नगरपालिका चौक से मौना चौक से होते हुए गांधी चौक की स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है. सड़को पर लाइट्स नही रहने के कारण लोगो मे आपराधिक घटनाओं का भय सता रहा है.

राहगीरों ने छपरा टुडे से बातचीत के दौरान बताया कि जिस सड़क से पूरा प्रशासनिक महकमा गुजरता है जहाँ सभी शीर्ष प्रशासनिक कार्यालय है उस सड़क के स्ट्रीट लाइट्स महीनों से बंद है. अन्य सड़को के स्ट्रीट लाइट्स की स्थिति इससे समझी जा सकती है.

एक समय था जब पूरा शहर रौशनी से जगमग करता था. धीरे धीरे शहर के हर रोड के स्ट्रीट लाइट की स्थिति तो दयनीय हो ही गयी है. साथ ही साथ ही शहर का विकास भी अंधकारमय हो रहा है.

वही दुकानदारों ने बताया कि पिछले एक महीने से नगर पालिका चौक से लेकर थाना चौक के बीच स्ट्रीट लाइट नही जल रही है. जिससे राहगीरों के साथ साथ स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

युवा और तेज तर्रार शहर से पूर्व परिचित जिलाधिकारी के यहाँ रहने के बावजूद भी शहर में बिजली, सड़क, सफाई की व्यवस्था लचर है. बतौर प्रशिक्षण में यहां सुब्रत सेन के रहने के दौरान यह लाइट्स लगी थी लेकिन आज पूर्ण रूप से डीएम रहने पर भी इन लाइट्स का बंद रहना समझ से पड़े है.

ख़ैर अब देखने वाली बात होगी कि निगम व प्रशासन की नज़र इस पर कब पड़ती है और इसे कब और किसके द्वारा ठीक कराया जाता है.

0Shares

Chhapra: डाकघरों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरने के लिए लगने वाले स्टांप नहीं मिलने से सोमवार को दर्जनों अभ्यर्थियों ने क्लेट्रेट में प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों को परीक्षा फॉर्म भरकर भेजने के लिए पोस्टल स्टांप डाकघर में नहीं मिल रहा. इसके लिए वो कई दिन से चक्कर लगा रहे हैं.

उनका आरोप था कि हेड पोस्ट ऑफीस में भी पोस्टल स्टांप उन्हें नहीं मिल पाया. फॉर्म भरने भेजने की तिथि भी खत्म होने को है. पोस्ट आफिस के इस रवैये से नाराज अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.

छात्रों का कहना है कि पोस्टल स्टाम्प के बारे में डाकघर के पदाधिकारियों द्वारा ठीक से जानकारी भी नहीं दी जा रही है.

गौरतलब है कि रक्षाबन्धन को लेकर डाकघरों में डाक टिकटों की मांग काफी बढ़ गयी थी. जिसके बाद अब प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भरने वाले छात्र अब डाक टिकट नहीं मिलने से परेशान हैं.

 

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में लावारिस जानवरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गली मुहल्ले में कुत्ते का आतंक झेल रहे शहरवासी अब मुख्य सड़क पर गुस्सैल सांड का आतंक झेल रहे है.

छपरा सदर अस्पताल के समीप एक गुस्सैल सांड का आतंक बढ़ता जा रहा है. इस सांड में अब तक दर्जन भर लोगों को जख्मी कर दिया है. जिन का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि सांड 2 दिन से गुस्से में है और सदर अस्पताल के पास आने जाने वाले लोगों पर हमला कर रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांड किस तरह से लोगों पर हमला कर रहा है…

यहां देखें वीडियो:

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस रविवार की रात्रि मुफस्सिल थाना अंतर्गत ओवर ब्रिज के समीप से एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की योजना बनाते दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ सारण सहित बिहार के अलावे छत्तीसगढ़, उड़ीसा एवं अन्य प्रदेशों में अपराधिक मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तार अपराधी संदीप ओझा के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल और एक ATM बरामद किया गया है. वही अपराधी शिकारी राय के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल सेट बरामद किया गया है.

सोमवार को प्रेस वार्ता कर सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर ने बताया कि सारण पुलिस बड़ी सफलता मिली है. अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधी बिहार से लेकर अन्य राज्यों में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

उन्होंने बताया कि 2005 में हुए छपरा व्यवहार न्यायालय में बम ब्लास्ट, छपरा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिशनपुरा में डालडा व्यवसाई से 12 लाख की लूट, गरखा में वकील की हत्या, गरखा में गैस एजेंसी से दो लाख 89 हजार की लूट, परसा थाना में चौकीदार की हत्या, दरियापुर में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट एवं हत्या सहित कई बड़े अपराध को अंजाम दिया है.

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि दोनों अपराधी अपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद जगह बदलने के लिए हवाई जहाज का प्रयोग करते थे. अपराधी शिकारी राय के खिलाफ सारण के गरखा थाना में 8, परसा थाना, डोरीगंज थाना, मुफस्सिल थाना, दरियापुर थाना, तरैया थाना और मशरक थाना में एक एक अपराधिक मामला दर्ज है.

वही संदीप ओझा के विरुद्ध गरखा में 8, मढ़ौरा थाना, मुफस्सिल थाना, दरियापुर थाना, तरैया थाना और मशरक थाना में एक एक अपराधिक केस दर्ज है.

अपराधियों के सफल गिरफ्तारी में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि भूषण चौधरी, बनियापुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अरविंद कुमार, सुरेश कुमार यादव, एसआईटी के मनीष कुमार, मनोज कुमार, श्री भगवान, अखिलेश, मुनेश एवं टेक्निकल सेल से जितेंद्र और संजय शामिल है.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक होटल अशोका ग्राण्ड में आयोजित की गई. समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 अक्टूबर विजयादशमी के दिन राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया.

साथ ही रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया. शोभा यात्रा समिति का संयोजक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव तथा सह संयोजक ओमप्रकाश श्रीवास्तव को बनाया गया. समारोह स्थल समिति का संयोजक पवन कुमार अग्रवाल तथा सह संयोजक सुनिल कुमार सिंह को बनाया गया.

प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक सलीम परवेज को तथा सह संयोजक विभूति नारायण शर्मा को बनाया गया. वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल को तथा सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया हैं, सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का संयोजक ई•सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा सह संयोजक संजय कुमार सिंह को बनाया गया.

विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष मुख्य आकर्षण का केन्द्र 60 फीट का रावण तथा 55 फिट का मेघनाथ होगा.

बैठक में स्वागत संवाद राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया.

बैठक में अध्यक्ष सलीम परवेज, महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह,श्याम बिहारी अग्रवाल, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि उपस्थित हुए रहे.

 

0Shares

Chhapra: देश भर में आज भाई बहन के त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. बहनें अपने भइओ की सलामती के लिए राखी बांध रही. वहीं कुछ  बहनों ने दूर से ही भाइयों को राखी भेजी है.वहीं दूसरी तरफ सात समुंदर पार रहने वाली प्रियंका सिंह अपने भाई को राखी बांधने अमेरिका से छपरा पहुंच गयी.

प्रियंका सिंह अपने भाई किशन सिंह और विवेक सिंह को राखी बांधने के लिए अमेरिका से छपरा तक पहुंच गयी. वो दिघवारा प्रखण्ड के अवतारनगर स्थित अपने भाई के यहां पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना नही था.

गौरतलब है कि प्रियंका अपने पति पंकज सिंह के साथ अमेरिका में रहती हैं. उन्हें अमेरिका की नागरिकता प्राप्त है.

रक्षाबन्धन पर भाइयों के राखी बांधने के लिए उन्होंने अमरीका से छपरा तक का सफर तय किया.

 

0Shares

Chhapra: रक्षाबंधन के अवसर पर मिठाइयों की बिक्री भी बढ़ गयी है. लोग सुबह से मिठाइयों को खरीदने के लिए दुकानों पर पहुँच रहे है.

मिठाई के दुकानदारों ने भी इसके लिए खास तरह की तैयारियां की है. रक्षाबंधन पर खास मिठाई बनाये गए है.

0Shares

Chhapra: भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन आज मनाया जा रहा है. छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी समेत  नेताओं ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनायें दी है.

ट्विटर के माध्यम से सांसद ने लोगों को शुभकामनायें दी है.


महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सभी को शुभकामनायें दी है.

छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने अपने शुभकामना सन्देश में लिखा है-एक प्यार का रिश्ता है, एकसाथ होने का एहसास, एक ऐसा धागा जो कि हमारे दिलों और जीवन को एक दूसरे से जोड़ देता है, आप सभी को रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई।

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने अपने सन्देश में लिखा है- भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सन्देश में प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी है.

0Shares

Chhapra: बहन-भाई के स्नेह का त्योहार रक्षा बंधन आज धूमधाम से मनाया जा रहा है.

सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाये जाने वाले इस त्योहार में बहनें अपने भाईयों के कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं भाई अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते है.

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शहर के सभी बाजार गुलजार रहे. देर शाम तक बहनों ने भाई के लिए मिठाई और राखियों की खरीदारी की. जबकि भाई बहनों के लिए उपहार आदि की खरीदारी करते नजर आए.

छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम की ओर से सभी पाठकों को रक्षाबंधन की शुभकामनायें!

0Shares